Monday, 30 June 2025

आजमगढ़ 3 उपनिरीक्षक सहित 10 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त एसएसपी हेमराज मीना ने स्मृति चिन्ह देकर दी सम्मानपूर्वक विदाई


 आजमगढ़ 3 उपनिरीक्षक सहित 10 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त



एसएसपी हेमराज मीना ने स्मृति चिन्ह देकर दी सम्मानपूर्वक विदाई



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जनपद पुलिस से सोमवार को 10 पुलिस कर्मियों (3 उप-निरीक्षक, 4 मुख्य आरक्षी, 1 उर्दू अनुवादक, 1 आरक्षी नागरिक पुलिस और 1 फालोवर) सेवानिवृत्त हुए। उनकी विदाई के लिए पुलिस लाइन आजमगढ़ के सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आजमगढ़ हेमराज मीना ने सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर, फूलों की माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी। उन्होंने सभी को भविष्य के लिए स्वस्थ जीवन और सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।



सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों में रेडियो उप-निरीक्षक शिवधर यादव, रेडियो शाखा, रेडियो उप-निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, रेडियो शाखा, उप-निरीक्षक (नागरिक पुलिस) अजीत कुमार सिंह, थाना तरवां, मुख्य आरक्षी निर्मल कुमार सिंह, पुलिस लाइन, मुख्य आरक्षी भरत सिंह, पुलिस लाइन, उर्दू अनुवादक मोहम्मद हारून, थाना तहबरपुर, मुख्य आरक्षी (चालक) राधेश्याम यादव, पुलिस लाइन, मुख्य आरक्षी (चालक) नसीम खान, पुलिस लाइन, आरक्षी (नागरिक पुलिस) भवानीदीन, थाना कप्तानगंज, . फालोवर मौला राम, पुलिस लाइन शामिल हैं। सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया और समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

बागपत एक लाख का इनामी 'साइको किलर' मुठभेड़ में ढेर ट्रक चालकों की हत्याएं कर देता था लूट की घटना को अंजाम, सिपाही घायल


 बागपत एक लाख का इनामी 'साइको किलर' मुठभेड़ में ढेर




ट्रक चालकों की हत्याएं कर देता था लूट की घटना को अंजाम, सिपाही घायल



उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में रविवार रात यमुना किनारे मवीकलां क्षेत्र में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश संदीप लोहार मारा गया। हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराज गांव का निवासी संदीप हाईवे पर ट्रक चालकों की हत्या कर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था।


पुलिस के अनुसार, संदीप ने 15 मई को कानपुर के पनकी इलाके में चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट से भरे ट्रक को लूटा था। इस घटना के बाद से वह फरार था और उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। रविवार को मवीकलां में संदीप की मौजूदगी की सूचना पर एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया।


एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि यमुना पुश्ते पर पहुंची पुलिस टीम की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में संदीप के पैर और छाती में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल से एक पिस्टल, बाइक और कारतूस बरामद किए गए। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के सिपाही सुनील कुमार भी घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


संदीप के खिलाफ यूपी और हरियाणा में हत्या, लूट समेत 16 मुकदमे दर्ज थे, जिनमें चार हत्या के मामले शामिल हैं। वह ट्रक चालकों को निशाना बनाता और विरोध करने पर बेरहमी से उनकी जान ले लेता था। इस क्रूरता के चलते पुलिस उसे ‘साइको किलर’ के नाम से जानती थी।


पुलिस अब संदीप के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। इस मुठभेड़ ने क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Sunday, 29 June 2025

आजमगढ़ अहरौला सर्पदंश से बुझ गया घर का इकलौता चिराग बारिश से बचने के लिए मंडई में छिपने गया था मासूम, पहले से मौजूद था सर्प


 आजमगढ़ अहरौला सर्पदंश से बुझ गया घर का इकलौता चिराग



बारिश से बचने के लिए मंडई में छिपने गया था मासूम, पहले से मौजूद था सर्प



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के लेदौरा गांव में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अबरसन गांव के योगेंद्र यादव का 9 वर्षीय बेटा प्रांजल यादव, जो अपनी मां पूजा यादव के साथ अपने ननिहाल आया हुआ था, सांप के काटने से असमय काल के गाल में समा गया। जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जब प्रांजल घर से लगभग 100 मीटर दूर रामदरस यादव के घर के पास लगे आम के पेड़ के नीचे गिरे आम लेने गया था। अचानक बारिश शुरू होने पर वह पास के टिन शेड मंडई में छिप गया, जहां पहले से मौजूद एक सांप ने उसे डस लिया।


परिवार को घटना की जानकारी मिलने पर प्रांजल को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद उसने दम तोड़ दिया। प्रांजल की मौत से उसके ननिहाल और घर में कोहराम मच गया। मां पूजा यादव का रो-रोकर बुरा हाल है, जो बार-बार कह रही थीं, "किस मुंह से ससुराल जाऊंगी और वहां क्या बताऊंगी?" प्रांजल कक्षा 4 का छात्र था और अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। अहरौला पुलिस ने घटना की सूचना पर कानूनी कार्रवाई शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादले सुजीत पांडेय बने लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक, एस.बी सिरडकर को नई जिम्मेदारी


 उत्तर प्रदेश में 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादले



सुजीत पांडेय बने लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक, एस.बी सिरडकर को नई जिम्मेदारी



लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। इस फेरबदल में सहारनपुर के एसएसपी समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। एस.बी सिरडकर को पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन से पुलिस महानिदेशक, पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड, उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


 सुजीत पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन नियुक्त किया गया है। आर.के स्वर्णकार, जो अब तक अपर पुलिस महानिदेशक, एपीटीसी, सीतापुर में तैनात थे, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, मुख्यालय, उत्तर प्रदेश बनाया गया है। आशीष तिवारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वे पहले पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, लखनऊ के पद पर कार्यरत थे। रोहित सिंह राजयान, जो सहारनपुर के एसएसपी थे, उन्हें पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश भेजा गया है। यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।

Saturday, 28 June 2025

आजमगढ़ रमा हॉस्पिटल में मरीज की मौत के मामले में हंगामा, डॉक्टर ने दी सफाई डॉक्टर अमित सिंह ने इलाज की पूरी प्रक्रिया से कराया अवगत


 आजमगढ़ रमा हॉस्पिटल में मरीज की मौत के मामले में हंगामा, डॉक्टर ने दी सफाई



डॉक्टर अमित सिंह ने इलाज की पूरी प्रक्रिया से कराया अवगत



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रमा हॉस्पिटल में भूवल चौहान नामक मरीज की मौत के मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर अमित सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी।


डॉ. अमित सिंह ने बताया कि भूवल चौहान, जिन्हें पित्त की थैली में पथरी और हार्ट फेल्यर की समस्या थी, 16 जून 2025 को अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनका ऑपरेशन 17 जून 2025 को किया गया और हार्ट फेल्यर के कारण उन्हें आईसीयू में रखकर विशेष देखभाल की गई। डॉ. सिंह के अनुसार, मरीज 21 जून 2025 को पूरी तरह स्वस्थ होकर चलते हुए डिस्चार्ज किया गया था। इसके बाद मरीज कभी अस्पताल नहीं लौटा।


डॉ. सिंह ने आगे बताया कि मरीज ने विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया और हालत बिगड़ने पर बनारस के एक अस्पताल में भर्ती हुआ, जहां 28 जून 2025 को उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद परिजन शव को लेकर रमा हॉस्पिटल नरौली पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।


अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बुलाया, जिसने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की सलाह दी। हालांकि, परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। डॉ. सिंह ने इसे सोची-समझी राजनीतिक साजिश करार दिया।


पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर तनाव पैदा कर दिया है।



https://www.news9up.com/2025/06/blog-post_28.html

आजमगढ़ पवई अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल बहन की विदाई कराकर वापस घर आते समय हुआ सड़क हादसा


 आजमगढ़ पवई अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल 




बहन की विदाई कराकर वापस घर आते समय हुआ सड़क हादसा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के इमली महुआ गांव के पास शुक्रवार देर शाम करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान अहरौला थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी कृष्णा राजभर (21 वर्ष), पुत्र राम अवध राजभर के रूप में हुई है।


पुलिस के अनुसार, कृष्णा अपनी बहन करिश्मा की ससुराल से विदाई कराकर बाइक से घर लौट रहा था। बाइक पर उसके साथ गांव के ही अभिषेक (20 वर्ष), पुत्र लाल बहादुर राजभर, और बहनोई गोबिंद (24 वर्ष), पुत्र राम सुभग, निवासी बीलोलपुर, जनपद अम्बेडकर नगर सवार थे। इमली महुआ स्थित गौशाला के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक और गोबिंद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत माहुल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। पवई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के परिवार में दो भाई और दो बहनें हैं, और परिवार मजदूरी करके गुजारा करता है। कृष्णा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

आजमगढ़ अतरौलिया पुलिस की बड़ी सफलता, 11 चोरी की घटनाओं का पदार्फाश, 5 शातिर चोर गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 3.5 लाख रुपये कीमत के चोरी के आभूषण और 1,85,500 रुपये नकद बरामद


 आजमगढ़ अतरौलिया पुलिस की बड़ी सफलता, 11 चोरी की घटनाओं का पदार्फाश, 5 शातिर चोर गिरफ्तार


अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 3.5 लाख रुपये कीमत के चोरी के आभूषण और 1,85,500 रुपये नकद बरामद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन और क्षेत्राधिकारी बूढनपुर अजय प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा की अगुवाई में पुलिस टीम ने 11 चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 5 अंतर्राज्यीय/अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 3.5 लाख रुपये कीमत के चोरी के आभूषण और 1,85,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।


पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह 4:25 बजे, थानाध्यक्ष अतरौलिया को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति ग्राम कनैला स्थित गेरुवा बाबा मंदिर के पास मौजूद हैं, जिनके पास चोरी का सामान है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर 5 अभियुक्तों—गुड्डू (42), प्रकाश नट (28), साहब नट (22), मलाई नट (22), और परिखन नट (65) को गिरफ्तार किया। इनमें से गुड्डू के पास से एक .12 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ, जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 219/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।बरामद सामान7 जोड़ी पायल (सफेद धातु)6 जोड़ी मीना, 3 पायजेब, 1 कमर करधन, 1 टॉप्स, 2 अंगूठी, 3 नाक की कील, 1 चैन का टुकड़ा, 1 लॉकेट, 1 मांगटीका, 1 मंगलसूत्र (पीली धातु)1,85,500 रुपये नकद बरामद किया गया है।


पुलिस ने थाना अतरौलिया के 4, थाना पवई के 1, और अम्बेडकरनगर के थाना राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज, और कटका के 6 मुकदमों सहित कुल 11 चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। इनमें प्रमुख घटनाएं 24-25 जून को खानपुर रन्ना (टंडवा) में आनंद प्रताप सिंह के घर से 1 लाख रुपये की चोरी। 24-25 जून को गनपतपुर में सत्यदेव यादव, उदयभान यादव और जयप्रकाश सिंह के घरों से जेवरात और नकदी चोरी। 17 जून को बहिरादेव मंदिर में प्रकाश सिंह की पत्नी के गले से सोने की चैन चोरी। 1-4 अप्रैल को भेलाडाड़ में राम शब्द मिश्र के घर से नकदी और जेवरात चोरी।


पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे भीख मांगने के बहाने गांवों में रेकी करते थे। परिखन नट मुख्य रूप से घरों की जानकारी जुटाता था। रात में पेड़ या दीवार के सहारे छत पर चढ़कर, दरवाजे या ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी के माल को आपस में बांट लिया जाता था या फेरीवालों को बेच दिया जाता था। गिरफ्तार किए गए पांचों अभियुक्तों का संबंध आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर में दर्ज 11 मुकदमों से है। इनमें चोरी, ताला तोड़ने, और आभूषण चुराने जैसे अपराध शामिल हैं।


इस आपरेशन में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक पवन कुमार शुक्ला, जफर अयूब, विनय यादव, अभिषेक यादव, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार सिंह, मनोज कुमार, संत कुमार, गोविंद मौर्या, और कांस्टेबल रिजवान, शिवकुमार चौधरी, सोनू यादव, चंद्रभूषण उपाध्याय, और अरुण कुमार सिंह शामिल थे।

आजमगढ़ रमा हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित सिंह पर लापरवाही का आरोप मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा अस्पताल के सामने शव को रखकर लगा दिया जाम


 आजमगढ़ रमा हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित सिंह पर लापरवाही का आरोप



मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा


अस्पताल के सामने शव को रखकर लगा दिया जाम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्जरा दिलसाद पुर निवासी विन्दू देवी ने रमा हॉस्पिटल, नरौली के डॉक्टर अमित सिंह पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने शव को रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर सिधारी थाने के पुलिस पहुंच गई। परिजनों द्वारा थाना सिधारी में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के अनुसार, विन्दू देवी के पति स्वर्गीय भुवाल चौहान को पित्त की थैली में पथरी की समस्या थी, जिसके इलाज के लिए उन्हें 16 जून 2025 को रमा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।


विन्दू देवी ने बताया कि डॉ. अमित सिंह ने इसे साधारण ऑपरेशन बताकर भरोसा दिलाया और उसी दिन ऑपरेशन कर दिया। हालांकि, ऑपरेशन के बाद भुवाल चौहान की हालत बिगड़ने लगी। आरोप है कि डॉ. सिंह ने गंभीर स्थिति के बावजूद मरीज को 20 जून 2025 को डिस्चार्ज कर दिया और घर ले जाने की सलाह दी। हालत बिगड़ने पर परिजन मरीज को बनारस ले गए, जहां 28 जून 2025 की सुबह उनकी मृत्यु हो गई।


विन्दू देवी का आरोप है कि डॉ. अमित सिंह ने बिना उचित जांच के लापरवाही से ऑपरेशन किया, जिसके कारण उनके पति की मृत्यु हुई। उन्होंने थाना सिधारी में शिकायत दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


https://www.news9up.com/2025/06/blog-post_94.html

आजमगढ़ डॉक्टर पर 1 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना सरकारी कोटे के तहत पीजी कोर्स, नियमों का उल्लंघन शासन की सख्त कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप


 आजमगढ़ डॉक्टर पर 1 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना



सरकारी कोटे के तहत पीजी कोर्स, नियमों का उल्लंघन


शासन की सख्त कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के लालगंज निवासी डॉ. मिर्जा आदिल बेग पर पीजी कोर्स पूरा करने के बाद सरकारी अस्पताल में ड्यूटी न जॉइन करने के कारण शासन ने 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। डॉ. बेग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरा (जिला बलिया) में कार्यरत थे, लेकिन पीजी कोर्स के लिए चले गए।


डॉ. बेग ने दावा किया कि उन्होंने निजी खर्चे पर प्राइवेट अस्पताल में पीजी कोर्स किया। हालांकि, महानिदेशक (प्रशिक्षण), चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अनुसार, डॉ. बेग ने पीजी में दाखिले के लिए सरकारी कोटे के तहत अंक प्राप्त किए थे। नियमों के अनुसार, पीजी पूरा होने के बाद उन्हें सरकारी सेवा में वापस लौटना था, लेकिन डॉ. बेग न तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरा पहुंचे और न ही बलिया सीएमओ कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


इसके चलते, शासन ने नियमों के तहत डॉ. बेग को 1 करोड़ रुपये जमा करने की नोटिस जारी की है। अपर निदेशक (स्वास्थ्य व परिवार कल्याण), आजमगढ़ मण्डल कार्यालय में नोटिस पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इस मामले में अपर निदेशक डॉ. बालचंद ने कहा, “नियमों के तहत 1 करोड़ रुपये के हर्जाने की नोटिस शासन द्वारा जारी की गई है। इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।”

Friday, 27 June 2025

वाराणसी घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गए दरोगा और सिपाही पुलिस कर्मियों पर एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई


 वाराणसी घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गए दरोगा और सिपाही



पुलिस कर्मियों पर एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई


उत्तर प्रदेश, वाराणसी शुक्रवार को वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके में एंटी करप्शन की टीम ने पुलिस कमिश्नरेट के एक सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए पुलिस कर्मियों की पहचान सब इंस्पेक्टर अभय नाथ तिवारी और हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह के रूप में हुई है।


एंटी करप्शन की टीम ने दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कैंट थाने ले जाया है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस कर्मियों पर रिश्वत मांगने का आरोप था। इस घटना ने स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।

आजमगढ़ मेंहनगर करेंट की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत, गांव में शोक की लहर बांस की लग्गी की मदद से बिजली के पोल से जुड़े तार को हटाने की कोशिश करते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ मेंहनगर करेंट की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत, गांव में शोक की लहर



बांस की लग्गी की मदद से बिजली के पोल से जुड़े तार को हटाने की कोशिश करते समय हुआ हादसा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के बछवल गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय सब्जी विक्रेता राहुल वेनवंशी की करंट लगने से मौत हो गई। राहुल अपने मकान के सामने गुमटी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता था।


मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे राहुल सब्जी मंडी से सब्जी लेकर घर लौटा। गांव में बिजली आपूर्ति थी, लेकिन उसके घर में बिजली नहीं थी। बताया गया कि तार में कार्बन जमा होने के कारण बिजली की सप्लाई बाधित थी। राहुल ने बांस की लग्गी की मदद से बिजली के पोल से जुड़े एक तार को हटाने की कोशिश की। इसी दौरान जोड़ा गया तार मुख्य विद्युत तार से अलग होकर स्टेट तार के संपर्क में आ गया, जिससे राहुल करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।


 परिजन उसे तुरंत पीजीआई चक्रपानपुर ले गए, जहां देर रात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को गांव लाने के बाद राहुल के मृदुल व्यवहार के कारण ग्रामीणों की भीड़ शोक जताने पहुंची। परिजनों ने पहले पोस्टमार्टम कराने से मना किया, लेकिन ग्रामीणों के समझाने पर मृतक के चचेरे भाई विजय वेनवंशी ने मेंहनगर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी की और शव को मर्चरी हाउस भेज दिया। राहुल के परिवार में दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे कह रहे हैं, "अब केकरे भरोसे जियल जाई?" इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

आजमगढ़ बकाया कर वसूली के लिए राज्य कर विभाग का सख्त अभियान ब्याज सहित बकाया राशि जमा करने की चेतावनी कुर्की, गिरफ्तारी और नीलामी जैसी कार्रवाइयों पर जोर


 आजमगढ़ बकाया कर वसूली के लिए राज्य कर विभाग का सख्त अभियान


ब्याज सहित बकाया राशि जमा करने की चेतावनी


कुर्की, गिरफ्तारी और नीलामी जैसी कार्रवाइयों पर जोर



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ राज्य कर/वाणिज्य कर विभाग ने आजमगढ़ मंडल में वर्ष 1949-50 से अब तक करोड़ों रुपये के बकाया कर की वसूली के लिए कड़ा रुख अपनाया है। संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक), राज्य कर, आजमगढ़ मंडल, श्रीराम सरोज ने बताया कि बकाया राशि पर ब्याज जोड़ने के बाद यह राशि और भी विशाल हो चुकी है। सरकार और विभाग अब इस बकाया वसूली के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।



श्री सरोज ने चेतावनी दी कि कोई भी बकायेदार अब ब्याज सहित पूरी राशि जमा किए बिना नहीं बच पाएगा। बकाया जमा न करने पर ब्याज के साथ-साथ अर्थदंड, व्यापार स्थल सीज, खाता सीज, कुर्की, गिरफ्तारी और नीलामी जैसी कार्रवाइयां शुरू की गई हैं। वर्तमान में कुर्की का अभियान जोर-शोर से चल रहा है। शासन और विभागाध्यक्ष के निर्देश पर जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारी इस अभियान को अहर्निश चला रहे हैं।


उन्होंने सभी बकायेदारों से अपील की है कि वे अर्थदंड, कुर्की, नीलामी या गिरफ्तारी की नौबत न आने दें। आजमगढ़, मऊ और बलिया के राज्य कर/वाणिज्य कर कार्यालयों से संपर्क कर ब्याज सहित बकाया राशि तत्काल जमा करें, ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

गोरखपुर कमरे में फंदे से लटकती मिली सिपाही की पत्नी की लाश दोनों पैर जमीन और बेड पर टिके थे हाथ


 गोरखपुर कमरे में फंदे से लटकती मिली सिपाही की पत्नी की लाश


दोनों पैर जमीन और बेड पर टिके थे हाथ



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के शाहपुर इलाके में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। अकोलवा चौक के पास किराए के मकान में रहने वाले सिपाही की पत्नी साधना राय (32) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता पाया गया। फॉरेंसिक टीम ने प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई है, लेकिन शव की स्थिति—पैर जमीन पर और हाथ बेड पर टिके होने—के कारण पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।


जानकारी के अनुसार, मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के धनौडी गांव निवासी आशीष राय, 2006 बैच का सिपाही, वर्तमान में कैंट थाने की पीआरवी 319 पर तैनात है। वह अपनी पत्नी साधना, 10 वर्षीय बेटे आयुष और 3 वर्षीय बेटी आरुही के साथ शाहपुर में किराए के मकान में रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि आशीष शराब पीने का आदी है और अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। बुधवार रात भी उसने साधना के साथ मारपीट की थी, जिसे पड़ोसियों ने बच्चों के शोर पर शांत कराया था।


गुरुवार सुबह साधना ने चाय बनाई, जिसके बाद आशीष ने बाहर से दरवाजे पर कुंडी लगा दी। बेटा पड़ोस में खेलने गया था। कुछ देर बाद छोटी बेटी के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो साधना का शव फंदे से लटकता मिला। स्थानीय पार्षद चंद्रभान प्रजापति की सूचना पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची। आशीष को बुलाया गया, लेकिन वह घर में रखे मंदिर में तोड़फोड़ करने लगा। साधना के भाई के आने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


बताया जाता है कि पांच दिन पहले भी आशीष ने शराब पीकर साधना के साथ मारपीट की थी। साधना ने अपनी मां को फोन कर घटना बताई थी। मां एक दिन के लिए शाहपुर आईं और आशीष को समझाकर लौट गई थीं। इसके बावजूद मारपीट जारी रही और गुरुवार को यह दुखद घटना सामने आई।


गोरखनाथ के सीओ रवि सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।

वाराणसी/आजमगढ़ निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या गले में असहनीय दर्द के कारण उठाया यह कदम


 वाराणसी/आजमगढ़ निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या



गले में असहनीय दर्द के कारण उठाया यह कदम



उत्तर प्रदेश, वाराणसी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह उर्फ आरके सिंह (65) ने गुरुवार तड़के अपने आवास पर लाइसेंसी राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना चितईपुर थाना क्षेत्र के महामना नगर कॉलोनी में सुबह करीब 3:30 बजे हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


पुलिस के अनुसार, आरके सिंह 2019 से गले के कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज मुंबई में चल रहा था। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए जवाब दे दिया था। कीमोथेरेपी और पेनकिलर के सहारे उनका जीवन चल रहा था। बताया जाता है कि गले में असहनीय दर्द के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। घटना के समय उनकी पत्नी बाथरूम में थीं। गोली की तेज आवाज सुनकर परिजनों को लगा कि यह आवाज बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर से आई है। जब पत्नी कमरे में पहुंचीं तो आरके सिंह को खून से लथपथ पाया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।



आरके सिंह मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले थे और कई वर्षों से वाराणसी में मकान बनाकर रह रहे थे। वे आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) से रिटायर हुए थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा शशांक, बहू और दो बेटियां हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण गंभीर बीमारी से उत्पन्न मानसिक और शारीरिक पीड़ा को माना जा रहा है।

Thursday, 26 June 2025

आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में गैंगेस्टर कोर्ट का फैसला 3 गैंगेस्टर अभियुक्तों को सुनाई गई सजा, लगाया गया अर्थदण्ड


 आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में गैंगेस्टर कोर्ट का फैसला



3 गैंगेस्टर अभियुक्तों को सुनाई गई सजा, लगाया गया अर्थदण्ड



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार के सतत पर्यवेक्षण और अभियोजन के प्रभावी प्रयासों से आजमगढ़ में तीन अलग-अलग मामलों में तीन गैंगेस्टर अभियुक्तों को गैंगेस्टर न्यायालय ने दण्डित किया है। यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


थाना निजामाबाद के मामले में गैंगेस्टर अभियुक्त राज बहादुर उर्फ श्याम बहादुर को 2 वर्ष की सजा और 10,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। वहीं, थाना जीयनपुर के मामले में अभियुक्त श्यामनरायन सिंह को 3 वर्ष 9 माह की सजा और 5,000 रुपये के अर्थदण्ड का फैसला सुनाया गया। थाना मुबारकपुर के मामले में गैंगेस्टर अभियुक्त इनामुलहक को 1 वर्ष 6 माह की सजा और 5,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और आम जनता में विश्वास बढ़ा है।

आगरा प्रेमी सिपाही की ग्रामीणों ने की धुनाई, चोर समझकर बांधे हाथ-पैर प्रेमिका से मिलने आया था, उतर गया प्यार का भूत


 आगरा प्रेमी सिपाही की ग्रामीणों ने की धुनाई, चोर समझकर बांधे हाथ-पैर



प्रेमिका से मिलने आया था, उतर गया प्यार का भूत


उत्तर प्रदेश, आगरा थाना खंदौली क्षेत्र के नंदलालपुर में गुरुवार तड़के एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। अलीगढ़ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अवनीश अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। सुबह 4 बजे चोरी-छिपे भागने की कोशिश में ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया और जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए। इस बीच मौका पाकर प्रेमिका फरार हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार नंदलालपुर निवासी एक व्यक्ति फाउंड्री नगर की फैक्ट्री में नौकरी करता है। वह अपने बच्चों के साथ दिल्ली किसी कार्यक्रम में गया था। इस दौरान उसकी पत्नी ने मंगलवार रात अपने प्रेमी अवनीश को घर बुला लिया। अवनीश, जो सेवला का रहने वाला है और अलीगढ़ पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात है, अक्सर रात में चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने आता था। आरोप है कि पति के मना करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देता था।


गुरुवार सुबह जब अवनीश भागने की कोशिश कर रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी और हाथ-पैर बांध दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवनीश को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि पीआरबी 112 के माध्यम से सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा में अज्ञात युवती की संदिग्ध मौत, क्षेत्र में सनसनी करीब दर्जनभर लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में


 आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा में अज्ञात युवती की संदिग्ध मौत, क्षेत्र में सनसनी


करीब दर्जनभर लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत फरिहा गांव में गुरुवार सुबह एक 21 वर्षीय अज्ञात युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना मसूद के ट्यूबवेल पर हुई, जो गांव से बाहर निजामाबाद जाने वाली सड़क के पास स्थित है।


जानकारी के अनुसार, ट्यूबवेल पर कुछ समय से भीख मांगने वाले बंजारे समुदाय के लोग डेरा डाले हुए थे। इनमें एक युवती और एक पुरुष बारिश के कारण रात में वहीं रुके थे। ट्यूबवेल की देखरेख करने वाले मिट्ठू ने बताया कि बुधवार शाम दोनों को वहां से जाने को कहा गया था, लेकिन बारिश का हवाला देकर वे रुक गए। गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने युवती का शव पड़ा देखा, जबकि पुरुष मौके से गायब था।


सूचना मिलते ही फरिहा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह, निजामाबाद थानाध्यक्ष, सीओ सदर आस्था जायसवाल, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


पुलिस ने आसपास डेरा डाले बाराबंकी के बंजारे समुदाय के करीब दर्जनभर पुरुषों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।

Wednesday, 25 June 2025

बस्ती माफिया बृजेश...की हार्टअटैक से हुई मौत विभिन्न थानों में फर्जी रजिस्ट्री, छेड़खानी जैसे 43 मामले थे दर्ज


 बस्ती माफिया बृजेश...की हार्टअटैक से हुई मौत



विभिन्न थानों में फर्जी रजिस्ट्री, छेड़खानी जैसे 43 मामले थे दर्ज


उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला कारागार में बंद गोंडा के कुख्यात भू-माफिया और अधिवक्ता बृजेश अवस्थी की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुबह सीने में तेज दर्द और पसीने की शिकायत के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुबह 10:15 बजे उसने दम तोड़ दिया।


जेल अधीक्षक एसपी मिश्रा ने बताया कि बृजेश को सुबह करीब 7 बजे जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था। डीएम रवीश गुप्ता के निर्देश पर नामित मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


बृजेश अवस्थी पर गोंडा जिले में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, छेड़खानी और दुष्कर्म जैसे मामलों में लोगों को फंसाकर उनकी जमीन हड़पने का आरोप था। पुलिस के अनुसार, वह फर्जी बैनामा रैकेट का सरगना था और उसके खिलाफ गोंडा के विभिन्न थानों में 43 मामले दर्ज थे। वर्ष 2022 में SIT जांच के बाद उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। प्रशासनिक कारणों से 15 दिसंबर 2024 को उसे गोंडा जेल से बस्ती जेल में स्थानांतरित किया गया था।

आजमगढ़ रौनापार जमीन विवाद में सरेआम मारपीट और फायरिंग का सनसनीखेज वीडियो वायरल, महिला ने कट्टा छीनकर बचाई जान


 आजमगढ़ रौनापार जमीन विवाद में सरेआम मारपीट और फायरिंग का सनसनीखेज वीडियो वायरल, महिला ने कट्टा छीनकर बचाई जान




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के छपिया गांव में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक विवाद का एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गाली-गलौज, मारपीट और कट्टा निकालकर फायरिंग की कोशिश से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। न्यूज़9यू0पी0 किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता हैं। मिली जानकारी के अनुसार मामला 25 जून 2025 का है, जब छपिया गांव निवासिनी माधुरी, पत्नी राम सरीख यादव, ने महुला पुलिस चौकी में तहरीर देकर सनसनीखेज आरोप लगाए। माधुरी के अनुसार, उनके खेत की पक्की पैमाइश 23 जून 2025 को हो चुकी थी। लेकिन 25 जून 2025 को रामधन, पुत्र पुनवासी यादव, ने विवाद शुरू किया और घर से कट्टा लाकर उन पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली मिस हो गई।


माधुरी ने बताया कि जब रामधन दूसरी गोली भरने की कोशिश कर रहा था, तब उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए कट्टा छीन लिया। आरोप है कि पुनवासी यादव ने रामधन को उकसाते हुए कहा, "गोली मार दो!"


घटना से दहशत में आई पीड़िता ने रौनापार थाने में शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है, और लोग इस मामले में पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।


इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ फर्जी CBI अधिकारी बनकर रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक को बनाया था शिकार साइबर पुलिस ने 35 लाख रुपये के फ्रॉड में गुजरात से 2 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ फर्जी CBI अधिकारी बनकर रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक को बनाया था शिकार


साइबर पुलिस ने 35 लाख रुपये के फ्रॉड में गुजरात से 2 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के भावनगर से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने फर्जी CBI और एंटी-करप्शन अधिकारी बनकर एक रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक से लगभग 35 लाख रुपये की ठगी की थी। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सरवैया कौशिक और भगीरथ सिंह जाला के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात/नोडल साइबर क्राइम) के पर्यवेक्षण में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक आजमगढ़ विभा पाण्डेय की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह सफलता हासिल की। अभियुक्तों के खिलाफ साइबर थाना आजमगढ़ में मुकदमा अपराध संख्या 08/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है, जिसमें BNS की धारा 318(4), 319(2), 204, 351(4), 337, 338 और IT एक्ट की धारा 66C, 66D शामिल हैं।


जानकारी के अनुसार घटना का खुलासा तब हुआ जब 23 फरवरी 2025 को पीड़ित ने साइबर थाना आजमगढ़ में शिकायत दर्ज की कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर खुद को CBI अधिकारी बताकर डराया-धमकाया और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर उनके खातों में 35 लाख रुपये जमा करवा लिए। 


उपरोक्त प्रकरण में जाँच के आधार पर हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार विवेचक प्रभारी निरीक्षक विभा पाण्डेय द्वारा उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को गठित कर भावनगर गुजरात भेजा गया था। गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता व साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तगण के तस्दीक होने पर 02 अभियुक्तों जिसमें सरवैया कौशिक पुत्र संजय भाई सरवैया, निवासी- ए-डिवीजन, अपोजिटNCC ऑफिस, मफतनगर, बाल्मिकिवास, भावनगर, गुजरात। एवं दूसरा भगीरथ सिंह जाला पुत्र अरविन्द सिंह, निवासी- 147/B पटेलनगर,  मिलिट्री सोसायटी के पीछे चित्रा, भावनगर, गुजरात को गिरफ्तार किया गया । 


पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे साइबर अपराधियों के साथ मिलकर फर्जी बैंक खातों में पैसे मंगवाते थे और फिर ATM व चेक के जरिए निकासी कर कमीशन के लिए अंगड़िया केंद्रों के माध्यम से पैसे भेजते थे।


आजमगढ़ पुलिस ने जनता से अपील की है कि साइबर अपराध से बचने के लिए अज्ञात कॉल्स, संदिग्ध लिंक्स और व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें। किसी भी साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानून नहीं है, और ऐसे कॉल्स साइबर ठगों द्वारा किए जाते हैं।



गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

01.सरवैया कौशिक पुत्र संजय भाई सरवैया, निवासी- ए-डिवीजन अपोजिटNCC ऑफिस मफतनगर बाल्मिकिवास, भावनगर गुजरात। 

02.भगीरथ सिंह जाला पुत्र अरविन्द सिंह, निवासी- 147/B पटेलनगर मिलिट्री सोसायटी के पीछे चित्रा, भावनगर गुजरात।


पंजीकृत अभियोग का विवरणः-

01.  मु0अ0सं0 08/2025 धारा 318(4), 319(2), 204,351(4),337,338 BNS व 66C, 66D IT Act साइबर थाना आजमगढ़।



गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

01. विवेचक निरीक्षक विभा पाण्डेय साइबर थाना जनपद आजमगढ़।

02. उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद यादव व मु0आ0 ओमप्रकाश जायसवाल साइबर सेल जनपद आजमगढ।

03. आरक्षी सभाजीत मौर्य साइबर थाना जनपद आजमगढ।

04. आरक्षी मो0 एजाज खान साइबर थाना जनपद आजमगढ।

05. आरक्षी विकाश कुमार साइबर थाना जनपद आजमगढ।

आजमगढ़ फूलपुर नवागत क्षेत्राधिकारी किरनपाल सिंह ने संभाला कार्यभार अपराध और अपराधियों पर अंकुश के साथ कानून तोड़ने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई : किरनपाल सिंह


 आजमगढ़ फूलपुर नवागत क्षेत्राधिकारी किरनपाल सिंह ने संभाला कार्यभार



अपराध और अपराधियों पर अंकुश के साथ कानून तोड़ने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई : किरनपाल सिंह


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर के क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार वर्मा का सगड़ी स्थानांतरण होने के बाद नवागत क्षेत्राधिकारी किरनपाल सिंह ने बुधवार को फूलपुर का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस बीच, आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने लखनऊ विजिलेंस से स्थानांतरित होकर आए अजय प्रताप सिंह को बुढ़नपुर का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही, अनिल कुमार वर्मा को बुढ़नपुर का कार्यभार सौंपा गया है। 


कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत सीओ किरनपाल सिंह ने जनसुनवाई के दौरान दो पीड़ित पक्षों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने दीदारगंज थाने में एक पीड़िता का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। सीओ किरनपाल सिंह ने कहा, "कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जाएगा, और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।"उन्होंने आगे बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी और लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।

आजमगढ़ 5 निजी विद्यालयों पर फर्जी मान्यता का आरोप जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश, टीम गठित


 आजमगढ़ 5 निजी विद्यालयों पर फर्जी मान्यता का आरोप



जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश, टीम गठित


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पांच निजी विद्यालयों पर फर्जी तरीके से मान्यता प्राप्त करने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जांच के आदेश जारी किए हैं। जिन विद्यालयों पर आरोप हैं, उनमें अंबेडकर किसान प्राथमिक विद्यालय रोशनपुर (मेहनगर), स्वामी विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल (हैदराबाद, हरैया), राम कुंवर सिंह पब्लिक स्कूल (मेहनगर), मां जानकी चिल्ड्रेन एकेडमी (कोयलसा) और किसान शिक्षा निकेतन (ठेकमा) शामिल हैं।


बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के पास इन विद्यालयों के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसमें कहा गया कि इन्होंने गलत दस्तावेजों या अनियमित प्रक्रिया के जरिए मान्यता हासिल की है। बीएसए ने मामले को डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसके बाद डीएम ने एक जांच टीम गठित कर दी है। जांच में यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो इन विद्यालयों की मान्यता रद्द हो सकती है और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। जांच पूरी होने तक जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की रिपोर्ट पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Tuesday, 24 June 2025

आजमगढ़ दीदारगंज सड़क किनारे झाड़ी में मिला युवक का शव बीती शाम बाजार के लिए निकला था घर से, मचा कोहराम


 आजमगढ़ दीदारगंज सड़क किनारे झाड़ी में मिला युवक का शव



बीती शाम बाजार के लिए निकला था घर से, मचा कोहराम


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी बाजार में दीदारगंज रोड पर कम्पोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने सड़क किनारे झाड़ी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान डीहपुर गांव निवासी विश्राम गुप्ता (44 वर्ष) के रूप में हुई, जो कबाड़ का कारोबार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।


जानकारी के अनुसार, विश्राम गुप्ता सोमवार देर शाम पल्थी बाजार की ओर गया था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा। मंगलवार दोपहर को स्थानीय लोगों ने उसका शव झाड़ी में देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। विश्राम गुप्ता चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और उसके दो पुत्र व दो पुत्री हैं। वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी पत्नी व बच्चे वर्तमान में मायके में थे, और वह घर पर अकेला रह रहा था।


 मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। दीदारगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है और लोग मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

आजमगढ़ 5 हजार रुपये घूस लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार जमीन की पैमाइश करने के लिए मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन के हत्थे चढ़ा


 आजमगढ़ 5 हजार रुपये घूस लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार



जमीन की पैमाइश करने के लिए मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन के हत्थे चढ़ा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के चकबंदी विभाग में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात रामकरण राम को एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि घूसखोरी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई राजस्व निरीक्षक और चकबंदी विभाग के कर्मचारी रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़े जा चुके हैं।


जानकारी के अनुसार मार्टिनगंज तहसील के सराय मोहन गांव निवासी पीड़ित कमलेश राम ने शिकायत की थी कि राजस्व निरीक्षक रामकरण राम ने उनकी पत्नी के नाम बैनामा कराई गई जमीन की पैमाइश के लिए 5000 रुपये रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए पूरी योजना बनाई और केमिकल लगे नोटों के साथ रामकरण को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। 1995 में राजस्व विभाग में नियुक्त हुए रामकरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल भेजे जाने की संभावना है। जिले में एंटी करप्शन टीम की लगातार छापेमारी के बावजूद राजस्व विभाग में रिश्वतखोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है।

बांदा BJP विधायक और SDM के बीच तीखी झड़प, थप्पड़ मारने का आरोप ओवरलोड मौरंग लदे सीज 2 ट्रकों को छुड़ाने के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे विधायक


 बांदा BJP विधायक और SDM के बीच तीखी झड़प, थप्पड़ मारने का आरोप



ओवरलोड मौरंग लदे सीज 2 ट्रकों को छुड़ाने के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे विधायक



उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और नरैनी SDM अमित शुक्ला के बीच रविवार देर रात तीखी झड़प हो गई। मामला ओवरलोड मौरंग लदे दो ट्रकों को सीज करने का था, जिन्हें छुड़ाने के लिए विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान विधायक और उनके साथियों ने SDM को थप्पड़ मारा और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। हालांकि, FIR में विधायक का नाम शामिल नहीं है।


घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे की है, जब SDM अमित शुक्ला और CO नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने खुरहंड स्टेशन के पास निर्माणाधीन शंकरजी मंदिर के बाहर मौरंग उतार रहे दो ट्रकों को कागजात न होने पर सीज कर खुरहंड पुलिस चौकी में खड़ा कराया। इसकी जानकारी मिलने पर विधायक ने SDM को फोन किया, लेकिन फोन न उठने पर वे रात करीब 11:30 बजे तीन-चार गाड़ियों के काफिले के साथ पैगंबरपुर-जरर मार्ग पर SDM की लोकेशन पर पहुंच गए।


वहां विधायक और SDM के बीच तीखी बहस हुई। चर्चा है कि विधायक के साथियों ने SDM को थप्पड़ मारा। इसके बाद विधायक अपने काफिले के साथ खुरहंड पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी इंचार्ज यज्ञ नारायण भार्गव से ट्रकों की चाबियां मांगीं। चाबी देने से इंकार करने पर विधायक ने पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई और कथित तौर पर धक्का-मुक्की की।


SDM के ड्राइवर कामता प्रसाद मिश्रा ने गिरवां थाने में तहरीर दी हैं। उक्त तहरीर के आधार पर गिरवां थाने में मुकदमा अपराध संख्या 200/2025 अंतर्गत धारा 191(2),191(3),190,121(1),132,115(2),352,351(3),109, भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 एवं अंतर्गत धारा 7, आपराधिक कानून ( संशोधन ) अधिनयम 1932 के तहत FiR पंजीकृत किया गया हैं। जिसमें ललित गुप्ता, आलोक सिंह, छोटकू द्विवेदी, बड़कू द्विवेदी और 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ अभद्रता, मारपीट और गाड़ी पलटाने की कोशिश का आरोप लगाया। ड्राइवर ने बताया कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला किया और उनके सिर पर जैक की रॉड मारी। FIR में विधायक का नाम नहीं है।


घटना के बाद SDM अमित शुक्ला सोमवार को अपने आवास से बाहर नहीं निकले और उनके दोनों मोबाइल बंद रहे। मीडिया से मिलने से भी उन्होंने इंकार कर दिया। उधर, विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा, "मैंने SDM को 10 बार फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। खुरहंड चौकी पहुंचा तो पुलिसकर्मी नशे में थे। मैंने कोई अभद्रता नहीं की। मामले की जानकारी DM को दी गई है।" उन्होंने यह भी कहा, "अधिकारी यदि निर्दोषों को मारेंगे तो मार खाएंगे, गाली देंगे तो गाली खाएंगे। गुंडई बर्दाश्त नहीं होगी।"


अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि SDM के ड्राइवर की तहरीर पर चार नामजद और 25-30 अज्ञात के खिलाफ 10 धाराओं में FIR दर्ज की गई है। CO नरैनी मामले की जांच कर रहे हैं।

लखनऊ BCA छात्रा की चाकू से गला रेत कर हत्या पिता ने ही इस वजह से वारदात को दिया अंजाम, मां घायल


 लखनऊ BCA छात्रा की चाकू से गला रेत कर हत्या



पिता ने ही इस वजह से वारदात को दिया अंजाम, मां घायल



उत्तर प्रदेश, लखनऊ राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विज्ञानपुरी कॉलोनी में सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सौतेले पिता विकास चंद्र पाण्डेय ने अपनी 19 वर्षीय सौतेली बेटी सिमरन की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सिमरन के शरीर पर कई जगह चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए। सिमरन की चीख सुनकर बचाने दौड़ी मां रेखा राजपूत पर भी हमला किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपित को पड़ोसियों ने दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने विकास चंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


विज्ञानपुरी सेक्टर-सी निवासी सिमरन, जो एमिटी विश्वविद्यालय से बीसीए कर रही थी, सोमवार शाम करीब 7:30 बजे अपने घर में मोबाइल देख रही थी। तभी सौतेले पिता विकास चंद्र पाण्डेय ने उस पर किसी युवक से बात करने का आरोप लगाते हुए फटकार लगाई। गुस्से में सिमरन ने मोबाइल फेंक दिया, जिसके बाद विकास ने चाकू से उस पर कई वार किए। सिमरन की चीख सुनकर मां रेखा बचाने दौड़ी, लेकिन विकास चंद्र ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। रेखा ने बताया कि उन्होंने विकास के हाथ से एक चाकू छीन लिया, लेकिन वह किचन से दूसरा चाकू लाया और सिमरन का गला रेत दिया।


चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घर के बाहर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। खून से लथपथ सिमरन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल रेखा को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


रेखा राजपूत के पहले पति डॉ. जागेश कुमार की 2014 में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद 2024 में रेखा ने मध्य प्रदेश के रीवा निवासी विकास चंद्र पाण्डेय से दूसरी शादी की। विकास रेखा के साथ विज्ञानपुरी स्थित उसी मकान में रहने लगा, जो सिमरन के पिता की संपत्ति थी और सिमरन के नाम पर दर्ज था। सिमरन अपनी मां की दूसरी शादी का विरोध करती थी और इस बात को लेकर सौतेले पिता से उसका अक्सर विवाद होता था।


रेखा ने बताया कि विकास सिमरन को घर से निकालने का दबाव बनाता था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थीं। सिमरन अक्सर कहती थी कि यह मकान उसके पिता का है, जिससे विकास नाराज रहता था। पुलिस जांच में संपत्ति विवाद और सिमरन का दूसरी शादी का विरोध भी हत्या का कारण सामने आया है। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वरासत को लेकर भी दोनों के बीच तनाव था।


डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित विकास चंद्र पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद और पारिवारिक तनाव हत्या का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आजमगढ़ जनपद में आएंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव सपा नेताओं ने बैठक कर तय की रूपरेखा


 आजमगढ़ जनपद में आएंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव



सपा नेताओं ने बैठक कर तय की रूपरेखा


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 3 जुलाई 2025 को नवनिर्मित अनवरगंज कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पार्टी द्वारा व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।


इसी क्रम में दिनांक 23 जून 2025 समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, आजमगढ़ में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विधानसभा से बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा संगठन के सदस्य और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव कार्यकर्ता बैठक को भी संबोधित करेंगे।



बैठक में विधायकों, पूर्व विधायकों, विधानसभा अध्यक्षों, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया और सभी को उद्घाटन समारोह की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर टेंट, कुर्सी आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। संगठन के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए और प्रत्येक विधानसभा से 1000 पदाधिकारियों को लाने का लक्ष्य तय किया गया। तैयारियों के लिए समय-समय पर बैठकें आयोजित की जाएंगी।


बैठक में पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, चंद्रदेव राम यादव करैली, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक आलम बदी आजमी, अखिलेश यादव, डॉ. एच.एन. सिंह पटेल, नफीस अहमद, कमलाकांत राजभर, बेचई सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, राकेश कुमार यादव गुड्डू, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, अभय नारायण पटेल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जय राम सिंह पटेल, पूर्व मंत्री डॉ. रामदुलार राजभर, करुणाकांत मौर्य, प्रेमा यादव, अब्दुल्ला, अजीत कुमार राव, राजनरायन यादव, डॉ. राम सिंह यादव, डॉ. धनराज यादव, राम आसरे चौहान, हरिश्चंद्र यादव, जगदीश यादव, अशोक यादव भोला, वसीमुद्दीन अहम, कुणाल मौर्य, संतोष कुमार गौतम, दुर्गेश यादव, सूरज राजभर, गुलाब राजभर, जगदीश प्रसाद, विजय बहादुर यादव, द्रौपदी पाण्डेय सहित अनेक नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आजमगढ़ रौनापार मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान 15 साल पहले पत्नी की हत्या में काट चुका था जेल झोपड़ी मरम्मत के लिए मांगा था बांस, रात में उठाया आत्मघाती कदम


 आजमगढ़ रौनापार मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान


15 साल पहले पत्नी की हत्या में काट चुका था जेल


झोपड़ी मरम्मत के लिए मांगा था बांस, रात में उठाया आत्मघाती कदम


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव में रविवार रात एक 48 वर्षीय मजदूर रविंद्र राम ने गरीबी और मानसिक तनाव के चलते नीम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।


मृतक के बड़े भाई नागेंद्र राम ने बताया कि रविंद्र तीन भाइयों में मंझला था और 15 वर्ष पहले अपनी पत्नी सरिता की हत्या के आरोप में दो साल जेल की सजा काट चुका था। जेल से लौटने के बाद उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह मजदूरी कर अपने दो बेटों और बेटी सुष्मिता का पालन-पोषण कर रहा था। हाल ही में गुजरात से मजदूरी कर लौटा रविंद्र आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।


नागेंद्र के मुताबिक, रविंद्र ने 22 जून 2025 को दिन में झोपड़ी की मरम्मत के लिए गांव से बांस मांगा था। लेकिन रात में उसने आत्महत्या कर ली। रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मानसिक परेशानी और आर्थिक तंगी आत्महत्या का कारण प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।

Monday, 23 June 2025

आजमगढ़ शहर कोतवाली नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप महिला ने लगाया 3 लाख रुपये हड़पने का इल्जाम 6 महीने में रकम दुगुनी और अवॉर्ड मिलने का दिया था झांसा


 आजमगढ़ शहर कोतवाली नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप



महिला ने लगाया 3 लाख रुपये हड़पने का इल्जाम


6 महीने में रकम दुगुनी और अवॉर्ड मिलने का दिया था झांसा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। स्थानीय निवासी मीना श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को दी गई शिकायत में कहा है कि स्मार्ट व फैमली सर्विसेज कंपनी के मालिक और उनके सहयोगियों ने उन्हें पैसा दुगुना करने का झांसा देकर तीन लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 286/2025 अंतर्गत धारा 406,420,504,506, भा0द0स0 के तहत पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।


शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल मोहल्ले की निवासी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि 2023 में कंपनी के मालिक कल्पनाथ विश्वकर्मा और उनके सहयोगी पूजा वर्मा, अंबे वर्मा, राजन वर्मा, संगीता, दिव्यान्सु, और शशांक विश्वकर्मा ने उनसे संपर्क किया। इन लोगों ने दावा किया कि कंपनी में पैसा निवेश करने पर छ: महीने में रकम दुगुनी हो जाएगी और मुफ्त में अवॉर्ड भी दिया जाएगा। मीना के मुताबिक, इनके झांसे में आकर उन्होंने मई 2024 में यूको बैंक की अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट तुड़वाकर दो लाख रुपये और एक लाख रुपये नकद, कुल तीन लाख रुपये कंपनी को सौंप दिए। शिकायत में कहा गया है कि जब मीना ने अपना पैसा वापस मांगा, तो कंपनी के लोगों ने न केवल पैसे लौटाने से इनकार किया, बल्कि गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी। मीना ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके पैसे वापस दिलाए जाएं। 


पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपी है और जांच रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।

आजमगढ़ बस की छत से गिरे खलासी की हुई मौत यात्री का सामान उतारने समय पैर फिसलने पर हुई थी घटना


 आजमगढ़ बस की छत से गिरे खलासी की हुई मौत



यात्री का सामान उतारने समय पैर फिसलने पर हुई थी घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनगर तहसील क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी 50 वर्षीय चन्द्रशेखर सिंह उर्फ राजन, जो एक बस में खलासी का काम करते थे, रविवार देर शाम वाराणसी जाते समय बस की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना चौबेपुर में उस समय हुई, जब वे एक यात्री का सामान उतारने के बाद नीचे उतर रहे थे। पैर फिसलने से वे जमीन पर गिर पड़े।


घायल अवस्था में चालक और उनके बेटे ने उन्हें तुरंत वाराणसी के कबीर चौरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन देर रात इलाज के दौरान चन्द्रशेखर की मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी सरिता सिंह, एक पुत्र और एक पुत्री हैं। पत्नी सरिता ने रोते हुए कहा, "अब केकरे भरोसे जिअल जाई।" परिवार में शोक की लहर है। चन्द्रशेखर मऊ के मधुबन बाजार से चिरैयाकोट, खरिहानी होते हुए वाराणसी जाने वाली बस में खलासी के रूप में जीविकोपार्जन करते थे। इस दुखद घटना ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Sunday, 22 June 2025

आजमगढ़ जीयनपुर एक लाख रुपये के इनामी को पुलिस ने लिया रिमांड पर अश्वनी चौहान की हत्या का है मुख्य आरोपी, पुलिस घटनास्थल पर बरामदगी में जुटी


 आजमगढ़ जीयनपुर एक लाख रुपये के इनामी को पुलिस ने लिया रिमांड पर



अश्वनी चौहान की हत्या का है मुख्य आरोपी, पुलिस घटनास्थल पर बरामदगी में जुटी


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की जीयनपुर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर अश्वनी चौहान की हत्या के मुख्य आरोपित मैंकू यादव को मऊ न्यायालय से 21 जून 2025 को रिमांड पर लिया। पुलिस ने आरोपित को घटनास्थल पर ले जाकर हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास किए।


जानकारी के अनुसार, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली निवासी मैंकू यादव, पुत्र कन्हैया उर्फ रामचंद्र यादव, पर आजमगढ़ पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। दबाव में आकर मैंकू ने 16 जून 2025 को मऊ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद कोतवाली प्रभारी जीयनपुर जितेंद्र बहादुर सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित को रिमांड पर लिया और जीयनपुर-नरहन मार्ग पर भट्ठा के समीप घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने चार घंटे तक मैंकू से कड़ी पूछताछ की और हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चलाया।


गौरतलब है कि 28 मार्च 2025 की रात 11 बजे, जीयनपुर कस्बे से दावत खाकर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर अश्वनी चौहान (28) की बाइक सवार हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। मृतक की मां शिवकुमारी की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपित मैंकू यादव फरार था। इनाम घोषित होने के बाद उसने आत्मसमर्पण किया।


पुलिस ने रिमांड के दौरान मैंकू से पूछताछ की और हत्या के कारणों व अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया। जांच अभी भी जारी है।

