Thursday, 24 April 2025

आजमगढ़ नवागत जिलाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार 2 बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले रवीन्द्र कुमार द्वितीय एकलौते आईएएस


 आजमगढ़ नवागत जिलाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार



2 बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले रवीन्द्र कुमार द्वितीय एकलौते आईएएस



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय ने आज देर सायं जनपद आजमगढ़ में जिलाधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व रविंद्र कुमार द्वितीय जनपद बरेली में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।


बताते चलें कि बीते सोमवार की देर रात प्रदेश सरकार द्वारा 11 जिलाधिकारियों सहित 33 आईएएस अधिकारियो के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। इसी कड़ी में आजमगढ़ जिलाधिकारी पद पर कार्यरत नवनीत सिंह चहल को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव बनाए गए तो आजमगढ़ के नए जिलाधिकारी, बरेली में जिलाधिकारी पद पर कार्यरत रवीन्द्र कुमार द्वितीय को जनपद का नया जिलाधिकारी बनाया गया। बरेली में जिलाधिकारी पद पर तैनाती के दौरान चौबारा घाट पर महा आरती के शुरूआत के साथ 147 अन्नपूर्णा की शुरूआत और सौ से ज्यादे गौशालाओं के निर्माण के साथ 15 स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी लैब का निर्माण कर गरीबों को कम मूल्य में भोजन देने के साथ भारतीय संस्कृति के बेजोड़ मेल के साथ छात्रों के लिए एस्ट्रोनॉमी लैब का निर्माण बड़ी उपलब्धियों में गिना जाता है। शिक्षा, पशु संरक्षण, भू-माफियाओं पर कार्रवाई व जल संरक्षण जिलाधिकारी की प्राथमिकता रही है।


 बिहार के बेगूसराय जिले के बड़ियापुर प्रखण्ड के बसहीं गांव में एक किसान के घर 1981 में पैदा हुए रवीन्द्र कुमार द्वितीय की प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में हिन्दी माध्यमिक विद्यालय से शुरू हुई थी। बाद में दसवीं तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय बेगूसराय तथा बारहवीं की परीक्षा रांची से दिए थें। 1999 में आईआईटी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद भी सिपिंग में कैरियर बनाने के लिए उन्होंने मर्चेंट नेवी ज्वाइन कर लिया। 2009 में मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ सिविल सेवा की नौकरी की तैयारी के लिए नई दिल्ली में पहुचें। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वितीय ने 2011 में आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की। शुरूआती दौर में उन्हें कैडर के रूप में सिक्किम राज्य मिला था। 2014 तक दक्षिण सिक्किम के नामची उप मण्डल के एसडीएम के रूप में कार्यरत रहें।


 आईएएस रवीन्द्र कुमार केन्द्र में केन्द्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्री उमा भारती के निजी सचिव के पद पर काम कर चुके हैं। 2016 में इनका कैडर बदल कर उत्तर प्रदेश हो गया था। इससे पहले झांसी, बुलंदशहर, फरूखाबाद, बरेली जिले की कमान सम्भाल चुके हैं। दो बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले आईएएस रवीन्द्र कुमार द्वितीय एकलौते आईएएस हैं जिन्होंने 19 मई 2013 को विश्व की सबसे ऊंचे शिखर एवरेस्ट पर पहुंचकर आईएएस के रूप में एकलौते अधिकारी बन गए। 2015 में भी आईएएस रवीन्द्र कुमार द्वितीय ने दूसरी बार एवरेस्ट पर फतह पाई थी।

आजमगढ़ सिधारी फर्जी बैनामा मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार जालसाजी कर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा का आरोप


 आजमगढ़ सिधारी फर्जी बैनामा मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार



जालसाजी कर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा का आरोप


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा कराने के मामले में वांछित अभियुक्त राजेश यादव को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त राजेश यादव (50 वर्ष), पुत्र स्व. बलिहारी यादव, निवासी हेंगापुर, थाना सिधारी, आजमगढ़ को आज सुबह करीब 7:50 बजे उसके घर से हिरासत में लिया गया।


बता दें कि 20 फरवरी 2025 को कुर्मी टोला, कोतवाली निवासी सुरेशचंद गुप्ता ने सिधारी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि राजेश यादव और दो अन्य व्यक्तियों ने बैनामा कराने के नाम पर पैसे लिए और जालसाजी कर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा कराया। इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उपनिरीक्षक राजबिहारी सिंह और उनकी टीम ने आज सुबह अभियुक्त राजेश यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।

आजमगढ़ जीयनपुर दबंग ने स्कूल ड्राइवर समेत 2 लोगों को लाठी-डंडों से पीटा, थूक कर चटवाया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


 आजमगढ़ जीयनपुर दबंग ने स्कूल ड्राइवर समेत 2 लोगों को लाठी-डंडों से पीटा, थूक कर चटवाया



पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मंगलवार की शाम एक युवक ने स्कूल वाहन के ड्राइवर सहित दो लोगों को पीट दिया। दूसरे व्यक्ति को थूक कर चटाया। पीड़ितों ने इसे लेकर थाने में तहरीर दी है। उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। ये मामला जीयनपुर कोतवाली के सुखपुर मासोना गांव का है।


 बेलसर के रहने वाले विजय प्रताप ने जीयनपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सुखपुर मसोना में स्थित एक प्राइवेट स्कूल की गाड़ी चलाता है। मंगलवार को विद्यालय के बच्चों को उनके घर छोड़कर लौट रहा था। इस बीच सुखपुर मसोना के रहने वाले गोवर्धन यादव स्कूल वाहन को रोककर गाली-गलौज करने लगा। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे से पीटने लगा। उसने जान से मारने की धमकी भी दी।


इसके साथ ही विजय प्रताप के साथ समुंदपुर गांव के रहने वाले मन्नान को भी लाठी-डंडे से पीटा और उसे थूककर चटाया। दोनों युवकों ने थाने जाकर तहरीर दी है। इसे लेकर जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर एससीएसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Wednesday, 23 April 2025

आजमगढ़ कमिश्नर आफिस के सामने वन निगम की लकड़ियों में लगी भीषण आग पुलिस सहित दमकल की गाड़िया आग बुझाने में जुटी


 आजमगढ़ कमिश्नर आफिस के सामने वन निगम की लकड़ियों में लगी भीषण आग



पुलिस सहित दमकल की गाड़िया आग बुझाने में जुटी



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ मण्डलायुक्त कार्यालय के सामने सिधारी थाने से कुछ कदम दूर वन निगम द्वारा रखी गयी लकड़ियों में बुधवार की रात्रि लगभग आठ बजे आग लग गयी। आग की सूचना पाकर सिधारी थाना प्रभारी सहित दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक आग ने विकराल रूप पकड़ लिया था और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आजमगढ़ हीटवेव के चलते स्कूलों के समय में बदलाव सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक होगी पढ़ाई


 आजमगढ़ हीटवेव के चलते स्कूलों के समय में बदलाव



सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक होगी पढ़ाई



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ भीषण गर्मी और हीटवेव (लू-प्रकोप) के खतरे को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गया है। शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ के 11 अप्रैल 2025 के पत्र के आधार पर, जिलाधिकारी की अनुमति से 24 अप्रैल 2025 से कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे।


यह निर्देश परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों, सीबीएसई, आईसीएसई, उत्तर प्रदेश बोर्ड, मदरसा बोर्ड और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। साथ ही, स्कूलों में छाया और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आउटडोर शारीरिक गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने सभी स्कूलों को इन निदेर्शों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है। यह कदम बच्चों को गर्मी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के लिए उठाया गया है।

आजमगढ़ कप्तानगंज मनबढ़ ने पान-किराना की दुकान में लगाई आग, सैलून भी जला उधार का गुटका न देने पर दिया घटना को अंजाम, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ कप्तानगंज मनबढ़ ने पान-किराना की दुकान में लगाई आग, सैलून भी जला



उधार का गुटका न देने पर दिया घटना को अंजाम, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता बाजार में उधार गुटका न देने से नाराज एक मनबढ़ ने पान और किराना की गुमटी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग की चपेट में पास की सैलून की दुकान भी जलकर खाक हो गई। दोनों गुमटियों में रखा हजारों का सामान और नकदी राख हो गई। पीड़ितों ने गांव के ही एक मनबढ़ के खिलाफ स्थानीय थाने में नामजद तहरीर दी है।


चेवता गांव निवासी राकेश चौरसिया (पुत्र हरिलाल चौरसिया) वर्ष 1980 से चेवता बाजार में जूनियर हाईस्कूल के पास पान की दुकान चलाते हैं। बाद में उन्होंने गुमटी को बड़ा कर किराना का सामान भी बेचना शुरू किया। राकेश ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि बीती रात गांव के ही अरुण सिंह (पुत्र नागेंद्र प्रताप सिंह) ने उनकी दुकान पर उधार सामान मांगा। राकेश ने पूर्व के बकाया उधार का हवाला देकर मना किया, जिससे नाराज अरुण ने देर रात करीब 12 बजे गुमटी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।


आग इतनी तेजी से फैली कि पास में दिनेश शर्मा पुत्र श्यामबिहारी की सैलून की गुमटी भी इसकी चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने देर रात दोनों दुकानदारों को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक किराना-पान की दुकान में हजारों का सामान और सैलून में रखे 15 हजार रुपये नकद जलकर राख हो गए।


बुधवार को स्थानीय दुकानदारों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया और थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बताया जाता है कि आरोपी अरुण सिंह कुछ वर्ष पहले फर्जी आरटीओ बनकर वसूली करता था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।


एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि राकेश चौरसिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश 4 जिलों के एसपी सहित 15 आईपीएस अफसर का तबादला, देखें सूची अंकुर अग्रवाल के आईपीएस बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प


