Tuesday, 1 July 2025

आजमगढ़ जहानागंज नशे में धुत व्यक्ति ने मां और बच्चों को मारी गोली, फिर खुद को भी उतारा मौत के घाट पारिवारिक विवाद में दिल दहलाने वाली घटना, मौके पर एसएसपी सहित पुलिस फोर्स पहुंची


 आजमगढ़ जहानागंज नशे में धुत व्यक्ति ने मां और बच्चों को मारी गोली, फिर खुद को भी उतारा मौत के घाट



पारिवारिक विवाद में दिल दहलाने वाली घटना, मौके पर एसएसपी सहित पुलिस फोर्स पहुंची


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। वाराणसी में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले नीरज पांडेय (35) ने पारिवारिक विवाद के बाद शराब के नशे में अपनी मां चंद्रलता देवी (55), बेटे सार्थक (4) और बेटी समृद्धि पांडेय (7) को गोली मार दी। इसके बाद नीरज ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।


घटना में नीरज पांडेय और उनकी मां चंद्रलता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम सार्थक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल बेटी समृद्धि का इलाज आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, नीरज ने घटना से पहले अपने बच्चों को आइसक्रीम खिलाई और फिर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को कब्जे में लिया गया है।

आजमगढ़ डीएम ने 3 अधिशासी अभियन्ता के जून माह का वेतन रोका जनसुनवाई पोर्टल पर लापरवाही पर जताई नाराजगी, 3 दिन के अन्दर मांगा स्पष्टीकरण

आजमगढ़ डीएम ने 3 अधिशासी अभियन्ता के जून माह का वेतन रोका




जनसुनवाई पोर्टल पर लापरवाही पर जताई नाराजगी, 3 दिन के अन्दर मांगा स्पष्टीकरण



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में असंतुष्ट फीडबैंक तथा डिफॉल्टर सन्दर्भों की 25 जून को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा समीक्षा की गयी। जिसमें पाया गया कि माह मई में विद्युत विभाग के कुल 12 सन्दर्भ डिफॉल्टर श्रेणी में प्रदर्शित हुए। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम/नोडल अधिकारी विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि माह मई में अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-3 द्वारा 01 संदर्भ, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-4 द्वारा 08 संदर्भ एवं अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-6 द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त 03 सन्दर्भों का निस्तारण ससमय नहीं कराया गया।



जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-3, विद्युत वितरण खण्ड-4 एवं विद्युत वितरण खण्ड-6 के स्तर से शिकायतों का डिफॉल्टर होना इस बात का परिचायक है कि आप जनशिकायतों के निस्तारण में अपेक्षित रुचि नहीं ले रहे है। मुख्यमंत्री कार्यालय शिकायत अनुभाग-5, लखनऊ के शासनादेश के प्रस्तर-3 में उल्लेखनीय है कि माह में किसी भी तिथि में डिफॉल्टर हुए सन्दर्भ को डिफॉल्टर माना जाएगा एवं तद्नुसार मार्कशीट में गणना की जाएगी। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-3, विद्युत वितरण खण्ड-4 एवं विद्युत वितरण खण्ड-6 के कृत्य से जनपद आजमगढ़ की छवि शासन स्तर पर धूमिल हो रही है।


उपरोक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने महेन्द्र कुमार अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-3, केके वर्मा अधिशासी अभि0 विद्युत वितरण खण्ड-4 एवं अरविन्द सिंह अधिशासी अभि0 विद्युत वितरण खण्ड-6 को निर्देशित किया है कि शिकायतों के ससमय निस्तारण न किए जाने के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण 3 कार्यदिवस में प्रस्तुत करें। स्पष्टीकरण स्वीकार होने तक माह जून के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगायी जाती है।

 

उत्तर प्रदेश में 63 तहसीलदार प्रमोशन पाकर बने एसडीएम, देखिए पूरी लिस्ट अभय राज पांडे, भूपाल सिंह एसडीएम आजमगढ़ में संभालेंगे एसडीएम का कार्यभार


 उत्तर प्रदेश में 63 तहसीलदार प्रमोशन पाकर बने एसडीएम, देखिए पूरी लिस्ट



अभय राज पांडे, भूपाल सिंह एसडीएम आजमगढ़ में संभालेंगे एसडीएम का कार्यभार


उत्तर प्रदेश, लखनऊ योगी सरकार ने 63 तहसीलदारों को प्रमोशन देकर एसडीएम बना दिया है। इन्हें सातवें वेतन आयोग में पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स के लेवल-10 में 56,100-1,77,500 रुपये वेतनमान मिलेगा। नियुक्ति विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में इनकी डीपीसी की बैठक 26 जून को हुई थी। इन्हें वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही पदोन्नति करते हुए कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। इनका परिवीक्षा काल दो वर्ष का होगा।


नियुक्ति विभाग ने दो आदेश अलग से जारी किए हैं। इनमें श्रावस्ती में तैनात प्रदुमन कुमार को उनके कनिष्ठ विनोद कुमार की पदोन्नति 20 मार्च 2025 की तिथि से कार्यभार ग्रहण करने की तिथि तक नोशनल प्रोन्नति दी जाएगी। कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उन्हें वास्तविक प्रोन्नति प्रदान की जाएगी। उनकी ज्येष्ठता बाद में निर्धारित की जाएगी। इसी प्रकार आगरा में तैनात श्रद्धा पांडेय को भी उनकी कनिष्ठ रानी गरिमा जायसवाल की 30 जून 2023 की प्रोन्नति की तिथि से कार्यभार ग्रहण करने की तिथि तक नोशनल प्रोन्नति दी जाएगी। कार्यभार ग्रहण करने तिथि से वास्तविक प्रोन्नति प्रदान की जाएगी। इनकी भी ज्येष्ठता बाद में निर्धारित की जाएगी।


इन्हें यहां मिली तैनाती- अभय राज पांडे एसडीएम आजमगढ़, हेमंत कुमार गुप्ता एसडीएम बलरामपुर, कमलेश कुमार एसडीएम रायबरेली, करणवीर सिंह एसडीएम हमीरपुर, लालता प्रसाद एसडीएम बुलंदशहर, अशोक कुमार सिंह एसडीएम मऊ, विजय यादव एसडीएम महराजगंज, सुबोध मणि शर्मा एसडीएम प्रतापगढ़, भूपाल सिंह एसडीएम आजमगढ़, केशव प्रसाद एसडीएम मैनपुरी, भात कुमार सिंह एसडीएम सुल्तानपुर, अविचल प्रताप सिंह को एसडीएम कानपुर नगर, संतोष कुमार शुक्ला एसडीएम आगरा, राजेश कुमार यादव एसडीएम बस्ती, विनोद कुमार चौधरी एसडीएम आगरा, प्रभात राय एसडीएम शाहजहांपुर, करम सिंह एसडीएम सुल्तानपुर, पुष्कर मिश्रा एसडीएम बलिया, धर्मेंद्र कुमार सिंह एसडीएम अंबेडकर नगर, जनार्दन एसडीएम सीतापुर, अनुराग सिंह एसडीएम प्रतापगढ़, विजय प्रकाश मिश्र एसडीएम इटावा, वाचस्पति सिंह एसडीएम प्रतापगढ़,राहुल कुमार गुप्ता एसडीएम अंबेडकर नगर, तिमराज सिंह एसडीएम बलिया, नरेंद्र कुमार यादव एसडीएम बांदा, राधेश्याम शर्मा एसडीएम कानपुर नगर, विकास कुमार पांडे एसडीएम सहारनपुर, प्रकाश सिंह एसडीएम बहराइच, कर्मवीर एसडीएम वाराणसी, हर्षवर्धन एसडीएम रामपुर, रामाश्रय एसडीएम बिजनौर, सतीश कुमार एसडीएम एटा, रविन्द्र प्रताप सिंह एसडीएम बुलंदशहर, विनोद कुमार सिंह एसडीएम बदायूं, ज्योत्स्ना एसडीएम जौनपुर, प्रमेश कुमार एसडीएम पीलीभीत, रामवीर सिंह एसडीएम कुशीनगर, सीमा भारती एसडीएम प्रतापगढ़, सुदर्शन कुमार एसडीएम फिरोजाबाद, रणविजय सिंह एसडीएम गाजीपुर, नरसिंह नारायण शर्मा एसडीएम बुलंदशहर, आनंद कुमार नायक एसडीएम उन्नाव,अजित कुमार सिंह चतुर्थ एसडीएम गाजियाबाद, अरुण कुमार वर्मा एसडीएम बुलंदशहर, अजय कुमार द्वितीय एसडीएम चित्रकूट, रमेश चंद्र पांडेय एसडीएम हापुड़, विजय प्रताप सिंह एसडीएम सहारनपुर, राम ऋषि रमन एसडीएम चित्रकूट, शैलेन्द्र कुमार सिंह एसडीएम बिजनौर, सीमा भारती एसडीएम प्रतापगढ़, संजय कुमार सिंह को एसडीएम फर्रुखाबाद, सुदीप कुमार एसडीएम गोरखपुर, शेर बहादुर सिंह एसडीएम लखनऊ, पुष्पक एसडीएम लखीमपुर खीरी शामिल हैं।

महाराजगंज महिलाओं ने भाजपा नेता के हाथ-पैर बांधे, फिर कीचड़ और गंदे पानी से नहलाया महिलाओं ने गाए गीत, कुर्सी पर बैठे मुस्कुराते रहे नेताजी

महाराजगंज महिलाओं ने भाजपा नेता के हाथ-पैर बांधे, फिर कीचड़ और गंदे पानी से नहलाया


महिलाओं ने गाए गीत, कुर्सी पर बैठे मुस्कुराते रहे नेताजी



उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में एक अनोखी परंपरा के तहत भाजपा नेता और नौतनवा के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान को महिलाओं ने कीचड़ और गंदे पानी से नहलाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गुड्डू खान चुपचाप कुर्सी पर बैठे रिवाज का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं।


यह परंपरा महाराजगंज में वर्षों पुरानी है, जिसमें मान्यता है कि जब बारिश नहीं होती, तो किसी सम्मानित व्यक्ति या मुखिया को कीचड़ और पानी से नहलाने से इंद्रदेव प्रसन्न होकर बारिश करते हैं। इस रिवाज के तहत नौतनवा की महिलाओं ने कजरी गीत गाते हुए गुड्डू खान के घर पहुंचकर उनके हाथ-पैर बांधे और फिर कीचड़-पानी डालकर उन्हें नहलाया। इस दौरान गुड्डू खान ने कोई विरोध नहीं किया और मुस्कुराते हुए परंपरा का हिस्सा बने।


पिछले कई दिनों से महाराजगंज में बारिश न होने के कारण भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। जहां देश के कई हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचाई है, वहीं महाराजगंज में सूखे जैसे हालात हैं। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि यह परंपरा पुराने समय से चली आ रही है, जिसमें गांव या नगर के किसी सम्मानित व्यक्ति को इस तरह नहलाने से बारिश होती है। इसी विश्वास के साथ नौतनवा की महिलाओं ने यह रिवाज निभाया।


इस घटना ने न केवल स्थानीय परंपरा को जीवित रखा, बल्कि सामाजिक एकता और विश्वास को भी दर्शाया। गुड्डू खान ने इस रिवाज में सहर्ष भाग लिया, जिसे स्थानीय लोगों ने सराहा। यह परंपरा नौतनवा के सांस्कृतिक और सामाजिक ताने-बाने का एक अनूठा उदाहरण है।

 

कानपुर इंस्टाग्राम की दोस्ती प्रेम विवाह में बदली, फिर आई मौत की खबर पिता ने पूरी घटना को पुलिस के सामने किया बयान


 कानपुर इंस्टाग्राम की दोस्ती प्रेम विवाह में बदली, फिर आई मौत की खबर



पिता ने पूरी घटना को पुलिस के सामने किया बयान



उत्तर प्रदेश, कानपुर गोविंदनगर थानाक्षेत्र के लेबर कॉलोनी में रविवार देर रात एक 21 वर्षीय नवविवाहिता गुरमीत उर्फ खुशी ने बाथरूम में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मृतका के पति निखिल अरोड़ा और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


मृतका के पिता महेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की डेढ़ साल पहले निखिल अरोड़ा से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी, जो प्रेम विवाह में बदली। शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए खुशी को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। पिता के मुताबिक, कई बार बेटी ने इसकी शिकायत की, लेकिन समझौते के लिए मामले को दबा दिया गया। चार महीने पहले भी ससुराल में हुए विवाद के बाद खुशी अपने छह माह के बेटे के साथ मायके आ गई थी।


रविवार रात घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी खुशी ने बाथरूम में पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। सोमवार सुबह परिजनों को घटना का पता चला। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।