Monday, 23 June 2025

आजमगढ़ शहर कोतवाली नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप महिला ने लगाया 3 लाख रुपये हड़पने का इल्जाम 6 महीने में रकम दुगुनी और अवॉर्ड मिलने का दिया था झांसा


 आजमगढ़ शहर कोतवाली नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप



महिला ने लगाया 3 लाख रुपये हड़पने का इल्जाम


6 महीने में रकम दुगुनी और अवॉर्ड मिलने का दिया था झांसा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। स्थानीय निवासी मीना श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को दी गई शिकायत में कहा है कि स्मार्ट व फैमली सर्विसेज कंपनी के मालिक और उनके सहयोगियों ने उन्हें पैसा दुगुना करने का झांसा देकर तीन लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 286/2025 अंतर्गत धारा 406,420,504,506, भा0द0स0 के तहत पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।


शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल मोहल्ले की निवासी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि 2023 में कंपनी के मालिक कल्पनाथ विश्वकर्मा और उनके सहयोगी पूजा वर्मा, अंबे वर्मा, राजन वर्मा, संगीता, दिव्यान्सु, और शशांक विश्वकर्मा ने उनसे संपर्क किया। इन लोगों ने दावा किया कि कंपनी में पैसा निवेश करने पर छ: महीने में रकम दुगुनी हो जाएगी और मुफ्त में अवॉर्ड भी दिया जाएगा। मीना के मुताबिक, इनके झांसे में आकर उन्होंने मई 2024 में यूको बैंक की अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट तुड़वाकर दो लाख रुपये और एक लाख रुपये नकद, कुल तीन लाख रुपये कंपनी को सौंप दिए। शिकायत में कहा गया है कि जब मीना ने अपना पैसा वापस मांगा, तो कंपनी के लोगों ने न केवल पैसे लौटाने से इनकार किया, बल्कि गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी। मीना ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके पैसे वापस दिलाए जाएं। 


पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपी है और जांच रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment