आजमगढ़ शहर कोतवाली शिब्ली प्रिंसिपल की तहरीर पर 2 अभियुक्तों पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने जिले के बाहर जाकर किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की शहर कोतवाली पुलिस ने शिब्ली नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल अफसर अली द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर दो अभियुक्तों को गाजीपुर जनपद में जाकर उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। यह अभियुक्त परीक्षा में साल्वर बिठाने वाले गैंग के सदस्य बताए गये हैं।
शिब्ली नेशनल कालेज के प्रिंसिपल व केन्द्राध्यक्ष द्वारा पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि शिब्ली नेशनल कालेज परीक्षा केन्द्र में संचालित की जा रही UPCCSCR : 2024-25 परीक्षा में 4 जनवरी को प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष संख्या- 103 में अनूप सागर पुत्र वीरेन्द्र कुमार ग्राम मऊपारा, देवकली गाज़ीपुर सामिलित हुआ, उक्त कक्ष में 03 कक्ष निरीक्षक, 01. डा0 मोहम्मद अफजल अन्सारी (7452805782), शाहबाज़ अरशद (7518342606), विजय कुमार यादव (9450118941) ड्यूटी पर थे। एक अभ्यर्थी का आधार वेरिफिकेशन प्रक्रिया में KYC अपडेट न हो पाने के कारण डाटा का मिलान नहीं हो पा रहा था, संदेहवश जब पूछा गया तो पहले उसने स्वीकार करने से मना कर दिया और स्वयं को अनूप सागर पुत्र वीरेन्द्र कुमार बताया परन्तु जब परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिस बल की सहायता से सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभ्यर्थी ने अपना सही नाम विकास कुमार पुत्र राम आसरे प्रसाद निवासी असनिया कुवा, थाना कदम कुवा, पटना, बिहार बताया। वह अनूप सागर पुत्र वीरेन्द्र कुमार के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में सम्मिलित हुआ था, विकास कुमार ने यह भी बताया कि कुछ पैसों के बदले उसने यह काम किया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच ने जुट गई।
दिन बृहस्पतिवार 13 मार्च 2025 को उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव द्वारा हमराहियों के साथ उपरोक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्त सूर्यकान्त कुशवाहा उर्फ मन्टु पुत्र बलिराम सिंह कुशवाहा निवासी अन्धऊ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को उसके घर से समय करीब 14:30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताये अनुसार एक अन्य अभियुक्त बबलू यादव पुत्र किशोर सिंह यादव को ग्राम अन्धऊ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को उसके घर से समय करीब 15:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment