Saturday, 25 October 2025

जौनपुर थाना तेजीबाजार पुलिस द्वारा अपहरण के मुकदमे में 01 वांछितअभियुक्त को किया गिरफ्तार तथा पीड़िता को किया बरामद


 जौनपुर थाना तेजीबाजार पुलिस द्वारा अपहरण के मुकदमे में 01 वांछितअभियुक्त को किया गिरफ्तार तथा पीड़िता को किया बरामद


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-95/2025 धारा-87/137(2) बीएऩएस व ¾ पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सौरभ गौतम पुत्र सुरेन्द्र गौतम नि0 नरी थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर को मुखबीर की सूचना पर गढाबाघराय बाजार से आज दिनांक-25.10.2025 को गिरफ्तार किया गया तथा पीड़िता को बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. सौरभ गौतम पुत्र सुरेन्द्र गौतम नि0 नरी थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर।


पंजीकृत अभियोग-

1. मु0अ0सं0-95/2025 धारा-87/137(2) बीएऩएस व ¾ पाक्सो एक्ट।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम 

1. सत्येन्द्र भाई पटेल थानाध्यक्ष थाना तेजीबाजार,जौनपुर। 

2. का0 अमरजीत यादव थाना तेजीबाजार जौनपुर।

3. म0का0 प्रतिमा दूबे थाना तेजीबाजार जौनपुर। 

4. सर्विलांस टीम जौनपुर।

No comments:

Post a Comment