Friday, 27 June 2025

गोरखपुर कमरे में फंदे से लटकती मिली सिपाही की पत्नी की लाश दोनों पैर जमीन और बेड पर टिके थे हाथ


 गोरखपुर कमरे में फंदे से लटकती मिली सिपाही की पत्नी की लाश


दोनों पैर जमीन और बेड पर टिके थे हाथ



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के शाहपुर इलाके में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। अकोलवा चौक के पास किराए के मकान में रहने वाले सिपाही की पत्नी साधना राय (32) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता पाया गया। फॉरेंसिक टीम ने प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई है, लेकिन शव की स्थिति—पैर जमीन पर और हाथ बेड पर टिके होने—के कारण पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।


जानकारी के अनुसार, मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के धनौडी गांव निवासी आशीष राय, 2006 बैच का सिपाही, वर्तमान में कैंट थाने की पीआरवी 319 पर तैनात है। वह अपनी पत्नी साधना, 10 वर्षीय बेटे आयुष और 3 वर्षीय बेटी आरुही के साथ शाहपुर में किराए के मकान में रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि आशीष शराब पीने का आदी है और अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। बुधवार रात भी उसने साधना के साथ मारपीट की थी, जिसे पड़ोसियों ने बच्चों के शोर पर शांत कराया था।


गुरुवार सुबह साधना ने चाय बनाई, जिसके बाद आशीष ने बाहर से दरवाजे पर कुंडी लगा दी। बेटा पड़ोस में खेलने गया था। कुछ देर बाद छोटी बेटी के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो साधना का शव फंदे से लटकता मिला। स्थानीय पार्षद चंद्रभान प्रजापति की सूचना पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची। आशीष को बुलाया गया, लेकिन वह घर में रखे मंदिर में तोड़फोड़ करने लगा। साधना के भाई के आने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


बताया जाता है कि पांच दिन पहले भी आशीष ने शराब पीकर साधना के साथ मारपीट की थी। साधना ने अपनी मां को फोन कर घटना बताई थी। मां एक दिन के लिए शाहपुर आईं और आशीष को समझाकर लौट गई थीं। इसके बावजूद मारपीट जारी रही और गुरुवार को यह दुखद घटना सामने आई।


गोरखनाथ के सीओ रवि सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment