Wednesday, 25 June 2025

बस्ती माफिया बृजेश...की हार्टअटैक से हुई मौत विभिन्न थानों में फर्जी रजिस्ट्री, छेड़खानी जैसे 43 मामले थे दर्ज


 बस्ती माफिया बृजेश...की हार्टअटैक से हुई मौत



विभिन्न थानों में फर्जी रजिस्ट्री, छेड़खानी जैसे 43 मामले थे दर्ज


उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला कारागार में बंद गोंडा के कुख्यात भू-माफिया और अधिवक्ता बृजेश अवस्थी की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुबह सीने में तेज दर्द और पसीने की शिकायत के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुबह 10:15 बजे उसने दम तोड़ दिया।


जेल अधीक्षक एसपी मिश्रा ने बताया कि बृजेश को सुबह करीब 7 बजे जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था। डीएम रवीश गुप्ता के निर्देश पर नामित मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


बृजेश अवस्थी पर गोंडा जिले में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, छेड़खानी और दुष्कर्म जैसे मामलों में लोगों को फंसाकर उनकी जमीन हड़पने का आरोप था। पुलिस के अनुसार, वह फर्जी बैनामा रैकेट का सरगना था और उसके खिलाफ गोंडा के विभिन्न थानों में 43 मामले दर्ज थे। वर्ष 2022 में SIT जांच के बाद उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। प्रशासनिक कारणों से 15 दिसंबर 2024 को उसे गोंडा जेल से बस्ती जेल में स्थानांतरित किया गया था।

No comments:

Post a Comment