Saturday, 19 April 2025

आजमगढ़ रानी की सराय मार्ग दुर्घटना में थाने के चौकीदार की हुई मौत घर से बाजार जाते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ रानी की सराय मार्ग दुर्घटना में थाने के चौकीदार की हुई मौत



घर से बाजार जाते समय हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला बाजार में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से थाने के चौकीदार की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 थाना क्षेत्र के कोटिला गांव निवासी अमरजीत राम 45 वर्ष पुत्र रामदेव जो रानी की सराय थाने पर चौकीदार थे। शनिवार को सुबह घर से बाइक से रानी की सराय की ओर जाने के लिए निकले। ज्यों ही बाजार में हाइवे पर पहुंचे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। घटना की जानकारी होने पर आस पास के लोग पहुंचे और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

No comments:

Post a Comment