Friday, 31 January 2025

जौनपुर चंदवक कालेज के गेट पर 11वीं के छात्र को मारी गोली परीक्षा देकर स्कूल के बाहर निकलते ही घटना को दिया अंजाम


 जौनपुर चंदवक कालेज के गेट पर 11वीं के छात्र को मारी गोली



परीक्षा देकर स्कूल के बाहर निकलते ही घटना को दिया अंजाम



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के श्री गणेश राय इंटर कॉलेज के गेट पर 11वीं के छात्र को गोली मारी गई है। छात्र के गले मे दाहिनी तरफ गोली लगी है। स्थिति गंभीर होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा देकर छात्र आदर्श कुमार सिंह बाहर निकला था। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया।


बोड़सर गांव निवासी देवेंद्र सिंह का 17 वर्षीय पुत्र आदर्श सिंह (विक्की) श्री गणेश राय इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र है। वह शुक्रवार को परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकला ही था कि पैदल आए दो बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर गोली चला दी। गोली उसके गर्दन में लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।


 आसपास मौजूद छात्र कुछ समझ पाते कि तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची चंदवक पुलिस व अध्यापक छात्र को सीएचसी बीरीबारी ले गए। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उधर, पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। चर्चा है कि घटना में शामिल एक युवक क्षेत्र का रहने वाला है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है। बदमाशों की तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है।

आजमगढ़ गंभीरपुर मार्ग दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने पर हुआ हादसा


 आजमगढ़ गंभीरपुर मार्ग दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर



बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने पर हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र रानीपुर रजमो गांव के पास एक बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिसमें नसीम 50 वर्ष पुत्र निजामुद्दीन निवासी नरवल केराकत जौनपुर व रूबी 45 वर्ष पत्नी नसीम गंभीर रूप से घायल हो गए ,सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मुहम्मदपुर ले गई ,जहां डॉक्टरों ने नसीम को मृत घोषित कर दिया और रुबी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के नरवल केराकत गांव निवासी नसीम 50 वर्ष पुत्र निजामुद्दीन अपनी पत्नी रूबी 45 वर्ष के साथ केराकत से आजमगढ़ आवश्यक कार्य से जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो के पास पहुंचे थे, कि उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक सवार नसीम पुलिया से टकरा गए और पति-पत्नी दोनों रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।


 दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ् केन्द्र मुहम्मदपुर ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने नसीम को मृत घोषित कर दिया और रूबी की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मृतक नसीम के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

आजमगढ़ एक हत्यारोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा बाइक चलाने के विवाद में मारी थी गोली


 आजमगढ़ एक हत्यारोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा


बाइक चलाने के विवाद में मारी थी गोली



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने एक आरोपी को आजीवन कारावास तथा पचास हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 6 संतोष कुमार यादव की अदालत ने शुक्रवार को सुनाया। 


अभियोजन पक्ष के अनुसार आरोपी सुनील कुमार यादव उर्फ कूंटू पुत्र दूधनाथ निवासी एनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ अपने मौसेरे भाई कमलेश यादव पुत्र सुरेश निवासी केशवपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 7 अप्रैल 2017 की भोर में चार बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचा। पेट्रोल लेने के बाद बाइक कौन चलाएगा इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।


 इसी विवाद में सुनील उर्फ कूंटू ने कमलेश को कट्टे से गोली मार दी। जिससे मौके पर ही कमलेश की मौत हो गई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद आरोपी सुनील के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर दिया। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता आनंद सिंह तथा अश्विनी राय ने वादी मुकदमा समेत कुल नौ गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया।दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी सुनील उर्फ कुंटू को आजीवन कारावास तथा पचास हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

Thursday, 30 January 2025

आजमगढ़ डीआईजी ने अतरौलिया थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का दिया निर्देश साथ ही एक हेड कांस्टेबल को भी निलम्बित करने का दिया निर्देश। डीआईजी ने 3 हेड कांस्टेबल को वार कक्ष में हाजिर होने का दिया निर्देश मण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया अतरौलिया में 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय एवं थाना का निरीक्षण


 आजमगढ़ डीआईजी ने अतरौलिया थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का दिया निर्देश


 साथ ही एक हेड कांस्टेबल को भी निलम्बित करने का दिया निर्देश।


डीआईजी ने 3 हेड कांस्टेबल को वार कक्ष में हाजिर होने का दिया निर्देश


मण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया अतरौलिया में 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय एवं थाना का निरीक्षण


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे 30 जनवरी को मण्डलायुक्त विवेक व डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने अपने निरीक्षण के क्रम में वृहस्पतिवार को देर सायं 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया तथा थाना अतरौलिया का औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों द्वारा किए गये निरीक्षण के दौरान 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बातचीत के दौरान बताया गया कि दवायें मिल रही हैं परन्तु कुछ दवायें अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने के कारण बाहर से लानी पड़ती हैं। मण्डलायुक्त विवेक इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीएमएस डा. एसके ध्रुव को निर्देश दिया कि जो दवायें उपलब्ध नहीं हैं उसकी तत्काल आपूर्ति कराई जाय, किसी भी दशा में अस्पताल से बाहर की दवायें नहीं आनी चाहिए।


 सर्जिकल वार्ड के निरीक्षण के दौरान मरीजों द्वारा व्यवस्था को ठीक बताया गया। अस्पताल में भोजन व्यवस्था के सम्बन्ध में पूछे जाने पर सीएमएम द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2023 से टेण्डर प्रक्रिया नहीं होने के कारण मरीजो को भोजन नहीं दिया जा रहा है, केवल नाश्ते में दूध और बिस्कुट दिया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने इस पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सीएमएस को सख्त हिदायत दी कि तत्काल जिलाधिकारी से सम्पर्क कर टेण्डर प्रक्रिया आदि को एक माह के अन्दर पूर्ण कराते हुए मरीजों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय। 


महिला वार्ड के निरीक्षण के दौरान सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि अस्पताल में महिला डाक्टर की तैनाती नहीं है, जिससे महिला मरीजो को असुविधा होती है। इस पर मण्डलायुक्त विवेद ने निर्देश दिया कि तत्काल जिलाधिकारी से सम्पर्क करें तथा महिला चकित्सक की शीघ्र तैनाती हेतु शासन को पत्र भेजें। अवगत कराया गया कि अस्पताल में महिलाओं की जॉंच हेतु अल्ट्रासाउण्ड मशीन, बीपी जॉंच हेतु डिजिटल मशीन आदि सुविधायें उपलब्ध हैं, आयुष्मान कार्ड सक्रिय है, जिसपर मण्डलायुक्त व डीआईजी द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया।


अस्पताल के निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों द्वारा थाना अतरौलिया का भी निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त विवेक व डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान थाने में स्थापित महिला हेल्प डेस्क की जॉंच किया जिसमें पाया कि एक पीड़ित महिला के प्रकरण की जॉंच हेड कान्सटेबल मनोज यादव द्वारा की गयी है, जिसमें हेड कांस्टेबल द्वारा समझौता करा दिये जाने की रिपोर्ट लगाई गयी है, जबकि पीड़ित महिला से अधिकारियों द्वारा बातचीत की गयी तो पीड़ित महिला द्वारा समझौते और प्रकरण का निस्तारण हो जाने से साफ इन्कार किया गया। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीआईजी श्री सिंह ने उक्त हेड कांस्टेबल को निलम्बित करने का निर्देश दिया। 


इसी प्रकार एक शिकायत के सम्बन्ध में पूछे जाने पर हेड कांस्टेबल सीताराम यादव द्वारा गलत जानकारी दी गयी, जिसे उच्च अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किए जाने का दोषी मानते हुए उक्त हेड कांस्टेबल को तथा दो अन्य हेड कांस्टेबल चन्दना दीक्षित व रविशंकर भारती द्वारा पत्रावलियों का रखरखाव सही ढंग से नहीं किए जाने, पत्रावलियों में अंकन नहीं किए जाने आदि अनियमिततओं के कारण दोनों कांस्टेबल को वार कक्ष में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया।


 तहसील दिवस की पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा शिकायतों का सही अंकन नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, जन सुनवाई प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी नहीं किया जा रहा है। इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक को इस सम्बन्ध में जॉंच कर थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

आजमगढ़ पवई लिपिक अजय कुमार सिंह की हत्या मामले में प्रधान पुत्र सहित 5 नामजद मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


 आजमगढ़ पवई लिपिक अजय कुमार सिंह की हत्या मामले में प्रधान पुत्र सहित 5 नामजद



मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना अंतर्गत सलारपुर गांव निवासी की 29 जनवरी की रात गोली लगने से मौत हो गई। मृतका की पत्नी द्वारा पवई थाना में तहरीर दी गई है कि मेरे पति अजय कुमार सिंह 29 जनवरी 2025 की रात सात बजे अपने बाइक से घर से बाजार के लिए निकले और जब देर रात तक घर नहीं लौटे तब मैं उनके मोबाइल पर फोन लगाने लगी तो घंटी तो बजती थीं फोन नहीं उठ रहा था, तब मैं अपने लड़के शिवा और भतीजा अंकित को खोजने के लिए भेजी ये सब खोजते हुए रात लगभग 09 बजे गांव के पश्चिम शिवान में मंदिर पर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के पास एक सीमेंट के बेंच पर शव पड़ा मिला, शरीर से खून बह रहा था और जमीन पर फैला था।


 मेरे पति का पहले से राम नगर के शिवम सिंह पुत्र अजीत सिंह, वर्तमान प्रधान सलारपुर के बेटे गिरजा राजभर, गांव के देवेंद्र सिंह उर्फ संजय सिंह पुत्र रामसूरत सिंह, राजेश धुरिया एवं रमन आदि से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर इनके द्वारा मेरे पति की हत्या कर दी गई है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने बताया कि पवई थाना क्षेत्र में लिपिक अजय कुमार सिंह की गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है। गोली उनके सिर में मारी गयी है, मौके से तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है। परिजनों की तहरीर पर पांच नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जायेगी।


https://www.news9up.com/2025/01/500.html

आजमगढ़ सरायमीर माँ को भीड़ में तलाशती रही बेटी, मिली लाश महाकुंभ में भगदड़ के दौरान अधेड़ महिला की हुई मौत


 आजमगढ़ सरायमीर माँ को भीड़ में तलाशती रही बेटी, मिली लाश



महाकुंभ में भगदड़ के दौरान अधेड़ महिला की हुई मौत



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ महाकुंभ में भगदड़ के दौरान आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बरवा गांव निवासी अधेड़ महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद उसकी बेटी अपनी छह माह की बच्ची और भाभी को साथ में लेकर अपनी मां को ढूंढती रही। घंटों बाद शव मिला तो बिलखने लगी। जानकारी होने पर पहुंचे परिजन वहां से शव लेकर घर के लिए रवाना हुए। बुधवार की रात करीब 11 बजे अधेड़ महिला का शव उसके घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी होते ही रिश्तेदार व आसपास के लोग भी घर पहुंचने लगे।


 सरायमीर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बरवा गांव निवासी कमलावती चौहान (53) पत्नी बृजलाल चौहान 28 जनवरी 2025 को अपनी बेटी व उसकी छह माह की बच्ची और बहू के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में गई थी। देर रात भगदड़ मची तो कमलावती चौहान का हाथ उनकी बेटी से छूट गया। इससे दोनों अलग-अलग हो गए। भगदड़ में किसी तरह बेटी ने अपनी छह माह की बच्ची को तो बचाते हुए भाभी को ढूंढ लिया लेकिन मां को नहीं बचा सकी। हादसे में कमलावती चौहान की मौत हो गई। 


इधर, देर रात कमलावती चौहान का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया। मृतका के घर आसपास के लोगों एवं शुभचिंतकों की आवा जाही होने लगी है। घटना की खबर लगते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

आजमगढ़ पवई सलारपुर गाँव निवासी अजय कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या घर से लगभग 500 मीटर दूर मंदिर के पास हुई घटना, तमंचा बरामद


 आजमगढ़ पवई सलारपुर गाँव निवासी अजय कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या


घर से लगभग 500 मीटर दूर मंदिर के पास हुई घटना, तमंचा बरामद




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के सलारपुर गाँव निवासी अजय कुमार सिंह (51) पुत्र स्वर्गीय काशी प्रसाद सिंह की बदमाशों ने रात लगभग 9:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक अजय किसी काम से गांव से लगभग 500 मीटर दूर बाग में मंदिर पर गए हुए थे। जहां अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी शव के पास मिला।



 उनसे एक पुत्र व एक पुत्री हैं। पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि सिर में गोली लगी है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।


https://www.news9up.com/2025/01/5_30.html

Wednesday, 29 January 2025

आजमगढ़ अहरौला भाजपा नेता की कार बनी आग का गोला, 4 दुकानों को भी लिया आगोश में बीती रात हुई घटना, सब कुछ जल कर हुआ राख, भाजपा नेता ने लगाया यह आरोप


 आजमगढ़ अहरौला भाजपा नेता की कार बनी आग का गोला, 4 दुकानों को भी लिया आगोश में



बीती रात हुई घटना, सब कुछ जल कर हुआ राख, भाजपा नेता ने लगाया यह आरोप


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के मतलूबपुर स्थित सब्जी मंडी के बाहर बीती रात घर के बाहर खड़ी एक कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते-देखते घर के बगल स्थित मंडी की लगभग चार दुकानें भी आग की चपेट में आ गई। लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन दल को दिया और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। लेकिन सफलता नहीं मिली।


जानकारी के अनुसार मतलूबपुर में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी विवेक सोनकर का आवास है। बगल में ही सब्जी मंडी हैं, मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे के आस-पास अचानक उनकी कार में आग पकड़ लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते आगे ने विकराल रूप ले लिया। लोग आग बुझाने का प्रयास करने में जुट गए। लेकिन सफलता नहीं मिली।


 तब तक आग ने सब्जी मंडी स्थित चार दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया। आग के विकराल रूप को देख लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन दल को दी। तीन से चार घंटे के प्रयास के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान जहां कार पूरी तरह जल गई। वहीं चार दुकानों में रखे सामान भी राख में तब्दील हो गए। पीड़ितों के अनुसार इस घटना में लगभग 16 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है। कार स्वामी भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी विवेक सोनकर ने बताया कि उनकी स्वीफ्ट कार को किसी ने पेट्रोल डालकर जलाया है। क्योंकि वहीं आस-पास कई अन्य गाड़ियां भी खड़ी थी, वह नहीं जली। उन्होंने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

प्रयागराज हादसे में आजमगढ़ मण्डल के 5 लोगों की हुई मौत बलिया की मां-बेटी समेत 4 और मऊ की एक महिला की गई जान


 प्रयागराज हादसे में आजमगढ़ मण्डल के 5 लोगों की हुई मौत



बलिया की मां-बेटी समेत 4 और मऊ की एक महिला की गई जान


उत्तर प्रदेश, बलिया/मऊ महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान आजमगढ़ मण्डल के पांच लोगों की मौत हो गयी। मण्डल के बलिया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की मां-बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई है।मिली जानकारी के मुताबिक मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। नगरा थाना के चचया गांव की दो महिलाओं की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। मृतकों की पहचान रिंकी सिंह (35) पत्नी छट्ठू सिंह एवं मीरा देवी (50) पत्नी बलजीत सिंह के रूप हुई। दोनों गांव में पड़ोसी थीं और साथ में ही महाकुंभ स्नान के लिए गई थीं। मौत की पुष्टि परिजनों ने की है। बुधवार की सुबह करीब 3 बजे परिजनों को घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद से ही परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। मृत महिलाओं के घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजन तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।


 वहीं, फेफना थाना के नसीराबाद गांव निवासी रीना देवी (36), बेटी रोशनी पटेल (8) की महाकुंभ में मची भगदड़ में मौत हो गई है। इसकी पुष्टि रीना के पति दिनेश पटेल ने की है। दिनेश पटेल ने मोबाइल फोन पर घटना की सूचना परिजनों को दी और बताया कि यहां से शव लाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। घटना की खबर लगते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के सदस्य घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। 


मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र के फतेहपुर ताल नारजा निवासिनी प्रभावती राजभर पत्नी लाला राजभर की मौत हुई है। वह 28 जनवरी को निजी वाहन से गांव के कुछ लोगों के साथ मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान करने गई थी। जहां मंगलवार को भगदड़ के दौरान महिला की मौत हो गई।

Tuesday, 28 January 2025

आजमगढ़ सिधारी ट्रेन से कटकर बुजुर्ग दम्पति की हुई मौत परिवार की माली हालत ठीक न होने की वजह से थे परेशान


 आजमगढ़ सिधारी ट्रेन से कटकर बुजुर्ग दम्पति की हुई मौत




परिवार की माली हालत ठीक न होने की वजह से थे परेशान



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आर्थिक तंगी और गरीबी से परेशान होकर समूह से रुपये लेने के लिए घर से निकले पति - पत्नी ने सोमवार की देर शाम सिधारी थाना क्षेत्र के कटघर गांव के समीप के सामने लेट कर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी और थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। हालांकि उस दौरान दोनों की पहचान नहीं हो सकी लेकिन मंगलवार को परिवार के लोगों ने पहचान किया तो पुलिस ने विधिक कार्रवाई की।


 जहानागंज थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय बसंता राम हार्ट के मरीज थे। परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी। जिसके कारण ठीक ढंग से उपचार भी नहीं करवा पाते थे। दवा के लिए वे समूह से रुपये लेना चाहते थे, लेकिन पत्नी बरती देवी 60 वर्षीय समूह से रुपये लेने का विरोध करती थी। पड़ोसियों ने बताया कि एक सप्ताह से परिवार में विवाद चल रहा था। सोमवार को दिन में ही दंपति शहर में सिधारी रेलवे ओवर ब्रिज के पास लोन देने वाले समूह का कार्यालय आए थे। शाम को दोनों सिधारी हाल्ट के प्लेट फार्म पर घंटो बैठे रहे और आपस में बातचीत करते रहे। दोनों के बीच क्या हुआ कोई बता नहीं पा रहा था। जब ट्रेन के आने का समय हुआ तो दोनों प्लेट फार्म से कटघर की ओर चले गए। इस दौरान शाम को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस आजमगढ़ से मऊ की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन की आवाज सुनाई दी पहले पति इसके बाद पत्नी ट्रेन के सामने पटरी पर लेट गए। इसके बाद दोनों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। ट्रेन के चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी और उप निरीक्षक प्रमोद मद्धेशिया ने मौके पर पहुंच कर जांच की। वृद्ध की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उस समय पहचान न होने पर दोनों के शव को मोर्चरी भेज दिया।


 मंगलवार की दोपहर में बसंता का छोटा बेटा हिमांशू गांव के लोगों के साथ थाने पर पहुंचा फोटो देख कर पहचान की। मृत दंपती को दो पुत्र और तीन पुत्रियां है, सबसे बड़ा पुत्र अतवारी मुंबई रहते है। हालाकि पुत्रियों की शादी हो चुकी है सभी अपने-अपने घर रहती है जबकि छोटा पुत्र घर पर रहकर मजदूरी करता है। सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, परिवार के लोगों से पूछताछ कर घटना की स्थिति स्पष्ट की जा रही है।

आजमगढ़ देवगांव पीड़ित के बाद आरोपी बना 70 लाख की लूट की सूचना देने वाला व्यापारी पुलिस ने सहयोगी महिला सहित आरोपी शिवकुमार जायसवाल को किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ देवगांव पीड़ित के बाद आरोपी बना 70 लाख की लूट की सूचना देने वाला व्यापारी



पुलिस ने सहयोगी महिला सहित आरोपी शिवकुमार जायसवाल को किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के देवगांव थाना क्षेत्र में 70 लाख की लूट की फर्जी सूचना देने वाला पीड़ित ही अब आरोपी बन गया। पुलिस ने फर्जी सूचना देने के आरोप में सहयोगी महिला सहित व्यापारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जनपद के देवगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र ने आरोपी शिवकुमार जायसवाल पुत्र कन्हैया लाल जायसवाल निवासी मथुरापुर नन्दापुर थाना देवगांव व जेवा निसार पत्नी इम्तियाज निवासी मिजार्पुर थाना देवगांव को समय लगभग 12 बजे आरोपी शिवकुमार जायसवाल के घर के सामने से हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों का सम्बन्धित धाराओ में चालान कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


 बता दें कि सोमवार को स्थानीय थाने पर उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने तहरीर दी कि शिवकुमार जायसवाल पुत्र कन्हैया लाल जायसवाल के शिव शक्ति इण्टरप्राइजेज पेप्सी कोल्ड ड्रिंक एजेन्सी से समय लगभग 10 बजे दो अज्ञात बदमाशों द्वारा असलहे के बट से मारकर दो बैग में रखे 70 लाख रूपए लूट लिए जिसकी सूचना उच्चाधिकारीगणों द्वारा किया गया तो घटना मनगढंत व झूठा पाया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।


https://www.news9up.com/2025/01/70-6.html


https://youtu.be/r7Pka8xi198?si=QNycfCoqIa3o1e8G

आजमगढ़ देवगांव डाक्टर और स्टाफ के खिलाफ आपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत मामले में कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश


 आजमगढ़ देवगांव डाक्टर और स्टाफ के खिलाफ आपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत मामले में कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे प्रसूता की आपरेशन के दौरान हुई मौत के मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने आरोपी डॉक्टर व उनके स्टाफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है। इस मामले में पीड़ित विजय कुमार निवासी चौकी मनियरा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ ने अपने अधिवक्ता संजय सिंह तथा जे राम के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके अनुसार विजय कुमार की पत्नी नीतू को प्रसव पीड़ा होने पर विश्वकर्मा हॉस्पिटल मसीरपुर लालगंज जनपद आजमगढ़ ले जाया गया। जहां डॉक्टर बी एल विश्वकर्मा ने नीतू की जांच की और बताया कि आपरेशन करके बच्चे को निकालना पड़ेगा। 


लगभग 90000 रुपए जमा करने के बाद 29 जुलाई 2024 को प्रसूता नीतू का आपरेशन डॉक्टर बी एल विश्वकर्मा ने किया लेकिन आपरेशन के बाद नीतू की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मृत्यु हो गई। नीतू की मृत्यु को छुपाते हुए डॉक्टर बी एल विश्वकर्मा ने नीतू के पति से कहा कि नीतू को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाना होगा। डॉक्टर बी एल विश्वकर्मा ने नीतू को एंबुलेंस से वाराणसी भेजवा दिया। एंबुलेंस चालक आधे रास्ते में ही नीतू के शव को छोड़कर भाग गया। इस मामले के तथ्यों परिस्थितियों को देखने के बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 10 रश्मि चंद ने पाया कि नीतू का आपरेशन किसी पेशेवर सर्जन ने नहीं किया है। इस तरह से यह प्रकरण गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही तथा धोखाधड़ी का लग रहा है। इसलिए थाना प्रभारी देवगांव मामले में आरोपी डॉक्टर बी एल विश्वकर्मा व अन्य के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच करें।

आजमगढ़ फूलपुर युवा अधिवक्ता की निर्मम हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन


 आजमगढ़ फूलपुर युवा अधिवक्ता की निर्मम हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में आपात बैठक दिन में ग्यारह बजे अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन संघ मंत्री संजय कुमार यादव ने किया। बैठक में बस्ती जिला के युवा अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव एडवोकेट की निर्मम हत्या की घोर निंदा की गई। समस्त उपस्थित अधिवक्ताओं से आपसी विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि शासन से मृतक अधिवक्ता के परिवार को पचास लाख रुपया दिया जाय, अधिवक्ता के परिवार की सुरक्षा की जाय, मृतक अधिवक्ता की हत्या के दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाहो करते हुए दोषियों का मकान ध्वस्त किया जाय, सरकार द्वारा तुरन्त अधिवक्ता हित मे प्रोटेक्सन एक्ट लागू किया जाय।


 चार सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल के नामित उपजिलाधिकारी फूलपुर को देने के लिए संघ अध्यक्ष बिनोद यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का दल तहसील प्रागण में नारेबाजी करते हुए भ्रमण करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंप दिया गया।


 इस अवसर पर सतीराम यादव, फूलचन्द यादव, अंगद यादव, नीरज पाण्डे, इम्तेयाज इकबाल, अतुल राय, ओमप्रकाश चौहान, इंदुशेखर पाठक, रमेश चन्द्र शुक्ला, विजय सिंह, प्रदीप सिंह, पन्ना लाल, सतीश यादव, घनश्याम तिवारी, देशराज यादव,कमलेश सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

Monday, 27 January 2025

आजमगढ़ देवगांव हैरान कर देगी 70 लाख रुपये के लूट की ऐ कहानी 6 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश, व्यापारी ने उगला सच


 आजमगढ़ देवगांव हैरान कर देगी 70 लाख रुपये के लूट की ऐ कहानी




6 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश, व्यापारी ने उगला सच



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में कर्ज में डूबे और व्यापार में घाटा होने पर कोल्ड ड्रिंक व्यापारी ने पुलिस को खुद से बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर 70 लाख रुपये लूटे जाने की झूठी सूचना सोमवार की सुबह 112 नम्बर पुलिस टीम को दी। लूट की सूचना मिलते ही एसपी के साथ ही डीआईजी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की छानबीन करने में जुट गए। पुलिस ने व्यापारी को बैठाकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा सच बाहर आ गया।


जांच में सामने आया कि व्यापारी एक करोड़ पांच लाख के कर्ज में डूबा था। रुपये कंपनी को न जमा करना पड़े इसके लिए उसने लूट की झूठी कहानी रची थी। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने बताया कि कस्बा निवासी शिव कुमार कोल्ड ड्रिंक के बड़े कारोबारी हैं। शिवकुमार की इलाके में शिव शक्ति इंटर प्राइजेज के नाम से एजेंसी है।


बताया कि शिवकुमार के ऊपर एक करोड़ पांच लाख का लोन था। काफी समय से यह लोन नहीं चुका रहे थे। इन्हें जनवरी से फरवरी के बीच में कोल्ड ड्रिंक एजेंसी को एडवांस माल का एक करोड़ रुपये देना था। इसके साथ ही उन्हें लोन भी चुकाना था।


एसपी आजमगढ़ हेमराज मीना ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक एजेंसी के जो अन्य इनके डीलर हैं, उनके साथ 24 जनवरी 2025 को एक मीटिंग हुई थी। जिसमें डीलरों ने कहा था कि यदि एजेंसी का पैसा वह नहीं जमा कर पा रहे हैं तो एजेंसी कोई और लेगा। इसी बात के दबाव में शिवकुमार थे और उसी दिन से लूट की साजिश रची। इन्होंने अपने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया। ताकि इसकी जानकारी न हो पाए। पुलिस ने जब उनसे सीसीटीवी कैमरे के बारे में पूछा तो बताया कि कैमरा खराब है लेकिन पुलिस टीम ने जांच की तो कैमरा सही मिला।



https://youtu.be/r7Pka8xi198?si=QNycfCoqIa3o1e8G


https://www.news9up.com/2025/01/70.html

आजमगढ़ फूलपुर 29 दिन बाद गांव के पोखरे में मिली मुनीर दादा की लाश परिजनों ने पंचनामा बनवाकर किया सुपुर्दे खाक


 आजमगढ़ फूलपुर 29 दिन बाद गांव के पोखरे में मिली मुनीर दादा की लाश



परिजनों ने पंचनामा बनवाकर किया सुपुर्दे खाक



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के हाजीपुर तकिया गांव निवासी मुनीर दादा की लाश गांव के पोखरे में 29 दिनों के बाद मिली है। परिजनों ने पंचनामा बनवाकर मुनीर दादा के शव को गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया। 70 वर्षीय मुनीर दादा फूलपुर कोतवाली के हाजीपुर तकिया के निवासी थे। लोगो ने बताया की उनकी दिमागी हालत सही नहीं रहती थी। अम्बारी क्षेत्र में मुनीर दादा के नाम से प्रसिद्ध थे। उनके जेहन में हिंदू और मुसलमान का भेद नहीं था। शुरू से ही मुनीर दादा लोगों के बीच मिल जुल कर रहने का आदी बन चुके थे।


 उनके रहने और सहने के कई किस्से की चर्चा लोग आज भी करते थे। मुनीर दादा का लगाव बच्चों के साथ अधिक रहता था। बीच में दिमागी हालत खराब हो गई थी। 29 दिसम्बर 2024 को मुनीर दादा लापता हो गए थे। इस सम्बंध में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी फूलपुर कोतवाली में दर्ज कराया था। लापता होने के बाद से अम्बारी क्षेत्र के लोग और परिजन उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन रविवार को दोपहर में उनकी लाश सड़ी गली हालत में हाजीपुर तकिया के पोखरे में मिली। मुनीर दादा की मौत की खबर सुनकर परिजन और क्षेत्र के लोग पहुंच गए। परिजनों ने मुनीर दादा के शव को पंचनामा बनवा कर गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया।

कानपुर मैं तो जैसे जिंदा लाश बन कर रह गई हूं' रेप का शिकार बनी महिला सिपाही ने बयान किया अपना दर्द


 कानपुर मैं तो जैसे जिंदा लाश बन कर रह गई हूं'




रेप का शिकार बनी महिला सिपाही ने बयान किया अपना दर्द


उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिधनू में सनसनीखेज घटना सामने आई है। नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर महिला सिपाही के साथ कई बार रेप किया। बात शादी तक पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने महिला सिपाही के घर पहुंचकर 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की डिमांड कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के मुताबिक जवान ने अपने परिजनों का ही साथ दिया। इधर, आरोपी ने दिसंबर 2023 को किसी दूसरी युवती से सगाई कर ली। जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई जिसके बाद आरोपित जवान और उसके पिता पर एफआईआर दर्ज की गई। रिपोर्ट में अपने दुख का इजहार करते हुए सिपाही ने यहां तक कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं।


बिधनू की रहने वाली युवती दूसरे जिले में महिला आरक्षी है। उसके मुताबिक गांव में रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी कृष्ण प्रताप सिंह की बहन ब्याही है। इसके चलते वह गांव आता-जाता था। कृष्ण प्रताप युवती से बातचीत करने लगा। मना करने के बावजूद वह तैनाती स्थान पर पहुंचने लगा।


 महिला सिपाही के मुताबिक युवक ने कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। वर्ष 2023 में मिलने के लिए कानपुर सेंट्रल स्थित अतिथि गैलेक्सी होटल बुलाया। जहां पर उसने रेप किया। इसके बाद प्रयागराज स्थित होटल ले गया, वहां भी दुष्कर्म किया। आरोप है कि जुलाई में लखनऊ के एक होटल बुलाकर, वहां जबरन तीन दिन होटल में रोका और रेप करता रहा। रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं। बीते वर्ष कृष्ण के पिता रिश्ते की बात करने घर आए तो उन्होंने कहा कि बेटा नेवी में है। 20 लाख रुपये और कार देनी पड़ेगी, नहीं तो शादी नहीं करेंगे। इधर, पता चला कि जवान की प्रतापगढ़ की एक युवती से शादी तय हो गई है। सगाई के बाद आगामी 21 फरवरी को तिलक जबकि 24 फरवरी को विवाह है। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Sunday, 26 January 2025

पंजाब होशियारपुर टांडा में शिमला पहाड़ी पार्क मे पहली बार सौ फीट उचा तिंरगा फहराया गया।


 पंजाब होशियारपुर टांडा में शिमला पहाड़ी पार्क मे पहली बार सौ फीट उचा तिंरगा फहराया गया।


पंजाब के जिला होशियारपुर के नजदीक पडता शहर टांडा में शिमला पहाड़ी पार्क मे पहली बार सौ फीट उचा तिंरगा फहराया गया। M.L.A जसवीर सिंह राजा गिल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया


M.L.A जसवीर सिंह राजा गिल ने अपने संबोधन में कहा कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आप शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए देश सेवा के प्रति समर्पित हों और भारत के संविधान में गहरी आस्था-विश्वास रखें, तभी हमारा समाज और देश समृद्ध होगा।


 संविधान राष्ट्र का सर्वप्रमुख महानतम ग्रन्थ है। हमें संविधान को समझना चाहिए क्योंकि संविधान पथ प्रर्दशक की महती भूमिका निभाता है-राष्ट्रउन्नति में। राष्ट्रहित ही हम भारतीयों के जीवन का परम लक्ष्य है।


इस अवसर पर गौरव, गुलशन कुमार ,केशव सैनी, हरमीत, औलख ,राजन सोधी ,प्रेम जैन, सुवान सौधी, सुमन खोसला, दिपक, डा0 केवल किशन, MC चन्द्रमोहन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


पंजाब के होशियारपुर से सुनैना की रिपोर्ट।


https://youtu.be/CVfaDijwEg0?si=DvfCJeo8RUxmWBSV

आजमगढ़ देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं-राजेंद्र प्रसाद यादव सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन


 

आजमगढ़ देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं-राजेंद्र प्रसाद यादव



सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक / प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव विद्यालय की निदेशिका कंचन यादव प्रधानाचार्य विधान तिवारी एवं किड्ज जी विद्यालय की निदेशिका डॉ० अंशु अस्थाना ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके उपरान्त स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण एव पुष्प अर्पित किया गया।


तत्पश्चात् राष्ट्रगान वंदे मातरम् और झंडा गीत के उपरान्त रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहकता ने समों बाँध दिया। विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। इसी क्रम में समूह गीत ऐ वतन', 'मेरे देश की धरती छोड़ो कल की बातें, सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा, तेरी मिट्टी में मिल जावाँ हम सब भारतवासी आदि तथा इंटर हाउस गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसकी झंनकार पर लोग हर्षातिरेक से झूम उठे । साथ ही सर्वोदय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जनपद के पुलिस लाइन में गीत-संगीत प्रतियोगिता में प्रतिभागिता रही और बच्चों ने प्रमाण पत्र और पुरस्कार अर्जित किये।


संस्था के संस्थापक / प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आप शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए देश सेवा के प्रति समर्पित हों और भारत के संविधान में गहरी आस्था-विश्वास रखें, तभी हमारा समाज और देश समृद्ध होगा। प्रधानाचार्य सर्वोदय पब्लिक स्कूल ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमारा संविधान राष्ट्र का सर्वप्रमुख महानतम ग्रन्थ है। हमें संविधान को समझना चाहिए क्योंकि संविधान पथ प्रर्दशक की महती भूमिका निभाता है-राष्ट्रउन्नति में। राष्ट्रहित ही हम भारतीयों के जीवन का परम लक्ष्य है। इस अवसर पर समस्त छात्र छात्राएँ. अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे, जिन्हें मिष्ठान इत्यादि सेवन कराने के पश्चात प्रस्थान करवाया गया।

न्यूज़9यू0पी0 परिवार की तरफ से आप को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


 


Saturday, 25 January 2025

जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा एक वाँछित बलात्कारी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस  टीम द्वारा एक वाँछित बलात्कारी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद मे थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.01.2025 को सम्बन्धित थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 23/2025 धारा  64/352/351(3) बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट मे वाँछित अभियुक्त शहबाज पुत्र फैयाज उर्फ बब्बल निवासी ग्राम मारुफपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को समय लगभग 07:20 बजे गुरैनी तिराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।  


गिरफ्तार अभियुक्त-


1. शहबाज पुत्र फैयाज उर्फ बब्बल निवासी ग्राम मारुफपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र-22 वर्ष


आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0- 23/2025 धारा  64/352/351(3) बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना खेतासराय जौनपुर 

         


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

1- रामाश्रय राय थानाध्यक्ष खेतासराय जनपद जौनपुर। 

2- उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह , थाना खेतासराय, जौनपुर । 

3- हे0का0नफीस , थाना खेतासराय, जौनपुर।

जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा गैर इरादतन हत्या के वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।


 जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा गैर इरादतन हत्या के वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।


  


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के थाना खेतासराय पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय, के नेतृत्व में दिनांक 24.01.2025 की शाम करीब 06.00 बजे अमरेथुआ पुल गुरदौली के पास मोटर साइकिल से ले जा रहे हसुवा लगी लग्घी से गर्दन कट जाने से हुई मृत्यू के सम्बन्ध में थाना खेतासराय जनपद जौनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-25/2025 धारा 105 बीएनएस मे नामित दोनो अभियुक्तों 1.रिजवान पुत्र अब्दुल कलाम 2.वंशराज पुत्र रामबली राजभर निवासीगण ग्राम अमरेथुआ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को आज दिनाँक 25.01.2025 को अमरेथुआ मोड़ से समय लगभग 09.05 बजे गिरफ्तार किया गया एवं पुलिस के मुताबिक उनकी निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त हसुवा लगी लग्घी एवं बिना नम्बर की लूना हीरो पुक बरामद करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया।



गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1. रिजवान पुत्र अब्दुल कलाम निवासी ग्राम अमरेथुआ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

2. वंशराज पुत्र रामबली राजभर नि0 ग्राम अमरेथुआ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर। 


आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0-25/2025 धारा-105 बीएनएस थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।


बरामदगी का विवरण-

घटना में प्रयुक्त हसुवा लगी लग्घी खूनालूद, एक लूना हीरोपुक बिना नम्बर।



गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1. रामाश्रय राय, थानाध्यक्ष थाना  खेतासराय जनपद जौनपुर। 

2.उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार राय, थाना खेतासराय, जौनपुर। 

3.का0 विनोद कुमार प्रजापति, का0 अनिल यादव थाना खेतासराय, जौनपुर।

आजमगढ़ कप्तानगंज ट्रैक्टर चालक की हत्या का पदार्फाश जमीन विवाद में उतारा मौत के घाट, बाप-बेटे ने बनाई थी प्लानिंग, 2 गिरफ्तार


 आजमगढ़ कप्तानगंज ट्रैक्टर चालक की हत्या का पदार्फाश



जमीन विवाद में उतारा मौत के घाट, बाप-बेटे ने बनाई थी प्लानिंग, 2 गिरफ्तार 


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शनिवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नवली गांव में डेढ़ माह पूर्व देवहट्टा निवासी ट्रैक्टर चालक की हुई हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयोग तमंचा, कारतूस, मोबाइल व एक जोड़ी जूता बरामद किया है। वहीं, फरार चल रहे एक और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपी नितीश राय से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि सुनील कुमार राय उर्फ मुन्ना उसका पड़ोसी है। उसके परिवार से जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद चल रहा है। बताया कि सुनील अक्सर उसके परिवार को भद्दी-भद्दी गाली देते रहता था और बेइज्जत करता था। बताया कि एक वर्ष पूर्व जब उसके बाबा स्व. रामधारी राय की मृत्यु हुई थी तो सुनील व उनके परिवार के लोगों द्वारा उनके शव को उठने नहीं दिया जा रहा था। इसके कारण उसके गांव व आसपास के गांव में मेरे परिवार की बड़ी बदनामी हुई थी।


आरोपी ने बताया कि उस समय वह कमजोर होने के नाते अपने आप को शांत कर लिए। इधर, बीच फिर से मुन्ना राय उसके घर के सामने से जाने वाले रास्ते में मिट्टी पटवा दिए थे। इसे लेकर उसके परिवार से विवाद हुआ था। इससे क्षुब्ध होकर नितीश राय और व उसके पिता सत्यदेव राय उर्फ पप्पू ने सुनील की हत्या का प्लान बनाया। इस प्लान में मालेपट्टी गांव निवासी अपने दोस्त मौसम चौहान को पैसों का लालच देकर अपने साथ प्लान में शामिल किया। बीते 29 नवंबर 2024 को अपने दोस्त मौसम चौहान को अपने मोबाइल नंबर से फोन करके बुलाया तो वह बड़सरा खालसा गांव में आकर मिला जहां पर सत्यदेव राय उर्फ पप्पू राय भी मौजूद मिले। सत्यदेव ने ही तमंचा में एक कारतूस भरकर दिया। इसके बाद वह नवली गांव में खेत की जोताई कर रहे सुनील कुमार राय उर्फ मुन्ना राय को ट्रैक्टर चलाते हुए गोली मार दिया। आरोपी नितीश ने बताया कि अपनी बाइक से खालिसपुर फार्म हाउस के पास स्थित पुलिया पर पहुंच गए करीब दो तीन घंटे तक सुनील राय उर्फ मुन्ना के ट्रैक्टर की रेकी करते रहे। बताया कि उसका दोस्त मौसम चौहान वहीं पुलिया के पास बाइक लेकर खड़ा था।


हत्या करने के बाद तत्काल वहां से नाला पार करते हुए सुनसान इलाके से होते हुए पुलिया के पास खड़े अपने दोस्त मौसम चौहान के पास पहुंचा तो उसका जूता जो नाला पार करते समय भीग गया था। उसे पुलिया के पास ही छिपाया और अपने मोबाइल का सिम तोड़ कर वहीं फेक दिया। इसके बाद अपने पहने हुए कपड़े को भी जला दिया और तमंचा अपने घर के सामने रखे गए गोबर के घूर में छिपा दिया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपी ने बताया कि अपने परिवार की हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने अपने पिता सत्यदेव व अपने दोस्त मौसम चौहान के साथ मिलकर काफी समय पहले ही योजना बनाया था। 


बताया कि योजना के तहत 14 नवंबर 2024 को ही घटना को अंजाम देने के लिए एक सिम हेतूगंज बाजार में आकाश की दुकान से खरीदा था। तमंचा लेकर 22 नवंबर, 2024 को वह अपने पिता की बाइक से अपने दोस्त मौसम चौहान को लेकर नवली गांव के तरफ गया जहां पर मुन्ना राय अपने ट्रैक्टर से खेतों की जोताई कर रहे थे। मुन्ना राय की हत्या करने के लिए दोनों लोग मौके की तलाश करते रहे लेकिन उस दिन मौका नहीं मिल पाया था। इसके कारण उनकी योजना विफल हो गई थी।

मेरठ 50 हजार का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर परिवार के 5 लोगों को बेरहमी से उतारा था मौत के घाट


 मेरठ 50 हजार का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर




परिवार के 5 लोगों को बेरहमी से उतारा था मौत के घाट


उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया है। बदमाश नईम पर परिवार के पांच लोगों की हत्या करने का आरोप था। मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना के समर गार्डन क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है।


जानकारी के अनुसार, मेरठ पुलिस ने लिसाड़ी गेट थाना इलाके में पांच हत्या के आरोपी बदमाश नईम को मुठभेड़ में मार गिराया है। शनिवार को तड़के तीन बजे लिसाड़ी गेट थाना इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने नईम पर 50,000 रुपये का इनाम रखा हुआ था।

नईम ने अपने सौतेले भाई राजमिस्त्री मोईन, पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियों की हत्या का मुख्य आरोपी था। अन्य राज्यों में भी नईम पर हत्या के मुकदमे दर्ज थे ऐसा बताया गया है। लगातार मेरठ पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी बदमाश नईम समर गार्डन इलाके में दिखा है।


इस पर पुलिस ने जाल बिछाया। जब पुलिस ने नईम को घेर लिया तो आरोपी नईम ने भागने का प्रयास किया। इस पर नईम ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से नईम घायल हो गया। घायल को अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने नईम को मृत घोषित कर दिया।

मेरठ के लिसाड़ी गेट के सुहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन उर्फ मोईनुद्दीन (52), उनकी पत्नी आसमा (45) और उनकी तीन बेटियां अफ्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) की पत्थर काटने वाली मशीन से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। 9 जनवरी 2025 को रात लगभग 8:30 बजे मोईनुद्दीन के दो भाई वहां पहुंचे तो अंदर का मंजर देखकर उनकी चीख निकल गई। बेड के पास मोईन और बेड के अंदर बॉक्स में उनकी पत्नी और तीनों बेटियों के रक्तरंजित शव मिले। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।


एसएसपी विपिन ताड़ा के अनुसार, पांच लोगों की हत्या करने वाला नईम एक शातिर अपराधी था। परिवार के पांच लोगों की हत्या के इस जघन्य मामले को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने नईम के पास से एक हथियार और कुछ अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Friday, 24 January 2025

आजमगढ़ निजामाबाद विवाद के बाद 2 समुदाय के लोग हुए आमने-सामने, पुलिस के छूटे पसीने इस बात को लेकर बढ़ा मामला, मौके पर पुलिस तैनात


 आजमगढ़ निजामाबाद विवाद के बाद 2 समुदाय के लोग हुए आमने-सामने, पुलिस के छूटे पसीने



इस बात को लेकर बढ़ा मामला, मौके पर पुलिस तैनात


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में महर्षि दत्तात्रेय मंदिर के खेत में बकरी चरा रहे युवक को मना किया तो वह चार-पांच की संख्या में एकत्र होकर मंदिर के पुजारी के किशोर की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले की जानकारी मंदिर के पुजारी रविदास महाराज ने निजामाबाद थाने पर दी। मौके पर कई पुलिसकर्मी पहुंच गए और समझाने में जुट गए।


मिली जानकारी के मुताबिक, गौसपुर गांव से होकर गुजरी रही तमसा व कुंवर नदी के संगपर स्थित महर्षि दत्तात्रेय मंदिर है। इस मंदिर के नाम से 80 बीघा भूमि है। यहां पर मंदिर के पुजारी महंत रविदास महाराज द्वारा खेती कराई जाती है। मंदिर समेत अन्य कार्यों को करने के लिए पुजारी रविदास ने अंकित नाम के एक किशोर को रखा है।


 अंकित शुक्रवार की शाम मंदिर के प्रांगण में था। तभी एक समुदाय के कुछ युवक बकरी चरा रहे थे। बकरी बार-बार खेत में फसल को खा रही थी। किशोर ने उन्हें मना किया तो वहां बकरी चरा रहे युवकों ने किशोर पर हमला कर दिया। जब तक लोग वहां पहुंचकर उसे छुड़ाते तब तक उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इसकी सूचना प्रधान शिवानंद यादव सहित मंदिर से जुड़े अन्य लोगों को दी गई। वहीं, मंदिर के पुजारी रवि दास महाराज ने फोन के माध्यम से इसकी सूचना निजामाबाद थाने में दी। मामला दो समुदाय का होने के कारण खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर मौजूद रही।

आजमगढ़ बरदह एक साथ लगभग 8 दुकानों के टूटे ताले, व्यापारियों ने लगाया जाम थाना प्रभारी, सीओ, फोरेसिंक टीम सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ बरदह एक साथ लगभग 8 दुकानों के टूटे ताले, व्यापारियों ने लगाया जाम



थाना प्रभारी, सीओ, फोरेसिंक टीम सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के मुक्तिपुर बाजार ठेकमा ब्लॉक में बीती रात चोरों ने लगभग 8 दुकानो के शटर का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों के सामान चोरी कर लिये। चोरी की सूचना होने के बाद आक्रोशित बाजार व क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। सूचना पर बरदह थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, सीओ फूलपुर अनिल वर्मा ने फोरेसिंक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। दुकानदारों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।


जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के मुक्तिपुर बाजार में बीती रात चोरों ने महेश यादव आराध्या बीज भंडार, अखिलेश होमियो हॉल, विनोद मोबील आयल की दूकान, धर्मेंद्र डेंटल क्लीनिक, सिद्धिविनायक किराना, धीरज कपड़े की दुकान, ललित राजभर जनरल स्टोर, अरुण राजभर कपड़े की दुकान, जियालाल कपड़े की दुकानों का ताला तोड़कर करीब 254000 नकदी चोरी कर लिये गये।


 जब दुकानदारों को घटना की जानकारी हुई तो बाजार में हाहाकार मच गया। आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क पर ब्रेंच आदि लगाकर जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर थाना प्रभारी बरदह , सीओ फूलपुर सहित फोर्स मौके पर पहुंच गयी। फोरेसिंक टीम को बुलाकर घटना की जाँच शुरू कर दी गयी। दुकानदारों द्वारा करीब एक घंटे तक जाम किया गया। थाना प्रभारी के समझाने और चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।

आजमगढ़ जहानागंज निर्माणाधीन छत ढही, एक मजदूर की हुई मौत, बनकटा मुस्तफाबाद में हुई घटना, परिजनों में मचा कोहराम।


 आजमगढ़ जहानागंज निर्माणाधीन छत ढही, एक मजदूर की हुई मौत, 



बनकटा मुस्तफाबाद में हुई घटना, परिजनों में मचा कोहराम।



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के बनकटा मुस्तफाबाद में छत ढ़ालने के दौरान अचानक छत गिर गई। मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


जानकारी के अनुसार जहानगंज थाना क्षेत्र के मसीरपुर महुआ गांव निवासी दिनेश सरोज 32 पुत्र मोती सरोज मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार की सुबह वह जहानागंज थाना क्षेत्र के बनकटा मुस्तफाबाद में मजदूरी करने गया था। जहां एक निर्माणाधीन मकान की छत ढाली जा रही थी। छत ढ़ालने के दौरान अचानक छत गिर गई, जिसके मलबे में दिनेश सरोज दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।


 आनन-फानन में उसके साथी मजदूर व स्थानीय लोग अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टर ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आजमगढ़ गंभीरपुर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 की मौत ढाबे से खाना खाकर वापस घर लौटते समय हुई घटना


 आजमगढ़ गंभीरपुर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 की मौत



ढाबे से खाना खाकर वापस घर लौटते समय हुई घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना अंतर्गत रोहुआ मोड पर बृहस्पतिवार की रात लगभग 9:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम उमरीश्री निवासी रविंद्र यादव और आशीष यादव अपने आधा दर्जन मित्रों के साथ रोहुआ मोड पर एक ढाबे पर भोजन करने के लिए गए थे। बृहस्पतिवार की लगभग रात 9:30 बजे घर वापस आ रहे थे जिससे वाराणसी आजमगढ़ हाईवे मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये, जिससे घटनास्थल पर इन दोनों की मौत हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि मृतक रविंद्र कुमार रोजी-रोटी के लिए खाड़ी देश कुवैत में रहते थे अभी एक सप्ताह पूर्व अपनी माता की बीमारी का समाचार सुनकर घर आए थे। मित्रों के कहने पर भोज पार्टी के लिए रोहुआ ढाबा पर गए थे। वहां से अपने मित्र आशीष यादव के साथ बाइक पर सवार होकर वापस आते समय घने कोहरे के कारण हाईवे मार्ग पर किसी वाहन की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर उनकी और उनके मित्र आशीष की मौत हो गई। इनके आधा दर्जन मित्र अन्य बाइकों पर सवार होकर आगे निकल गए थे जो पड़ोसी ही थे, पड़ोसी मित्र घर पहुंच गए एक घंटा बीतने के बाद जब रविंद्र यादव और आशीष यादव घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश में दोबारा उनके आधा दर्जन पड़ोसी मित्र खोज करने के लिए वापस निकले, जब मोड पर पहुंचे तो वहां पर कुछ ग्रामीण और पुलिस के लोग उपस्थित थे। मित्रों ने दोनों परिवारों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Thursday, 23 January 2025

आजमगढ़ अतरौलिया सड़क पार कर रहे वृद्ध को कार ने रौंदा, हुई मौत बाजार में दूध बेचकर घर वापस लौटते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ अतरौलिया सड़क पार कर रहे वृद्ध को कार ने रौंदा, हुई मौत



बाजार में दूध बेचकर घर वापस लौटते समय हुआ हादसा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के पास एनएच-233 पर गुरुवार को एक बुजुर्ग को कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मिली जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी बाबूलाल पुत्र बागेश्वरी 65 वर्ष गुरुवार को बाजार में दूध बेचकर करीब 12 बजे घर वापस लौट रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एनएच 233 को पार कर रहे थे कि तभी आजमगढ़ की तरफ से अयोध्या की तरफ जा रही एक कार ने उनको टक्कर मार दिया। दुर्घटना में बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीयों ने उन्हें नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 


वही दुर्घटना के बाद कार व चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

आजमगढ़ नगर में बंदर ने मचाया उत्पात बिजली का पोल हिलाकर गिराया, बाल- बाल बची लोगों की जान


 आजमगढ़ नगर में बंदर ने मचाया उत्पात



बिजली का पोल हिलाकर गिराया, बाल- बाल बची लोगों की जान


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद नगर के कटरा त्रिमुहानी पर बृहस्पतिवार की सुबह एक बंदर विद्युत पोल पर चढ़ा और उसे जोर-जोर से हिलाने लगा। तभी पोल जड़ से टूटकर गिर गया। एक पोल गिरते ही उसके साथ एक पोल और गिर गया। जबकि अन्य कुछ पोल बिजली सहित अन्य प्रकार के लगे तारों की वजह से टीका रहा। संयोग ही था कि उस दौरान बिजली कटी थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। 


लोगों का आरोप है कि कई बार बिजली विभाग के लोगों से जर्जर पोल को बदलने के लिए शिकायत की गई। लेकिन बिजली विभाग इसे लेकर लापरवाह बना रहा। जिसका परिणाम रहा कि आज बंदर के पोल हिलाने भर से यह घटना हुई। लोगों ने बताया कि यदि बिजली आपूर्ति चालू होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि सुबह सात बजे के आस-पास कटरा त्रिमुहानी पर लोग चाय पीने आते हैं, इसके अलावा उस मार्ग पर कई स्कूल हैं, साथ ही जहां पोल गिरा है वहां भी एक स्कूल है।


 उधर बिजली का पोल गिरने के काफी देर बाद लाइन मैन आदि मौके पर तो पहुंच गए थे, लेकिन जेई का कहीं अता-पता नहीं था। लोगों में विभाग के इस लापरवाह रवैये से गुस्सा देखने को मिला।

Wednesday, 22 January 2025

आजमगढ़ निजामाबाद जरूरतमंद लोगों में 01 हजार 40 कम्बल का किया गया वितरण मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा कार्य-वसीम अहमद


 आजमगढ़ निजामाबाद जरूरतमंद लोगों में 01 हजार 40 कम्बल का किया गया वितरण



मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा कार्य-वसीम अहमद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील के सामने बुधवार को दोपहर एक बजे से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव वसीम अहमद की अध्यक्षता में जरूरतमंद लोगों को एक हजार चालीस कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार निजामाबाद केशव प्रसाद ने किया और कार्यक्रम का संचालन आजम खान अधिवक्ता ने किया है।


 इस अवसर पर सपा नेता वसीम अहमद ने कहा कि मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा कार्य है जिसके लिए हमने करोना काल से लगातार जरूरत मंद लोगों के यथा शक्ति सहयोग करने के लिए कार्य करता रहता हूं इस समय भीषण ठंड में लालगंज लोकसभा के पांचों विधान सभा क्षेत्र में लगातार जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया जा रहा है। 


तहसीलदार निजामाबाद केशव प्रसाद ने कहा कि इस समय भीषण ठंड में कम्बल वितरण करना बहुत ही नेक कार्य है. ऐसे आयोजनों से जरुरमंद लोगों को सहारा मिलता है हर सामर्थ्यवान व्यक्ति को इस प्रकार का नेक कार्य करना चाहिए।


 इस अवसर पर तहसीलदार निजामाबाद केशव प्रसाद, नायब तहसीलदार वीरेन्द्र सरोज, बार के अध्यक्ष मितई यादव, चंद्रेश एडवोकेट, रामाश्रय चतुवेर्दी, खालीकुज्जमा अंसारी, कमलेश यादव, प्रेमा यादव, मोहमद आरिफ, चंदेव यादव, रीजवान अहमद, दशरथ यादव, शाहिद प्रधान, राम मिलन यादव, राधेश्याम यादव, वकील अहमद आदि लोग उपस्थित थे।

शामली एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की उपचार के दौरान हुई मौत बदमाशों से हुई मुठभेड़ में हुए थे घायल, पेट में लगी थी गोली


 शामली एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की उपचार के दौरान हुई मौत



बदमाशों से हुई मुठभेड़ में हुए थे घायल, पेट में लगी थी गोली



उत्तर प्रदेश, शामली गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती मुठभेड़ में घायल हुए एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह शामली में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में सोमवार रात घायल हुए थे। डाक्टरों की टीम ने मंगलवार को सुनील के पेट से एक गोली निकाल ली थी लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कहा कि इंस्पेक्टर की मौत की सूचना के बाद एक टीम को गुरुग्राम भेजा गया है। यूपी के शामली जिले में सोमवार की रात एसटीएफ मेरठ की मुकीम काला और कग्गा गैंग के सदस्यों से मुठभेड़ हुई। 


