Sunday, 22 June 2025

कासगंज 9 बच्चों की मां ने प्रेमी के लिए पति को उतारा मौत के घाट शव कुंआ में फेंका, रोते बच्चों को छोड़ आशिक संग भागी


 कासगंज 9 बच्चों की मां ने प्रेमी के लिए पति को उतारा मौत के घाट



शव कुंआ में फेंका, रोते बच्चों को छोड़ आशिक संग भागी



उत्तर प्रदेश के कासगंज के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को पानी की कुंआ में फेंक दिया। इसके बाद वह बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव उलियापुर निवासी 50 वर्षीय रतीराम नट अपनी पत्नी रीना और बच्चों के साथ एक सप्ताह पहले भरगैन में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने आया था। सूत्रों के अनुसार, रीना के प्रेम संबंधों को लेकर 17 जून 2025 को दंपति के बीच झगड़ा हुआ। 18 जून 2025 की रात से रतीराम लापता हो गया। 20 जून 2025 को रीना अपने बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी हनीफ के साथ फरार हो गई।


21 जून 2025 को स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक बंद पड़े भट्ठे पर रतीराम के बच्चों को रोते-बिलखते देखा और पुलिस को सूचना दी। रतीराम के भाई अरविंद ने कोतवाली में रीना और हनीफ के खिलाफ रतीराम की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया और उन पर गायब करने का आरोप लगाया।


22 जून 2025 की सुबह करीब 10 बजे कस्बे में तेज बदबू फैलने से लोग परेशान हो गए। खोजबीन के दौरान पानी की कुंआ में एक व्यक्ति का शव दिखा, जिसके पैर ऊपर और सिर पानी में डूबा था। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारतीय, सीओ संतोष कुमार, कोतवाली निरीक्षक राम बकील सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान रतीराम के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


रतीराम के भाई अरविंद ने रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने रीना के सभी बच्चों को उनकी ननिहाल के परिजनों को सौंप दिया। पुलिस फरार रीना और हनीफ की तलाश में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment