Monday, 23 June 2025

आजमगढ़ बस की छत से गिरे खलासी की हुई मौत यात्री का सामान उतारने समय पैर फिसलने पर हुई थी घटना


 आजमगढ़ बस की छत से गिरे खलासी की हुई मौत



यात्री का सामान उतारने समय पैर फिसलने पर हुई थी घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनगर तहसील क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी 50 वर्षीय चन्द्रशेखर सिंह उर्फ राजन, जो एक बस में खलासी का काम करते थे, रविवार देर शाम वाराणसी जाते समय बस की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना चौबेपुर में उस समय हुई, जब वे एक यात्री का सामान उतारने के बाद नीचे उतर रहे थे। पैर फिसलने से वे जमीन पर गिर पड़े।


घायल अवस्था में चालक और उनके बेटे ने उन्हें तुरंत वाराणसी के कबीर चौरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन देर रात इलाज के दौरान चन्द्रशेखर की मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी सरिता सिंह, एक पुत्र और एक पुत्री हैं। पत्नी सरिता ने रोते हुए कहा, "अब केकरे भरोसे जिअल जाई।" परिवार में शोक की लहर है। चन्द्रशेखर मऊ के मधुबन बाजार से चिरैयाकोट, खरिहानी होते हुए वाराणसी जाने वाली बस में खलासी के रूप में जीविकोपार्जन करते थे। इस दुखद घटना ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

No comments:

Post a Comment