Friday, 14 March 2025

आजमगढ़ सरायमीर 20 हजार घूस लेते बैंक का शाखा प्रबंधक धराया सीबीआई ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, केसीसी लोन के बदले मांगे थे रुपए


 आजमगढ़ सरायमीर 20 हजार घूस लेते बैंक का शाखा प्रबंधक धराया



सीबीआई ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, केसीसी लोन के बदले मांगे थे रुपए


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की सिकहौला शाखा के प्रबंधक अभिषेक राय को सीबीआई ने बुधवार की देर रात 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


 प्रबंधक द्वारा 92 हजार रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड का लोन देने के एवज में 20 हजार रुपए घूस मांगा जा रहा था। प्रबंधक को राजधानी स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सीबीआई के अनुसार नजीबाबाद निवासी मेवालाल राम ने शिकायत की थी कि शाखा प्रबंधक द्वारा उससे घूस मांगा जा रहा है।मेवालाल की शिकायत के बाद राजधानी स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम आजमगढ़ भेजी गई, जिसने शाखा प्रबंधक को घूस की रकम लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा।

No comments:

Post a Comment