Saturday, 26 April 2025

आजमगढ़ मेहनाजपुर पेड़ से लटकता मिला युवती का शव रहस्यमयी परिस्थितियों ने उठाए सवाल, पुलिस जांच में जुटी


 आजमगढ़ मेहनाजपुर पेड़ से लटकता मिला युवती का शव



रहस्यमयी परिस्थितियों ने उठाए सवाल, पुलिस जांच में जुटी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के मट्ठ बैजनाथपुर गांव में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे एक 19 वर्षीय युवती का शव पोखरे के पास एक पाकड़ के पेड़ पर लटकता हुआ मिला। मृतका की पहचान मिश्री लाल गौड़ की पुत्री शीतल कुमारी के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


परिजनों के अनुसार, शीतल गुरुवार रात पढ़ाई करने के बाद सोने चली गई थी। सुबह उनका शव घर से करीब 400 मीटर दूर पेड़ पर लटकता पाया गया। शव पर गीली मिट्टी लगी होने और पैरों के जमीन के करीब होने की बात ने कई सवाल खड़े कर दिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि शव के पैर जमीन को छू रहे थे, जबकि मेहनाजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पैर जमीन से कुछ सेंटीमीटर ऊपर थे और शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला। शव पर गीली मिट्टी लगने की परिस्थितियों की जांच की जा रही है। शीतल के लटकने की जगह और जमीन से दूरी को लेकर गांव में तरह-तरह की चचार्एं चल रही हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment