Tuesday, 21 October 2025

आजमगढ़ पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि शहीद पुस्तिका वाचन के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के बलिदान को किया नमन


 आजमगढ़ पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि



शहीद पुस्तिका वाचन के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के बलिदान को किया नमन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में पुलिस लाइन स्थित स्मृति स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस” श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। यह दिवस उन अमर शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने देश, प्रदेश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8 बजे पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ सुनील कुमार द्वारा शहीद पुस्तिका के वाचन और शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के साथ हुआ। उन्होंने कहा, शहीद पुलिसकर्मी हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उनका साहस, त्याग और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने शहीदों को नमन करते हुए कहा, “शहीदों का बलिदान पुलिस बल के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके आदर्श हमें कर्तव्य निर्वहन में और अधिक समर्पण की प्रेरणा देते हैं।


इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन शुभम तोदी सहित सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक और पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

No comments:

Post a Comment