Sunday, 30 March 2025

जालौन प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर, दोनों ने खाया जहर , हुई मौत परिजनों ने मोबाइल रखने पर लगाई थी पाबंदी


 जालौन प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर, दोनों ने खाया जहर , हुई मौत



परिजनों ने मोबाइल रखने पर लगाई थी पाबंदी



उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में प्रेमी के घर पर प्रेमी और प्रेमिका जहर खा लिए। परिजनों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्रेमिका को मृत घोषित कर दिया। बाद में प्रेमी की भी मौत हो गई। डेढ़ वर्ष पहले ही प्रेमिका की शादी हुई थी। वह पांच दिन पहले ही मायके आई थी। डकोर कोतवाली क्षेत्र के ऐर गांव निवासी राहुल राजपूत (23) का अपनी पड़ोसी मोहिनी दुबे (22) से करीब तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग था।


डेढ़ वर्ष पहले मोहिनी की शादी परिजनों ने उरई के पटेल नगर निवासी अवनीश से कर दी थी। पांच दिन पहले ही मोहिनी गांव आई थी। शुक्रवार रात तीन बजे अपने घर की दीवार फांदकर राहुल के पास पहुंची। इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर मोहिनी ने शोर मचाकर राहुल के परिजनों को जहर खाने की जानकारी दी।


इस पर परिजन दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टर ने मोहिनी को मृत घोषित कर दिया। राहुल की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया। एक साथ दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है पड़ोसी होने के नाते दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना था।


शादी होने पर अलगाव से दोनों दुखी थे। शादी होने के बाद दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी परिजनों को हुई थी। मोहिनी पांच बहनों में सबसे छोटी थी। उसके पिता ने आठ वर्ष पहले जहर खाकर जान दी थी। वहीं, राहुल दो भाइयों में बड़ा था। उसकी मां का निधन हो चुका है। वह घर पर रहकर खेती किसानी का काम करता था। सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि दोनों में प्रेम प्रसंग था।


डकोर कोतवाली क्षेत्र के ऐर गांव में मोहिनी व राहुल की जहर खाने से हुई मौत पर गांव का माहौल गमगीन है। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दोनों के घर आसपास हैं। बिरादरी अलग होने के बाद भी दोनों के घरों में परिवार जैसा माहौल है।


मोहिनी व राहुल के बीच तीन साल से प्रेम संबंध था, लेकिन उन्होंने यह बात किसी के सामने उजागर नहीं होने दी। परिजनों ने डेढ़ वर्ष पहले मोहिनी की शादी कर दी थी। शादी के कुछ माह बाद ही मोहिनी मायके ऐर आ गई। जब ससुरालीजन उसे लेने आए, तो उसने जाने से मना कर दिया। वह छह माह तक मायके में ही रही।


इसी बीच मोहिनी के परिजनों को जानकारी हुई कि राहुल के साथ उसका प्रेम प्रसंग है। इस पर परिजनों ने मोहिनी का मोबाइल छीनकर उसे ससुराल भेज दिया था। इसके बाद वह वहां ठीक से रहने लगी, लेकिन पांच दिन पहले ही वह गांव पहुंची थी। शनिवार की भोर राहुल के घर पहुंच गई और दोनों ने जहर खा लिया।


ऐर गांव निवासी राहुल शुक्रवार की रात करीब दस बजे खाना खाकर छत पर टहल रहा था, जबकि मोहिनी अपने घर पर थी। रात में दोनों के बीच बात हुई और मोहिनी दीवार फांदकर राहुल के पास आ गई। इसके बाद दोनों ने बातचीत के बाद जहर खाकर जान दे दी।

Saturday, 29 March 2025

आजमगढ़ मुबारकपुर गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अभियुक्त रामाश्रय चौरसिया गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 9 मुकदमे हैं दर्ज


 आजमगढ़ मुबारकपुर गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अभियुक्त रामाश्रय चौरसिया गिरफ्तार



अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 9 मुकदमे हैं दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना मुबारकपुर पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित शातिर अपराधी रामाश्रय चौरसिया उर्फ मुल्ला को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 9 मुकदमे दर्ज बताए गए हैं, जिनमें गंभीर अपराध शामिल होना बताया गया हैं। यह गिरफ्तारी आज दोपहर करीब 12:50 बजे इब्राहिमपुर स्थित उसके घर से की गई। मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण और अभिलेखों की जांच के दौरान इस संगठित अपराधी गिरोह की जानकारी प्राप्त की थी।


 जांच में पता चला कि गैंग लीडर सुरेश दुबे अपने सह-अभियुक्तों रणजीत दुबे उर्फ बबलू, प्रवीण दुबे, विनीत दुबे और रामाश्रय चौरसिया के साथ मिलकर एक संगठित आपराधिक गिरोह संचालित कर रहा था। यह गिरोह जनपद स्तर पर सक्रिय था और आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहा था। इस गिरोह के खिलाफ थाना मुबारकपुर पर मुकदमा दर्ज है। जिसकी जांच थाना जहानागंज के प्रभारी निरीक्षक द्वारा की जा रही है।


पुलिस के अनुसार, इस गिरोह की दहशत के कारण आम लोग इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने या गवाही देने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे। जनहित में इस गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ की संयुक्त बैठक में 20 मार्च को गैंग चार्ट को अनुमोदित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त रामाश्रय चौरसिया उर्फ मुल्ला का आपराधिक इतिहास लंबा बताया गया है।

आजमगढ़ एक हत्यारोपी को आजीवन कारावास, 2 बरी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मारी थी गोली

आजमगढ़ एक हत्यारोपी को आजीवन कारावास, 2 बरी



लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मारी थी गोली



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे लूट के बाद हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने एक आरोपी को आजीवन कारावास तथा चालीस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। जबकि पर्याप्त सबूत के अभाव में दो आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 3 जैनेंद्र कुमार पांडेय ने शनिवार को सुनाया। 


अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा सुनील तिवारी निवासी मुड़हर ने 12 सितंबर 2006 को थाना गंभीरपुर पर सूचना दी की उनके पिता बनारसी तिवारी को महेंद्र यादव निवासी बिजौली थाना बरदह ने गोली मार दी है। उन्हें ठेकमा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है।


 इस सूचना पर तत्कालीन थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। बनारसी तिवारी ने थानाध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह को बताया कि महेंद्र यादव को उन्होंने कुछ रुपए उधार दिए थे महेंद्र यादव ने जानबूझकर देर से पैसा उन्हें दिया जब मैं अपने गांव की सरहद में प्रवेश कर रहा था तब दो लोगों ने रास्ता रोक लिया और कट्टा सटा कर रुपया छीनने लगे। जब मैं उन दोनों को देखा तो पहचान गया कि यह शिवानंद राय निवासी हरिश्चंदपट्टी थाना गंभीरपुर और मिजार्पुर के प्रधान अजय राय उर्फ शुद्धू राय थे। पहचान लिए जाने के बाद शिवानंद ने बनारसी तिवारी को गोली मार दी। इसके बाद घायल बनारसी तिवारी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी ले जाते समय बनारसी तिवारी की मौत हो गयी।


पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद अजय राय तथा शिवानंद राय के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत किया। बाद में अदालत में महेंद्र यादव को भी बतौर मुलजिम विचारण के लिए तलब किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता अश्विनी राय ने कुल आठ गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी शिवानंद राय को आजीवन कारावास तथा चालीस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। जबकि पर्याप्त सबूत के अभाव में अजय राय उर्फ शुद्धू राय तथा महेंद्र यादव को दोष मुक्त कर दिया।

 

आजमगढ़ मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख अयोग्य घोषित कोर्ट ने नए सिरे से चुनाव कराने का सरकार को दिया निर्देश


 आजमगढ़ मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख अयोग्य घोषित



कोर्ट ने नए सिरे से चुनाव कराने का सरकार को दिया निर्देश



उत्तर प्रदेश, प्रयागराज/आजमगढ़ इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख यशवंत शर्मा को अयोग्य घोषित कर दिया है। यह फैसला न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने सर्वेश कुमार जायसवाल की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया। कोर्ट ने अपने आदेश में मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख के पद को रिक्त घोषित करते हुए नए सिरे से चुनाव कराने का निर्देश सरकार को दिया है। 


हाईकोर्ट ने कहा कि यशवंत शर्मा मूल रूप से सुरहन गांव के निवासी थे और वहां से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए थे। बाद में वे क्षेत्र पंचायत के प्रमुख भी चुने गए। 22 जुलाई 2022 को सुरहन ग्राम सभा का मार्टीनगंज नगर पंचायत में विलय हो गया। इसके बाद यशवंत शर्मा ने सुरहन ग्राम सभा छोड़कर पड़ोसी औरंगाबाद ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया और भादो क्षेत्र पंचायत से सदस्य निर्वाचित हुए। इसके आधार पर उन्होंने बिना नए सिरे से चुनाव हुए मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख के पद पर काबिज होने का प्रयास किया, जिसे कोर्ट ने अवैध माना। याचिकाकर्ता सर्वेश कुमार जायसवाल, जो डेमरी मखदुमपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, ने यशवंत शर्मा को ब्लॉक प्रमुख पद पर बने रहने से रोकने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।


 उन्होंने यशवंत की गिरफ्तारी के लिए वारंट रिट भी दाखिल की थी और इस पद को रिक्त घोषित कर नए चुनाव की मांग की थी। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने गुरुवार को यह महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। इस आदेश के बाद अब मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख के पद के लिए नए सिरे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।

आजमगढ़ पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन कारावास पैसे के हिसाब को लेकर मिट्टी का तेल डालकर लगा दी थी आग


 आजमगढ़ पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन कारावास



पैसे के हिसाब को लेकर मिट्टी का तेल डालकर लगा दी थी आग



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ पत्नी की हत्या के एक सनसनीखेज मामले में शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट नंबर दो, जैनुद्दीन अंसारी ने आरोपी पति प्रहलाद को आजीवन कारावास और 10,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। यह फैसला सुनवाई पूरी होने के बाद दिया गया।


अभियोजन पक्ष के अनुसार, पीड़िता मीना, जो राम बहादुर निवासी महरौड़ा, थाना खेतासराय, जौनपुर की पुत्री थी, की शादी 2003 में प्रहलाद (निवासी लसड़ा खुर्द, थाना बरदह, आजमगढ़) के साथ हुई थी। वर्ष 2013 में प्रहलाद ने कुछ जमीन बेची थी। जमीन बेचने से मिले पैसों का हिसाब मांगने पर नाराज होकर प्रहलाद ने 10 दिसंबर 2013 को अपनी पत्नी मीना पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।


गंभीर रूप से झुलसी मीना को पहले जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के एक अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि, मीना के पिता के पास इलाज के लिए पर्याप्त धन नहीं था, जिसके चलते चार दिन बाद वे उसे घर ले गए। 15 दिसंबर 2013 को मीना ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जांच पूरी कर प्रहलाद के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता गोपाल पाण्डेय और निर्मल कुमार शर्मा ने नौ गवाहों को कोर्ट में पेश किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने प्रहलाद को दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनाई।

आजमगढ़ मुबारकपुर/सिधारी बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 बाल श्रमिक मुक्त कराए गए विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढाबों, रेस्तरां, आटोमोबाइल दुकानों और गैरेजों की जांच की गई


 आजमगढ़ मुबारकपुर/सिधारी बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 बाल श्रमिक मुक्त कराए गए



विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढाबों, रेस्तरां, आटोमोबाइल दुकानों और गैरेजों की जांच की गई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे बाल श्रम उन्मूलन और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए चलाए जा रहे अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास अभियान के तहत आजमगढ़ जिले में शुक्रवार को एक व्यापक अभियान चलाया गया। यह अभियान उत्तर प्रदेश के महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर), नई दिल्ली के निदेर्शों के तहत संचालित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व और नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) के पर्यवेक्षण में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (ए.एच.टी.) और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के मुबारकपुर और सिधारी थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी की। इस दौरान कस्बा मुबारकपुर, सठियांव और सिधारी क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढाबों, रेस्तरां, आटोमोबाइल दुकानों और गैरेजों की जांच की गई।


अभियान के दौरान कुल 10 बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए पाया गया। इन बच्चों को मौके पर ही उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया और परिजनों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में बच्चों से बाल श्रम न कराया जाए। साथ ही, संबंधित प्रतिष्ठानों के मालिकों के खिलाफ श्रम अधिनियम के उल्लंघन के तहत श्रम विभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई। संयुक्त टीम ने दुकानदारों और आम जनता को बाल श्रम के प्रति जागरूक करने पर विशेष जोर दिया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, मिठाई की दुकानों, ढाबों, बेकरियों, आटोमोबाइल दुकानों और गैरेजों पर बाल श्रम न कराने से संबंधित पोस्टर चस्पा किए गए। इसके अलावा, आपात सहायता के लिए शासन और प्रशासन द्वारा जारी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों जैसे 108, 112, 1090, 1930, 1098, 1076, 181 आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।


इस अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी रोहित प्रताप और विशाल श्रीवास्तव, थाना ए.एच.टी. के उपनिरीक्षक उमेश कुमार, कांस्टेबल आशीष प्रताप सिंह और महिला कांस्टेबल सुप्रिया पाल शामिल रहे। यह अभियान बाल श्रम के उन्मूलन और बच्चों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जिला प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखने का संकल्प जताया है।

Friday, 28 March 2025

आजमगढ़ गंभीरपुर संविदा लाइनमैन की ग्रामीणों ने की पिटाई, वीडियो वायरल 4 नामजद सहित कुछ अन्य पर मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ गंभीरपुर संविदा लाइनमैन की ग्रामीणों ने की पिटाई, वीडियो वायरल



4 नामजद सहित कुछ अन्य पर मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मोड़ पर शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक संविदा लाइनमैन कपिलदेव यादव की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित लाइनमैन की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कटघर गांव में एक सप्ताह पहले बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया था और बकायादारों के बिजली कनेक्शन काट दिए थे। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने अपने कटे हुए कनेक्शन को अवैध रूप से जोड़ लिया। शुक्रवार सुबह संविदा लाइनमैन कपिलदेव यादव विद्युत फॉल्ट ठीक करने के लिए कटघर गांव पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि कटे हुए कनेक्शन को ग्रामीणों ने दोबारा जोड़ लिया था। कपिलदेव ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को देने के लिए वीडियो बनाया। इसके बाद जब वह वापस लौट रहे थे, तभी रोहुआ मोड़ पर लगभग एक दर्जन लोग लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस हमले में लाइनमैन को गंभीर चोटें आईं।


घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर कपिलदेव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर पहुंचाया, जहां उनका प्रारंभिक इलाज किया गया। इलाज के बाद कपिलदेव ने गंभीरपुर थाने में चार नामजद व्यक्तियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी।


गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंत लाल ने बताया कि संविदा लाइनमैन कपिलदेव यादव की शिकायत पर चार नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।


इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ रानी की सराय गांजा तस्करों ने आजमाया पुष्पा स्टाइल, हुए फेल स्वाट टीम और रानी की सराय पुलिस ने दबोचा, 70 किलोग्राम गांजा बरामद


 आजमगढ़ रानी की सराय गांजा तस्करों ने आजमाया पुष्पा स्टाइल, हुए फेल



स्वाट टीम और रानी की सराय पुलिस ने दबोचा, 70 किलोग्राम गांजा बरामद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की स्वाट टीम व रानी की सराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ पुष्पा फिल्म की तर्ज पर आटो में गुप्त चैंबर बनाकर गांजा की तस्करी कर रहे दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने आटो में बने गुप्त चैंबर से 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर उड़ीसा प्रान्त से गांजा लेकर देवरिया जिले में सप्लाई करने का काम करते थे।


 अंतर्जनपदीय दोनों गांजा तस्करों ने बताया कि वे पुष्पा फिल्म देखे जिसके बाद उन्होंने भी उसी तर्ज पर गांजे की तस्करी शुरू की। इसके लिए उन्होंने आटो की छत पर अलग से लोहे की पट्टियों से चैम्बरनुमा बाक्स बनवाया है जिसमें गांजे का बण्डल रखकर झारसुगुड़ा, उड़ीसा से व्यापारियों से खरीदकर सोनभद्र, चन्दौली, आजमगढ के रास्ते बिहार ले जा रहे थे।


इस पूरे मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बीती रात थाना रानी की सराय व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सेमरहा अण्डर पास से चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध आटो वाहन को रोका गया। तलाशी ली गई तो उक्त वाहन की छत पर चेम्बरनुमा बाक्स जिस पर लोहे का जाली लगी थी उसमें गांजा लदा हुआ पाया गया। चेम्बर से कुल 70 किलो 200 ग्राम गांजा जिसकी कीमत करीब 7 लाख है बरामद हुआ। इसके साथ ही 1000 नकद, मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।

Thursday, 27 March 2025

आजमगढ़ महराजगंज अखिलेश यादव की 5.88 लाख की अवैध सम्पत्ति कुर्क गैंगेस्टर द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन द्वारा क्रय की गई थी जमीन


 आजमगढ़ महराजगंज अखिलेश यादव की 5.88 लाख की अवैध सम्पत्ति कुर्क



गैंगेस्टर द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन द्वारा क्रय की गई थी जमीन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने क्रम में 26 मार्च को जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के आदेशानुसार गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त अखिलेश यादव की 5.88 लाख की अवैध सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।


विदित हो कि 18 सितम्बर 2022 को थाना महराजगंज में पंजीकृत मुकदमें में वांछित अभियुक्तों अनिल यादव पुत्र स्व0 जीवधन यादव, संजय यादव पुत्र उदयभान यादव, अखिलेश यादव पुत्र स्व0 जीवधन यादव समस्त निवासी कुढही थाना महराजगंज, अमरनाथ यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव निवासी जजमनजोत थाना महराजगंज, रवि यादव पुत्र मुरारी यादव निवासी आराजी देवारा करखिया थाना रौनापार की विवेचना थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा की जा रही थी। उपरोक्त मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्त अखिलेश यादव एक शातिर किस्म का अपराधी है, उसके द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से अपनी पत्नी सुमन देवी के नाम से 11 अप्रैल 2019 को ग्राम कुढ़ही, तहसील सगड़ी में विद्या देवी पत्नी हरिशंकर, निवासी बैदोली, जनपद गोरखपुर की जमीन क्रय किया गया है। राजस्व विभाग द्वारा उक्त जमीन का मूल्य 5,88,000/- रुपया निर्धारित किया गया है। 


विवेचना के क्रम में थानाध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से अभियुक्त द्वारा उक्त अवैध रुप से क्रय की गयी भूमि को जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष 14(1) की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त जमीन को कुर्क करने हेतु 28 फरवरी 2025 को आदेश जारी किया गया जिसके अनुपालन में 26 मार्च 2025 को नायब तहसीलदार हरैया संजय कुमार राय, थानाध्यक्ष रौनापार व प्र0नि0 महराजगंज की टीम की मौजूदगी में अभियुक्त अखिलेश यादव द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित उक्त सम्पत्ति को कुर्क कराया गया। अभियुक्त अखिलेश यादव पर जनपद के विभिन्न थानों में कुल 9 मुकदमे दर्ज बताये गये हैं।

शाहजहांपुर 4 बच्चों की हत्या कर पिता ने लगाई फांसी धारदार हथियार से रेता मासूमों का गला

 

शाहजहांपुर 4 बच्चों की हत्या कर पिता ने लगाई फांसी



धारदार हथियार से रेता मासूमों का गला



उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर में एक सनसनीखेज वारदात में युवक ने धारदार हथियार से अपने चार बच्चों का गला रेतने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में युवक के मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आ रही है। रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में राजीव कठेरिया (36 वर्ष) अपनी पत्नी कांति देवी और बेटी स्मृति (13 वर्ष), कीर्ति (9 वर्ष), प्रगति (सात वर्ष) और बेटे ऋषभ (पांच वर्ष) के साथ रहता था। कांति देवी बुधवार को गांव करतोली स्थित अपने मायके चली गईं थीं। घर में राजीव और चारों बच्चे थे।


 राजीव के घर के बगल में रह रहे उसके पिता पृथ्वीराज ने बृहस्पतिवार सुबह पोते को चाय पीने के लिए बुलाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद जब कोई बाहर नहीं निकला तो उन्होंने घर के अंदर झांककर देखा। अंदर का मंजर देखकर उनकी चीख निकल गई। उनकी रूह कांप गई। चारों बच्चों के गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे। अंदर राजीव साड़ी के फंदे से कुंडे से लटका हुआ था। वे चिल्लाते हुए बाहर आए तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई।


 सूचना पाकर एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पिता पृथ्वीराज ने बताया कि राजीव के साथ एक साल पहले हादसा हो गया था।


तब से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। कभी-कभी दिमाग पर गर्मी चढ़ जाती थी तो उल्टी-सीधी हरकत करने लगता था। एसपी राजीव द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। प्रथमदृष्टया युवक के मानसिक दबाव में होने की बात सामने आ रही है।


एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 36 साल के युवक ने अपने चार बच्चों की हत्या कर दी और खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी। युवक मानसिक रूप से परेशान था। पारिवारिक विवाद भी सामने आया है। घटना की जांच कराई जा रही है।

लखनऊ सीएम योगी की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर एंबुलेंस के साथ सीएम आवास में घुसी एनएसजी पूरे फ्लीट के साथ एंबुलेंस पहुंची सिविल अस्पताल


 लखनऊ सीएम योगी की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर एंबुलेंस के साथ सीएम आवास में घुसी एनएसजी



पूरे फ्लीट के साथ एंबुलेंस पहुंची सिविल अस्पताल



उत्तर प्रदेश, लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर बुधवार को एनएसजी के दर्जनों जवान एंबुलेंस के साथ सीएम आवास में घुसे। इसके बाद आवास के अंदर से एक स्ट्रेचर एंबुलेंस पर लाया गया। फिर पूरे फ्लीट के साथ यह एंबुलेंस सिविल अस्पताल पहुंची। यह मॉक ड्रिल सीएम योगी की सुरक्षा को जांचने के लिए बुधवार को की गई। इससे पहले पिछले हफ्ते इसी तरह का अभ्यास बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के लिए उनके आवास पर किया गया था।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग पर रहते हैं। बुधवार को जिस समय सीएम योगी आगरा में थे, उसी समय उनके आवास पर यह मॉक ड्रिल की गई। इस ड्रिल से परखा गया कि कभी कोई इमरजेंसी आती है तो एनएसजी कितनी तेजी से सभी चीजों को हैंडल करती है। पूरी ड्लि के दौरान न सिर्फ एनएसजी के कमांडो को शामिल किया गया बल्कि अन्य सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर भी शामिल हुए। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।


इमरजेंसी की सूचना के प्रसारण के साथ ही एंबुलेंस और फायर डिपार्टमेंट भी पहुंच गई। ठीक 11.49 बजे एंबुलेंस सीएम आवास से रवाना हुई और एक मिनट के अंदर ही 11.50 पर सिविल अस्पताल पहुंच गई। इसके अलावा यह भी जांचा गया कि सुरक्षा घेरा कितना मजबूत है। मेडिकल इमरजेंसी में कितनी तेजी लाई जा सकती है और सीएम को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का अभ्यास भी किया गया।


एंबुलेंस के सिविल अस्पताल पहुंचने पर सीएम आवास से लाए गए स्ट्रेचर पर व्यक्ति को लिटाकर इमरजेंसी मेडिकल प्रोटोकॉल का अभ्यास भी किया गया। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने भी तेजी से एक्श और प्राथमिक इलाज का अभ्यास किया। पूरे ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम को भी अलर्ट पर रखा गया। इस दौरान किसी हमले या सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में एक्शन की भी जांच की गई। एक अधिकारी के अनुसार मॉकड्रिल के उद्देश्य आपात कालीन स्थिति में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को मजबूत करना और संभावित खतरों का आकलन करना था। अधिकारियों ने सुरक्षा रणनीति की समीक्षा की और जरूरी सुधारों पर चर्चा भी की है।

Wednesday, 26 March 2025

आजमगढ़ कन्धरापुर 25 हजार रुपये की इनामी शिक्षिका चढ़ी पुलिस के हत्थे नियुक्ति के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप मुकदमा दर्ज होने के बाद से चल रही थी फरार


 आजमगढ़ कन्धरापुर 25 हजार रुपये की इनामी शिक्षिका चढ़ी पुलिस के हत्थे



नियुक्ति के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप


मुकदमा दर्ज होने के बाद से चल रही थी फरार


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की स्वाट टीम और कन्धरापुर थाना पुलिस ने फरार चल रही 25 हजार रुपये की इनामी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षिका पर नियुक्ति के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप है।


गौरतलब है कि 16 अप्रैल 2021 को बिलरियागंज में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने कंधरापुर थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि सहायक अध्यापक प्रा0वि0 शोधनपट्टी रेखा सिंह द्वारा चयन और नियुक्ति के समय प्रस्तुत किये गये शपथ पत्र, प्रमाण पत्र यथा शैक्षिक व प्रशिक्षण सम्बन्धी उपाधियां, जाति प्रमाण पत्र व विकलांग प्रमाण पत्र व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित सम्बन्धित प्रमाण पत्र व भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रतियां जांचोपरान्त झूठी, कूट रचित या अन्य कारण से त्रुटि पूर्ण पाये जाने के सम्बन्ध में दिया। जिसके आधार पर स्थानीय थाने पर आरोपी रेखा सिंह पुत्री अवधेश कुमार सिंह 443 सिविल लाईन कोतवाली आजमगढ़ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने विवेचना शुरू किया। इस दौरान आरोपी शिक्षिका फरार हो गई। लगातर लंबे समय तक पुलिस की पकड़ में नहीं आने पर फरार चल रही शिक्षिका के ऊपर पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।


 गुरूवार को थानाध्यक्ष कंधरापुर कृष्ण कुमार गुप्ता और स्वाट टीम ने पच्चीस हजार की इनामिया आरोपी रेखा सिंह पत्नी स्व0 अवनीन्द्र कुमार सिंह निवासी 443 सिविल लाइन नियर कठवा मोड़ थाना कोतवाली हाल पता- पिता स्व0 भीष्म सिंह निवासी चुरिया थाना लार जनपद देवरिया उ.प्र को पायलट तिराहा भँवरनाथ के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आगरा सपा सांसद के आवास पर करणी सेना ने किया बवाल, तोड़फोड़ पुलिस के साथ झड़प, हमले में पुलिस इंस्पेक्टर भी घायल


 आगरा सपा सांसद के आवास पर करणी सेना ने किया बवाल, तोड़फोड़


पुलिस के साथ झड़प, हमले में पुलिस इंस्पेक्टर भी घायल



उत्तर प्रदेश, आगरा राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना ने बवाल मचा दिया। इस दौरान पुलिस के साथ भी झड़प हुई। लाठियां भांजी गईं, तो भगदड़ मच गई। हमले में पुलिस इंस्पेक्टर भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही अतरिक्त पुलिसबल मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने बल प्रयोग कर बवालियों को खदेड़ा।


राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना घेराव करने पहुंची थी। यहां पर पहले ही पुलिस तैनात थी। करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आवास के मुख्य द्वार से प्रवेश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया, तो वे उग्र हो गए। पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान वहां रखीं कुर्सियां फेंकी गईं। डंडों के साथ तोड़फोड़ कर दी गई। हमले में इंस्पेक्टर घायल हो गए।


सूचना मिलते ही थाना हरीपर्वत से अतिरिक्त पुलिसबल आ गया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को लाठियां फटकारते हुए खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है। बता दें सांसद से घर पर घेराव की तैयारी सुबह से ही की जा रही थी। एत्मादपुर में करणी सेना से पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। वहां भी पुलिस के द्वारा इन्हें रोका गया था। इस बीच दोपहर को बड़ी संख्या में ये लोग सपा सांसद के हरीपर्वत क्षेत्र स्थित आवास तक पहुंच गए।

औरैया शादी के 15वें ही दिन करवा दी पति की हत्या मुंह दिखाई में मिले रुपयों से बुलाए थे शूटर


 औरैया शादी के 15वें ही दिन करवा दी पति की हत्या



मुंह दिखाई में मिले रुपयों से बुलाए थे शूटर



उत्तर प्रदेश, औरैया 19 मार्च 2025 को खून से लथपथ मिले हाइड्रा चालक की हत्या मामले से पर्दा हटाते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने ही रची थी। शादी के 15वें ही दिन प्रेमी के साथ मिलकर भाड़े के शूटरों को सुपारी दे दी। इसके लिए मुंह दिखाई में मिले रुपयों का उपयोग किया गया। सुपारी के बचे रुपयों का लेनदेन करने के दौरान पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी, उसके प्रेमी व एक शूटर को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे, बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। 


मैनपुरी के भोगांव थाना के नगला दीपा निवासी हाइड्रा चालक दिलीप कुमार (24) की हत्या के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इसी दौरान सुपारी के रुपयों के लेनदेन की सूचना मिलने पर शनिवार दोपहर पुलिस ने हरपुरा के पास छापा मारा। जहां से सहार थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा व स्वाट प्रभारी राजीव कुमार ने दिलीप की पत्नी प्रगति को गिरफ्तार किया।


महिला के अलावा मौके से उसके गांव हजियापुर फफूंद निवासी प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव, अछल्दा के प्रेम नगर निवासी शूटर रामजी नागर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में प्रगति ने बताया कि प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर परिजन ने उसकी शादी बड़ी बहन के देवर दिलीप से करा दी थी।


इस शादी से वह नाखुश थी। इसलिए उसने प्रेमी के साथ पति को रास्ते से हटाने के ठान ली थी। उसने दो लाख रुपये में भाड़े के शूटर बुक किए थे। बताया कि शादी में मुंह दिखाई व अन्य रस्मों के दौरान उसे मिले एक लाख रुपये उसने शूटरों को एडवांस में दे दिए।


19 मार्च 2025 को पति जब कन्नौज के उमर्दा के पास शाह नगर से हाइड्रा लेकर लौट रहे थे, तभी पलिया गांव के समीप शूटरों ने उस पर हमला किया। शूटरों ने पति के साथ मारपीट की। इसके बाद सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी। बाद में उसे गेहूं के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। 21 मार्च 2025 को इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई।


एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि दिलीप को गोली किसने मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा गया है। शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। लव एंगल सामने आया है। पत्नी शादी से नाखुश थी। प्रेमी से दूरी होने पर उसने ही हत्या की साजिश रची थी। आरोपियों ने साजिश की बात पूछताछ में कबूल कर ली है।

आजमगढ़ लालगंज 26 मार्च से 10 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति जर्जर विद्युत तारों को बदलने का किया जायेगा कार्य


 आजमगढ़ लालगंज 26 मार्च से 10 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति


जर्जर विद्युत तारों को बदलने का किया जायेगा कार्य



उत्तर प्रदेश , आजमगढ़ 132 केवी लालगंज से निर्गत 33 केवी तरवां, पल्हना के अलावा मेहनाजपुर फीडर पर 26 मार्च से 10 अप्रैल तक जर्जर विद्युत तारों को बदलने का कार्य आरडीएसएस योजना के तहत प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाना है।


 जिससे उक्त तीनों उपकेंद्र क्रमश: तरवां, पल्हना एवं मेहनाजपुर से पोषित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगी। उक्त के बाबत उपखंड अधिकारी सत्य कुमार ने बताया कि कार्य पूर्ण होने तक उक्त उपकेंद्र से पोषित क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कार्य से क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत दुर्घटना में कमी आयेगी।


 प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए श्री कुमार ने उपरोक्त कारण से होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया, साथ ही सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की। शटडाउन का कार्य अवर अभियंता महमूद अख्तर द्वारा लिया जाएगा एवं वापस किया जाएगा।

अलीगढ़ दरोगा को मारा चाकू, हथौड़ी से फोड़ा सिर पुलिस टीम पर हमले में 2 दरोगा और 2 सिपाही घायल


 अलीगढ़ दरोगा को मारा चाकू, हथौड़ी से फोड़ा सिर



पुलिस टीम पर हमले में 2 दरोगा और 2 सिपाही घायल



उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोतवाली क्षेत्र के गांव सवाई रघुनाथपुर में सोमवार शाम को तमंचाधारी को पकड़ने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। दरोगा के सिर पर हथौड़े से प्रहार किया, जिससे उसका सिर फट गया। फिर पेट में चाकू से हमला कर दिया। अन्य दरोगा व दो सिपाहियों को भी लाठी-डंडों से पीटा और आरोपी को छुड़ाकर मौके से भगा दिया। थाने से पुलिस बल पहुंचा तो दोबारा आरोपियों ने हमला किया। देर रात एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस को शिकायत मिली थी कि पारस नाम के युवक ने अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैै। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि पारस गांव सवाई रघुनाथपुर में है। इसकी तलाश में दरोगा मोहम्मद आसिफ एक अन्य दारोगा व दो सिपाहियों के साथ गांव में पहुंचे थे। आरोपी गांव के ही रुकमवीर के यहां मजदूरी का काम कर रहा था। यहां पर रुकमवीर व उसके परिजन भड़क गए और मारपीट कर दी।


यूपी के अलीगढ़ में कोतवाली क्षेत्र के गांव सवाई रघुनाथपुर में सोमवार शाम को तमंचाधारी को पकड़ने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। दरोगा के सिर पर हथौड़े से प्रहार किया, जिससे उसका सिर फट गया। फिर पेट में चाकू से हमला कर दिया। अन्य दरोगा व दो सिपाहियों को भी लाठी-डंडों से पीटा और आरोपी को छुड़ाकर मौके से भगा दिया। थाने से पुलिस बल पहुंचा तो दोबारा आरोपियों ने हमला किया। देर रात एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस को शिकायत मिली थी कि पारस नाम के युवक ने अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैै। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि पारस गांव सवाई रघुनाथपुर में है। इसकी तलाश में दरोगा मोहम्मद आसिफ एक अन्य दारोगा व दो सिपाहियों के साथ गांव में पहुंचे थे। आरोपी गांव के ही रुकमवीर के यहां मजदूरी का काम कर रहा था। यहां पर रुकमवीर व उसके परिजन भड़क गए और मारपीट कर दी।

Tuesday, 25 March 2025

आजमगढ़ सोते समय सिर में गोली मारकर उतारा था मौत के घाट 17 साल बाद आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा


 आजमगढ़ सोते समय सिर में गोली मारकर उतारा था मौत के घाट



17 साल बाद आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने एक आरोपी को आजीवन कारावास तथा बीस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 3 जैनेंद्र कुमार पांडेय की अदालत ने मंगलवार को सुनाया।


 अभियोजन पक्ष के अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में 3 जून 2007 की रात में पलटू यादव अपने मकान के सामने चारपाई पर सोए हुए थे। रात में 12 बजे अज्ञात व्यक्ति ने पलटू यादव के सिर में गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इस हत्या में गांव के ही अच्छेलाल यादव पुत्र त्रिवेणी यादव का नाम आरोपी के तौर प्रकाश में आया। पुलिस ने 5 जून 2007 को आरोपी अच्छे लाल को गिरफ्तार किया। अच्छे लाल के पिता त्रिवेणी यादव इससे पूर्व एक हत्या के मामले में आरोपी थे। उनको बचाने के लिए अच्छे लाल यादव ने पलटू यादव की हत्या कर दी जिससे कि किसी और को पलटू यादव की हत्या के मुकदमे में फसाया जा सके। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद आरोपी अच्छेलाल यादव के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता दीपक मिश्रा ने कुल 12 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी अच्छेलाल यादव को आजीवन कारावास तथा बीस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

आजमगढ़ बिलरियागंज भाई-बहन ही निकले युवती के हत्यारे नहर में मिली युवती के लाश मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार


 आजमगढ़ बिलरियागंज भाई-बहन ही निकले युवती के हत्यारे


नहर में मिली युवती के लाश मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में विगत 20 मार्च को नहर में मिली युवती के लाश मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया।


 बिलरियागंज थाना में विगत 20 मार्च को थाना क्षेत्र निवासी अवधू यादव पुत्र स्व0 कुतुनू यादव ग्राम मधनापार (रामपुर) तहरीर दिया कि उसकी लड़की अनीता यादव 18 मार्च को घर से गायब हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध में मेरे लड़के राजू यादव ने थाना बिलरियागंज में जाकर प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। 20 मार्च 2025 को करीब 6-7 बजे करीब में लड़की अनीता यादव की बघैला मधनापार नहर में लाश मिली। पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान हत्या की घटना को अंजाम देने में मृतका अनीता यादव के भाई राजू यादव व उसकी बहन संगीता यादव का नाम प्रकाश में आया।


 बिलरियागंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने अपने हमराहियों संग अभियुक्त राजू यादव व अभियुक्ता संगीता यादव को आज मंगलवार को दोपहर करीब 14.50 बजे उसके घर ग्राम मधनापार (रामपुर) से गिरफ्तार किया गया।


https://youtu.be/ilaquLTHChw?si=rSu_jh9jwZSXSTCG


https://www.news9up.com/2025/03/18.html

Monday, 24 March 2025

आजमगढ़ देवगांव पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बदमाश को लगी गोली 04 थानों के कुल 05 लूट व चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण, 2 गिरफ्तार नकदी, आभूषण, अवैध असलहा, कारतूस व मोटर साइकिल बरामद


 आजमगढ़ देवगांव पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बदमाश को लगी गोली

04 थानों के कुल 05 लूट व चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण, 2 गिरफ्तार


नकदी, आभूषण, अवैध असलहा, कारतूस व मोटर साइकिल बरामद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की देवगांव पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अंतर्जनपदीय बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। देवगांव पुलिस ने 4 थानों के 5 लूट व चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए लूट की नकदी, आभूषण सहित अवैध असलहा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया है।



मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना देवगांव पुलिस ने ग्राम खनियरा में 1 मार्च को घटित घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल बदमाश सुरेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी बिरालियन थाना झींझाना जनपद शामली व दीपक कुमार पुत्र मांगेराम निवासी अहमदगढ़ थाना झींझाना जनपद शामली को पुलिस मुठभेड़ के दौरान कपसेठा चेवार रोड़ से बीती रात करीब 02.10 बजे गिरफ्तार कर लिया, उसके बांये पैर में गोली लगी है तथा एक अन्य बदमाश सुरेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी बिरालियन थाना झींझाना जनपद शामली को पुलिस बल की मदद से गिरफ्तार कर किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन होण्डा साइन व 01 देशी तमंचा, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस, सफेद धातु का 01 कटोरा, 01 चम्मच व पीली धातु का 01 चेन बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में पांच लूट और छीनैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

आजमगढ़ हत्या के मुकदमे में गवाह की हत्या का मामला 10 साल बाद कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा


 आजमगढ़ हत्या के मुकदमे में गवाह की हत्या का मामला




10 साल बाद कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने एक आरोपी को आजीवन कारावास तथा पंद्रह रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 1 सतीश चंद्र द्विवेदी की अदालत ने सोमवार को सुनाया। 


अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा जयप्रकाश सिंह निवासी भैरोदासपुर थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ की गांव के ही पट्टीदार सोनू सिंह से रंजिश चल रही थी। सोनू सिंह ने वर्ष 2013 में जयप्रकाश सिंह के चचेरे भाई रंजन सिंह की हत्या की थी। इस मुकदमे में जयप्रकाश सिंह के बड़े भाई अशोक सिंह गवाह थे। सोनू ने अशोक सिंह पर गवाही न करने का दबाव बनाया था।


 अशोक सिंह 10 जून 2015 की रात लगभग आठ बजे एक शादी में जाने के लिए घर से निकले। दूसरे दिन गांव से थोड़ी दूर पर अशोक सिंह की लाश मिली। वादी मुकदमा जय प्रकाश सिंह ने सोनू सिंह के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद अगस्त 2015 में चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर दिया। अभियोजन पक्ष की तरफ से शासकीय अधिवक्ता जगदंबा पांडे तथा संजीव सिंह ने कुल आठ गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी सोनू सिंह को आजीवन कारावास तथा पंद्रह हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

आजमगढ़ शहर कोतवाली मामूली कहासुनी के बाद विवाद ने लिया हिंसक रूप दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर शुरू किया पथराव भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात, स्थिति नियंत्रण में


 आजमगढ़ शहर कोतवाली मामूली कहासुनी के बाद विवाद ने लिया हिंसक रूप



दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर शुरू किया पथराव


भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात, स्थिति नियंत्रण में



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के फ़राश टोला मोहल्ले में शनिवार की देर रात दो वर्गों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप धारण कर लिया। विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है।


बताया जा रहा है कि यह झगड़ा एक छोटी सी बात को लेकर शुरू हुआ, जो बड़े स्तर पर हिंसा में बदल गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। घटना के कारणों और इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति के घर पर कुछ लोगों द्वारा ईंट पत्थर से हमला किया जा रहा है और कुछ लोग पैर से दरवाजे को तोड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं। 


पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों में से तीन लोगों रिजवान 23, आरिफ 28 और इमरान 32 मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा, तीन लोग कोतवाली में ही बिठाए गए थे। जानकारी होते ही हिंदू संगठनों के लोग भी कोतवाली पहुंच गए।

Sunday, 23 March 2025

रामपुर कोतवाली में तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली सरकारी आवास में हुई वारदात, मची अफरा-तफरी


 रामपुर कोतवाली में तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली



सरकारी आवास में हुई वारदात, मची अफरा-तफरी



उत्तर प्रदेश, रामपुर की टांडा कोतवाली में तैनात सिपाही अंकित ने अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मार ली। अचानक हुई इस घटना से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत उसके आवास पर पहुंचे। गंभीर हालत में सिपाही को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अतुल कुमार श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी (सीओ) कीर्ति निधि आनंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर सिपाही की हालत का जायजा लेते हुए पूरे मामले की जानकारी ली।


 सिपाही के खुद को गोली मारने की घटना के बाद पूरे थाने में अफरा-तफरी मच गई। साथी पुलिसकर्मियों का कहना है कि अंकित पिछले कुछ दिनों से तनाव में लग रहा था, लेकिन उसने किसी से कोई परेशानी साझा नहीं की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिपाही की व्यक्तिगत या ड्यूटी से जुड़ी किसी परेशानी के चलते यह कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी है और वह अस्पताल के लिए रवाना हो चुके हैं।

आजमगढ़ महराजगंज एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगते ही मरीज की बिगड़ी हालत, हुई मौत परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर अस्पताल के सामने शव रखकर किया विरोध-प्रदर्शन


 आजमगढ़ महराजगंज एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगते ही मरीज की बिगड़ी हालत, हुई मौत



परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर


अस्पताल के सामने शव रखकर किया विरोध-प्रदर्शन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के जूड़ाखुर्द में स्थित एक निजी अस्पताल में आपरेशन से पहले चिकित्सक ने मरीज को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया तो उसकी हालत बिगड़ गई। चिकित्सक ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है और अस्पताल के सामने शव रखकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी रही।


महाराजगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी प्रेमनाथ यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि 20 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे जूड़ाखुर्द स्थित एक निजी अस्पताल में अपनी पत्नी मनीषा यादव (32) के बच्चेदानी का आपरेशन कराने के लिए भर्ती कराया था। पति प्रेमनाथ का आरोप है कि आपरेशन से पूर्व चिकित्सक ने जैसे ही एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया वैसे ही मनीषा की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद चिकित्सक ने स्वायं अपनी गाड़ी से शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।


मनीषा का उपचार चल रहा था कि रविवार को दिन में करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है और अस्पताल के सामने शव रखकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगा, लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्होंने शव को अस्पताल के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही, स्थानीय थाने में चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन दोषी चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है। मृतका मनीषा एक पुत्र व दो पुत्री की मां थी।


थानाध्यक्ष महाराजगंज विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ सही समय बताने लगी घंटाघर की चारों घड़ियां नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम मंसूर ने पूरा किया अपना वादा


 आजमगढ़ सही समय बताने लगी घंटाघर की चारों घड़ियां



नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम मंसूर ने पूरा किया अपना वादा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिविल लाइन चौराहे पर बने घंटाघर पर लगी घड़ियां अब सही समय बताना शुरू कर दी है। करीब एक माह पूर्व एक भेंट में नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम उर्फ मंसूर ने इस बात का जिक्र किया था कि सिविल लाइन चौराहे पर बने घंटाघर पर घड़ियां सही समय बतायेंगी। घण्टाघर का जीर्णोद्धार भी किया जायेगा। आज घंटाघर पर चार घड़ियां सही समय बताती हुईं नजर आ रही हैं।


बताते चलें कि आजमगढ़ के निवर्तमान जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अपने कार्यकाल के दौरान नगर के चौराहों का सुन्दरीकरण का कार्य करवाते समय सिविल लाइन चौराहे को घंटाघर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया। इसके निर्माण की जिम्मेदारी नगर पालिका को सौंपी गई। घंटाघर बनाने के लिए 2016 में लगभग दस लाख रूपये लागत निर्धारित हुई। एक ठेकेदार को इसके निर्माण की जिम्मेदारी मिली।


 ठेकेदार ने कार्य शुरू किया लेकिन कार्य को पूरा किए ही ठेकेदार गायब हो गया। अलबत्ता नीचे की फिनिशिंग का कार्य पूरा किए बगैर ठेकेदार ने यहां चारों दिशाओं में चार घड़ियां लगा दी। इसके बाद नगर पालिका में सत्ता परिवर्तन हो गया और ठेकेदार भी अधूरा कार्य छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद एक नई चीज घंटाघर में देखने को यह मिली कि घंटाघर में लगी चारों घड़ियां चार समय बताने लगी। इसको लेकर लोगों में उस समय काफी आक्रोश भी था। पुन: जब नगर पालिका में सत्ता परिवर्तन हुआ और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सरफराज आलम उर्फ मंसूर नगर पालिका के चेयरमैन चुने गये।


अध्यक्ष चुने जाने के बाद ही सरफराज आलम उर्फ मंसूर ने यह बात कही थी कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि आजमगढ़ नगर पालिका को सुन्दर और स्वच्छ बनाया जाय। जिसके क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम उर्फ मंसूर द्वारा कई विकास कार्य कराये गये, अभी हाल ही में नरौली और सिधारी पुल पर नगर पालिका सुनहरी लाइटें लगवाई गयी। इसके बाद घंटाघर की चारों दिशाओं में लगी चार घड़ियों का जीर्णाद्धार करवाकर राहगीरों को समय देखने का बड़ा और सुगम माध्यम दे दिया।

Saturday, 22 March 2025

आजमगढ़ बिलरियागंज भूमि विवाद में हाथापाई के दौरान घायल की हुई मौत आटो चालक था मृतक, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


 आजमगढ़ बिलरियागंज भूमि विवाद में हाथापाई के दौरान घायल की हुई मौत



आटो चालक था मृतक, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत अंडाखोर गांव में शनिवार की सुबह करीब 10 बजे जमीन सम्बन्धी विवाद में दो सगे भाईयों और परिवार के बीच हुई हाथापाई के दौरान धक्का लगने से एक भाई जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए उसे सीएचसी बिलरियागंज ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिलरियागंज थाना अंतर्गत अंडाखोर टिकरिया गांव निवासी गोरेलाल यादव तथा अभिराम यादव आपस में सगे भाई हैं। पारिवारिक जमीन को लेकर सुबह 10 बजे दोनों भाइयों में कहा सुनी होने लगी। मामला हाथापाई तक पहुंच गया।


 अभिराम यादव पुत्र स्वर्गीय पिल्लू यादव द्वारा अपने बड़े भाई गोरेलाल यादव उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पिल्लू यादव को हाथापाई के दौरान धक्का दे दिया गया, जिससे गोरेलाल यादव जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया। परिजनों द्वारा घायल को आनन-फानन में सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक के पास दो बच्चे और एक बच्ची हैं। मृतक पेशे से आटो चालक था। इस बावत थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील दूबे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आजमगढ़ साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय संगठित गैंग का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार 208 बैंक खातों से करीब 95 करोड़ रूपये की साइबर ठगी, 1 करोड़ रूपये फ्रीज नकदी सहित 51 मोबाइल फोन, 4 लैपटाप, 42 एटीएम कार्ड, 13 बैंक पासबुक, 79 सिम कार्ड, 4 चेक बुक, 1 फाइबर राउटर बरामद


 आजमगढ़ साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय संगठित गैंग का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार


208 बैंक खातों से करीब 95 करोड़ रूपये की साइबर ठगी, 1 करोड़ रूपये फ्रीज


नकदी सहित 51 मोबाइल फोन, 4 लैपटाप, 42 एटीएम कार्ड, 13 बैंक पासबुक, 79 सिम कार्ड, 4 चेक बुक, 1 फाइबर राउटर बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय संगठित गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से नकदी सहित 51 मोबाइल फोन, 4 लैपटाप, 42 एटीएम कार्ड, 13 बैंक पासबुक, 79 सिम कार्ड, 4 चेक बुक, 1 फाइबर राउटर बरामद किया गया है। गैंग द्वारा आनलाइन गेम CRICKET BUZZ के नाम से 95 करोड़ की साइबर ठगी की गई है, जिसमें 1 करोड़ रूपये फ्रीज किया गया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि साइबर अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में वर्ष 2024 के नवम्बर माह में ऑनलाईन जुआ सरकार द्वारा प्रतिबन्धित एप्पस REDDY ANNA, LOTUS, MAHADEV से 190 करोड़ की ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया गया था, जिसमें कुल 11 अभियुक्तों को रैदोपुर, थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में साइबर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय गैंग से संबंधित सदस्यों के तलाशी के अभियान में सफल अनावरण करते हुए 22 मार्च 2025 को थाना साइबर क्राइम पुलिस और स्वाट टीम द्वारा अवैध अन्तराष्ट्रीय ऑनलाईन गेम (CRICKET BUZZ) के नाम से सोशस मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप, टेलीग्राम. फेसबुक पर चैनल्स तथा विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाकर वेबसाइट (https://allpanels.com.in) पर लागिन कराकर, वेबसाइट पर गेम/टास्क पूरा करने का झांसा देकर पैसों को दुगुना-तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर लोगों के साथ साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों व फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेने वाले 07 अभियुक्तों को पाण्डेयपुर, थाना बडालालपुर, जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। 


इस संगठित गैंग में भारत एवं अन्य देश जैसे श्रीलंका, यूएई के मेम्बर विभिन्न वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े थे एवं ठगी के पैसों का आदान-प्रदान करते थे। गिरफ्तार किये गए 07 अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश से 06 तथा पश्चिम बंगाल से 01 हैं । देश के विभिन्न राज्यों में इनके विरुद्ध कुल 45 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आजमगढ़ में हमारी यूनिट चलती थी जिसमें नवम्बर 2024 में आजमगढ़ से 11 लोग पकड़े गये थे, इसलिए हम लोग छिप छिपाकर वाराणसी में यह कार्य कर रहे थे। हम लोगों के द्वारा आनलाइन गेम्स (CRICKET BUZZ) के नाम से व्हाट्सअप, टेलीग्राम पर चैनल बनाया गया था, जिसके माध्यम से लोगों को प्रलोभन देकर उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे।



गिरफ्तार अभियुक्तों में शुभम जायसवाल पुत्र गुरुचरण जायसवाल, निवासी भाईपुर कला, पोस्ट भुईली खास, थाना जमालपुर, जनपद मिर्जापुर, धनजीत यादव पुत्र शिवकुमार यादव, निवासी गोबरा, त0 केराकत, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर, अजय यादव पुत्र स्व0 राम अवतार यादव, निवासी कपिसा, पो0 दानगंज, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी, अभय राय पुत्र बहादुर राय, निवासी सेवढी, त0 सकलडीहा, थाना बलुआ, जनपद चन्दौली, अविनाश राय पुत्र स्व0 भागवत राय, स्थायी पता- हरिशपुर, थाना अन्डाल, जनपद पश्चिम वर्धमान आसनसोल, पश्चिम बंगाल अस्थायी पता – रानेपुर सिवाने थाना बलुआ जनपद चन्दौली तहसील सकडीहा उ0प्र0, शुभम यादव पुत्र सुरेन्द्र कुमार यादव, निवासी मुरेरी, त0 सदर, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी शामिल हैं। इनके पास से कुल 208 बैंक खातों में करीब 01 करोड़ रूपये फ्रीज, करीब 15 लाख रूपया का सामान, कुल 20 हजार रूपये नगद, 51 मोबाइल फोन, 04 लैपटाप, 42 एटीएम कार्ड, 13 बैंक पासबुक, 79 सिंम कार्ड, 04 चेक बुक, 01 फाइबर राउटर बरामद किया गया है।

Friday, 21 March 2025

लखनऊ एक लाख रुपये का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर रेप के बाद महिला की हत्या की घटना में था मुख्य आरोपी


 लखनऊ एक लाख रुपये का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर



रेप के बाद महिला की हत्या की घटना में था मुख्य आरोपी



उत्तर प्रदेश, लखनऊ राजधानी लखनऊ में दुष्कर्म एवं लूटपाट के बाद महिला की हत्या का मुख्य आरोपी शुक्रवार की रात पुलिस से मुठभेड़ में ढेर हो गया। यह मुठभेड़ मलिहाबाद थाना क्षेत्र के देवम लान के पास हुई।


 इससे पहले पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी के भाई दिनेश को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी अजय फरार चल रहा था। इस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। रात को मुख्य आरोपी की पुलिस से भिड़ंत हो गई। इसमें पुलिस की गोली लगने से वह ढेर हो गया।

बरेली जुमे की नमाज के दौरान हुआ बवाल मारपीट के बाद चलने लगे ईट-पत्थर, कई घायल, 8 गिरफ्तार


 बरेली जुमे की नमाज के दौरान हुआ बवाल



मारपीट के बाद चलने लगे ईट-पत्थर, कई घायल, 8 गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट और ईट-पत्थर चलने लगे। जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आठ लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वहीं, मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


ऐ मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंबरपुर का है। जहां जुमे की नमाज के दौरान प्रधान पति सोहराब खां और पूर्व प्रधान गुटों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद हिंसक रूप ले लिया। दोनों गुटों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडों से मारपीट और जमकर पथराव हुआ। इस संघर्ष में चार लोग घायल हो गए। उधर, मारपीट की खबर मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।


 पुलिस ने बताया की दोनों पक्षों में नमाज के दौरान एक पक्ष द्वारा नमाजियों की चप्पल फेंकने व दूसरे पक्ष द्वारा नमाजियों पर पानी फेंक देने के कारण झगड़ा हुआ था। इस मामले में दोनों ओर से थाना मे रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

आजमगढ़ मेंहनगर ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत बिटिया की शादी की तैयारी के लिए बैंक से रूपये निकालने जाते समय हुई घटना


 आजमगढ़ मेंहनगर ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत



बिटिया की शादी की तैयारी के लिए बैंक से रूपये निकालने जाते समय हुई घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के विजयीपुर निवासी 57 वर्षीय हरिप्रसाद प्रजापति शुक्रवार को समय करीब पौने एक बजे मेंहनगर साईकिल से बिटिया की शादी की तैयारी के लिए एक बैंक से रुपये निकालने जा रहे थे, वह कस्बे के वार्ड नं-09 शास्त्री नगर स्थित ईदगाह के समीप जैसे पहुँचे कि पीछे से जा रहा ट्रक के धक्के से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।


 मौके पर उपस्थित कस्बेवासियों ने पुलिस को सूचना देते हुए ट्रक को रोक लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची मेंहनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रक को हिरासत में लेकर शव का विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दी।


घटना की सूचना पाकर ग्राम प्रधान शम्भूनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्वजन मौके पर पहुच गए। मृतक स्वजन सहित पत्नी कस्तूरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, मृतक की दूसरी बिटिया की शादी 17 मई 2025 को निर्धारित थी, जिसकी तैयारी के लिए मेंहनगर बैंक से रुपए निकालने जा रहे थे। मृतक कच्चा बर्तन बनाने का काम करते थे, इनके पास तीन पुत्र व तीन पुत्रियां थी ऐसा बताया गया हैं।

गाजीपुर बदमाशों ने 2 युवकों को दौड़ाकर गोलियों से भूना बाइक से आये थे 4 बदमाश, पुलिस को ढाई घंटे बाद मिली लाश


 गाजीपुर बदमाशों ने 2 युवकों को दौड़ाकर गोलियों से भूना



बाइक से आये थे 4 बदमाश, पुलिस को ढाई घंटे बाद मिली लाश



उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी मलहिया बागीचे में शुक्रवार की सुबह दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दो युवकों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले। उधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर शव को रख चक्काजाम कर दिया। डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए। एसपी सिटी और पुलिस काफी मनौव्वल में जुटी हुई थी। आईजी के पहुंचने और उनके आश्वासन के बाद लोगों ने शव को ले जाने दिया। ढाई घंटे तक पुलिस लोगों से बातचीत करती रही।


जानकारी के अनुसार, चिलौनाकला रामपुर निवासी अमन चौहान (20) और अनुराग सिंह (20) उचौरी मलहिया बागीचे में 11.30 बजे मौजूद थे। इसी दौरान दो बाइक सवार चार हत्यारे पहुंचे और अमन चौहान और अनुराग सिंह को ताबड़तोड़ गोली मार हत्या कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन जब तक गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचते, हत्यारे वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। 


सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। इसके बाद परिजन और ग्रामीण, डीएम-एसपी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर शव उठाने नहीं दिया। ढाई घंटे के बाद पुलिस शव को कब्जे में ले पाई। जानकारी होने पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के मान-मनौव्वल में जुट गए थे।

आजमगढ़ मेंहनाजपुर अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 2.80 कुन्तल गांजा बरामद एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता


 आजमगढ़ मेंहनाजपुर अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 2.80 कुन्तल गांजा बरामद



एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की मेंहनाजपुर पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स वाराणसी यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर के पास से ट्रक में लदा हुआ 02 कुन्तल 80 किलोग्राम गांजा, 1450 रुपए नगद, मोबाइल बरामद किया गया है।


मेंहनाजपुर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह व स्पेशल टास्क फोर्स वाराणसी यूनिट टीम प्रभारी पुनीत परिहार को बीती रात सूचना मिली कि एक ट्रक थाना खानपुर जिला गाजीपुर की तरफ से मेंहनाजपुर की तरफ आ रही है उसमें कुछ संदिग्ध है। सूचना पर मुस्तैद टीम द्वारा सम्पूर्ण पुलिस बल के साथ मेंहनाजपुर औड़िहार रोड पर पूरब का पूरा वन्सू राम मास्टर के घर के सामने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाने लगी। रात करीब 01.40 बजे एक संदिग्ध ट्रक आया जिसे टार्च की रोशनी से इशारा कर रूकवाया गया तथा वाहन चालक से उसका नाम पता पूछते हुए ट्रक में लदे सामान के विषय में पूछताछ की गयी तो बताया कि मेरा नाम भूपेन्द्र कुमार पुत्र शिव सिंह निवासी कागड़ा घाट ग्राम पलहेच थाना कड़ाघाट जनपद सोलन हिमांचल प्रदेश है। 


पूछताछ पर उसने बताया कि गाड़ी में प्लास्टिक दाना लोड हैं जिसे असाम से दिल्ली ले जा रहा हूँ। शक होने पर जब यह पूछा गया कि असाम से दिल्ली जाने का मार्ग छोड़कर इधर कहा जा रहे हो, इस पर कुछ देर मौन रहने के बाद बताया कि साहब मुझसे गलती हो गयी है मैने असाम से 14 बोरी में 28 पैकेट गांजा भी गाड़ी में लाद लिया है। इसके बाद टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और चालक के गाड़ी की तलाशी लेने पर 14 बोरी में 28 पैकेट गांजा कुल (02 कुन्तल 28 किलो ग्राम) गांजा बरामद करते हुए सुबह करीब 4 बजे अभियुक्त को ट्रक सहित पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द कुमार ने बताया कि यह ट्रक मेरे नाम से है इसका मालिक मैं ही हूं। मैं अपनी गाड़ी में असाम से माल लादकर दिल्ली गाड़ी लेकर जाता हूं। यह माल असाम ले लेकर आ रहा हूं। यह माल रास्ते में देते हुए मैं दिल्ली चला जाता। मैं यह काम कई बार कर चुका हूं। आज पहली बार पकड़ा गया हूं।

मथुरा शराब के नशे में महिला दरोगा के कमरे में घुस गया एसआई आबरू पर किया हमला, एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार


 मथुरा शराब के नशे में महिला दरोगा के कमरे में घुस गया एसआई



आबरू पर किया हमला, एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के मथुरा के साैंख के मगोर्रा थाने में तैनात एक दरोगा शराब के नशे में बुधवार की रात साथी महिला दरोगा के कमरे में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला दरोगा ने किसी तरह अपनी आबरू बचाई और एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


बताया जाता है कि मगोर्रा थाने में तैनात दरोगा मोहित राणा ने महिला दरोगा को अपने मोबाइल पर कुछ वीडियो भी दिखाए। इसे देखकर महिला दरोगा काफी नाराज हो गईं। उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से की। मामला एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने एएसपी त्रिगुण विषेन और सीओ गोवर्धन आलोक सिंह को मामले की जांच के आदेश दिए।


बृहस्पतिवार को प्रशिक्षु डीएसपी और थाना प्रभारी आलोक कुमार गुप्ता ने आरोपी एसआई मोहित दरोगा को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। जैसे ही उन्होंने पूछताछ शुरू की तो दरोगा थाने से भाग गया। उसके पीछे प्रशिक्षु डीएसपी और पुलिसकर्मी भी भागे। आरोपी दरोगा सहकारी समिति की बाउंड्री फलांग कर उसके अंदर छिप गया। यहां से उसे पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया।


बताया जाता है कि इससे पहले उसने अपना मोबाइल और स्मार्ट वॉच (घड़ी) तोड़ दी। पुलिस के काफी तलाशने के बाद घड़ी तो मिल गई, लेकिन मोबाइल नहीं मिला। पुलिस दरोगा को पकड़कर थाने ले आई। इधर, एसपी देहात त्रिगुण विषेन और सीओ गोवर्धन आलोक सिंह भी थाने पहुंच गए। उन्होंने पहले पीड़िता से पूछताछ की। पीड़िता ने उन्हें अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने आरोपी दरोगा से पूछताछ की। दरोगा ने कुछ भी बोलने के तैयार नहीं हुआ। अधिकारियों ने उसकी वर्दी उतारकर उसे हवालात में बंद कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


साथी महिला एसआई से छेड़छाड़ का आरोपी मोहित राणा मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है, वहीं मुजफ्फरनगर में भी उसका मकान है। वह पिछले लगभग सात माह से थाने में तैनात है। थाना स्टाफ में चर्चा है कि आरोपी दरोगा के मोबाइल में कुछ ऐसी वीडियो थे, जिससे कि वह मामले में बुरी तरह से फंस सकता था। इसलिए उसने सबसे पहले मोबाइल को तोड़कर फेंका। पुलिस मोबाइल की तलाश कर रही है। मोबाइल मिलने के बाद उसकी वीडियो को निकालने का प्रयास किया जाएगा ताकि आरोपी दरोगा के चरित्र के बारे में और जानकारी हो सके।


पुलिस अधिकारियों ने मामला विभागीय होने के चलते पीड़िता को समझाने का काफी प्रयास किया। अधिकारियों का पूरा प्रयास रहा कि पीड़िता किसी तरह मान जाए और मामला लिखा पढ़ी तक न पहुंचे, लेकिन पीड़िता ने किसी की बात नहीं मानी और अपने फैसले पर अडिग रही। पीड़िता के अपने फैसले पर अड़े रहने के कारण ही अधिकारियों ने दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और उसकी गिरफ्तारी हुई।


 एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाने में तैनात महिला दरोगा के कमरे में घुसकर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया था। जांच के बाद आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Thursday, 20 March 2025

आजमगढ़ सरायमीर एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को दबोचा लूट मामले में 9 वर्षों से चल रहा था फरार, आधा दर्जन से अधिक मुकदमो मे था वांछित


 आजमगढ़ सरायमीर एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को दबोचा



लूट मामले में 9 वर्षों से चल रहा था फरार, आधा दर्जन से अधिक मुकदमो मे था वांछित



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की सरायमीर पुलिस और एसटीएफ लखनऊ ने चोरी के मामले में नौ वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पंजाब प्रान्त के जालन्धर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के लिए डीआईजी द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी सहित चार बदमाशों द्वारा जनरल स्टोर संचालक से असलहा सटाकर रूपये से भरा बैग छीनने की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों के थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज बताए गए हैं।


मिली जानकारी के अनुसार बता दे की 5 सितम्बर 2016 को सरायमीर थाने में तहरीर देते हुए हरिदास पुत्र हीरालाल मो0 सिरादी का पुरा थाना सरायमीर ने बताया कि घर के करीब मेन रोड पर प्रजापति जनरल स्टोर के नाम से मेरी दुकान है, 4 सितम्बर 2016 की रात्रि लगभग 9.30 बजे वह रोज की भांति अपनी दुकान को बन्द करने जा रहा था कि इतने में चार बदमाश असलहों से लैश होकर मेरी दुकान पर आ गये और मुझे और मेरे लड़के को असलहा सटाकर नोट से भरे थैले को छीनने लगे, मेरे विरोध के बावजूद थैले में भरे लगभग 60 हजार रुपये लेकर बदमाश असलहा लहराते हुए खरेवां मोड की तरफ मोटर साईकिल से भाग गये। सरायमीर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।


 विवेचना में अभियुक्त दुर्गेश उर्फ राधेश्याम उर्फ दीपक पुत्र शंकर राम निवासी पंडित दिलीप राय पट्टी थाना सादात जनपद गाजीपुर का नाम प्रकाश में आया। डीआईजी द्वारा अभियुक्त दुर्गेश की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ लखनऊ द्वारा 19 मार्च 2025 को अभियुक्त दुर्गेश उर्फ राधेश्याम उर्फ दीपक को थाना क्षेत्र डिविजन नं0 08, ट्रान्सपोर्ट नगर, जालंधर (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया। जिसे 20 मार्च 2025 को एसटीएफ टीम लखनऊ द्वारा गिरफ्तार कर थाना सरायमीर लाया गया है। दुर्गेश के खिलाफ जौनपुर जनपद सहित जनपद के विभिन्न थाने में आधा दर्जन से ऊपर मुकदमें दर्ज बताए गए हैं।

आजमगढ़ हरैया ब्लॉक प्रमुख मामले में आया नया मोड़ अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख ने कराई सदस्यों की परेड जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया 35 सदस्यों का शपथ पत्र


 आजमगढ़ हरैया ब्लॉक प्रमुख मामले में आया नया मोड़



अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख ने कराई सदस्यों की परेड


जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया 35 सदस्यों का शपथ पत्र


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के हरैया ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है। ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव मामले में आज ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल ने अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए 35 सदस्यों का शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंप दिया।


ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में 70 सदस्यों का शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया था। कुछ लोगों द्वारा मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 70 सदस्यों का शपथ पत्र डीएम को सौंपा गया था जिसमें आज 35 सदस्यों का शपथ पत्र मेरे द्वारा जिलाधिकारी को सौंप अपना विश्वास मत दे दिया है। ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल ने बताया कि मेरे खिलाफ साजिश रचने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, लेकिन योगी मोदी सरकार में इनकी मंशा पूरी नहीं होगी।


बताते चलें कि चार मार्च को हरैया ब्लाक प्रमुख के खिलाफ जिलाधिकारी के यहां अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। ब्लॉक प्रमुख हरैया संदीप पटेल पर विकास कार्यों में धांधली, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मानदेय न दिए जाने सहित धन गबन का आरोप लगाया गया था। इस प्रार्थना पत्र के आधार पर जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल ने हैरया ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल को नोटिस जारी कर विश्वास मत पेश करने का निर्देश दिया था। इसी मामले में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लेकर परेड कराया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना शपथ पत्र सौंप ब्लॉक प्रमुख के पक्ष में अपना विश्वास मत पेश किया।

आजमगढ़ बिलरियागंज नहर के पास मिला युवती का शव 18 मार्च की सुबह घर से हुई थी लापता


 आजमगढ़ बिलरियागंज नहर के पास मिला युवती का शव


18 मार्च की सुबह घर से हुई थी लापता



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर सीवान में स्थित नहर के पास युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। वह संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार सुबह लापता हो गई थी। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। बिलरियागंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। सीओ सगड़ी शुभम तोदी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।


बिलरियागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अनीता यादव उम्र लगभग 21 वर्ष बीते 18 मार्च 2025 को लापता हो गई थी, परिजनों ने इसकी रिपोर्ट बिलरियागंज थाने पर दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज किया था। गुरुवार सुबह लापता युवती का शव रामपुर सिवान के नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।


 एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने इस मामले में बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


https://youtu.be/ilaquLTHChw?si=rSu_jh9jwZSXSTCG


https://www.news9up.com/2025/03/blog-post_25.html

उत्तर प्रदेश में 7 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला एक दिन पूर्व 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली थी नई तैनाती


 उत्तर प्रदेश में 7 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला



एक दिन पूर्व 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली थी नई तैनाती


लखनऊ उत्तर प्रदेश में इन दिनों आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। गुरुवार की सुबह सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए। इसके पहले बुधवार को 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती मिली थी। गुरुवार की सुबह हुए इन तबादलों में उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ बनाया गया है। पहले वह पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध में थे। इसी तरह आईपीएस विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त अपराध कानपुर नगर बनाया है पहले वह पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ के पद पर आसीन थे। आईपीएस अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध लखनऊ बनाया गया है इसके पहले वह संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ के पद पर कार्यरत थे।


 आईपीएस बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया इसके पहले वह संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट थे। आईपीएस प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी बनाया गया इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय पर तैनात थे। इसी तरह आईपीएस एसएम कासिम आबिदी को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ में कार्यरत थे।


आईपीएस मनोज कुमार अवस्थी को पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है। इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहांपुर थे।

मेरठ पति के 15 टुकड़े करने वाली मुस्कान निकली बड़ी शातिर बताया सौरभ की हत्या करने के लिए किसने कहा था, पुलिस हैरान


 मेरठ पति के 15 टुकड़े करने वाली मुस्कान निकली बड़ी शातिर



बताया सौरभ की हत्या करने के लिए किसने कहा था, पुलिस हैरान


उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, उसके 15 टुकड़े और ड्रम में सीमेंट से पैक करने वाली मुस्कान बड़ी शातिर है। उसने दिव्य शक्ति और परालौकिक शक्तियों का हवाला देकर प्रेमी को झांसे में लिया और कहा कि देवी मां ने सौरभ का वध करने के लिए कहा है। इस हत्‍याकांड में अब तंत्र मंत्र का एंगल भी सामने आ रहा है। पुलिस को वारदात में मुस्‍कान का साथ देने वाले उसके प्रेमी साहिल के घर से कई अजीबो गरीब चीजें मिली हैं। उसका घर अपने अंदर अभी भी कई राज छिपाए है। यह वही घर है, जहां साहिल, सौरभ की हत्या करने के बाद उसका सिर और दोनों हाथ बैग में रखकर लाया था। पुलिस ने इस घर की तलाशी ली तो एक अलग ही मंजर दिखा। यहां की दीवारें अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहीं थी। 


साहिल ने इन दीवारों पर भगवान भोले शंकर की तस्वीर बनाई हुई थी। इसके अलावा तंत्र क्रिया से जुड़ा एक बहुत बड़ा चित्र भी एक जगह दिखाई दिया। स्केच पैन की मदद से उसने यह सभी तस्वीरें बनाई थीं। कमरे में एक बिल्‍ली भी मिली जिसे साहिल की पालतू बिल्‍ली बताया जा रहा है। अंग्रेजी के कुछ वाक्य भी हत्यारोपी साहिल की मानसिक स्थिति बयां कर रहे थे। वहीं देर रात पुलिस ने उसका मकान सील कर दिया।


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में सौरभ हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया। बताया कि सौरभ शराब पीने का आदी था। मुस्कान का पति से विवाद था। दूसरी ओर, मुस्कान का वर्ष 2019 से अपने एक पुराने साथी साहिल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या की प्लानिंग की। साहिल दैवीय शक्ति में विश्वास करता था, इसलिए मुस्कान ने इस बात का फायदा उठाया। मुस्कान लगातार साहिल को बताती थी कि उसे दिव्य और पारलौकिक शक्तियों का आभास होता है।


https://www.news9up.com/2025/03/blog-post_37.html

Wednesday, 19 March 2025

आजमगढ़ रानी की सराय ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की हुई मौत स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर वापस जाते समय हुई घटना


 आजमगढ़ रानी की सराय ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की हुई मौत


स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर वापस जाते समय हुई घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकसेठवल गाँव के समीप बुधवार को ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आने से छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। थाना क्षेत्र के हसनपुर गाव निवासी कक्षा छ: की छात्रा मानसी 12 वर्ष पुत्री भानुप्रताप रानी की सराय स्थित एक विद्यालय में पढ़ती थी।


 बुधवार को छुट्टी होने पर अन्य छात्राओं के साथ दोपहर में लगभग दो बजे चकसेठवल गांव के पास से रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी। दो ट्रैक होने के नाते एक ट्रैक से गुजर गई जबकि दूसरे ट्रैक को ज्यों ही पार कर रही थी कि आजमगढ़ से शाहगंज की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस की चपेट मे आ गई। हालांकि साथ की छात्राएं वहीं खड़े रहने की आवाज लगाती रही लेकिन वह समझ नहीं सकी, ट्रेन की गति तेज होने के कारण छात्रा कुछ दूर जा कर गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। छात्रा तीन बहन एक भाई में बड़ी थी। घटना से परिवार मे कोहराम मच गया।

आजमगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल और अनंत चंद्रशेखर का हुआ तबादला एएसपी रैंक के 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली नई तैनाती, 2021 बैच के हैं अधिकारी


 आजमगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल और अनंत चंद्रशेखर का हुआ तबादला


एएसपी रैंक के 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली नई तैनाती, 2021 बैच के हैं अधिकारी


उत्तर प्रदेश , लखनऊ डीजीपी मुख्यालय ने बुधवार को सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात वर्ष 2021 बैच के 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती प्रदान की है। कई अधिकारियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही पद के अनुरूप तैनात किया गया है।


डीजीपी मुख्यालय में आईजी कार्मिक शलभ माथुर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अंजली विश्वकर्मा को वहीं पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बना दिया गया है।


 इसी तरह नोएडा कमिश्नरेट में तैनात शैव्या गोयल, आगरा कमिश्नरेट में तैनात आदित्य, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात किरन यादव द्वितीय, डॉ. अमोल मुरकुट, प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात पुष्कर वर्मा को भी वहीं पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बना दिया गया है।

मुरादाबाद में प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर तैनात किया गया है। आजमगढ़ में तैनात अनंत चंद्रशेखर को चंदौली का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अंशिका वर्मा को बरेली में ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बना दिया गया है। मुरादाबाद में तैनात अमरेंद्र सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है।


 आजमगढ़ में तैनात शुभम अग्रवाल को भदोही का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गोरखपुर में तैनात रल्लापल्ली वसंथ कुमार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। अयोध्या में तैनात अरुण कुमार सिंह को मैनपुरी का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मुजफ्फरनगर में तैनात व्योम बिंदल को सहारनपुर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अलीगढ़ में तैनात भंवरे दीक्षा अरुण को शाहजहांपुर का एएसपी ग्रामीण बनाया गया है।