 
उत्तर प्रदेश 4 जिलों के एसपी सहित 15 आईपीएस अफसर का तबादला, देखें सूची


अंकुर अग्रवाल के आईपीएस बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प


लखनऊ, उत्तर प्रदेश शासन ने चार जिलों के कप्तान सहित 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का एसपी बनाया गया है। वहीं, एसपी बांदा रहे अंकुर अग्रवाल को सीतापुर का एसपी बनाया गया है। अंकुर अग्रवाल 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं, पलाश बंसल बांदा और प्रबल प्रताप सिंह महोबा के पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। अभिषेक सिंह पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं।




हरियाणा के अंबाला के मूल निवासी अंकुर अग्रवाल के आईपीएस बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प बताई गई है। अंकुर अग्रवाल की प्राथमिक शिक्षा अंबाला से हुई। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई और बंगलुरू में सॉफ्टवेयर कंपनी में लाखों के पैकेज की नौकरी की। नौकरी के दौरान ही कंपनी ने उन्हें अमेरिका भेज दिया और वहां उन्होंने नौकरी के साथ ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। अपने पहले ही प्रयास में आईपीएस बनकर देश सेवा का संकल्प लिया।

अंकुर अग्रवाल की पत्नी वृंदा शुक्ला भी आईपीएस हैं। अंकुर और वृंदा ने प्राथमिक शिक्षा एक ही स्कूल से की है, इसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और वृंदा अमेरिका चली गई। किस्मत ने एक बार फिर से पलटी मारी और अंकुर की कंपनी ने उन्हें भी अमेरिका भेज दिया। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और दोनों ने यूपीएससी की परीक्षा पास करने का प्रण कर लिया और काम के साथ ही परीक्षा की तैयारी में जुट गए। गौरतलब है कि वृंदा शुक्ला 2014 बैच की आईपीएस हैं। वहीं, अंकुर अग्रवाल उनसे दो साल जूनियर 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस बनने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और विवाह बंधन में बंध गए।

Tuesday, 22 April 2025

आजमगढ़ सर्वोदय पब्लिक स्कूल की छात्रा ने यूपीएससी में लहराया परचम अनामिका पांडेय ने तीसरे प्रयास में हासिल किया 579वीं रैंक


 आजमगढ़ सर्वोदय पब्लिक स्कूल की छात्रा ने यूपीएससी में लहराया परचम



अनामिका पांडेय ने तीसरे प्रयास में हासिल किया 579वीं रैंक



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर की छात्रा अनामिका पांडेय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 579वीं रैंक हासिल की है। यह उनका तीसरा प्रयास था, जिसमें उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया।


अनामिका के पिता ओमप्रकाश पांडेय पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे। अंबेडकर नगर में एक हादसे में घायल होने के बाद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली। उनकी मां सीमा पांडेय गृहणी हैं। गाजीपुर के मूल निवासी ओमप्रकाश ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए आजमगढ़ को चुना। अनामिका तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं, उनके एक छोटे भाई और एक छोटी बहन हैं।


अनामिका की प्रारंभिक शिक्षा हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में हुई, जहां उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की। 2016 में 12वीं पास करने के बाद उन्होंने बिना किसी गैप के मथुरा की GLA प्राइवेट यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। 2020 में बीटेक पूरा करने के बाद अनामिका ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की।


सितंबर 2021 में वह दिल्ली गईं और कोचिंग जॉइन की, हालांकि तैयारी के दौरान उनका आजमगढ़ आना-जाना लगा रहा। पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली। दूसरे प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स पास किया, लेकिन मेन्स में चयन नहीं हुआ। तीसरे प्रयास में उनकी मेहनत रंग लाई और अंततः फाइनल सिलेक्शन के साथ उन्होंने अपने सपने को साकार किया।

उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को जारी किया यह निर्देश


 उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी



डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को जारी किया यह निर्देश



लखनऊ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद यूपी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हमले के बाद सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। सूत्रों की मानें तो सभी कमिश्नरेट और जिलों को संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया है। साथ ही, प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, हवाई अड्डों आदि की निगरानी बढ़ा दी गई है। देर शाम डीजीपी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में इस बाबत अहम दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई है। तीन जुलाई से शुरू होने जा रही श्री अमरनाथ यात्रा से पहले मंगलवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।


 दहशतगर्दों ने दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों के एक समूह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। सूत्रों के अनुसार, हमले में करीब 26 लोगों की मौत हो गई, इसमें दो विदेशी नागरिक भी हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घायलों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी अस्पताल ले जाया जा रहा है। आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। गृह मंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ तत्काल आपात बैठक बुलाई। शाह पहलगाम का दौरा कर हालात का जायजा लेने जा रहे हैं।


 बताया जा रहा है पहलगाम से 10 किलोमीटर दूर बायसरन घाटी में दोपहर को दहशत फैल गई। हरेभरे घास के मैदान गोलियों की तड़तड़ाहट से गूज उठे। घास के मैदानों की साइट पर बनी चाय की दुकानों के पीछे से अचानक आए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे अफरातफरी मच गई। घटनास्थल के कुछ वीडियो सामने आए हैं। चार लोग जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं, जिनमें एक बच्चा भी है, जबकि कुर्सी पर बैठा एक व्यक्ति खून से लथपथ है। वीडियो में दो महिलाएं मदद की गुहार लगाती नजर आ रही हैं। एक स्थानीय उन्हें दिलासा दे रहा है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है। उन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति शोक संवेदनाएं जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। ये हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है। उन्होंने कहा कि घायलों के शीघ्रातिशीघ्र उपचार के लिए देश की सबसे अच्छी चिकित्सा सेवाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं। केंद्र की सरकार को सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की जरूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है।

देवरिया एक ही चिता पर जली 6 लाशें, रो पड़ा पूरा गांव बारातियों की कार पेड़ से टकराने पर हुआ था हादसा, 2 अन्य गंभीर


 देवरिया एक ही चिता पर जली 6 लाशें, रो पड़ा पूरा गांव



बारातियों की कार पेड़ से टकराने पर हुआ था हादसा, 2 अन्य गंभीर



उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रविवार रात एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बारातियों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में दूल्हे के तीन चचेरे भाइयों समेत छ: लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।


हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली शुक्ल गांव के पास हुआ। रामकोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर चरगंवा गांव निवासी विकास मद्धेशिया की बारात देवगांव के अमवा टोला जा रही थी। कार में सवार दिल्ली से आए योगेंद्र मद्धेशिया (35), उनके छोटे भाई हरेंद्र मद्धेशिया (30), रंजीत मद्धेशिया (28), मुकेश मद्धेशिया (32), कार चालक ओमप्रकाश (30), और कुसमहा गांव के धुरचिया टोला निवासी भीम यादव (27) की मौके पर ही मौत हो गई। योगेंद्र के बहनोई बजरंगी (32) और राजकिशोर गंभीर रूप से घायल हैं।


हादसे की सूचना पर आसपास के ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी कि लोगों को बाहर निकालने के लिए हथौड़ी, रॉड और डंडों का सहारा लिया गया। जब सफलता नहीं मिली तो गैस कटर मंगवाया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।


सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगीं। अंतिम संस्कार के लिए शवों को छोटी गंडक नदी के रगरगंज घाट ले जाया गया, जहां एक ही चिता पर सभी छह शवों का अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने अलग-अलग चिता को आग दी। घाट पर मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम थीं, और परिवार वाले दहाड़ मारकर रो रहे थे।


घाट पर भारी भीड़ को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात रही। तेज धूप और नदी की लहरों के बीच सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीणों के मुंह से बस एक ही बात निकल रही थी, "भगवान यह क्या कर दिया।"

जौनपुर शाहगंज नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म सड़क किनारे मिली अचेत, 9 को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी


 जौनपुर शाहगंज नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म



सड़क किनारे मिली अचेत, 9 को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी




उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 4 घंटे में सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


 गिरफ्तार आरोपियों में 5 मुख्य आरोपी और 4 सह-आरोपी शामिल हैं, सभी नाबालिग हैं। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात शाहगंज में प्रदर्शनी के पास एक लड़की असहाय अवस्था में मिली। स्थानीय पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि 5 लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि 4 अन्य ने इसमें सहायता की।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 5 टीमें गठित कीं। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि आरोपी एक सूनसान बिल्डिंग में छिपे हैं और भागने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने बिल्डिंग की घेराबंदी की, जहां आरोपी छत से कूदकर भागने की कोशिश में चोटिल हो गए। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और उनके पास से मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया। आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उपचार के बाद सभी को जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तारी अभियान में शाहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, वरिष्ठ उप-निरीक्षक प्रदीप सिंह, स्वाट टीम के निरीक्षक रामजन्म यादव, के.के. सिंह और उप-निरीक्षक अनिल कुमार की टीमें शामिल थीं।


https://youtu.be/uWLkS59SuRs?si=0qAoyZDuXjYpq3s1

आजमगढ़ सहित 11 जिलों के डीएम बदले प्रदेश सरकार ने देर रात 33 आईएएस अफसरों का किया तबादला नवनीत सिंह चहल विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, रविंद्र कुमार सेकेंड जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाए गए


 आजमगढ़ सहित 11 जिलों के डीएम बदले


प्रदेश सरकार ने देर रात 33 आईएएस अफसरों का किया तबादला


नवनीत सिंह चहल विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, रविंद्र कुमार सेकेंड जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाए गए


उत्तर प्रदेश, लखनऊ प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात 33 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर व भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त बदले गए हैं। निदेशक सूचना शिशिर की भी जिम्मेदारी बदल दी गई है।


एल वेंकटेश्वरलू से प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रभार हटा दिया गया है। उनके पास समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग तथा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी व दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान तथा निदेशक अनुसूचित जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा निदेशक छत्रपति शाहूजी महाराज का प्रभार रहेगा। अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के साथ प्रमुख सचिव परिवहन और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


प्रेरणा शर्मा डीएम हापुड़ से निदेशक सूडा, अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण से डीएम हापुड़, संजय कुमार मीणा सीडीओ गोरखपुर से उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण मेरठ, शाश्वत त्रिपुरारी संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ से मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, रविंद्र कुमार सेकेंड जिलाधिकारी बरेली से जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाए गए हैं। 


नवनीत सिंह चहल डीएम आजमगढ़ से विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, अविनाश सिंह डीएम अंबेडकर नगर से डीएम बरेली, अनुपम शुक्ला विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, निदेशक यूपीनेडा एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश रिनुवेवेल एंड ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से डीएम अंबेडकर नगर बनाए गए हैं। इंद्रजीत सिंह नगर आयुक्त लखनऊ से विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग व निदेशक यूपीनेडा एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश रिनुवेवेल एंड ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बनाए गए हैं। गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज से नगर आयुक्त लखनऊ, हर्षिका सिंह संयुक्त मजिस्ट्रेट चंदौली से मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज बनाई गई हैं।


 आर्यका अखौरी डीएम गाजीपुर से विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अविनाश कुमार डीएम झांसी से डीएम गाजीपुर, मृदुल चौधरी डीएम महोबा से डीएम झांसी, गजल भारद्वाज सचिव उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से डीएम महोबा, महेंद्र सिंह तंवर डीएम संत कबीरनगर से डीएम कुशीनगर बनाए गए हैं। विशाल भारद्वाज डीएम कुशीनगर से विशेष सचिव मुख्यमंत्री, आलोक कुमार विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से डीएम संत कबीरनगर, डॉ. उज्ज्वल कुमार विशेष सचिव एमएसएमई तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन, पुलकित खरे विशेष सचिव नियोजन से मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन बनाए गए हैं। शिशिर विशेष सचिव संस्कृति एवं निदेशक सूचना तथा संस्कृति से विशेष सचिव सूचना लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग एवं मुख्य कार्यपालक आधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बनाए गए हैं। विशाल सिंह जिलाधिकारी भदोही से विशेष सचिव संस्कृति विभाग एवं निदेशक सूचना तथा संस्कृति बनाए गए हैं। 


शैलेश कुमार उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद से डीएम भदोही, अनुभव सिंह मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती से उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद, शाहिद अहमद संयुक्त मजिस्ट्रेट बस्ती से मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती, जगदीश प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन से सचिव गृह बनाए गए हैं। अभय सचिव उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग से सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद और डॉ. वेदपति मिश्रा सचिव राजस्व विभाग से सचिव उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग बनाए गए हैं। राजलिंगम को वाराणसी का मंडलायुक्त बनाया गया है। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। यह दूसरा मौका है, जब वाराणसी के डीएम को ही वाराणसी का मंडलायुक्त बनाया गया है। इससे पहले वाराणसी के डीएम रहे कौशलराज शर्मा को मंडलायुक्त बनाया गया था।

Monday, 21 April 2025

आजमगढ़ सिधारी दर्दनाक हादसे में युवक सहित 2 की हुईं मौत मोटर साइकिल से दवा लेने के लिए आए थे शहर


 आजमगढ़ सिधारी दर्दनाक हादसे में युवक सहित 2 की हुईं मौत



मोटर साइकिल से दवा लेने के लिए आए थे शहर



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के चण्डेश्वर छतवारा के मध्य बयासी गांव के पास दोपहर करीब तीन बजे कार और मोटर साइकिल में भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार चाची भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के धरवारा निवासी सुजीत चौहान (24 वर्ष), पुत्र रविन्द्र चौहान अपनी चाची बिन्दू देवी (40 वर्ष) पत्नी पंचदेव के साथ मोटर साइकिल से शहर आजमगढ़ दवा लेने के लिए आए थे, दवा लेकर वापस लौटते समय सिधारी थाना क्षेत्र के चण्डेश्वर छतवारा के मध्य बयासी गांव के पास मोटर साइकिल की ब्रेजा कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुजीत चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बिंदु देवी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बिंदु देवी को भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि सुजीत चौहान की 28 नवंबर को शादी होने वाली थी।


इस बाबत सिधारी थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त हो गई है, मुकदमा दर्ज करने की कारवाई की जा रही है।

आजमगढ़ जीयनपुर जमीन विवाद में गोलीबारी वर्षों पुराना जमीन का विवाद, तीसरी बार किया जानलेवा हमला


 आजमगढ़ जीयनपुर जमीन विवाद में गोलीबारी



वर्षों पुराना जमीन का विवाद, तीसरी बार किया जानलेवा हमला


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गांव में सोमवार तड़के चार बजे फजर की नमाज पढ़ने जा रहे 55 वर्षीय सरफराज पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में उनके पटीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कुल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। 2016 में भी मस्जिद में नमाज पढ़ते समय सरफराज पर गोली चलाई गई थी, जिसमें वह घायल हुए थे। बताया जाता है कि अनीश द्वारा बनाए गए एक मकान को सरफराज ने पूर्व में किसी अन्य को बेच दिया था, जिसके बाद विवाद और गहरा गया।


गांव में चर्चा है कि सरफराज पर अब तक तीन बार जानलेवा हमला हो चुका है। जमीन बंटवारे का मसला अब तक अनसुलझा है, जिसके चलते दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपित की तलाश में जुटी है।

आजमगढ़ जिला महिला अस्पताल में झड़प, पहुंची कोतवाली पुलिस पुलिस के सामने भी चलती रही गर्मागर्मी, दोनों पक्ष लाये गये कोतवाली


 आजमगढ़ जिला महिला अस्पताल में झड़प, पहुंची कोतवाली पुलिस



पुलिस के सामने भी चलती रही गर्मागर्मी, दोनों पक्ष लाये गये कोतवाली



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अस्पतालों में तैनात सुरक्षाकर्मियों से आये दिन किसी न किसी मरीज के परिजनों से उलझने के मामले चर्चा में आते रहते हैं। सोमवार को इसी कड़ी में जिला महिला अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी से लाइन में क्रम से खड़ा होकर पर्ची बनवाने की बात को लेकर तथाकथित आर्मी जवान भिड़ गया और मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी के कंधे पर लगे लैनयार्ड को नोच दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी तथा अन्य सुरक्षाकर्मियों सहित अस्पताल के जिम्मेदारों के पहुंचने पर मरीज के परिजन व तथाकथित आर्मी मैन सुरक्षा गार्ड पर महिलाओं से असभ्यता की बात कहते हुए धमकी देते हुए कोतवाली चला गया। 


बाद में पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे तथाकथित आर्मी मैन पुलिस की मौजूदगी में सुरक्षागार्ड को अपशब्द कहने लगा। दोनों पक्षों को लेकर पुलिस कोतवाली चली गयी। कोतवाली प्रभारी शशिमौली पाण्डेय ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों ने आपस में सहमति से सुलह समझौता कर लिया था और इस विषय में किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गयी।

बिजनौर बीच सड़क युवती को मारी गोली एकतरफा प्यार में घटना को दिया अंजाम एक मई को आनी थी युवती की बरात


 बिजनौर बीच सड़क युवती को मारी गोली


एकतरफा प्यार में घटना को दिया अंजाम


एक मई को आनी थी युवती की बरात


उत्तर प्रदेश के बिजनौर के कोतवाली देहात इलाके में एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक शिवांग ने कहीं और शादी तय होने पर युवती भावना (25) की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी के पिता सुशील त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया है।


 पुलिस के मुताबिक, रविवार की सुबह करीब 9:20 बजे गांव करौंदा चौधर निवासी वेदप्रकाश शर्मा अपनी बेटी भावना उर्फ नीशू और छोटी बेटी आकांक्षा को लेकर बाइक से नगीना के बाजार जाने के लिए घर से निकले। गांव हीमपुर मानक उर्फ बढ़ापुर के पास जंगल की ओर से बाइक पर आए शिवांग ने भावना को गोली मार दी। वेदप्रकाश शर्मा तथा बहन आकांक्षा बाइक से ही घायल भावना को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।


पुलिस को मृतका के भाई ने बताया कि चार महीने पहले भावना की शादी नूरपुर निवासी एक युवक से तय कर दी थी। 25 अप्रैल 2025 को भावना का लग्न रिश्ता जाना था और एक मई 2025 को बरात आने की तारीख तय हुई। अब शादी की तैयारियों के लिए वे नगीना बाजार में खरीदारी करने जा रहे थे।


 एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि आरोपी शिवांग समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी युवक और उसके पिता को पकड़ लिया गया है। पूछताछ में शिवांग ने कहना था कि वह चार साल से भावना को प्रपोज कर रहा था। जब वह ब्याह के लिए नहीं मानी तो उसे मार डाला। वेदप्रकाश शर्मा दोनों बेटियों को लेकर गांव बढ़ापुर के पास पहुंचे तो टूटी सड़क और बिखरी बजरी के कारण बाइक की गति धीमी करनी पड़ी। तभी पीछे से आए बाइक सवार आरोपी शिवांग ने ओवरटेक करते हुए सटाकर भावना की कनपटी पर गोली मार दी। वेदप्रकाश शर्मा ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। बीस से तीस मीटर तक उसके पीछे दौड़े भी मगर आरोपी शिवांग तेजी से बाइक चलाते हुए भाग निकला जोकि सीधे थाने में आकर रुका।

लखनऊ थाइ स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 6 विदेशी लड़कियां पकड़ी गईं बिजनेस वीजा पर आई थीं भारत, स्पा सेंटर में कर रही थीं काम


 लखनऊ थाइ स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 6 विदेशी लड़कियां पकड़ी गईं



बिजनेस वीजा पर आई थीं भारत, स्पा सेंटर में कर रही थीं काम



उत्तर प्रदेश, लखनऊ सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआर आरओ) की संयुक्त टीम ने रविवार को लुलु मॉल के समीप स्काई लाइन प्लाजा में संचालित ब्लू बेरी थाइ स्पा सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान थाइलैंड की छह महिलाओं को हिरासत में लिया गया, जो बिजनेस वीजा पर भारत आई थीं, लेकिन वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से स्पा सेंटर में काम कर रही थीं।


पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका सिमरन, जो वाराणसी की रहने वाली है, के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि दरोगा विपिन प्रताप सिंह की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई। स्पा सेंटर दूसरी मंजिल पर चल रहा था। सेंटर की मैनेजर नचुनार्ट टुंगक्राथोक ने बताया कि वह केवल देखरेख करती हैं, जबकि सिमरन मालकिन हैं और उनके निर्देश पर थाइलैंड से महिलाओं को लाया गया था।


इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के अनुसार, पकड़ी गई महिलाएं स्पा सेंटर में ही रह रही थीं। उनके पास न तो रेंट एग्रीमेंट था, न ही स्थानीय थाने को कोई सूचना दी गई थी। फार्म सी से संबंधित दस्तावेज भी नहीं मिले। पुलिस ने मौके से मिले दस्तावेजों और पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है। संचालिका सिमरन से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sunday, 20 April 2025

सिद्धार्थनगर होने वाली पत्नी से मिलना पड़ा भारी गांव वालों ने चोर समझकर धुना, पुलिस ने पकड़ा


 सिद्धार्थनगर होने वाली पत्नी से मिलना पड़ा भारी



गांव वालों ने चोर समझकर धुना, पुलिस ने पकड़ा



उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक लड़के को अपनी होने वाली पत्‍नी से मिलना भारी पड़ गया। लड़का अपनी होने वाली पत्‍नी से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने चोर समझकर पति की धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। युवक की मई में शादी होनी है। दामाद के रूप में पहचान होने के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। इस घटना की इलाके में खूब चर्चा हो रही है। लड़के को पकड़ने और पीटने वाले उसकी ससुराल वाले गांव के ही हैं। इसी गांव में अगले महीने लड़का दूल्‍हा बन बारात लेकर आएगा।


 घटना सिद्धार्थनगर के पथरा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इस गांव की एक लड़की का विवाह बस्ती जनपद के एक गांव में तय है। मई माह में विवाह होना सुनश्चिति है। शादी तय होने के बाद वह दोनों एक-दूसरे से फोन पर बात करने लगे। बात करने से दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं तो शुक्रवार देर रात लड़का, लड़की के गांव पहुंच गया।


गांव के बीच झाड़ियों के पास दोनों बात कर रहे थे तभी कुछ हलचल देख गांव के लोग चोर समझकर शोर मचाने लगे। इस दौरान लड़की वहां से भाग गई। ग्रामीणों ने अपरिचित लड़के को वहां देखा तो चोर समझ लिया। लड़का भी कुछ बता नहीं पाया। तब गांव वालों ने उसे पकड़ कर धुनाई कर दी। रात में ही पुलिस को फोन कर मौके पर बुला लिया। लड़का गांव वालों और पुलिस के सवालों से सकपका गया। गांव वालों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। थाने पहुंचने के बाद भी लड़के ने लोक लाज के डर से असली बात किसी को नहीं बताई लेकिन शनिवार सुबह लड़की ने सारी बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद लड़की के परिवारीजनों ने थाने पर जाकर लड़के को अपना होने वाला दामाद बताकर थाने से उसे रिहा कराकर उसके घर भेज दिया।


प्रभारी इंचार्ज अवधेश पाण्डेय ने बताया ग्रामीणों की सूचना पर उसे थाने लाया गया था। बाद में उस लड़के के होने वाले ससुर ने आकर अपने होने वाले दामाद के रूप में पहचान की। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया।

Saturday, 19 April 2025

आजमगढ़ रानी की सराय मार्ग दुर्घटना में थाने के चौकीदार की हुई मौत घर से बाजार जाते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ रानी की सराय मार्ग दुर्घटना में थाने के चौकीदार की हुई मौत



घर से बाजार जाते समय हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला बाजार में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से थाने के चौकीदार की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 थाना क्षेत्र के कोटिला गांव निवासी अमरजीत राम 45 वर्ष पुत्र रामदेव जो रानी की सराय थाने पर चौकीदार थे। शनिवार को सुबह घर से बाइक से रानी की सराय की ओर जाने के लिए निकले। ज्यों ही बाजार में हाइवे पर पहुंचे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। घटना की जानकारी होने पर आस पास के लोग पहुंचे और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

आजमगढ़ मेंहनगर 2 स्थानों पर टूटा तटबंध, सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल व भूसा बर्बाद बिना सीजन व शेड्यूल के राजवाहा में पानी आने से किसानों में आक्रोश अभियंता बोले किसानों की मांग पर तो अवर अभियंता बोले जलसंचयन के लिए आया पानी


 आजमगढ़ मेंहनगर 2 स्थानों पर टूटा तटबंध, सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल व भूसा बर्बाद



बिना सीजन व शेड्यूल के राजवाहा में पानी आने से किसानों में आक्रोश


अभियंता बोले किसानों की मांग पर तो अवर अभियंता बोले जलसंचयन के लिए आया पानी


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ मेंहनगर शारदा सहायक खण्ड-23 ठेकमा राजवाहा में शुक्रवार की रात्रि बिना शेड्यूल व सीजन के पानी आने तथा अलग-अलग दो स्थानों पर तटबंध टूटने से सैकड़ों बीघा गेहूं की खड़ी व कटी फसल में पानी भर गया। फसलें डूबने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई।


बताते चलें कि शुक्रवार की रात्रि एकाएक राजवाहा में पानी आ जाने की वजह से कस्बे के वार्ड नं-1 रविदास नगर नइकी पोखरे व सरदारगंज गांव के पूर्वी सिवान के दक्षिणी भाग के तटबंध टूटने से किसानों के पूरे वर्ष के खाने का निवाले व गाढ़ी कमाई पानी में डूब गई। दौलतपुर प्रधान जितेंद्र यादव व सरदारगंज के प्रधान रामनरायन सरोज 'जमालू' सहित किसानों ने कहा कि बिना सीजन व शेड्यूल का राजवाहा में पानी विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है, बिना मौसम के बरसात से किसानों की कटाई-मढ़ाई लगभग पचहत्तर प्रतिशत नहीं हो पाई थी, बरसात बाद लगातार पुरवा हवा ने कटाई-मढ़ाई की रप्तार रोक दी है। 


कस्बे के वार्ड नं -1 रविदास नगर स्थित नइकी पोखरे के पास तटबंध टूटने से कस्बे सहित दौलतपुर के कुसहा पुरवा के दक्षिणी भाग के किसानों में क्रमश: कन्ता यादव, रामचन्द्र यादव सहित खड़ी फसल व रैपर से काटी गई गेहूँ फसल के अलावा पशुओं का निवाला पानी में बह गया। ग्राम प्रधान व वार्ड के सभासद पति रामबचन ने बताया कि करीब 20 बीघा का नुकसान हुआ है।


दूसरी तरफ सरदारगंज ग्राम प्रधान ने कहा कि शुक्रवार की रात्रि एक कार्यक्रम से वापस गांव आ रहा था तो चार पहिया के उजाले से देखा कि रात्रि पौने बारह बजे लगभग राजवाहा का तटबंध टूटा हुआ था, रात्रि में सम्बंधित अवर अभियंता से सम्पर्क साधना चाहा तो संपर्क नहीं हो सका। दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुँचा, मौके पर गेहूँ की फसल देख किसानों के आँख आंसू आ गया।


शारदा सहायक खंड -23 ठेकमा राजवाहा के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार ने कहा कंचनपुर के किसानों की मांग पर पानी मंगवाया गया था, तटबंध टूटने की जैसे ही जानकारी हुई तत्काल प्रभाव से ऊपर से बंद करवा दिया गया है। वही अवर अभियंता दिनेश कुमार ने कहा कि पोखरों में जलसंचयन के लिए पानी ऊपर से छोड़ा गया था, रही बात तटबंध टूटने की तो जेसीबी मशीन व मजदूरों के सहयोग से बांधा जा रहा हैं।

आजमगढ़ लाइफ लाइन हॉस्पिटल ने फिर किया चमत्कार ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही गर्भवती महिला को दिया नया जीवन ''अवेक ब्रेन सर्जरी" यानी मरीज को होश में रखते हुए पूरी टीम ने बेहद जटिल ऑपरेशन को दिया अंजाम


 आजमगढ़ लाइफ लाइन हॉस्पिटल ने फिर किया चमत्कार


ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही गर्भवती महिला को दिया नया जीवन


''अवेक ब्रेन सर्जरी" यानी मरीज को होश में रखते हुए पूरी टीम ने बेहद जटिल ऑपरेशन को दिया अंजाम


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का नामचीन लाइफ लाइन हॉस्पिटल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और कुशल चिकित्सकीय टीम के बल पर यह अस्पताल लगातार असंभव को संभव कर दिखा रहा है। देश ही नहीं, विदेशों से भी मरीज यहां उपचार के लिए आते हैं और स्वस्थ होकर मुस्कुराते हुए अपने घर लौटते हैं। इसी कड़ी में अब एक और असाधारण उपलब्धि इस अस्पताल के नाम जुड़ गई हैं. जिसमें एक गर्भवती महिला को न केवल नई जिंदगी मिली, बल्कि उसके गर्भ में पल रहे शिशु को भी पूरी तरह सुरक्षित रखा गया।


गाजीपुर जिले के वाजिदपुर पूर्वा गांव की 27 वर्षीय रोशनी यादव की शादी एक साल पूर्व हुई थी। कुछ महीने पहले जब रोशनी ने गर्भधारण किया, तो परिवार में खुशियों का माहौल था। लेकिन इसी बीच रोशनी को अचानक मिर्गी के झटके आने लगे, जिससे परिवार चिंतित हो उठता कई जगह दिखाने के बाद जब कोई ठोस समाधान नहीं मिला, तो परिजनों ने उसे आजमगढ़ के प्रसिद्ध लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। गर्भ में पल रहे शिशु की सुरक्षा के लिए सीटी स्कैन की जांच संभव नहीं थी, अतः प्रारंभिक जांच के बाद जब उसे MRI के लिए भेजा गया, तो जो रिपोर्ट सामने आई वह चौंकाने वाली थी रोशनी के मस्तिष्क के बाएं हिस्से में एक जटिल स्थिति वाला ट्यूमर पाया गया। हालत ऐसी थी कि यदि ट्यूमर का ऑपरेशन किया जाता, तो रोशनी को दाहिने हाथ-पैर में लकवा मारने और उसकी आवाज हमेशा के लिए चले जाने का खतरा था।


 ऑपरेशन की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. अनूप कुमार सिंह ने न्यूरो एनेस्थेटिस्ट डॉ गायत्री कुमारी एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुनम यादव व (वासदेई अस्पताल) के साथ साझा किया। दोहरी चुनौती थी- एक तरफ मां की जान, दूसरी तरफ गर्भमें पल रहे शिशु की सुरक्षा। पारंपरिक ऑपरेशन में जहां मरीज को बेहोश किया जाता है, वहीं इस मामले में बेहोशी दवाओं से भ्रूण को खतरा था। इस बात को तय करने के लिए गर्भस्थ शिशु पूरी तरह स्वस्थ हैं। डॉक्टरों ने एक असाधारण फैसला लिया "अवेक ब्रेन सर्जरी" यानी मरीज को होश में रखते हुए पूरी टीम ने हाईटेक ब्रेन मैपिंग, माइक्रोस्कोप, नेविगेशन सिस्टम और मॉडर्न एनेस्थीसिया तकनीक की मदद से बेहद जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया। 


इस टीम में डॉक्टर अनुप कुमार सिंह, डॉक्टर गायत्री कुमारी के अलावा न्यूरोसर्जन डॉक्टर आकाश रामभाऊ डागत, डॉक्टर विकास वर्मा तथा समस्त ऑपरेशन थियेटर के सहयोगी शामिल थे। ऑपरेशन के दौरान सबसे हैरतअंगेज बात यह रही कि रोशनी पूरे समय होश में रही और हनुमान चालीसा का पाठ करती रही। वह अपने दोनो हाथ-पैर हिलाकर डॉक्टरों को बताती रही कि उसकी चेतना सही है और कोई लकवा नहीं हुआ है। यह सर्जरी तकनीक और मानवीय समर्पण का अद्भुत संगम थी।


ऑपरेशन के बाद रोशनी पूरी तरह स्वस्थ हैं और उसके गर्भ में पल रहा बच्चा भी पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इस सफलता ने रोशनी और उसके परिवार को वह खुशी दी है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। अब पूरा परिवार लाइफ लाइन हॉस्पिटल की टीम का बार-बार धन्यवाद कर रहा है। लाइफ लाइन हॉस्पिटल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब चिकित्सा विज्ञान समर्पण और संवेदना से जुड़ता है, तो चमत्कार भी मुमकिन हो जाते हैं।

Friday, 18 April 2025

आजमगढ़ बरदह आग ने मचाई तबाही, 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख 4 स्थानों पर शार्ट सर्किट होने के चलते घटी घटना, देर से पहुंची फायर ब्रिगेड


 आजमगढ़ बरदह आग ने मचाई तबाही, 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख



4 स्थानों पर शार्ट सर्किट होने के चलते घटी घटना, देर से पहुंची फायर ब्रिगेड



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के छतरपुर अहिरौली त्रिवेणी मोड़ पर आग ने भीषण तबाही मचा दी। एक साथ चार स्थानों पर शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लगने से करीब 20 बीघा से अधिक गेहूं की फसल और 30 बीघा से अधिक की पराली जलकर राख हो गई। अगलगी की सूचना आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी थी। बताया जा रहा है कि दोपहर में तेज चल रही हवा के बीच शार्ट सर्किट के चलते गेहूं के खेत मे आचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।


 अगलगी की घटना में पूर्व प्रधान राजेंद्र राय, वशिष्ठ राय, खिचड़ी यादव, योगेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, सुनील आदि किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दिया लेकिन तेज हवा के कारण आग इतनी तेज थी कि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

जौनपुर विदाई के 3 दिन बाद विवाहिता की हुई मौत कमरे में मिली लटकती लाश, 8 के खिलाफ हत्या का आरोप


 जौनपुर विदाई के 3 दिन बाद विवाहिता की हुई मौत



कमरे में मिली लटकती लाश, 8 के खिलाफ हत्या का आरोप



उत्तर प्रदेश के जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव में बीती रात संदिग्ध हाल में एक नव विवाहिता का शव उसके बेडरूम के पंखे के हुक से साड़ी के फंदे से लटकता पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे को काटकर शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। थाना प्रभारी मुन्ना राम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।


 उधर, मृतका के पिता ने पति, ससुर, तीन जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या के केस दर्ज कराया है। गांव निवासी भवानी प्रसाद शर्मा का कहना है कि उनके पुत्र शैलेश का विवाह गत 8 मार्च 2025 को चंदौली जिले के थाना व गांव अलीनगर निवासी संजय शर्मा की 21 वर्षीय पुत्री सेजल शर्मा के साथ हुई थी। परंपरानुसार शादी के बाद पहली होली ससुराल में नहीं मनाई जाती। इसीलिए शादी के चार दिनों बाद 12 मार्च 2025 को वह ससुराल से बिदा होकर मायका चली गई थी। तीन दिनों पूर्व 14 अप्रैल 2025 को वह मायका से विदा होकर ससुराल आई थी।


स्वजनों का आरोप है कि वह गुरुवार के तीसरे पहर बगैर कुछ बताए छत पर जाकर अपने बेडरूम का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। शाम को स्वजन उसे बुलाने लगे तो भीतर कोई आहट नहीं हुई। दरवाजा पीटने के बाद भी भीतर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो खिड़की से झांक कर देखा तो सन्न रह गए। भीतर फंदे के सहारे उसका शव हवा में लटक रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव नीचे उतरवाया। वहीं, मृतका के पिता ने थाने में नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बेटी के ससुर भवानी प्रसाद, पति शैलेश, जेठ दुर्गेश, अभिषेक और विनीत तथा जेठानी रुची शर्मा, तृशा और निशा शर्मा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। गुरुवार को उसकी हत्या के बाद शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किए हैं।

आजमगढ़ बरदह पुलिस की वर्दी में लूट की घटना को देते थे अंजाम गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 अभियुक्त गिरफ्तार 85 हजार रुपये, 3 मोबाइल फोन और 1 मोटर साइकिल बरामद


 आजमगढ़ बरदह पुलिस की वर्दी में लूट की घटना को देते थे अंजाम


गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 अभियुक्त गिरफ्तार


85 हजार रुपये, 3 मोबाइल फोन और 1 मोटर साइकिल बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बरदह पुलिस ने 17 अप्रैल 2025 को राजागंज बाजार के पास 16 अप्रैल 2025 को हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 85 हजार रुपये, 3 मोबाइल फोन और 1 मोटर साइकिल बरामद की गई।


पुलिस के अनुसार 16 अप्रैल 2025 को क्षमानंद यादव, निवासी फैजुल्लाहपुर, थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ ने थाना बरदह में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, 13 अप्रैल 2025 को गोसाईगंज बाजार में दो व्यक्तियों ने उनसे मुलाकात कर रुपये तिगुने करने का लालच दिया। 16 अप्रैल 2025 को राजागंज बाजार में 95 हजार रुपये लेकर पहुंचे क्षमानंद को दो अभियुक्तों ने बातों में उलझाया। तभी एक अन्य बाइक पर पुलिस की वर्दी में आए व्यक्ति ने उनका 95 हजार रुपये से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गया। पीछा करने पर अन्य अभियुक्त भी बाइक से भाग निकले। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


गिरफ्तार अभियुक्तों में शंकर उर्फ उमाशंकर, निवासी कंजहित, थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, अरविंद गौतम, निवासी कमरावा, थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, राम हरख, निवासी कंजहित, थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ , प्रदीप, निवासी अरारा, थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, रामाशीष, निवासी कोसइला, थाना केराकत, जनपद जौनपुर, अर्जुन (आरक्षी), निवासी बागपुर, थाना बरदह जनपद आजमगढ़ शामिल है।


पूछताछ में अभियुक्त अरविंद गौतम ने खुलासा किया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से लोगों को रुपये तिगुने करने का लालच देकर ठगता था। असली नोटों को नकली बताने के लिए बैद्यनाथ के कैप्सूल का पाउडर और पानी का इस्तेमाल कर नोटों को गुलाबी रंग का बनाया जाता था, जिससे लोग धोखे में आ जाते थे। सुनसान जगह पर ग्राहक को बुलाकर, पुलिस की वर्दी में अर्जुन के साथ मिलकर रुपये छीन लिए जाते थे। डर के कारण पीड़ित शिकायत करने से बचते थे।

आजमगढ़ पीसीएस की तैयारी व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना महिला सिपाही का लक्ष्य परिवार का भरोसा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रोत्साहन व सहयोग से मिली सफलता, शिरीना बानो


 आजमगढ़ पीसीएस की तैयारी व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना महिला सिपाही का लक्ष्य



परिवार का भरोसा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रोत्साहन व सहयोग से मिली सफलता,  शिरीना बानो



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा बुधवार को 24वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल के महिला वर्ग के प्रतियोगिता में स्टेट स्तर पर कांस्य पदक जीतने वाली महिला आरक्षी शिरीना बानो को सम्मानित करने के साथ-साथ प्रोत्साहन भी दिया। इस मौके पर एसएसपी ने विजयी खिलाड़ी को उज्ज्वल भविष्य के कामना के साथ आगे और भी पदक लाने की बात कही। 


इस विषय में आरक्षी शिरीना बानो ने बताया कि यह पदक माता-पिता व परिवार के भरोसे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रोत्साहन व सहयोग से जीतने में सफल रही। सिपाही शिरीना ने बताया कि इस समय मैं आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात हूं। मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील क्षेत्र के डेरवा गांव के सामान्य मुस्लिम परिवार में पैदा शिरीना छ: भाई बहनों में दो भाई व दो बहन से छोटी सिपाही शिरीना ने बताया कि उसकी चार बहनों में से तीन बहनें स्रातक तक की पढ़ाई की हैं। बात-चीत में शिरीना ने कहा कि समाज में लड़कियों को लेकर अभी भी कुछ विसंगतियां हैं लेकिन अभी भी सामान्य मुस्लिम परिवार में पैदा होने के बाद भी माता-पिता व परिवार के भरोसे के कारण ही यहां तक पहुंच पाई हूं। पिता मो0 नईन व माता के सकारात्मक सहयोग को अपनी सफलता का सबसे बड़ी कुंजी बताया।


 सिपाही शिरीना बानो ने कहा कि मेरी सफलता में माता-पिता व हमारे अधिकारियों के साथ पीएस शूटिंग अकादमी के कोच रितीक सिंह का काफी सहयोग है। ड्यूटी के बीच पढ़ाई और शूटिंग के सामंजस्य के बारें में शिरीना बानो ने कहा कि अगर समय सारिणी निर्धारण कर कार्य किया जाए तो ड्यूटी, पढ़ाई व शूटिंग तीनों के बीच सामंजस्य बिठाया जा सकता है। 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के साथ महिला आरक्षी शिरीना बानो


शिरीना ने बताया कि उनका सपना है कि पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश व परिजनों के साथ विभाग का नाम रोशन करें। शिरीना बानो ने अपने गांव देहात के साथ परिवार की पहली सरकारी नौकरी करने वाली सदस्य बनकर यह भी संदेश दिया कि अगर माता-पिता व परिजनों का सहयोग मिले तो उसके समाज की लड़कियां भी नौकरी के साथ-साथ देश व समाज का नाम रोशन कर सकतीं हैं।

Thursday, 17 April 2025

आजमगढ़ अतरौलिया बहू ने 10 वर्ष पुराने आशिक को बुलाया ससुराल रंगेहाथ पकड़े जाने पर पुलिस और गांव वालों की सहमति से मंदिर में करायी गयी अनोखी शादी


 आजमगढ़ अतरौलिया बहू ने 10 वर्ष पुराने आशिक को बुलाया ससुराल



रंगेहाथ पकड़े जाने पर पुलिस और गांव वालों की सहमति से मंदिर में करायी गयी अनोखी शादी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी को अपनी ससुराल बुलाया, जब महिला के ससुर और अन्य परिवार के लोग गेहूं काट के घर लौटे, तो उन्होंने अपनी बहू और उसके आशिक को घर में एक साथ देखा। इसके बाद ससुर ने तुरंत गांववालों और पुलिस को सूचना दे दी।


मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर गांववालों से पूछताछ की। फिर पुलिस और गांव वालों की आपसी सहमति से मामला शांत कराने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनी। गांववालों और पुलिस के सहमति से दोनों की शादी का फैसला लिया गया और शाम होते-होते दोनों को स्थानीय सम्मो माता मंदिर में एक-दूसरे से शादी के बंधन में बांध दिया गया।


 मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के चत्तुरपुर मधई पट्टी गांव का है, जहां गांव निवासी अमित कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद की शादी अभी 6 माह पूर्व ही 2024 में अंबेडकर नगर जनपद के जैतपुर थाना अंतर्गत प्रतापपुर कला गांव निवासी शिवपाल निषाद की पुत्री मंजू के साथ हुई थी। कुछ दिन पहले ही पति अमित कुमार के चाचा का देहांत हो गया तो इसी बीच बहू भी अपनी ससुराल चत्तुरपुर मधईपट्टी आई थी। सुनसान मौका देख बहु मंजू ने अपने 10 वर्ष पुराने आशिक संजय निषाद पुत्र रामानंद जो इसके मायके का ही रहने वाला था उसे अपने घर बुला लिया। गेहूं की कटाई कर परिजन जब घर वापस आए तो दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। 


मंजू और उसके आशिक संजय ने बताया कि दोनों पिछले 10 वर्षों से हमेशा एक-दूसरे से संपर्क में थे, और अब उन्होंने एक साथ अपना नया जीवन शुरू करने का निर्णय भी ले लिया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाया और फिर सभी पक्षों की सहमति से मंदिर में उनकी शादी करवा दी गयी।

आजमगढ़ कार से खतरनाक स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो वायरल 4 कार में से 2 का पुलिस ने लगाया पता, 2 की तलाश जारी


 आजमगढ़ कार से खतरनाक स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो वायरल



4 कार में से 2 का पुलिस ने लगाया पता, 2 की तलाश जारी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में खतरनाक स्टंटबाजी का मामला सामने आया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और एक कस्बे में तेज रफ्तार कार में सवार युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक कार की खिड़कियों से बाहर लटककर और हाथ लहराकर खतरनाक तरीके से स्टंट करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया है। पुलिस युवकी की तलाश कर रही है। चार कार में से दो का पुलिस ने पता लगा लिया है। दो की तलाश जारी है।


 वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद और कई काली रंग की कार तेज गति से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फरार्टा भर रही है। कार की खिड़कियों से युवक बाहर निकलकर बैठे हैं, जबकि एक अन्य युवक कार की छत पर बैठकर हुड़दंग मचा रहा है। कार चालक भी तेज गति से गाड़ी को खतरनाक तरीके से चला रहा है, जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। पीछे से आ रहे उनके साथी की ओर से इसका रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। 


वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी यातायात विवेक त्रिपाठी ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने वीडियो में दिख रही कार के नंबर के आधार पर वाहन को ट्रेस करना शुरू कर दिया। चार कार में दो कार को ट्रेस कर लिया गया है। बाकी की तलाश जारी है। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की ओर से वीडियो डाला गया है। उनमे तीन चार वीडियो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की है। एक जनपद के किसी कस्बे का वीडियो है। दो वाहनों की पहचान हो चुकी है। एक इस जनपद का पंजीकरण है। दूसरा अन्य जनपद का पंजीकरण है।


इस मामले में कार्रवाई करने के लिए यातायात उपनिरीक्षक को सौंपा गया है। सभी वाहनों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। इस प्रदर्शन में शामिल वाहनों पर भारी जुमार्ना लगाया जाएगा। काफिला बनाकर स्टंट करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।- विवेक त्रिपाठी, एसपी यातायात आजमगढ़

आजमगढ़ शहर कोतवाली/मुबारकपुर प्रेम ने तोड़ी धर्म की दीवार, मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी संग रचाई शादी राजा बाबू को वरमाला पहनाकर सदमा नूरी बनी रानी


 आजमगढ़ शहर कोतवाली/मुबारकपुर प्रेम ने तोड़ी धर्म की दीवार, मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी संग रचाई शादी




राजा बाबू को वरमाला पहनाकर  सदमा नूरी बनी रानी



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ प्यार में न मजहब की दीवारें टिकती हैं, न सामाजिक बंधन। ऐसा ही एक नजारा आजमगढ़ में देखने को मिला, जहां मुस्लिम युवती सदमा नूरी ने अपने हिंदू प्रेमी राजा बाबू प्रजापति के साथ सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की। शादी के बाद सदमा ने अपना नाम बदलकर रानी रख लिया। यह विवाह शहर के पुरानी कोतवाली स्थित शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ, जिसमें विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने साक्षी की भूमिका निभाई और नवदंपति को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।


मुबारकपुर थाना क्षेत्र के निवासी राजा बाबू और सदमा नूरी का प्रेम फरवरी 2025 में परवान चढ़ा। तीन महीने के प्रेम के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया, लेकिन धर्म आड़े आ गया। राजा बाबू, जो विहिप के कार्यकर्ता हैं, ने अपने संगठन से मदद मांगी। गुरुवार को पहले कोर्ट मैरिज हुई और फिर शिव मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से शादी संपन्न हुई। राजा बाबू ने रानी की मांग में सिंदूर भरा, दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और एक-दूसरे को जयमाला पहनाई।


शादी में राजा बाबू के परिजन मौजूद थे, लेकिन रानी के परिवार वाले शामिल नहीं हुए। नवदंपति शादी के बाद बेहद खुश नजर आए। विहिप के प्रांत संयोजक (गोरखपुर क्षेत्र) गौरव रघुवंशी ने बताया, "राजा बाबू हमारे कार्यकर्ता हैं। उन्होंने सदमा से प्रेम और शादी की इच्छा जताई थी। धर्म की अड़चन को दूर कर आज कोर्ट और मंदिर में उनकी शादी संपन्न हुई।"

आजमगढ़ बूढनपुर 10 हजार घूस लेते तहसीलदार के पेशकार को एंटी करप्शन ने दबोचा किसी कार्य के एवज में 50 हजार की मांगी थी रिश्वत


 आजमगढ़ बूढनपुर 10 हजार घूस लेते तहसीलदार के पेशकार को एंटी करप्शन ने दबोचा



किसी कार्य के एवज में 50 हजार की मांगी थी रिश्वत



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बूढनपुर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के पेशकार राजवंश उर्फ चंदन बाबू को ₹10,000 की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कप्तानगंज थाने के अंतर्गत की गई, जहां मामले की जांच और कार्यवाही जारी है।


जानकारी के अनुसार, चंदन बाबू ने पीड़ित से किसी कार्य के एवज में ₹50,000 की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर चंदन बाबू को ₹10,000 की घूस लेते मौके पर दबोच लिया। इस मामले में तहसीलदार और उनके स्टेनो राजबहादुर का नाम भी सामने आया है, जिनके खिलाफ जांच चल रही है।


एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई और आरोप सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। चंदन बाबू को गिरफ्तार कर कंधरापुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और विजिलेंस टीम अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। इस घटना से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है, और कर्मचारियों में खलबली का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Wednesday, 16 April 2025

आजमगढ़ तहबरपुर पुलिस मुठभेड़, कुख्यात गो-तस्कर रोहित यादव को लगी गोली; 20 प्रतिबंधित पशु बरामद अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ सहित 7 जिलों में हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में दर्ज हैं कुल 13 मुकदमे


 आजमगढ़ तहबरपुर पुलिस मुठभेड़, कुख्यात गो-तस्कर रोहित यादव को लगी गोली; 20 प्रतिबंधित पशु बरामद



अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ सहित 7 जिलों में हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में दर्ज हैं कुल 13 मुकदमे



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तहबरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 अप्रैल 2025 को एक पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अंतरजनपदीय गो-तस्कर रोहित यादव को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 20 प्रतिबंधित पशुओं को ट्रक से बरामद किया गया, साथ ही अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा और कारतूस भी जब्त किए गए।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 को तहबरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक में प्रतिबंधित पशु लादकर ले जाए जा रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका, लेकिन चालक रोहित यादव और उसका साथी अबिद मौके से फरार हो गए। ट्रक से 20 प्रतिबंधित पशु बरामद किए गए, जिसके आधार पर थाना तहबरपुर में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया।


15 अप्रैल 2025 की रात 21:30 बजे, पुलिस को सूचना मिली कि रोहित यादव और उसका साथी ग्राम करियावर के पास एक खंडहर में छिपे हैं। पुलिस ने जब वहां घेराबंदी की, तो रोहित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसका गोली प्रभारी निरीक्षक के दाहिने कान के पास से निकल गई। आत्मरक्षा में पुलिस ने नियंत्रित फायरिंग की, जिसमें रोहित के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में भर्ती कराया गया। उसका साथी अबिद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। रोहित के कब्जे से एक देशी तमंचा (315 बोर), एक खोखा कारतूस और एक मिस कारतूस बरामद हुआ। इस मुठभेड़ के आधार पर थाना तहबरपुर में सुसंगत धाराओं मे मामला दर्ज किया गया।


पुलिस के मुताबिक रोहित यादव (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम कोहड़ा, थाना शाहगंज, जौनपुर, एक कुख्यात गो-तस्कर है। उसके खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर, गोरखपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, अमेठी और उन्नाव में गोवध, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, और अन्य धाराओं में 13 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह राजस्थान से पशु खरीदकर बिहार के सिवान जिले में व्यापारियों को बेचता था। एसएसपी हेमराज मीना ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। फरार अभियुक्त अबिद की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

आजमगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर बिलरियागंज थाना भवन निर्माण कार्य रोका जिलाधिकारी ने थाने के लिए आवंटित भूमि को किया निरस्त


 आजमगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर बिलरियागंज थाना भवन निर्माण कार्य रोका



जिलाधिकारी ने थाने के लिए आवंटित भूमि को किया निरस्त



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ हाईकोर्ट के निर्देश पर बिलरियागंज थाना भवन का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। कोर्ट ने इस मामले में अधिकारियों को उपस्थित होकर जवाब देने का आदेश दिया है। साथ ही, जिलाधिकारी ने थाने के लिए आवंटित भूमि को निरस्त कर दिया है।


बिलरियागंज थाना वर्तमान में किराये के भवन में संचालित हो रहा है। कुछ माह पूर्व थाने के पीछे स्थित पोखरी और भीटे की भूमि को थाना भवन निर्माण के लिए आवंटित किया गया था। शासन ने इसके लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की थी। धनराशि मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ और पोखरी को मिट्टी डालकर पाटा गया। 


हालांकि, गांव के राधेश्याम, सुरेश सहित अन्य ग्रामीणों ने इस निर्माण के खिलाफ जनवरी में हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया। उस समय भूमि पर नींव की खोदाई और कुर्सी भरने का काम चल रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने निर्माण कार्य बंद कर दिया और आवंटित भूमि को निरस्त कर दिया। अब राजस्व विभाग थाना भवन के लिए वैकल्पिक भूमि की तलाश में जुट गया है।

कानपुर पुलिस चौकी के अंदर पुलिसकर्मियों पर हमला, दरोगा का अंगूठा कटा महिला मित्र को सिपाही से धक्का लगने के बाद बढ़ा विवाद


 कानपुर पुलिस चौकी के अंदर पुलिसकर्मियों पर हमला, दरोगा का अंगूठा कटा


महिला मित्र को सिपाही से धक्का लगने के बाद बढ़ा विवाद




उत्तर प्रदेश, कानपुर एक दिन पहले बारादेवी चौराहे के पास सिपाही से हुई मारपीट की शिकायत करने आनंदपुरी चौकी पहुंचे युवक ने सिर मारकर मेज पर रखा कांच तोड़कर पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में कांच लगने से दरोगा के दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया, जबकि सिपाही जख्मी हो गया। पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की है।


जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सिपू सिंह चौहान सोमवार रात रिश्तेदार के साथ खाना खाने किदवईनगर स्थित ढाबे पर गया था। वहां बाइक खड़ी करने के दौरान आनंदपुरी निवासी प्रद्युम्न उर्फ विजय तिवारी के साथ खड़ी उसकी महिला मित्र को सिपाही का धक्का लग गया। इस पर दोनों के बीच विवाद और मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद खत्म कराया और दोनों पक्ष मौके से चले गए। मंगलवार दोपहर सिपाही ने किदवईनगर थाने में शिकायत कर दी।


पुलिस प्रद्युम्न की तलाश में घर गई। वह वहां नहीं मिला लेकिन पुलिस के आने की सूचना पर वह महिला मित्र को लेकर शिकायत करने आनंदपुरी चौकी पहुंच गया। हालांकि सिपाही संग मारपीट की बात पता चलने पर पुलिस कर्मियों ने उसे बैठा लिया और किदवईनगर पुलिस को सूचना दे दी। किदवईनगर थाने के दरोगा प्रियांशु दीक्षित सिपाही पंकज पाल के साथ चौकी पहुंचे तो आरोपी प्रद्युम्न ने हंगामा शुरू कर दिया। दरोगा ने तमाचा मारा तो वह आपा खो बैठा और अपना सिर मेज पर रखे कांच पर दे मारा। इससे कांच टूट गया।

उसी कांच के टुकड़े से उसने दरोगा प्रियांशु पर वार कर दिया। बचने की कोशिश में कांच दरोगा के हाथ में लग गया। दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया। सिपाही पंकज भी कांच के वार से जख्मी हो गया। इसके बाद किदवईनगर चौकी इंचार्ज प्रवास शर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंचे और उसे पकड़कर किदवई नगर थाने ले गए। बाद में जूही पुलिस के हवाले कर दिया। 


उधर, आरोपी की महिला मित्र ने रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पर मारपीट करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। आरोपी प्रद्युम्न के खिलाफ वर्ष 2022 में मारपीट करके लूट करने की धारा में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में वह वांछित था। उसके खिलाफ किदवईनगर में मारपीट का भी मामला दर्ज है। आरोपी का पिता रामबाबू तिवारी जूही थाने का हिस्ट्रीशीटर है। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, 15 April 2025

कौशाम्बी सगी बेटी का 5 लाख रुपये में किया सौदा किशोरी बोली- युवक ने खरीदकर 2 दिन किया दुष्कर्म... मैं चुंगल से निकल आई


 कौशाम्बी सगी बेटी का 5 लाख रुपये में किया सौदा



किशोरी बोली- युवक ने खरीदकर 2 दिन किया दुष्कर्म... मैं चुंगल से निकल आई



उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के करारी इलाके की एक किशोरी ने अपने माता-पिता पर बिचौलिए की मदद से उसे पांच लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया है। कहा कि एटा निवासी युवक ने खरीदने के बाद दो दिन तक उसके संग दुष्कर्म किया है। मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ मंझनपुर जांच कर रहे हैं।


 पुलिस के अनुसार 13 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि गांव बिहरोजपुर निवासी कमलेश पासी उसके घर आता था। कई बार वह एटा जिले के राजा कोतवाली के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर को भी साथ लेकर आता था। 14 मार्च 2025 को भी दोनों घर आए। शाम को माता-पिता ने उन्हें खाना खिलाया। उस दिन नींद व चक्कर आने पर जल्दी सो गई। दूसरे दिन आंख खुली तो खुद को एटा में कर्मवीर के घर पाया।


किशोरी के मुताबिक, पूछने पर कर्मवीर ने बताया कि पांच लाख रुपये में उसके माता-पिता से उसे खरीद कर लाया है। 16 मार्च 2025 की रात किशोरी मौका पाकर वहां से भाग कर घर आई तो परिजनों ने उसे अपनाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद वह मंझनपुर क्षेत्र में रहने वाली अपनी बुआ के घर पर रुकी है।


 करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि पीड़िता अपनी बुआ के साथ आई थी। उसकी तहरीर पर माता-पिता समेत चार आरोपियों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - शिवांक सिंह, सीओ सिटी

आजमगढ़ फूलपुर अध्यापिका से दिन दहाड़े 1 लाख रुपये और सोने की चैन की लूट बदमाशों ने तमंचे से घायल कर घटना को दिया अंजाम


 आजमगढ़ फूलपुर अध्यापिका से दिन दहाड़े 1 लाख रुपये और सोने की चैन की लूट



बदमाशों ने तमंचे से घायल कर घटना को दिया अंजाम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के खंजहापुर गांव के पास मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक अध्यापिका को तमंचे से घायल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने अध्यापिका के पर्स में रखे 1 लाख रुपये नकद, सोने की चैन, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। घटना की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।


जानकारी के अनुसार, पीड़िता चंद्रकला (45 वर्ष), पत्नी धर्मेंद्र आर्य, मूल रूप से लखनऊ की निवासी हैं। उनका मायका फूलपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में है, जहां वह अपने पिता राम धनी के घर रहकर सैदपुर के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। मंगलवार को चंद्रकला अपने पति धर्मेंद्र के साथ पलिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, अमरथु शाखा से 1 लाख रुपये निकालकर बाइक से वापस लौट रही थीं। जैसे ही वह खंजहापुर गांव के पास पहुंचीं, बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी, जिससे चंद्रकला और उनके पति बाइक सहित सड़क पर गिर गए।


बदमाशों ने तमंचे से चंद्रकला के सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया और उनके पर्स में रखे 1 लाख रुपये, गले की सोने की चैन, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। चंद्रकला ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर 112 पुलिस के साथ-साथ अम्बारी पुलिस चौकी और फूलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फूलपुर कोतवाली के प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया कि अध्यापिका से लूट की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में छानबीन की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

फिरोजाबाद जिस जज ने जारी किया वारंट, उसे ही गिरफ्तार करने निकली पुलिस लापरवाह दरोगा लाइन हाजिर, जांच सीओ को सौंपी गई


 फिरोजाबाद जिस जज ने जारी किया वारंट, उसे ही गिरफ्तार करने निकली पुलिस


लापरवाह दरोगा लाइन हाजिर, जांच सीओ को सौंपी गई



उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस की लापरवाही का बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां चोरी के मामले में आरोपी राजकुमार उर्फ पप्पू के खिलाफ अपर सिविल जज नगमा खान ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, लेकिन पुलिस का कमाल देखिए पुलिस वाले वारंट की तामील करने आरोपी के पते पर पहुँच गए और वारंट जारी करने वाली जज यानी नगमा खान को ही ढूंढना शुरू कर दिया. यही नहीं उन्होंने इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर 23 मार्च 2025 को कोर्ट में पेश की और सूचित किया किया आरोपी नगमा खान अपने घर नहीं मिल पाई।


मिली जानकारी के अनुसार दरअसल फिरोजाबाद न्यायालय में अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन नगमा खान की अदालत में चोरी करने और चोरी का माल घर में बरामद होने का मुकदमा विचाराधीन था इस मामले में न्यायालय की ओर से आरोपी पप्पू उर्फ राजकुमार निवासी कोटला रोड के विरुद्ध गैर हाजिर चलने के मामले में कई बार वारंट जारी किए थे. लेकिन, आरोपी राजकुमार के हाजिर न होने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के साथ ही कुर्की की कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।


थाना उत्तर पुलिस के दारोगा बनवारी लाल ने अपनी जांच में वारंटी राजकुमार की जगह अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन नगमा खान को ढूंढना शुरू कर दिया और अंत में दारोगा बनवारी लाल ने कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट में लिखा कि वारंट तामील करने के लिए अंकित पते पर नगमा खान को तलाश किया गया लेकिन इस पत्ते पर कोई नहीं मिला।


कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट को पढ़ते ही सीनियर डिवीजन सिविल जज नगमा खान हैरान रह गईं, जज ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए इसे बेहद लापरवाही पूर्ण रवैया माना और इस संबंध में आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार और एसपी सौरभ दीक्षित से शिकायत की। जिसके बाद फिरोजाबाद पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने इस मामले में दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है और इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ सदर अरुण चौरसिया को सौंप दी गई है। इस मामले में अगली तारीख 26 अप्रैल 2025 को नीयत हैं

Monday, 14 April 2025

मिर्जापुर पेड़ से लटकी मिली भाई-बहन की लाश, पहुंची पुलिस हत्या-आत्महत्या की तफ्तीश जारी


 मिर्जापुर पेड़ से लटकी मिली भाई-बहन की लाश, पहुंची पुलिस



हत्या-आत्महत्या की तफ्तीश जारी



उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के निनवार उत्तर गांव में सोमवार की सुबह उस गांव के बाहर तालाब के पास आम के पेड़ से युवक और युवती के शव फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा तो शोर मचा दिया और कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को नीचे उतरवाया। आसपास के लोगों ने शव की शिनाख्त की। 


जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान निनवार उत्तर निवासी गोपाल दुबे (23) के रूप में हुई है। वहीं, युवती की पहचान गायत्री उर्फ गुड़िया द्विवेदी (32) पत्नी राजकिशोर निवासी सतना (मध्य प्रदेश) के रूप में की गई है। मृतका विवाहिता थी, जो गोपाल दुबे की मौसेरी बहन थी। ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।


 घटना से गांव में शोक और सन्नाटा पसरा है। ग्रामीण स्तब्ध हैं कि ऐसा आत्मघाती कदम आखिर क्यों उठाया गया? पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक व युवती का फंदे से लटका शव मिला है। जांच की जा रही है।

आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को कुचला, मौत दोस्तों के साथ साइकिल से जाते समय हुई घटना


 आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को कुचला, मौत


दोस्तों के साथ साइकिल से जाते समय हुई घटना


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक पर रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 12 वर्षीय किशोर आयुष की जान चली गई। फरिहा पश्चिम बस्ती निवासी आयुष, पुत्र राजेश, अपने दोस्तों के साथ साइकिल से फरिहा चौक की ओर जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए एक ट्रक ने उसे कुचल दिया।


हादसा इतना भीषण था कि आयुष ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे रानी के सराय अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद आयुष की जान नहीं बच सकी।


हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। निजामाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


आयुष की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फरिहा चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Sunday, 13 April 2025

जौनपुर थाना सरपतहाँ, एसओजी व सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से हत्या की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना सरपतहाँ, एसओजी व सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से हत्या की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 अमित कुमार सिंह मय हमराह व एसओजी टीम उ0नि0 मनोज कुमार सिंह मय टीम तथा सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 मनोज ठाकुर मय टीम के अथक प्रयास से हत्या करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


दिनांक-08.04.2025 अभिय़ुक्तगणो द्वारा मुकदमा वादी अनुपम शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा निवासी उपाध्यायपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर के भाई अनुराग शर्मा उम्र करीब 32 वर्ष की हत्या कर दी गई थी, जिसके उपरांत वादी उपरोक्त के तहरीर पर थाना सरपतहाँ जौनपुर पर मु0अ0सं0-76/25 धारा 191(2),103(1),238,61(2) BNS का अभिय़ोग 1. परमेश यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी धिरौली नानकार थाना खुटहन जौनपुर  2. पंकज सिंह पुत्र अध्या सिंह नि0 फतेहगढ़ थाना खुटहन जौनपुर के विरूद्व पंजीकृत किया गया,  विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त मनोज बिन्द पुत्र रामआसरे बिन्द निवासी भिवरहा खुर्द थाना खुटहन जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष, 2. शिवम यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी भिवरहा कला थाना सरपतहां जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष का नाम साक्ष्य़ संकलन व सीडीआर के माध्यम से प्रकाश में आया। आज दिनाँक-13.04.2025 को समय 09.05 बजे पट्टीनरेन्द्रपुर के पास से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. मनोज बिन्द पुत्र रामआसरे बिन्द निवासी भिवरहा खुर्द थाना खुटहन जौनपुर 2. शिवम यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी भिवरहा कला थाना सरपतहां जौनपुर, 3. परमेश यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी धिरौली नानकार थाना खुटहन जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।



गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. मनोज बिन्द पुत्र रामआसरे बिन्द निवासी भिवरहा खुर्द थाना खुटहन जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष।

2. शिवम यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी भिवरहा कला थाना सरपतहां जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष। 

3. परमेश यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी धिरौली नानकार थाना खुटहन जौनपुर उम्र करीब 40 वर्ष।


आपराधिक इतिहास का विवरण-

1.मनोज बिन्द पुत्र रामआसरे बिन्द निवासी भिवरहा खुर्द थाना खुटहन जौनपुर

1. मु0अ0सं0 076/25   धारा  191(2),103(1),238,61(2) BNS थाना सरपतहां जौनपुर।

2.शिवम यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी भिवरहा कला थाना सरपतहां जौनपुर

1. मु0अ0सं0 076/25 धारा  191(2),103(1),238,61(2) BNS थाना सरपतहां जौनपुर। 

3.परमेश यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी धिरौली नानकार थाना खुटहन जौनपुर

1. मु0अ0सं0 076/25   धारा  191(2),103(1),238,61(2) BNS थाना सरपतहां जौनपुर।

2. मु0अ0सं0-10/2020 धारा  201, 302, 34 भादवि थाना खुटहन जनपद जनपुर।


बरामदगी का विवरण-

1. एक डण्डा(लकड़ी का), दो शराब की खाली बोतल, एक दवाई का कटा हुआ पत्ता।


गिरफ्तारी टीम का विवरण-

1. प्र0नि0 अमित कुमार सिंह थाना सरपतहां जनपद जौनपुर ।

2. उ0नि0 रितेश कुमार द्विवेदी, उ0नि0 प्रद्युम्नमणि त्रिपाठी, हे0का0 धर्मेन्द्र गिरी, का0 ओम प्रकाश यादव, का0 शरद वैश्य, का0 अंकित कुमार राय थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।

3. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, उ0नि0 अनिल कुमार, हे0का0 जितेन्द्र सिंह, हे0का0 औरंगजेब खान, हे0का0 अमरेन्द्र यादव, हे0का0  दिनेश सरोज, का0 अंकित सिंह, का0 बसन्त कुमार, एसओजी टीम जनपद जौनपुर।

4. प्र0नि0 सर्विलांस मनोज ठाकुर, का0 बसन्त कुमार सर्विलास टीम जौनपुर।


https://youtu.be/qiGnDT96Myk?si=TUmtxE-Bmhjyum15