Sunday, 22 June 2025

आजमगढ़ बिलरियागंज अस्पताल संचालक, डाक्टर व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज प्रसव के दौरान लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत का परिजनों ने लगाया आरोप


 आजमगढ़ बिलरियागंज अस्पताल संचालक, डाक्टर व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज



प्रसव के दौरान लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत का परिजनों ने लगाया आरोप


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर स्थित शिफा हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला और उसके नवजात की मौत मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर अस्पताल संचालक, डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ स्थानीय थाना बिलरियागंज में मुकदमा अपराध संख्या 211/2025 अंतर्गत धारा 106(1),352, भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


बताते चलें कि अंबेडकर नगर जिले के थाना जहाँगिरगंज क्षेत्र के मसूरगंज निवासी गुड्डी देवी, जो वर्तमान में आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता में रहती हैं, ने बताया कि 19 जून 2025 को उनकी पुत्रवधू आँचल (प्रिया ) गुप्ता  को प्रसव के लिए शिफा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 20 जून 2025 को अस्पताल प्रशासन ने आपरेशन के लिए 50,000 रुपये जमा कराए, लेकिन आपरेशन नहीं किया गया। परिजनों को न तो डॉक्टर की जानकारी दी गई और न ही इलाज के बारे में बताया गया। जब परिजनों ने स्टाफ से जानकारी मांगी, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें बाहर निकाल दिया गया। कुछ घंटों बाद नवजात की मौत की सूचना दी गई और शव सौंप दिया गया। इसके बाद प्रिया गुप्ता की भी मृत्यु हो गई।


परिजनों का आरोप है कि प्रिया की मौत के बाद अस्पताल स्टाफ ने उनका शव सड़क पर रख दिया और संचालक सहित पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया। इस अमानवीय कृत्य से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी गंभीर सिंह और एसडीएम सदर नरेंद्र कुमार गंगवार को सौंपा। गुड्डी देवी ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। अपर जिलाधिकारी और एसडीएम ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। इस घटना के विरोध में करीब 50 लोग डीएम कार्यालय पर जुटे थे।

No comments:

Post a Comment