Tuesday, 29 July 2025

आजमगढ़ महाराजगंज भाला मारकर युवक की हत्या, 2 अन्य घायल बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप


 आजमगढ़ महाराजगंज भाला मारकर युवक की हत्या, 2 अन्य घायल



बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महानी देवारा जदीद गांव में बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक युवक की भाला मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।


मृतक की पहचान मनीराम निषाद (38 वर्ष, पुत्र जैतू निषाद) के रूप में हुई है, जो खेती-किसानी करता था। घायलों की पहचान चंदन कुमार (21 वर्ष, पुत्र मिसिर) और पुतुल (26 वर्ष, पुत्र मिसिर) के रूप में हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज ले जाया गया, जहां मनीराम निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।


पुलिस के अनुसार, मनीराम निषाद का अपने पड़ोसियों के साथ खंभे पर तार हिलाने को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान पड़ोसियों ने भाले से हमला कर दिया, जिससे मनीराम और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मनीराम की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची महाराजगंज थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कटिया कनेक्शन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment