आजमगढ़ जीयनपुर मान्यता 8 तक, 12वीं तक चल रही थी कक्षाएं
बीएसए के निरीक्षण में इस प्राइवेट स्कूल का बड़ा झोल आया सामने
अभिलेख सत्यापन और कड़ी कार्रवाई करने के लिए दिया आदेश
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की कमी के कारण स्कूल बंद किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिना मान्यता के स्कूलों का संचालन जोरों पर है। सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राजीव पाठक ने जीयनपुर बाजार के पास धनछुला में संचालित सेक्रेड हर्ट स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि स्कूल को केवल कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता प्राप्त है, लेकिन यह 12वीं तक की कक्षाएं संचालित कर रहा है। बीएसए ने स्कूल प्रबंधन को कड़ी चेतावनी देते हुए अवैध कक्षाओं को तत्काल बंद करने और तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान बीएसए ने स्कूल प्रबंधक हरिकृष्ण बर्नवाल से मान्यता संबंधी अभिलेख मांगे, लेकिन संचालक द्वारा विलंब करने पर अभिलेख कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण को गैर-मान्यता प्राप्त कक्षाओं का संचालन बंद कराने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। साथ ही, संबंधित पटल सहायक को अभिलेखों का सत्यापन कर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया। स्थानीय अधिकारियों की चुप्पी और इस तरह के स्कूलों के संचालन पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह जानबूझकर अनदेखी है या इसके पीछे अन्य कारण हैं।
No comments:
Post a Comment