उदपुर गांव के पास 30 मिनट तक जमकर गोलीबारी हुई। दोनों ओर से 40 राउंड से अधिक गोलियां चली। चार बदमाशों को मार गिराने के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया था। एसटीएफ मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, सोमवार सुबह 11 बजे ही उन्हें मुखबिर से एक लाख के इनामी अरशद और उसके साथी के आने और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की सूचना थी, जिस पर पुलिस ने दिन में ही उदपुर ईंट भट्ठे के पास अपनी फील्डिंग जमा ली थी। पुलिस को सफलता रात तक मिली। दोनों ओर से 30 मिनट तक जमकर फायरिंग हुई जिसमें पूरा क्षेत्र दहल उठा। बदमाशों के पास से तमंचे, कारबाइन, कारतूस और कार को पुलिस ने जब्त कर लिया। मौके पर पहुंचे डीआईजी अजय कुमार साहनी ने टीम का हौंसला बढ़ाया।


एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर सुनील ने अपनी एके 47 से भी फायर किया, जबकि टीम के अन्य साथी प्रमोद कुमार ने पिस्टल से तीन, जयवीर सिंह ने एक, हेड कांस्टेबल प्रीतम सिंह ने दो, विवेक ने एक, हेड कांस्टेबल जोशी राणा ने एक, विकास धामा ने एक, रोमिश तोमर ने एक, आकाशदीप ने एक, अंकित कुमार आदि ने एक फायर कर बदमाशों को मार गिराया।


 एसटीएफ एसपी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर सुनील मेरठ के मसूरी गांव के रहने वाले हैं। सुनील पूर्व में आर्म्स फोर्स में तैनात थे। पूर्व में पीएसी में कंपनी कमांडर थे। 25 साल पहले ही एसटीएफ में आए थे। वह ददुआ समेत ठोकिया समेत कई एनकाउंटर में शामिल रहे। कई बदमाशों को उन्होंने मार गिराने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा अनिल दुजाना, आदेश, धीरज को मार गिराने में भी सुनील ने अहम योगदान दिया था।


https://www.news9up.com/2025/01/4_21.html

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में 10 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ अध्यापक व प्रवक्ता के पदों पर की जाएगी भर्ती, प्रदेश कैबिनेट ने दी मंजूरी


 उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में 10 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ



अध्यापक व प्रवक्ता के पदों पर की जाएगी भर्ती, प्रदेश कैबिनेट ने दी मंजूरी


उत्तर प्रदेश लखनऊ प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) व प्रवक्ता के लगभग 10 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली 2024 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता में से समकक्ष शब्द हटा दिया गया है।


माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के पदों पर भर्ती की जाती है। इसमें सहायक अध्यापक के लिए संबंधित विषय में स्नातक, बीएड या समकक्ष योग्यता, अर्हता थी। इसी तरह प्रवक्ता पद के लिए संबंधित विषय में स्नातक, बीएड या समकक्ष योग्यता, अर्हता लिखी हुई थी। पिछले दिनों इससे जुड़े कई मामले न्यायालय में गए और समकक्ष योग्यता को लेकर चुनौती दी गई। इसकी वजह से माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती काफी समय से प्रभावित थी।


वहीं लोक सेवा आयोग ने भी माध्यमिक शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर समकक्ष योग्यता को परिभाषित करने की मांग की थी। इसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा छठवें संशोधन नियमावली व उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शैक्षणिक (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा दूसरे संसोधन नियमावली 2024 के प्रख्यापन का प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा था। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि इस प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी सहमति दे दी है।


इस नियमावली संशोधन के अनुसार विवाद को देखते हुए विभाग ने इन दोनों पदों की योग्यता में से समकक्ष शब्द को हटाकर, संबंधित विषय में स्नातक/परास्नातक व नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड की डिग्री तय कर दिया है। वहीं इस नियमावली में संशोधन के साथ ही लगभग 10 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। विभाग की ओर से जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए अब लोक सेवा आयोग को संशोधित अधियाचन भेजा जाएगा।

Tuesday, 21 January 2025

आजमगढ़ पवई एंटी करप्शन टीम ने लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा 31 जनवरी को सेवा निवृत्त होने वाले थे लिपिक रामफेर


 आजमगढ़ पवई एंटी करप्शन टीम ने लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा



31 जनवरी को सेवा निवृत्त होने वाले थे लिपिक रामफेर


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के विकास खंड पवई के बाल विकास परियोजना के वरिष्ठ लिपिक को मंगलवार दोपहर लगभग 3:00 बजे एंटी करप्शन की टीम ने कार्यालय में 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह रिश्वत आंगनबाड़ी कार्यकत्री को अगली प्रोत्साहन राशि की किस्त भेजने के लिए मांगी गई थी। लिपिक की गिरफ्तारी के बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय में अफरा तफरी मची रही। लिपिक राम फेर पाण्डेय 31 जनवरी को सेवा निवृत्त होने वाले थे ।


मिली जानकारी के मुताबिक पवई थाना क्षेत्र के नाटी गांव निवासी रामेश्वर ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत करते हुए बताया था कि उनकी पत्नी सुषमा पवई ब्लाक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नाटी में कार्यकत्री हैं। 


रामेश्वर ने आरोप लगाया कि कार्यालय में तैनात लिपिक रामफेर पांडेय ने प्रोत्साहन राशि की अगली किस्त देने के एवज में रिश्वत मांगी थी। रामेश्वर ने लिपिक से लेनदेन की बात की जहां उन्होंने मंगलवार को दोपहर बाद कार्यालय में बुलाया और लेनदेन की बात शुरू की। रकम लेने के बाद उन्होंने जेब में रुपए रख लिए इसके बाद एंटी करप्शन टीम कार्यालय के अंदर दाखिल होकर रुपए बरामद कर लिए। टीम को देखकर लिपिक के होश उड़ गए। टीम इसी हालत में लिपिक को पड़कर अपने साथ ले गई।

आजमगढ़ मण्डलायुक्त व डीआईजी ने रानी की सराय विकास खण्ड कार्यालय, सीएचसी व थाना का किया औचक निरीक्षण विकास खण्ड कार्यालय में 2 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश एक सिपाही को अन्तिम चेतावनी तथा विवेचक व थाना प्रभारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का दिया निर्देश


 आजमगढ़ मण्डलायुक्त व डीआईजी ने रानी की सराय विकास खण्ड कार्यालय, सीएचसी व थाना का किया औचक निरीक्षण


विकास खण्ड कार्यालय में 2 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश


एक सिपाही को अन्तिम चेतावनी तथा विवेचक व थाना प्रभारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का दिया निर्देश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे मण्डलायुक्त विवेक तथा डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने मंगलवार को रानी की सराय स्थित विकास खण्ड कार्यालय, पीएचसी व थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विकास खण्ड कार्यालय में दो कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। मण्डलायुक्त ने अनुपस्थित कर्मचारियों को तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार थाने के निरीक्षण में पुराने क्राइम को अद्यतन नहीं किये जाने के कारण सम्बन्धित सिपाही को अन्तिम चेतावनी निर्गत करने, विवेचक द्वारा समयान्तर्गत विवेचना पूर्ण नहीं किए जाने पर विवेचक को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा महिला हेल्पडेस्क को सुविधाजनक स्थान पर स्थापित किए जाने के बजाय काफी अन्दर बनाये जाने, पत्रावलियों के अव्यवस्थित रख रखाव एवं परिसर की साफ सफाई नहीं किए जाने के कारण थाना प्रभारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।


मण्डलायुक्त विवेक व डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने अपने निरीक्षण के क्रम मे सबसे पहले विकास खण्ड रानी की सराय का औचक निरीक्षण किया, जहॉं तकनीकी सहायक रोहित कुमार का उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर था परन्तु वह उपस्थित नहीं थे, जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी अनीता यादव बिना अनुमति के अनुपस्थित थीं। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने दोनों कर्मचारियों को तीन दिन के अन्दर स्पटीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। विकास खण्ड के अन्तर्गत मनरेगा की समीक्षा में अवगत कराया गया कि वर्तमान में मुख्य रूप से चक बाहा निर्माण व बाहा की साफ सफाई, पशुशेड निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। यह भी बताया गया कि एनआरएलएम के अन्तर्गत 100 दिन का रोजगार दिया जा रहा है, निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष दीदियों को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लखपति बनाये जाने का लक्ष्य लगभग पूर्ण हो गया है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित हों तथा पूरे समय तक कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि फील्ड वर्क फील्ड में जायें, मौके पर जन समस्याओं का गुणात्मक निस्तारण करायें। किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्यवाही की जायेगी।


 सीएचसी के निरीक्षण में मौके पर एमओआईसी डा. मनीष तिवारी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। एमओआईसी ने बताया कि स्वाथ्य केन्द्र पर 6 बेड की व्यवस्था है। स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती एक मरीज के परिजनों से भी दोनों अधिकारियों ने पूछताछ किया तो उनके द्वारा व्यवस्था के सम्बन्ध में कोई शिकायत नहीं की गयी, व्यवस्था को सही बताया गया।



तदुपरानत मण्डलायुक्त व डीआईजी ने थाना रानी की सराय का वृहद निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सबसे पहले सीसीटीएनएस डिपार्टमेन्ट को देखा, आनलाइन एफआईआर के सम्बन्ध में सम्बन्धित सिपाही से पूछताछ किया तथा कम्प्यूटर पर चेक भी कराया। थाने में स्थापित महिला हेल्पडेस्क काफी अन्दर स्थापित पाया गया, जबकि उसे सुविधाजनक स्थान पर होना चाहिए था, ताकि पीड़ित महिलायें आसानी से पहुंच सके। इसके अलावा पत्रावलियों का रख रखाव भी खराब था तथा कक्षों और परिसर में साफ सफाई का अभाव मिला, जिस पर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।


 इसी प्रकार निरीक्षण में पाया गया की विवेचक धीरज पटेल द्वारा समयान्तर्गत विवेचना पूर्ण नहीं की गयी है, जिसके लिए उन्हें स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अपराध रजिस्टर एवं ड्यूटी विवरण रजिस्टर के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि सिपाही प्रमोद द्वारा पुराने क्राइम को अद्यावधिक नहीं किया गया है, इस स्थिति पर अधिकारीद्वय द्वारा असन्तोष व्यक्त किया गया गया तथा सिपाही प्रमाद को अन्तिम चेतावनी निर्गत करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त व डीआईजी ने थाना परिसर में चल रहे निर्माण कार्य तथा नवनिर्मत बैरक को भी देखा। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि साइन बोर्ड पर बैरक से सम्बन्धित समस्त सूचनायें अंकित कराई जायें।

शामली एनकाउंटर में एक लाख के इनामी समेत 4 बदमाश ढेर बदमाशों की गोली लगने से इंस्पेक्टर घायल


 शामली एनकाउंटर में एक लाख के इनामी समेत 4 बदमाश ढेर


बदमाशों की गोली लगने से इंस्पेक्टर घायल


उत्तर प्रदेश के शामली मे सोमवार देर रात झिंझाना के उदपुर गांव के जंगल में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें मुस्तफा गैंग का एक लाख का इनामी अरशद और उसके तीन साथी गोली लगने से ढेर हो गए। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों की गोली लगने से इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए, जिनकी हालत को गम्भीर देखते हुए गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया।


सोमवार देर रात एसटीएफ मेरठ को सूचना मिली कि शामली के झिंझाना क्षेत्र में बदमाश लूट के इरादे से जा रहे हैं। सूचना पाते ही एसटीएफ मौके पर पहुंची। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि उदपुर के ईंट भट्ठे के पास ब्रेजा कार सवारों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि इसी बीच कार सवारों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग होती रही। सहरानपुर के गंगोह के एक लाख के इनामी मुकीम और मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग का सदस्य अरशद गोली लगने से घायल हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


इसके अलावा अरशद का साथी सोनीपत का मंजीत और हरियाणा के मधुबन का रहने वाला सतीश और एक अन्य को भी गोली लगी। इन तीनों की भी मौके पर मौत हो गई। सूचना पाते ही डीआईजी अजय कुमार साहनी, एसपी शामली रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे। बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचे भी बरामद किए गए हैं। वहीं बदमाशों की फायरिंग में इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गोली लगी है। उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


एसटीएफ के अनुसार, सोनीपत के मनजीत को किसी मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई हुई है। वह पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था। बाहर आने के बाद वारदातों को अंजाम दे रहा था। अब झिंझाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को करने की फिराक में बदमाश थे। एसटीएफ के अनुसार, एक लाख के इनामी अरशद पर शामली के अलावा सहारनपुर, हरियाणा के पानीपत में भी लूट, हत्या और अन्य मामले दर्ज हैं।


https://www.news9up.com/2025/01/blog-post_22.html

Monday, 20 January 2025

झांसी SSP दफ्तर में ही भिड़ गए सिपाही और दरोगा काफी देर तक चलती रही हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


 झांसी SSP दफ्तर में ही भिड़ गए सिपाही और दरोगा



काफी देर तक चलती रही हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


उत्तर प्रदेश के झांसी मे एसएसपी कार्यालय झांसी में सोमवार को एक सिपाही और दरोगा के बीच जमकर मारपीट हुआ। कार्यालय में मजमा जमा हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़ा खत्म कराया। सोशल मीडिया पर सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और कांस्टेबल अनुज कुमार के बीच मारपीट का यह वीडियो वायरल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना के पीछे सब इंस्पेक्टर संदीप यादव की कांस्टेबल पत्नी का तबादला बताया जा रहा है। संदीप पत्नी के तबादले के लिए प्रयासरत था और आरोप लगाया है कि अनुज एसएसपी को भ्रामक बातें कहकर उसकी पत्नी का तबादला नहीं होने दे रहा था। कांस्टेबल पर तबादले के नाम पर वसूली का भी आरोप लगाया है।  कांस्टेबल अनुज झांसी पुलिस ऑफिस में तैनात है जबकि संदीप महोबा में जीआरपी में तैनात है। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की शुरुआत हो गई है।


सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि पुलिस कार्यालय में एक सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल में वाद विवाद की सूचना मिली है। सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और कांस्टेबल अनुज कुमार के बीच विवाद हुआ है। संदीप यादव जीआरपी महोबा में नियुक्त है और अनुज कुमार रीडर कार्यालय झांसी में नियुक्त है। दोनों पुलिस लाइन कॉलोनी में आपस में पड़ोसी हैं। एक दूसरे को पहले से जानते हैं। संदीप यादव की पत्नी महिला आरक्षी हैं और जनपद झांसी में ही नियुक्त हैं। शहर क्षेत्र में इनकी नियुक्ति का समय पूरा होने पर इनकी पोस्टिंग देहात क्षेत्र में की गई थी। संदीप यादव प्रयास कर रहे थे कि पत्नी की पोस्टिंग फिर से शहर क्षेत्र में हो जाए। इसी बात को लेकर संदीप और अनुज में विवाद हुआ है।


सीओ ने बताया कि अनुशासन तोड़ने और जनता में पुलिस की छवि को धूमिल करने के लिए अब इंस्पेक्टर संदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी जीआरपी झांसी को अलग से रिपोर्ट भेजी जा रही है। पुलिस कार्यालय में नियुक्त आरक्षी के विरुद्ध भी आवश्यक दंडात्मक विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

आजमगढ़ सरायमीर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम नगदी समेत भारी मात्रा मे आभूषणों पर किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज कर जाँच मे जुटी पुलिस


 आजमगढ़ सरायमीर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम 


 नगदी समेत भारी मात्रा मे आभूषणों पर किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज कर जाँच मे जुटी पुलिस




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर कस्बे के मेन रोड पर स्थिति एक मकान मे चोरों ने बीती रात घर मे घुस कर नगदी सहित सोने, चांदी के भारी मात्रा मे जेवरो की चोरी होने की तहरीर पीड़िता ने थाने दी है। घटना स्थल पुलिस बूथ से चन्द कदम की दूरी पर है।


आप को बता दे की बेबी मौर्या पत्नी तीर्थ राज मौर्य मोहल्ला उत्तरी चुड़ीहार थाना व कस्बा सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने सरायमीर थाने दी गयी तहरीर मे बताया की चोरो द्वारा ढाई लाख नकदी समेत लाखों रुपए के आभूषण को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। 


मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया की सोमवार की बीती रात प्रतिदिन की भांति परिवार लगभग रात 12 बजे भोजन कर के बाद सो गए। प्रातः लगभग चार बजे बेबी मौर्या की नींद खुली तो देखा कि कमरे में रखी अलमारी का दरवाजा व उसके अंदर का लाकर खोला था। उसमें रखा सोने का दो चैन,दो झुमका, कर्धन, एक मानटीका, चांदी का तीन जुड़ी पायल, दो जुड़ी पावजेब, दस जुड़ी मीना, एक मोबाइल व ढ़ाई लाख रुपए नकद किसी ने चोरी कर उठा ले गया।


पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर डॉग स्टॉक टीम भी पहुँच कर जाँच की। पुलिस ने बताया कि चोरी संदिग्ध लगती है क्योंकि एक ही मकान में सात भाईयों का परिवार रहता है। जिस कमरा में चोरी होने की घटना बताई जा रही है उसमें चार लोग और उसके बरामदे में दो लोग सोए हुए थे। वहां तक जाने के लिए लगभग चार-पांच दरवाजा हो कर जाना पड़ता है मेन दरवाजा भी बंद था।



आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।

आजमगढ़ फूलपुर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित


 आजमगढ़ फूलपुर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी



आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एक युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है। आजमगढ़ में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर पुलिस टीम निगरानी कर रही है।


जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राम प्रसाद नाम के एक युवक ने 'आरके भारती आजमगढ़' के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई है। उसके द्वारा अपनी आईडी से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की गई है।


मामले को संज्ञान में लेते हुए युवक के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी युवक की तलाश के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


एसपी ग्रामीण आजमगढ़ चिराग जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस निगरानी कर रही है। इसके लिए सभी थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है, जो सोशल मीडिया को 24 घंटे चेक कर रही हैं।

आजमगढ़ निजामाबाद गेहूं के खेत में मिली वृद्ध की लाश पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, बोली- जमीन विवाद में पति को मारा डाला


 आजमगढ़ निजामाबाद गेहूं के खेत में मिली वृद्ध की लाश


पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, बोली- जमीन विवाद में पति को मारा डाला



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के डीहवाबारी गांव निवासी अशोक तिवारी (52) का सोमवार की सुबह दूसरे गांव की सरहद पर हत्या कर फेंका हुआ शव बरामद हुआ। मृतक की पत्नी ने जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।


डीहवाबारी (पिपरी) गांव निवासी अशोक तिवारी रविवार की रात रोज की भांति अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद सोने चले गए। सोमवार की सुबह दूसरे गांव के सिवान में गेहूं के खेत में उनका शव देखा गया।


 इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी सूचना मिलते ही तुरन्त पुलिस मौके पर पहुँच गई। हत्या की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जो जिधर से सुना उधर से घटनास्थल पर पहुंचने लगा। घटनास्थल पर काफी संख्या मे महिला और पुरुष एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। लोगों का कहना है कि अशोक तिवारी बहुत ही सीधे और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। इनके पास दो लड़के और तीन लड़कियां थीं। मृतक की पत्नी सरोज तिवारी रो-रो कर बेहोश हो जा रही थीं। पत्नी ने जमीन विवाद में पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।