आजमगढ़ बकाया कर वसूली के लिए राज्य कर विभाग का सख्त अभियान
ब्याज सहित बकाया राशि जमा करने की चेतावनी
कुर्की, गिरफ्तारी और नीलामी जैसी कार्रवाइयों पर जोर
उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ राज्य कर/वाणिज्य कर विभाग ने आजमगढ़ मंडल में वर्ष 1949-50 से अब तक करोड़ों रुपये के बकाया कर की वसूली के लिए कड़ा रुख अपनाया है। संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक), राज्य कर, आजमगढ़ मंडल, श्रीराम सरोज ने बताया कि बकाया राशि पर ब्याज जोड़ने के बाद यह राशि और भी विशाल हो चुकी है। सरकार और विभाग अब इस बकाया वसूली के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
श्री सरोज ने चेतावनी दी कि कोई भी बकायेदार अब ब्याज सहित पूरी राशि जमा किए बिना नहीं बच पाएगा। बकाया जमा न करने पर ब्याज के साथ-साथ अर्थदंड, व्यापार स्थल सीज, खाता सीज, कुर्की, गिरफ्तारी और नीलामी जैसी कार्रवाइयां शुरू की गई हैं। वर्तमान में कुर्की का अभियान जोर-शोर से चल रहा है। शासन और विभागाध्यक्ष के निर्देश पर जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारी इस अभियान को अहर्निश चला रहे हैं।
उन्होंने सभी बकायेदारों से अपील की है कि वे अर्थदंड, कुर्की, नीलामी या गिरफ्तारी की नौबत न आने दें। आजमगढ़, मऊ और बलिया के राज्य कर/वाणिज्य कर कार्यालयों से संपर्क कर ब्याज सहित बकाया राशि तत्काल जमा करें, ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।
No comments:
Post a Comment