आजमगढ़ बिलरियागंज अस्पताल संचालक, डाक्टर व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज प्रसव के दौरान लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत का परिजनों ने लगाया आरोप


 आजमगढ़ बिलरियागंज अस्पताल संचालक, डाक्टर व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज



प्रसव के दौरान लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत का परिजनों ने लगाया आरोप


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर स्थित शिफा हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला और उसके नवजात की मौत मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर अस्पताल संचालक, डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ स्थानीय थाना बिलरियागंज में मुकदमा अपराध संख्या 211/2025 अंतर्गत धारा 106(1),352, भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


बताते चलें कि अंबेडकर नगर जिले के थाना जहाँगिरगंज क्षेत्र के मसूरगंज निवासी गुड्डी देवी, जो वर्तमान में आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता में रहती हैं, ने बताया कि 19 जून 2025 को उनकी पुत्रवधू आँचल (प्रिया ) गुप्ता  को प्रसव के लिए शिफा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 20 जून 2025 को अस्पताल प्रशासन ने आपरेशन के लिए 50,000 रुपये जमा कराए, लेकिन आपरेशन नहीं किया गया। परिजनों को न तो डॉक्टर की जानकारी दी गई और न ही इलाज के बारे में बताया गया। जब परिजनों ने स्टाफ से जानकारी मांगी, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें बाहर निकाल दिया गया। कुछ घंटों बाद नवजात की मौत की सूचना दी गई और शव सौंप दिया गया। इसके बाद प्रिया गुप्ता की भी मृत्यु हो गई।


परिजनों का आरोप है कि प्रिया की मौत के बाद अस्पताल स्टाफ ने उनका शव सड़क पर रख दिया और संचालक सहित पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया। इस अमानवीय कृत्य से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी गंभीर सिंह और एसडीएम सदर नरेंद्र कुमार गंगवार को सौंपा। गुड्डी देवी ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। अपर जिलाधिकारी और एसडीएम ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। इस घटना के विरोध में करीब 50 लोग डीएम कार्यालय पर जुटे थे।

कासगंज 9 बच्चों की मां ने प्रेमी के लिए पति को उतारा मौत के घाट शव कुंआ में फेंका, रोते बच्चों को छोड़ आशिक संग भागी


 कासगंज 9 बच्चों की मां ने प्रेमी के लिए पति को उतारा मौत के घाट



शव कुंआ में फेंका, रोते बच्चों को छोड़ आशिक संग भागी



उत्तर प्रदेश के कासगंज के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को पानी की कुंआ में फेंक दिया। इसके बाद वह बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव उलियापुर निवासी 50 वर्षीय रतीराम नट अपनी पत्नी रीना और बच्चों के साथ एक सप्ताह पहले भरगैन में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने आया था। सूत्रों के अनुसार, रीना के प्रेम संबंधों को लेकर 17 जून 2025 को दंपति के बीच झगड़ा हुआ। 18 जून 2025 की रात से रतीराम लापता हो गया। 20 जून 2025 को रीना अपने बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी हनीफ के साथ फरार हो गई।


21 जून 2025 को स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक बंद पड़े भट्ठे पर रतीराम के बच्चों को रोते-बिलखते देखा और पुलिस को सूचना दी। रतीराम के भाई अरविंद ने कोतवाली में रीना और हनीफ के खिलाफ रतीराम की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया और उन पर गायब करने का आरोप लगाया।


22 जून 2025 की सुबह करीब 10 बजे कस्बे में तेज बदबू फैलने से लोग परेशान हो गए। खोजबीन के दौरान पानी की कुंआ में एक व्यक्ति का शव दिखा, जिसके पैर ऊपर और सिर पानी में डूबा था। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारतीय, सीओ संतोष कुमार, कोतवाली निरीक्षक राम बकील सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान रतीराम के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


रतीराम के भाई अरविंद ने रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने रीना के सभी बच्चों को उनकी ननिहाल के परिजनों को सौंप दिया। पुलिस फरार रीना और हनीफ की तलाश में जुट गई है।

सहारनपुर/आगरा फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर सिपाही बनने पहुंची युवती जांच में हकीकत आई सामने, पुलिस ने लिया हिरासत में, मुकदमा दर्ज


 सहारनपुर/आगरा फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर सिपाही बनने पहुंची युवती


जांच में हकीकत आई सामने, पुलिस ने लिया हिरासत में, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में चल रही पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आगरा की रहने वाली एक युवती, मीनाक्षी, फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर शनिवार को सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंची। पुलिसकर्मियों ने जब उसके दस्तावेजों की जांच की, तो नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया। युवती ने स्वीकार किया कि उसने आगरा में किसी अन्य आरक्षी के नियुक्ति पत्र को एडिट कर अपना फर्जी दस्तावेज तैयार किया था।

शक होने पर पुलिस अधिकारियों ने गहन जांच की और मीनाक्षी से सख्ती से पूछताछ की। युवती ने फर्जीवाड़े की बात कबूल कर ली। इसके बाद उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया। सहारनपुर के कोतवाली सदर बाजार में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


 एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि आरोपी युवती पुलिस हिरासत में है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि मीनाक्षी ने सोचा था कि उसका फर्जी नियुक्ति पत्र इतनी सफाई से तैयार किया गया है कि कोई शक नहीं करेगा, लेकिन दस्तावेजों की बारीकी से जांच ने उसकी पोल खोल दी। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

आजमगढ़ मेहनगर मुठभेड़ में पुलिस की गोली का शिकार हुआ दरिंदा घर में अकेली बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म जैसा जघन्य कृत्य


 आजमगढ़ मेहनगर मुठभेड़ में पुलिस की गोली का शिकार हुआ दरिंदा


घर में अकेली बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म जैसा जघन्य कृत्य


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनगर थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी जावेद को पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। देवरिया राजधरपुर गांव के पास पुलिस की घेराबंदी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में जावेद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


शुक्रवार देर शाम जब बच्ची के माता-पिता बाजार गए थे, तभी पड़ोस के जावेद ने घर में अकेली बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसा जघन्य कृत्य किया। माता-पिता के लौटने पर बच्ची की हालत देखकर उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया और मेहनगर थाने में शिकायत दर्ज की।


 मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी शुरू की। रविवार रात मुठभेड़ में आरोपी की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की सांस है, हालांकि घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश बरकरार है।


https://www.news9up.com/2025/06/blog-post_21.html

Saturday, 21 June 2025

आजमगढ़ गंभीरपुर किशोर का संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर फेंका मिला शव जमीन विवाद को लेकर परिवार ने जताई हत्या की आशंका गले पर मिले चोट के निशान, शुक्रवार की शाम से हुआ था लापता


 आजमगढ़ गंभीरपुर किशोर का संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर फेंका मिला शव



जमीन विवाद को लेकर परिवार ने जताई हत्या की आशंका


गले पर मिले चोट के निशान, शुक्रवार की शाम से हुआ था लापता



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो में शनिवार की शाम करीब 5 बजे महेंद्र के ट्यूबवेल के पास ग्रामीणों ने एक शव देखा। सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई। गंभीरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त साहिल (16 वर्ष), पुत्र सतिराम, निवासी गंभीरपुर के रूप में की। साहिल शुक्रवार शाम से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की तहरीर उसके पिता ने शनिवार दोपहर को थाने में दी थी।


मृतक के गले पर निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। साहिल के पिता सतिराम और भाई राहुल ने जमीन विवाद को हत्या का कारण बताया। सतिराम ने कहा, "मैं मूल रूप से जमालपुर का रहने वाला हूं और शादी के बाद गंभीरपुर में ससुराल के नवासा पर रहता हूं। मेरी साली की कोई संतान नहीं है, इसलिए उनकी जमीन पर मेरा और मेरे बेटों का हक है। लेकिन ससुराल पक्ष के कुछ रिश्तेदार जमीन हथियाना चाहते हैं। मुझे शक है कि उन्होंने मिलकर मेरे बेटे की हत्या की।" मौत की खबर से मृतक की मां राधा देवी और परिवार में कोहराम मचा है।


थानाध्यक्ष गंभीरपुर बसंत लाल ने बताया, "परिवार की ओर से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।" पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई है और लोग हत्या के कारणों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गाजीपुर पति को दवा लेने भेजकर पत्नी ने प्रेमी को बुलाया पति ने प्रेमी संग कराई पत्नी की शादी, मामला पहुंचा थाने


 गाजीपुर पति को दवा लेने भेजकर पत्नी ने प्रेमी को बुलाया



पति ने प्रेमी संग कराई पत्नी की शादी, मामला पहुंचा थाने


उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के जमुआव गांव में प्रेम-प्रसंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ने के बाद दोनों की मंदिर में शादी करा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला तब और पेचीदा हो गया, जब पत्नी ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ बंधक बनाने का आरोप लगाकर करंडा थाने मे मुकदमा अपराध संख्या 109/2025 अंतर्गत धारा 127(2),191(2),115(2),352,351(3),74, भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज कराया।


जानकारी के अनुसार, जमुआव गांव के रोहित की शादी 07/04/2023 को प्रियंका के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों नोएडा चले गए, जहां रोहित एक कंपनी में काम करता था। उसी कंपनी में पड़ोसी गांव का पिंटू गोड भी कार्यरत था। नोएडा में पिंटू का रोहित के घर आना-जाना शुरू हुआ, जिस दौरान प्रियंका और पिंटू के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए।


ग्रामीणो के मुताबिक कुछ दिन पहले रोहित अपनी पत्नी प्रियंका को लेकर गांव लौटा। इस बीच पिंटू भी गांव आ गया। दो दिन पहले प्रियंका ने रोहित को दवा लाने के बहाने घर से भेज दिया और पिंटू को खेत में मिलने बुला लिया। ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ देख लिया और इसकी सूचना प्रियंका के ससुराल वालों को दे दी। गुस्साए ग्रामीणों और परिवार वालों ने प्रियंका और पिंटू को पकड़कर पास के काली मंदिर में रस्सी से बांध दिया। रोहित को बुलाकर उसके सामने ही प्रियंका और पिंटू की शादी करा दी गई।


प्रियंका ने इस शादी का विरोध किया, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि प्रियंका ने अपने पति रोहित, उसके परिवार सहित 10 लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए करंडा थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आजमगढ़ फूलपुर भुखली खलिहान की जमीन पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाया गया एसडीएम संत रंजन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई का ग्रामीणों ने किया स्वागत


 आजमगढ़ फूलपुर भुखली खलिहान की जमीन पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाया गया


एसडीएम संत रंजन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई का ग्रामीणों ने किया स्वागत


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे शासन के निर्देशानुसार फूलपुर तहसील के ग्राम भुखली में खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर गरजा। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) फूलपुर संत रंजन के नेतृत्व में गठित टीम ने नायब तहसीलदार राजाराम की अध्यक्षता में कार्रवाई की।


राजस्व निरीक्षक अनिल अस्थाना, क्षेत्रीय लेखपाल करुणेश सिंह, लेखपाल विशाल सिंह, अनिल यादव और अखिलेश निषाद के साथ पवई थाने की पुलिस बल की मौजूदगी में गाटा संख्या 77 पर अवैध कब्जेदार प्रमोद, पुत्र रामउजागिर, के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रमोद ने बेदखली आदेश के बावजूद पक्की दीवार और टीनशेड बनाकर जमीन पर कब्जा किया था।


जेसीबी मशीन की मदद से पूरी तरह समाधान के बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त कर खलिहान की जमीन को मुक्त कराया गया। ग्रामीणों ने इस कार्रवाई पर हर्ष व्यक्त किया।

आजमगढ़ मेंहनगर मासूम के साथ दुष्कर्म, हालत गंभीर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश में पुलिस कर रही हैं छापेमारी


 आजमगढ़ मेंहनगर मासूम के साथ दुष्कर्म, हालत गंभीर



आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश में पुलिस कर रही हैं छापेमारी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार देर शाम इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ पड़ोस के युवक जावेद ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया, जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गई। पीड़िता को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम बच्ची के माता-पिता बाजार गए थे। इसी दौरान आरोपी जावेद ने घर में अकेली बच्ची को देखकर उसके साथ जघन्य कृत्य किया। माता-पिता के लौटने पर बच्ची की हालत देखकर वे स्तब्ध रह गए और तुरंत उसे अस्पताल ले गए। इसके बाद स्थानीय थाने में जावेद के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई है। पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


https://www.news9up.com/2025/06/blog-post_22.html

आजमगढ़ शहर कोतवाली जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 2 घायल 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी


 आजमगढ़ शहर कोतवाली जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 2 घायल



3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर हिंसक घटना सामने आई है। ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पांडे बाजार का है, जहां दबंगों ने गौरी शंकर पुत्र रामनरेश विश्वकर्मा और उनके परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस खूनी संघर्ष में गौरी शंकर और उनके भाई शंकर शरन विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


पुलिस के अनुसार, यह घटना जमीन विवाद को लेकर हुई। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी वीरेंद्र यादव, पन्नालाल यादव और सुरेंद्र यादव पुत्रगण सुक्खू ने उनके परिवार पर हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 280/2025 अंतर्गत धारा 115(2),352,351(3),110, भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


पीड़ित गौरी शंकर और उनके परिजनों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर दंड की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, और पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।

Friday, 20 June 2025

बरेली 10 हजार रुपये रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से थाने में मच गई खलबली


 बरेली 10 हजार रुपये रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार



एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से थाने में मच गई खलबली



उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को फरीदपुर थाने के दरोगा सुनील कुमार वर्मा को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसने एक मुकदमे में भगवंतापुर निवासी रेहान अंसारी से रिश्वत मांगी थी। आरोपी दरोगा के खिलाफ थाना कोतवाली बरेली में मुकदमा दर्ज किया गया है।


 फरीदपुर थाना क्षेत्र के भगवंतापुर निवासी रेहान अंसारी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि दरोगा ने थाने में दर्ज एक मुकदमे की विवेचना में आरोपियों को फायदा पहुंचाने व मुकदमे को हल्का कर खत्म करने की धमकी देकर उनसे 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत के बाद ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल के नेतृत्व में दरोगा को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई गई।


 दरोगा के कहने पर शुक्रवार दोपहर रेहान रिश्वत की रकम लेकर थाने पहुंचा। इससे पहले ट्रैप टीम को सूचित कर दिया। कोतवाली फरीदपुर परिसर में पीपल के पेड़ के नीचे से दरोगा ने रेहान से जैसे ही रिश्वत ली, वैसे ही वहां मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से थाने में खलबली मच गई। टीम आरोपी दरोगा को पकड़कर थाना कोतवाली बरेली आई। कोतवाली में दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी दरोगा सुनील कुमार वर्मा बिजनौर का रहने वाला है। फरीदपुर थाने में उनकी तैनाती थी।

आजमगढ़ विपक्षी सरकारों की डी-कंपनी और दाऊद गिरोह से थी साझेदारी : सीएम योगी अजीत राय की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अब ऐसा दुस्साहस कोई नहीं कर सकता डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से एक्सप्रेसवे प्रदेश में बदल दिया : सीएम


 आजमगढ़ विपक्षी सरकारों की डी-कंपनी और दाऊद गिरोह से थी साझेदारी : सीएम योगी

अजीत राय की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अब ऐसा दुस्साहस कोई नहीं कर सकता

डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से एक्सप्रेसवे प्रदेश में बदल दिया : सीएम


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आजमगढ़ में 91.352 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य लोकार्पण किया। ₹7,283 करोड़ की लागत से निर्मित यह एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रतीक बना है। सीएम योगी ने फीता काटकर इसे जनता को समर्पित किया और अपने काफिले के साथ गोरखपुर के लिए रवाना हुए। इससे पहले, सलारपुर, फूलपुर में आयोजित जनसभा में उन्होंने आजमगढ़ की बदलती पहचान और डबल इंजन सरकार के प्रयासों की सराहना की।

सीएम योगी ने कहा कि पहले आजमगढ़ पहचान के संकट से जूझता था, लेकिन अब यह अदम्य साहस और विकास का गढ़ बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से एक्सप्रेसवे प्रदेश में बदल दिया है। यह लिंक एक्सप्रेसवे आजमगढ़, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर और गोरखपुर को विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे पटना से दिल्ली तक की यात्रा आसान होगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले सड़कों पर गड्ढे थे, और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास तो हुआ था, लेकिन जमीन तक नहीं खरीदी गई थी। डबल इंजन सरकार ने इसे ₹11,800 करोड़ में 120 मीटर चौड़ा बनाकर पूरा किया।

सीएम योगी ने विपक्षी सरकारों पर डी-कंपनी और दाऊद गिरोह से साझेदारी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाया था। उन्होंने 2007-08 में शिवली नेशनल कॉलेज में अजीत राय की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अब ऐसा दुस्साहस कोई नहीं कर सकता। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए कहा कि अब सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के लिए "यमराज का टिकट" तैयार रहता है। सीएम ने महाकुंभ, अयोध्या, काशी, और विंध्यवासिनी धाम जैसे धार्मिक स्थलों के विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि आजमगढ़ में महाराज सुहेलदेव विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज संस्कृति की पहचान को मजबूत कर रहे हैं।

सीएम ने 60,244 पुलिस भर्ती का उदाहरण देते हुए कहा कि बिना भेदभाव के हर जाति-संप्रदाय के युवाओं को, जिसमें 12,045 बेटियां शामिल हैं, नौकरी मिल रही है। उन्होंने एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने की योजना का जिक्र किया, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि आजमगढ़ की साड़ी, ब्लैक पॉटरी, और हरिहरपुर के संगीत घराने को नई पहचान मिली है। उन्होंने 16 एयरपोर्ट और फोरलेन कनेक्टिविटी का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब नई ऊंचाइयों पर है।

लोकार्पण के दौरान सीएम ने एक्सप्रेसवे निर्माण से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में चंद्रशेखर गोस्वामी के गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अनिल राजभर, दारा सिंह चौहान, नंद गोपाल नंदी, गिरीश चंद्र यादव, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, नीलम सोनकर सहित कई विधायक और अधिकारी मौजूद रहे।