Saturday, 19 July 2025

आजमगढ़ कप्तानगंज कोचिंग संचालक की संदिग्ध मौत कोचिंग में पंखे से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी परिजनों और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, हत्या की जताई आशंका


 आजमगढ़ कप्तानगंज कोचिंग संचालक की संदिग्ध मौत


कोचिंग में पंखे से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी


परिजनों और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, हत्या की जताई आशंका



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कोचिंग संचालक मनोज निषाद (30 वर्ष), निवासी विस्टारा, का शव उनकी कोचिंग संस्थान में पंखे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसपी ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मनोज का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों के विरोध के कारण यह संभव नहीं हो सका।



मनोज निषाद के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि मनोज हर दिन की तरह सुबह कोचिंग पढ़ाने गए थे, लेकिन कुछ घंटों बाद उनकी मौत की खबर मिली। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार में शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कोचिंग में साथ पढ़ाने वाले शिक्षक आदित्य दुबे ने बताया कि सुबह 7:30 बजे मनोज से उनकी मुलाकात हुई थी और करीब दस मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद मनोज विद्यालय नहीं पहुंचे और उनका फोन भी बंद मिला।


 एक छात्र ने कोचिंग पहुंचकर मनोज को फंदे से लटका हुआ पाया। आदित्य ने बताया कि मनोज का किसी से कोई विवाद नहीं था और वे मिलनसार स्वभाव के थे। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है और घटना की गहन जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment