आजमगढ़ रौनापार जमीन विवाद में सरेआम मारपीट और फायरिंग का सनसनीखेज वीडियो वायरल, महिला ने कट्टा छीनकर बचाई जान
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के छपिया गांव में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक विवाद का एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गाली-गलौज, मारपीट और कट्टा निकालकर फायरिंग की कोशिश से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। न्यूज़9यू0पी0 किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता हैं। मिली जानकारी के अनुसार मामला 25 जून 2025 का है, जब छपिया गांव निवासिनी माधुरी, पत्नी राम सरीख यादव, ने महुला पुलिस चौकी में तहरीर देकर सनसनीखेज आरोप लगाए। माधुरी के अनुसार, उनके खेत की पक्की पैमाइश 23 जून 2025 को हो चुकी थी। लेकिन 25 जून 2025 को रामधन, पुत्र पुनवासी यादव, ने विवाद शुरू किया और घर से कट्टा लाकर उन पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली मिस हो गई।
माधुरी ने बताया कि जब रामधन दूसरी गोली भरने की कोशिश कर रहा था, तब उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए कट्टा छीन लिया। आरोप है कि पुनवासी यादव ने रामधन को उकसाते हुए कहा, "गोली मार दो!"
घटना से दहशत में आई पीड़िता ने रौनापार थाने में शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है, और लोग इस मामले में पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment