Saturday, 28 June 2025

आजमगढ़ अतरौलिया पुलिस की बड़ी सफलता, 11 चोरी की घटनाओं का पदार्फाश, 5 शातिर चोर गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 3.5 लाख रुपये कीमत के चोरी के आभूषण और 1,85,500 रुपये नकद बरामद


 आजमगढ़ अतरौलिया पुलिस की बड़ी सफलता, 11 चोरी की घटनाओं का पदार्फाश, 5 शातिर चोर गिरफ्तार


अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 3.5 लाख रुपये कीमत के चोरी के आभूषण और 1,85,500 रुपये नकद बरामद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन और क्षेत्राधिकारी बूढनपुर अजय प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा की अगुवाई में पुलिस टीम ने 11 चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 5 अंतर्राज्यीय/अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 3.5 लाख रुपये कीमत के चोरी के आभूषण और 1,85,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।


पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह 4:25 बजे, थानाध्यक्ष अतरौलिया को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति ग्राम कनैला स्थित गेरुवा बाबा मंदिर के पास मौजूद हैं, जिनके पास चोरी का सामान है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर 5 अभियुक्तों—गुड्डू (42), प्रकाश नट (28), साहब नट (22), मलाई नट (22), और परिखन नट (65) को गिरफ्तार किया। इनमें से गुड्डू के पास से एक .12 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ, जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 219/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।बरामद सामान7 जोड़ी पायल (सफेद धातु)6 जोड़ी मीना, 3 पायजेब, 1 कमर करधन, 1 टॉप्स, 2 अंगूठी, 3 नाक की कील, 1 चैन का टुकड़ा, 1 लॉकेट, 1 मांगटीका, 1 मंगलसूत्र (पीली धातु)1,85,500 रुपये नकद बरामद किया गया है।


पुलिस ने थाना अतरौलिया के 4, थाना पवई के 1, और अम्बेडकरनगर के थाना राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज, और कटका के 6 मुकदमों सहित कुल 11 चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। इनमें प्रमुख घटनाएं 24-25 जून को खानपुर रन्ना (टंडवा) में आनंद प्रताप सिंह के घर से 1 लाख रुपये की चोरी। 24-25 जून को गनपतपुर में सत्यदेव यादव, उदयभान यादव और जयप्रकाश सिंह के घरों से जेवरात और नकदी चोरी। 17 जून को बहिरादेव मंदिर में प्रकाश सिंह की पत्नी के गले से सोने की चैन चोरी। 1-4 अप्रैल को भेलाडाड़ में राम शब्द मिश्र के घर से नकदी और जेवरात चोरी।


पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे भीख मांगने के बहाने गांवों में रेकी करते थे। परिखन नट मुख्य रूप से घरों की जानकारी जुटाता था। रात में पेड़ या दीवार के सहारे छत पर चढ़कर, दरवाजे या ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी के माल को आपस में बांट लिया जाता था या फेरीवालों को बेच दिया जाता था। गिरफ्तार किए गए पांचों अभियुक्तों का संबंध आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर में दर्ज 11 मुकदमों से है। इनमें चोरी, ताला तोड़ने, और आभूषण चुराने जैसे अपराध शामिल हैं।


इस आपरेशन में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक पवन कुमार शुक्ला, जफर अयूब, विनय यादव, अभिषेक यादव, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार सिंह, मनोज कुमार, संत कुमार, गोविंद मौर्या, और कांस्टेबल रिजवान, शिवकुमार चौधरी, सोनू यादव, चंद्रभूषण उपाध्याय, और अरुण कुमार सिंह शामिल थे।

No comments:

Post a Comment