Wednesday, 16 July 2025

लखनऊ प्रेमी के साथ मिलकर मां ने की 6 साल की बेटी की हत्या पति को फंसाने की रची साजिश, प्रेमी ने कबूला गुनाह


 लखनऊ प्रेमी के साथ मिलकर मां ने की 6 साल की बेटी की हत्या



पति को फंसाने की रची साजिश, प्रेमी ने कबूला गुनाह



उत्तर प्रदेश, लखनऊ कैसरबाग के खंदारी बाजार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाली रोशनी खान ने अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर अपनी 6 साल की बेटी सोना की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, रोशनी ने अपने पति शाहरूख को जेल भेजने की साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।


डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 3 बजे डायल 112 पर रोशनी ने कॉल कर दावा किया कि शाहरूख ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सोना का शव जिस कमरे में मिला, उसे सील कर साक्ष्य जुटाए गए। रोशनी की तहरीर पर शाहरूख के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया, लेकिन जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए।


जांच में पता चला कि रोशनी और शाहरूख के बीच दो साल से अनबन चल रही थी। रोशनी अपने प्रेमी उदित के साथ लिव-इन में रह रही थी। पुलिस को शक हुआ जब शव से तेज दुर्गंध आ रही थी और उसमें कीड़े पड़ चुके थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि सोना की हत्या रविवार को ही कर दी गई थी, जबकि रोशनी ने 36 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी। शव पर गले, नाक, मुंह और सीने पर चोट के निशान मिले।


पुलिस ने रोशनी और उदित से अलग-अलग पूछताछ की। शुरू में रोशनी गुमराह करती रही, लेकिन उदित टूट गया और उसने बताया कि रविवार को ही दोनों ने मिलकर सोना की हत्या की थी। हत्या के बाद दोनों ने शव के सामने ही पार्टी की और शाहरूख को फंसाने की साजिश रची। शाहरूख सोमवार रात बेटी से मिलने आया था, लेकिन रोशनी से विवाद के बाद चला गया। इसके बाद रोशनी ने पुलिस को फोन किया।


शाहरूख और रोशनी की शादी 10 साल पहले हुई थी। दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। रोशनी को डांस का शौक था और वह क्लबों में जाया करती थी, जहां उसकी मुलाकात उदित से हुई। इसके बाद शाहरूख से उसका विवाद बढ़ता गया। रोशनी ने शाहरूख के परिवार वालों—जेठ सलमान, सास परवीन और दो ननदों—के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भिजवाया था। मई में रोशनी ने शाहरूख के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और खंदारी बाजार स्थित उसके फ्लैट पर उदित के साथ रहने लगी।


शाहरूख के अनुसार, उनकी मां ने प्लॉट पर बिल्डर के साथ मिलकर चार मंजिला अपार्टमेंट बनवाया था। रोशनी की नजर शुरू से ही इस संपत्ति पर थी। उसने शाहरूख के परिवार को घर से बेघर कर दिया। शाहरूख ने 18 मई को रोशनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद रोशनी उसे जेल भेजने की फिराक में थी।


इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि रोशनी और उदित से पूछताछ जारी है। साक्ष्यों के आधार पर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शव के सड़ने के कारण विसरा सुरक्षित रखा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द जेल भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment