Friday, 28 February 2025

आजमगढ़ फूलपुर कार की चपेट में आने से छात्र की हुई मौत बोर्ड की परीक्षा देकर मोटर साईकिल से वापस घर जाते समय हुई घटना


 आजमगढ़ फूलपुर कार की चपेट में आने से छात्र की हुई मौत



बोर्ड की परीक्षा देकर मोटर साईकिल से वापस घर जाते समय हुई घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विरादर खुटौली मिर्जापुर दुर्वासा मार्ग पर दिन में लगभग साढ़े तीन बजे इन्टर मीडिएट की परीक्षा मेहनगर से देकर मोटर साईकिल से वापस अपने गांव खुरासो आ रहे छात्र को पीछे से ही आ रही क्रेटा गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया।


जानकारी के मुताबिक हिमांशु यादव 18 वर्ष पुत्र शिवराज यादव निवासी खुरासो थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, चिरैयाकोट किसी विद्यालय में इन्टर का छात्र था, उसका सेंटर मेंहनगर गया था, सुबह की पाली में परीक्षा थी जिसे देकर वह अपने घर फूलपुर थाना क्षेत्र के खुरासो मिजार्पुर दुर्वासा मार्ग से वापस आ रहा था कि उसी मार्ग पर आजमगढ़ की तरफ से आ रहे वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी।


 सूचना पर पुलिस पहुची उपचार के नाम पर जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक दो भाई एक बहन थे, हिमांशु छोटा था बड़ा भाई इलाहाबाद रहकर शिक्षा ग्रहण करता है जिसका नाम आकाश यादव बताया गया है।

आजमगढ़ शहर कोतवाली फंदे पर लटका मिला युवक का शव 5 वर्ष पहले पत्नी से हो गया था सम्बन्ध विच्छेद


 आजमगढ़ शहर कोतवाली फंदे पर लटका मिला युवक का शव



5 वर्ष पहले पत्नी से हो गया था सम्बन्ध विच्छेद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।


 शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी शुभम सिंह (35) पुत्र स्व0 उदय प्रताप सिंह को शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे मां आशा देवी जगाने गई देखा कि शुभम पंखे के चुल्ले में गमछा से लटक रहा है, जिसकी सूचना परिजन पुलिस को दिये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। 


आसपास के लोगों ने बताया कि पत्नी ज्योति सिंह परानपुर सिधारी से पांच वर्ष पहले सम्बन्ध विच्छेद हो चुका था मृतक को एक पुत्र था, पुत्र से मिलने नहीं दिया जा रहा था।

रामपुर महिला सिपाही ने एसपी के सामने बयां किया अपना दर्द इंस्पेक्टर पर लगाया गंभीर आरोप, एसपी ने गठित की जांच टीम


 रामपुर महिला सिपाही ने एसपी के सामने बयां किया अपना दर्द



इंस्पेक्टर पर लगाया गंभीर आरोप, एसपी ने गठित की जांच टीम


उत्तर प्रदेश, रामपुर जिले मे महिला सिपाहियों से अभद्रता करने के मामले में टीआई (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) के खिलाफ जांच बैठ गई है। मामले में एसपी ने शाहबाद सीओ हर्षिता सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है। कुछ दिन पहले करीब पांच महिला सिपाही एसपी के सामने हाजिर हुई थीं। उन्होंने एसपी को एक प्रार्थनापत्र दिया था।


इसमें उन्होंने एसपी को बताया था कि टीआई उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते हैं। उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। ड्यूटी प्वाइंट पर बाथरूम की सुविधा नहीं है तो वह इधर-उधर जाती हैं, तो इस पर भी टीआई आपत्ति जताते हैं। फिलहाल, मामले की जांच के लिए एसपी ने टीम गठित कर दी है।


टीम में सीओ हर्षिता सिंह के साथ ही महिला थानाध्यक्ष रजनी द्विवेदी भी है। मामले में आरोप लगाने वाली महिला कांस्टेबल की जांच टीम बयान भी दर्ज कर रही है।



प्रार्थनापत्र किसी के खिलाफ कोई भी दे सकता है। महिला कांस्टेबल की सुबह मैराथन में ड्यूटी लगा दी थी। शिकायत होने पर हमने एसपी को बताया था कि इमरजेंसी ड्यूटी लगा दी थी। अभद्र भाषा और अन्य आरोप गलत हैं। - विजेंद्र सिंह, टीआई


टीआई के विरुद्ध महिला कांस्टेबल ने शिकायत की है। प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। पूरे मामले की जांच करा रहे हैं। - विद्यासागर मिश्र, एसपी

Thursday, 27 February 2025

मिर्जापुर घूस लेते रंगेहाथ पकड़ाया थाना प्रभारी... घसीटते हुए ले गई एंटी करप्शन की टीम!


 मिर्जापुर घूस लेते रंगेहाथ पकड़ाया थाना प्रभारी...


घसीटते हुए ले गई एंटी करप्शन की टीम!



उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। थाना प्रभारी गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें घसीट कर गाड़ी में बैठा लिया और शहर कोतवाली लेकर चली गई। 


बताया जा रहा है कि मुकदमा लिखने की एवज में थाना प्रभारी ने पीड़ित से 50 हजार रुपये की डिमांड की थी। पीड़ित पहली किस्त के रूप 30 हजार रुपये थाने लेकर पहुंचा। पहले से जाल बिछाए एंटी करप्शन के टीम ने पीड़ित को पैसा देते ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता हरिनारायन की भांजी के साथ चंदौली के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर हरि नारायण लड़के के खिलाफ मुकदमा लिखवाना चाहता था।


 हरिनारायन कई बार थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक चक्कर काटा, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। हरिनारायन ने 25 फरवरी 2025 को आईजीआरएस में शिकायत दर्ज कराई थी और एंटी करप्शन मिर्जापुर मंडल की टीम से संपर्क किया और अपनी बात बताई। एंटी करप्शन की टीम ने फरियादी की शिकायत को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।


 पहले से तय कार्यक्रम के तहत फरियादी गुरुवार को थाना प्रभारी को पैसा देने गया। इस दौरान 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


 एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि मुकदमा लिखने के एवज में थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह पीड़ित व्यक्ति से पैसे की मांग कर रहे थे। पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। थाना प्रभारी को पैसा लेते समय टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


https://youtu.be/YDbHLYZ8Epk?si=qxEg-BHAejRw8ABc

आजमगढ़ जीयनपुर आग की चपेट में आने से राख हुई आधा दर्जन दुकानें बीती रात हुई घटना, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, 10 लाख रुपये का नुकसान


 आजमगढ़ जीयनपुर आग की चपेट में आने से राख हुई आधा दर्जन दुकानें



बीती रात हुई घटना, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, 10 लाख रुपये का नुकसान




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनिकाडीह बाजार में अज्ञात कारणों से दुकानों में भीषण आग लग गई। जिससे दुकानों में रखा करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। वही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर पाया गया। लाखों का नुकसान होने से दुकानदारों के परिजन बिलखने को मजबूर हो गए हैं। 


जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनिकाडीह बाजार में बुधवार गुरुवार की रात करीब 2:00 बजे बहादुर के कपड़े प्रेस करने वाली दुकान, फूलचंद के पान की गुमटी, राजू प्रजापति के मिठाई की दुकान, रामकेश मौर्य के सब्जी की दुकान, राजेंद्र प्रजापति की सब्जी की दुकान, राजेश प्रजापति के मिठाई की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। वही आग की लपटों में दो गैस सिलेंडर भी आ गए जिससे आग ने और भी भीषण रूप अख्तियार कर लिया था। लोगों की भीड़ ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका परंतु तब तक काफी नुकसान हो चुका था।


 सबसे ज्यादा नुकसान राजेश प्रजापति की मिठाई की दुकान को पहुंची है इनका लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए हैं। गुरुवार को तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों के हुए नुकसान का आकलन किया और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया । वहीं गुरुवार सुबह 11:00 बजे मौके पर लोगों की भीड़ जुटी थी और लोग आग लगने के कारणों के बारे में तरह-तरह के चर्चा कर रहे थे।

आजमगढ़ जहानागंज पैमाइश के दौरान सपा नेता पर हमला थाने में नहीं हुई सुनवाई तो एसएसपी से लगाई गुहार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ जहानागंज पैमाइश के दौरान सपा नेता पर हमला



थाने में नहीं हुई सुनवाई तो एसएसपी से लगाई गुहार


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


उत्तर प्रदेश ,आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए लिखित तहरीर में सपा नेता दीपचन्द विशारत पुत्र स्व० स्वरुप ग्राम पोस्ट कारीसाथ, थाना जहानागंज, आजमगढ़ ने बताया कि मैं अनुसूचित जाति का सदस्य हूं। 


मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि 9 फरवरी 2025 को समय 11 बजे सुबह थाना दिवस के प्रार्थना पत्र के आधार पर पैमाईश के लिए लेखपाल मौके पर आये, परन्तु कुछ अपराधिक तत्व अजीत सिंह उर्फ बबलू व अरविन्द सिंह उर्फ रवि पुत्रगण कैलाश तथा अन्य कैलाश आदि आए और मुझे भद्दी गालियां तथा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए। इस दौरान मौके पर उपस्थित निलेश सिंह पुत्र स्व० कमला सिंह ग्राम तुलसीपुर व साधु सरन यादव पुत्र छोटू याद ग्राम कारीसाथ व संजय राय पुत्र संकठा राय ग्राम बरहतरि जगदीशपुर मौके पर बीच बचाव करके बचाये। उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई।


 पीड़ित ने बताया कि इस घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष जहानागंज को प्रार्थना पत्र दिया परन्तु कोई वैधानिक कार्यवाही नही की गयी। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जहानागंज थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Wednesday, 26 February 2025

आजमगढ़ सिधारी पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार महाकुम्भ मेला प्रयागराज व विभिन्न जनपदों में चोरी व छिनैती करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के हैं सदस्य तमंचा, पौने 6 लाख कीमत का सोना, छिनैती के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद


 आजमगढ़ सिधारी पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार



महाकुम्भ मेला प्रयागराज व विभिन्न जनपदों में चोरी व छिनैती करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के हैं सदस्य


तमंचा, पौने 6 लाख कीमत का सोना, छिनैती के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद


आजमगढ़, महाकुम्भ मेला प्रयागराज व विभिन्न जनपदों में चोरी व छिनैती करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पदार्फाश कर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद छिनैती गैंग के सक्रिय दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के लाखों रुपये के जेवरात, नकदी, तमंचा, कारतूस, बाइक आदि सामान बरामद किया है। सिधारी थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी, प्रभारी निरीक्षक तरवा कमलेश कुमार वर्मा व प्रभारी स्वाट नन्द तिवारी की संयुक्त पुलिस टीम ने मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर इटौरा मार्ग पुलिया के निकट छापेमारी की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चोरी, छिनैती गैंग के सक्रिय अपराधी कमलेश लोना पुत्र घुरे नोना निवासी शाहपुर फिरो थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस की गोली से घायल हो गया। वही गोविन्द वर्मा पुत्र सकून वर्मा निवासी चनि थाना रानीपुर जनपद मऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक, छिनैती के कुल 2,09,400 नगद, 65.36 ग्राम पीली धातू कीमत लगभग 5,78,000/- व मोबाइल फोन बरामद किया।


एसपी हेमराज मीना ने बताया कि पिछले दिनों जिले के 3 थाना क्षेत्र सिधारी, बरदह व तरवा में छिनैती की घटना हुई थी। पुलिस इनकी गिरफ्तारी में जुटी थी। आज मुठभेड़ के बाद चोरी व छिनैती गैंग के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गए है। इनके पास से तमंचा, पौने 6 लाख कीमत का सोना, छिनैती के जेवरात आदि बरामद हुए है। इनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है। ये सभी महाकुंभ में श्रद्धालुओं से जेवरात की छिनैती व चोरी किए थे और उसे लाकर गिरफ्तार सकून वर्मा को बेचे थे। आजमगढ़ में तीन थाना क्षत्रो में चार घटनाओं को अंजाम दिए थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गोविंद वर्मा छिनैती गैंग के संपर्क में लगातार था। ये इनके द्वरा लाये गए जेवरात को गला कर दूसरे ज्वेलर को बेचकर उनसे जेवरात लेता था।

मेरठ मुठभेड़ में मारा गया एक लाख रुपये का इनामी लॉरेंस बिश्रोई गैंग का था बदमाश 2 बजे भोर में यूपी एसटीएफ और पुलिस से हुई मुठभेड़


 मेरठ मुठभेड़ में मारा गया एक लाख रुपये का इनामी



लॉरेंस बिश्रोई गैंग का था बदमाश


2 बजे भोर में यूपी एसटीएफ और पुलिस से हुई मुठभेड़



उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार की सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। इसमें लॉरेंस बिश्रोई गैंग का बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया है। एसटीएफ की नोएडा यूनिट और पुलिस ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। जितेंद्र पर गाजियाबाद पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वह पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया था। उसे अदालत से उम्रकैद की सजा हो चुकी थी।


मिली जानकारी के अनुसार दो बजे के बाद भोर में यह एनकाउंटर हुआ है। मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में एसटीएफ और पुलिस ने जितेंद्र की घेराबंदी की थी। जितेंद्र को हथियार डालकर सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई। जितेंद्र को घायल होने के बाद पुलिस ने पकड़ लिया और इलाज के लिए तत्काल अस्‍पताल ले गई। अस्‍पताल में इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई।


एनकाउंटर में मारा गया जितेंद्र उर्फ जीतू हरियाणा के झज्‍जर के असौंदा सिवान गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज थे। डबल मर्डर में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार वह 2023 में पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसे तलाश रही थी। गाजियाबाद पुलिस ने जितेंद्र पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इस बीच जितेंद्र के बारे में एसटीएफ को सूचना मिली जिसके आधार पर जितेंद्र की मेरठ में घेराबंदी की गई जहां अंतत: एनकाउंटर में वह मारा गया।

मथुरा सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने दिखाया अपना असली रूप सदमे में आ गया दूल्हा; परिवार के सभी लोग हुए बेहोश


 मथुरा सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने दिखाया अपना असली रूप


सदमे में आ गया दूल्हा; परिवार के सभी लोग हुए बेहोश



उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के सुरीर कोतवाली क्षेत्र के गांव परसोती गढ़ी में शादी के बाद दुल्हन ने भोजन में बेहोशी की दवा मिलाकर ससुरालीजन को खिला दी। इसके बाद लाखों रुपये के जेवर और रुपये लेकर फरार हो गई। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।


 गांव परसोती गढ़ी निवासी कन्हैयालाल ने अपना घर बसाने के लिए एक बिचौलिए के माध्यम से महोबा निवासी कल्पना के साथ 19 फरवरी 2025 को कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद कन्हैयालाल दुल्हन को घर ले आया। घर में खुशी का माहौल था और महिलाएं मंगल गीत गाते हुए दुल्हन के सत्कार में लगीं थीं। गत रात दुल्हन ने भोजन में बेहोशी की दवा मिलाकर परिजन को खिला दी। इससे परिवार के लोग बेहोश हो गए। सुबह जब लोगों को होश आया तो नजारा देख हक्के-बक्के रह गए। दुल्हन घर से जेवरात व रुपये लेकर गायब थी। तलाश किया मगर दुल्हन का कोई पता नहीं चल सका। 


बताते हैं दुल्हन अपने भाई को साथ लेकर आई थी। सुरीर कोतवाली में दी गई शिकायत में आधार कार्ड पर पता महोबा जिला लिखा हुआ है। परिजन ने बिचोलिया से संपर्क किया तो उसका नंबर भी नहीं मिल रहा है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कांत मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

Tuesday, 25 February 2025

आजमगढ़ जीयनपुर रोडवेज बस में निजी बस ने मारी टक्कर, दर्जन भर यात्री घायल चालक ने दर्ज कराया मुकदमा, दूसरी बस से भेजे गए अन्य यात्री


 आजमगढ़ जीयनपुर रोडवेज बस में निजी बस ने मारी टक्कर, दर्जन भर यात्री घायल




चालक ने दर्ज कराया मुकदमा, दूसरी बस से भेजे गए अन्य यात्री



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जमसर गांव के सामने दोहरीघाट डिपो महाकुंभ मेल सरकारी बस में बारातियों से भरी निजी बस ने धक्का मार दिया, इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सरकारी बस चालक ने निजी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जमसर गांव के सामने रायल ढाबा के समीप आजमगढ़ से आ रही दोहरीघाट डिपो महाकुंभ मेल सवारी उतार रही थी, इस दौरान बारातियों से भरी अनियंत्रित निजी बस ने पीछे से धक्का मार दिया। निजी बस कुशीनगर से बारात लेकर वापस आ रही थी। इस दुर्घटना में दोनों बसों में सवार कुल एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा लाटघाट पुलिस चौकी को सूचना दी गई। मौके पर लाटघाट चौकी इंचार्ज जफर खान, जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह व 112 नंबर पुलिस की गाड़ी ने पहुंच कर एंबुलेंस से व ऑटो से यथाशीघ्र घायलों को इलाज के लिए लाटघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, वहीं गंभीर रूप से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर लाटघाट में स्थित निजी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। 


घायलों में मुख्य रूप से बिना पत्नी विनय कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी भरपटिया कुशीनगर, प्रभु नाथ ओझा पुत्र मुरली ओझा उम्र 39 वर्ष अत्रय नगर बभनौली कुशीनगर, कुलदीप सिंह पुत्र शेर सिंह उम्र 14 वर्ष शंकर पट्टी कुशीनगर, साधना सिंह पुत्री परमहंस सिंह उम्र 20 वर्ष बरखा पट्टी कुशीनगर, चईना देवी पत्नी अशोक सिंह उम्र 55 वर्ष शंकर पट्टी कुशीनगर, प्रतिक पटेल पुत्र मनोज पटेल उम्र 8 वर्ष अभवा दिकर कुशीनगर, प्राइवेट बस चालक राजनाथ यादव पुत्र पंचानन यादव उम्र 32 वर्ष निवासी हटा धुरियां कुशीनगर को गंभीर रूप से चोट आई। वहीं दोहरीघाट डिपो महाकुंभ मेल में यात्री गायत्री देवी पत्नी स्वामी नाथ उम्र 55 वर्ष निवासी पहाड़पुर बिहार, करन पुत्र ननकू उम्र 40 वर्ष निवासी पिचरी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़, रीता देवी पत्नी गणेश उम्र 35 वर्ष निवासी अमीलो मुबारकपुर जनपद आजमगढ़, परी पुत्री करन उम्र 4 वर्ष निवासी पिचरी मुबारकपुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका लाटघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज चल रहा है। 


जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने यात्रियों को दूसरी सरकारी बस में बैठकर गोरखपुर के लिए रवाना किया। दोनों बसों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। सरकारी बस चालक अशोक यादव निवासी जमालपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ की तहरीर पर निजी बस चालक पर मुकदमा पंजीकृत कर जीयनपुर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

जौनपुर हिजाब उतारने को कहा तो छात्राओं ने छोड़ी दसवीं की परीक्षा बिना पेपर दिए ही लौट, कहां हिजाब नहीं उतारेंगे भले न दें परीक्षा


 जौनपुर हिजाब उतारने को कहा तो छात्राओं ने छोड़ी दसवीं की परीक्षा




बिना पेपर दिए ही लौट, कहां हिजाब नहीं उतारेंगे भले न दें परीक्षा



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हिजाब (बुर्का) के लिए दसवीं की छात्राओं ने पूरे साल की मेहनत ही दांव पर लगा दी है। दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने पहुंची छात्राओं को जब हिजाब उतारने को बोला गया तो साफ इनकार कर दिया। हिजाब पहनकर प्रवेश नहीं मिला तो चार छात्राएं बिना परीक्षा दिए ही घर लौट गईं। मामला खुदौली के सर्वोदय इंटर कॉलेज का है। घटना की जानकारी के बाद से सोशल मीडिया पर इसे लेकर मामला गरमाया हुआ है। चारों में से एक छात्रा के पिता ने अपनी बेटी के कदम का समर्थन भी किया है। कहा कि आगे भी हिजाब में ही प्रवेश नहीं मिला तो बेटी परीक्षा नहीं देगी। सभी छात्राएं खेतासराय स्थित मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल की हैं।


देश की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाने वाली यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा सोमवार से ही शुरू हुई है। प्रयागराज को छोड़कर यूपी के सभी जिलों में सोमवार को परीक्षा आयोजित हुई। सुबह की पाली में दसवीं की हिंदी का पेपर आयोजित किया गया था। सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली परीक्षा केंद्र पर पहुंची चार छात्राओं को जब हिजाब उतारकर अंदर जाने के लिए बोला गया तो इनकार कर दिया। चारों ने हिजाब उतारने से मना कर दिया। जब हिजाब उतारे बिना स्कूल में नहीं जाने दिया गया तो चारों वापस घर चली गईं।


इनकी भनक कुछ देर में ही इलाके में फैल गई। मामला सोशल मीडिया पर भी तैरने लगा। इस पर केंद्र व्यवस्थापक दिनेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में जाने से पहले नियमों का पालन कराया जा रहा था। चारों छात्राओं ने नियमों का पालन करने से इंकार कर दिया और वापस चली गईं।


एक छात्रा के पिता अहमदुल्लाह का कहना है कि हमने चेकिंग के बाद हिजाब में ही परीक्षा देने की बात कही थी लेकिन स्कूल वाले नहीं मानें। उन्होंने कहा कि बच्चियों के साथ वह खुद गए थे। गेट पर ही छात्राओं को रोक दिया गया। हिजाब उतारकर अंदर जाने के लिए कहा गया। वहां खड़े एक टीचर से कहा गया कि किसी लेडीज टीचर से बच्चियों की चेकिंग करा लीजिए फिर हिजाब में ही जाने दीजिए, लेकिन वह नहीं माने। पिता ने भी साफ कहा कि बच्चियों को हिजाब में पेपर देने देंगे तभी बच्चियां परीक्षा देने जाएंगी। स्कूल ने भले ही चार छात्राओं के वापस जाने की बात कही है लेकिन अहमदुल्लाह ने दस छात्राओं के परीक्षा छोड़ने की बात कही है।

Monday, 24 February 2025

बरेली 3 सिपाहियों सहित 4 को 10-10 साल की कैद महिला एसपी पर जानलेवा हमले मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, अर्थदंड भी लगाया


 बरेली 3 सिपाहियों सहित 4 को 10-10 साल की कैद




महिला एसपी पर जानलेवा हमले मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, अर्थदंड भी लगाया




उत्तर प्रदेश के बरेली में एसपी यातायात रहीं कल्पना सक्सेना पर जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट ने चार दोषियों को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई। सभी आरोपियों पर 50 हजार रुपये का जुमार्ना भी लगाया गया। वर्ष 2010 में ड्यूटी के दौरान तत्कालीन एसपी ट्रैफिक कल्पना पर जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में कोर्ट ने सोमवार को चारों दोषियों को सजा सुनाई। आईपीएस कल्पना वर्तमान में गाजियाबाद में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हैं। घटना दो सितंबर 2010 को कैंट थाना क्षेत्र में हुई थी। एसपी ट्रैफिक कल्पना की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, दो सितंबर 2010 को वह चालक कांस्टेबल संजय सिंह, हमराह सिपाही ऋषिपाल व जीत सिंह के साथ चौकी चौराहे पर ड्यूटी पर थीं। कैंट क्षेत्र में मजार के पास हाईवे पर यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक रोककर अवैध वसूली की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचीं। वहां फरीदपुर की तरफ से आने वाले कुछ ट्रक सड़क किनारे खड़े थे। सड़क के दूसरी ओर मजार के पास कार खड़ी थी। कार में कुछ लोग बैठे थे व कुछ पास खड़े थे। अपना वाहन मजार से पहले ट्रकों की आड़ में खड़ा कराकर वह हमराह व चालक के साथ पैदल ही चल दीं। पास जाकर देखा तो कांस्टेबल मनोज चालक की सीट पर बैठा था। पास खड़ा दूसरा व्यक्ति रुपये ले रहा था। इससे यकीन हो गया कि पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। आरोपी पुलिसकर्मियों को पकड़ने के लिए वह हमराही के साथ कार के सामने पहुंच गईं।


 कार की पिछली सीट पर कांस्टेबल रविंद्र और रावेंद्र बैठे थे। एसपी को देखकर वहां भगदड़ मच गई। कल्पना सक्सेना ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो मनोज ने कार स्टार्ट कर उनको कुचलने की कोशिश की, पर वह बच गईं। एसपी ने चलती कार में ही कांस्टेबल मनोज की गर्दन पकड़ ली। कार रोकने के लिए कहा लेकिन आरोपियों ने ऐसा नहीं किया। पीछे बैठे सिपाही रविंद्र ने कल्पना के हाथों को पकड़ लिया। उनके सिर पर वार किए और कहा कि इसको कुचलकर मार दो। आरोपियों ने उन्हें 200 मीटर तक घसीटा। कई बार कार को तिरछा चलाकर कुचलने की कोशिश की। जब नहीं कुचल पाए तो उनको धक्का देकर भाग गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की। आरोपपत्र दाखिल किया। कोर्ट में 14 गवाह और 22 साक्ष्य पेश किए गए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने चारों को दोषी करार दिया। सोमवार को चारों दोषियों को सजा सुनाई गई।

आजमगढ़ सपा MLC गुड्डू जमाली ने मरीजों के इलाज व गरीब बच्चियों की शादी के लिए दी सहायता गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा : शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली


 आजमगढ़ सपा MLC गुड्डू जमाली ने मरीजों के इलाज व गरीब बच्चियों की शादी के लिए दी सहायता



गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा : शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले मे समाजवादी पार्टी के नेता वा विधान परिषद सदस्य (MLC) शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पूर्व विधायक मुबारकपुर ने अपने आजमगढ़ आवास से विभिन्न गांव वा क्षेत्र के असहाय गरीब मरीजों के इलाज व गरीब बच्चियों की शादी के लिए चेक द्वार एक लाख सैंतालीस हज़ार की आर्थिक मदद की।


इस दौरान शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहा कि मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा। गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है, मैंने बिना भेदभाव लोगों की हमेशा सेवा की है। मैं हमेशा अपने जिले व अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहता हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा। एमएलसी गुड्डू जमाली ने कहा कि राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य गरीब कमजोर जनता की सेवा करना है न कि राजनीति से कोई लाभ लेना है। उन्होंने यह भी कहा कि अल्लाह, (ईश्वर) का शुक्र है कि लोग मुझे इस लायक समझते हैं और यह उनका एहसान है कि मुझ पर भरोसा करते हैं।


 चेक पाने वालों में कन्हैया टंडवा 10 हज़ार, हैदर अली करार हुसैन 15 हज़ार, गणेश राजभर प्यारेपुर 15 हज़ार, नौशाद इस्लामपुरा 15 हज़ार, विद्यासागर 7 हज़ार, मोहम्मद अब्बास चंदवक 10 हज़ार, रिजवाना खातून पत्नी शमीम गोछा 10 हज़ार, सलाहुद्दीन चंदवक 5 हज़ार, एकराम सठियांव 5 हज़ार, प्रेमा यादव चकिया 5 हज़ार, अफ़रोज़ आजमगढ़ 15 हज़ार, मोरोकान 15 हज़ार आजमगढ़, एहसान अहमद 10 हज़ार, सरैयाँ मुबारकपुर, बेचा राम मुबारकपुर शामिल हैं।

आजमगढ़ अधिवक्ताओं ने फूंका केंद्रीय विधि मंत्री का पुतला काली पट्टी बांध कर कलेक्ट्रेट चौराहे तक किया प्रदर्शन


 आजमगढ़ अधिवक्ताओं ने फूंका केंद्रीय विधि मंत्री का पुतला


काली पट्टी बांध कर कलेक्ट्रेट चौराहे तक किया प्रदर्शन


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध लाए गए कानून के विरुद्ध सोमवार को अधिवक्ताओं द्वारा प्रदर्शन कर केंद्रीय विधि मंत्री भारत सरकार का पुतला फूंका गया और प्रदर्शन कर मांग की गई है कि सरकार द्वारा जो कानून लाया गया है वह मनमाना, निरंकुश और तानाशाही रवैए को प्रदर्शित करता है, इस कानून के माध्यम से सरकार हम अधिवक्ताओं को गुलाम बनाना चाह रही है, अधिवक्ता वादकारी के बीच अविश्वास पैदा किया जा रहा है इससे अधिवक्ता स्वतंत्र हो कर अपना कार्य नहीं करेगा, अधिकारियों कर्मचारियों पर नियंत्रण न कर पाने वाली सरकार अधिवक्ताओं को नियंत्रित करना चाह रही है क्योंकि अधिवक्ता वर्ग ही हर अन्याय के विरुद्ध मुखर होकर अपनी आवाज उठाता है, यही सरकार को खल रहा है, हम अधिवक्ता इसे स्वीकार नहीं करेंगे। नाराज अधिवक्ताओं ने शासन विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में काली पट्टी बांध कर कलेक्ट्रेट चौराहे तक पहुंचे। 


इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने एडवोकेट एमेंडमेंट बिल के प्रस्तावों को अधिवक्ता हितों के प्रतिकूल बताया। तत्पश्चात सर्वसम्मति से पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव करते हुए जुलूस निकाला। इस जुलूस में अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट, मंत्री नीरज द्विवेदी एडवोकेट, पूर्व मंत्री अनिल कुमार सिंह एडवोकेट, वीरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, मनोज सिंह एडवोकेट, अरुणेंद्र सिंह एडवोकेट, आशीष राय एडवोकेट, रविंद्र सिंह एडवोकेट, जितेंद्र यादव एडवोकेट, नायब यादव एडवोकेट, जनार्दन एडवोकेट आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।

जालौन स्कूल संचालक को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट सिर को धड़ से किया अलग, इस खुन्नस में घटना को दिया अंजाम


 जालौन स्कूल संचालक को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट



सिर को धड़ से किया अलग, इस खुन्नस में घटना को दिया अंजाम



उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां खेत के पास बनी पुलिया पर बैठकर रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे योग कर रहे तीन विद्यालयों के संचालक की कुल्हाड़ी से सिर काटकर हत्या कर दी गई। प्रहार ऐसा किया कि सिर कटकर धड़ से अलग होकर नीचे गिर गया और धड़ पुलिया पर औंधा पड़ा रहा। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और तीन-चार अज्ञात पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।


पूछताछ के लिए पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा कि प्रधानाचार्य की नौकरी से हटाने की रंजिश में हत्या की गई है। रामपुरा थाना क्षेत्र के सिलाउवा बुजुर्ग गांव निवासी विद्याराम आजाद (68) प्रतिदिन की तरह रविवार सुबह टहलने के लिए निकले थे। वह अपने खेत के पास बनी पुलिया पर बैठकर योग करने लगे। इसी दौरान पीछे से सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी गई। वारदात के करीब आधे घंटे बाद सुबह छह बजे उधर से गुजर रहे किसानों ने रक्तरंजित शव देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन विरोध करने लगे। आक्रोशित परिजनों ने करीब एक घंटे तक शव नहीं उठने दिया। एसपी के समझाने पर किसी तरह माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया।


विद्याराम के पुत्र दिनेश कुमार उर्फ रामजी ने बताया कि उनके पिता सहायक अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त थे। वह भीमनगर ऊंचा में तीन विद्यालयों, सेवा निकेतन विद्यालय, भीमराव जूनियर हाईस्कूल, भीमराम जूनियर इंटर कॉलेज संचालित करते थे। उनकी मां प्रेमा देवी इन विद्यालयों की प्रबंधक हैं। दिनेश ने बताया कि विद्यालय में भीमनगर निवासी रामखिलावन प्रधानाचार्य व रामचरन शिक्षक थे। वर्ष 2019 में अनियमितता के आरोप में उनके पिता ने उन्हें हटा दिया था। इस वजह से वह रंजिश रखते थे। वहीं, भीम नगर निवासी रामचरन जूनियर हाईस्कूल से सेवानिवृत्त हो चुके थे। इसके बाद भी वह रामखिलावन के भड़काने पर स्कूल आते-जाते थे। जबकि उनके पिता स्कूल आने का विरोध करते थे। इस पर वे लोग मारपीट करने पर आमादा हो जाते थे। इसी रंजिश में दोनों ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर पिता की हत्या की है।

Sunday, 23 February 2025

बरेली खेत में बेहोश मिला पीएसी जवान, कार में मिली पत्नी की लाश गाड़ी में मिला ये चौंकाने वाला सामान


 बरेली खेत में बेहोश मिला पीएसी जवान, कार में मिली पत्नी की लाश



गाड़ी में मिला ये चौंकाने वाला सामान



उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। बरेली के बिथरी चैनपुर में पत्नी को दवा दिलाने निकला आठवीं वाहिनी पीएसी का जवान कार से कुछ दूर खेत में पड़ा मिला। उसकी पत्नी कार में बेहोश मिलीं। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सुराग खंगाले। कार से मिले सिरिंज और इंजेक्शन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सिपाही का इलाज चल रहा है। मूलरूप से रामपुर के थाना मिलक के गांव सिहारी निवासी रवि कुमार की आठवीं वाहिनी पीएसी में तैनाती है। यहां वह सरकारी आवास में पत्नी मीनू (28) और चार साल की बेटी के साथ रहते थे।


शनिवार दोपहर पत्नी को दवा दिलाने के लिए वह कार से निकले थे। दोपहर एक बजे के बाद उन्होंने साथी सिपाही संजय को कॉल करके बताया कि फरीदापुर मंदिर के पीछे चार-पांच बदमाशों ने उनको घेर लिया है और पीट रहे हैं। संजय अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचे। संजय ने बताया जब वह पहुंचे तो रवि की कार रोड किनारे खड़ी थी। आगे की सीट पर उसकी पत्नी मीनू बेहोश पड़ी थीं।


लगभग 50 कदम की दूरी पर यूकेलिप्टस के बाग में रवि पड़ा था। संजय अपने साथियों के साथ रवि को उठाकर कार तक लाए और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने मीनू को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने पीएसी जवान से पूछताछ की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा का कहना है कि हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। सिपाही अभी कुछ सही ढंग से नहीं बता पा रहा। उसने जो घटनाक्रम बताया है वह संदिग्ध है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

मिर्जापुर 5 हजार की रिश्वत लेते दरोगा रंगेहाथ गिरफ्तार दारोगा को शहर कोतवाली लेकर आई पुलिस, कार्रवाई में जुटी


 मिर्जापुर 5 हजार की रिश्वत लेते दरोगा रंगेहाथ गिरफ्तार



दारोगा को शहर कोतवाली लेकर आई पुलिस, कार्रवाई में जुटी



उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले मे जिसके कंधे पर अपराध को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी हो अगर वो अपराधी बन जाए तो इसे क्या कहेंगे? मामला मिर्जापुर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जिगना थाना में तैनात दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।


 जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को जिगना थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर शकील अहमद को पांच हजार रुपये घुस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया। एंटी करप्शन की टीम दरोगा को कोतवाली शहर लेकर आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Saturday, 22 February 2025

आजमगढ़ रानी की सराय/सिधारी सड़क दुर्घटनाओं में 2 युवक की हुई मौत , एक घायल कार और ई-रिक्शा की टक्कर से हुआ हादसा


 आजमगढ़ रानी की सराय/सिधारी सड़क दुर्घटनाओं में 2 युवक की हुई मौत , एक घायल



कार और ई-रिक्शा की टक्कर से हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में दो अलग अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में जहां दो युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकबारी गांव निवासी ओमकार यादव (28) पुत्र रामदयाल शुक्रवार की रात लगभग 12.30 बजे ऊंचे गोदाम से बाइक लेकर अपने मित्र संजय यादव (38) पुत्र संचय यादव निवासी नयापुर तहबरपुर के साथ घर जा रहे थे जैसे ही वह सेमरहा रानी की सराय पहुंचे ही थे तभी कार से टक्कर होने से दोनों घायल हो गए। आस पास के लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते ही दोनों को रिफर कर दिया। परिजन दोनों को लक्षरामपुर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात लगभग 2.30 बजे ओमकार की मौत हो गई, वही संजय का इलाज चल रहा है। मृतक एक पुत्र एक पुत्री का पिता था। 


वहीं सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव निवास मो सेराज अहमद (29) पुत्र स्व राजाद अहमद शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे बाजार से समान लेकर पैदल घर जा रहा था जैसे ही कुछ दूर गया था तभी पीछे से ई रिक्शा की टक्कर होने से घायल हो गया। घायल को परिजन सिधारी स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए जहां डाक्टर ने रिफर कर दिया। परिजन रैदोपुर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात लगभग 3 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक पांच भाई एक बहन में सबसे छोटा था।

आजमगढ़ सिधारी गड्ढे में मिला जेई का शव रेलवे में थे तैनात, एक दिन पूर्व घर से हुए थे लापता


 आजमगढ़ सिधारी गड्ढे में मिला जेई का शव



रेलवे में थे तैनात, एक दिन पूर्व घर से हुए थे लापता



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे रेलवे में तैनात जेई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में मिलने सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 वाराणसी जिले के सेंट्रल रोड निवासी मुरली मनोहर आजमगढ़ जिले में रेलवे में जेई के पद पर तैनात थे, वे एक दिन पूर्व अचानक लापता हो गए थे। पल्हनी ब्लाक के पास बने रेलवे के आवास में रह रहे उनके परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गईं लेकिन जब वह नहीं मिले तो परिजनों ने सिधारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार को भी परिजन उनको तलाश कर रहे थे कि निमार्णाधीन बेलाइस ओवरब्रिज के पास रेलवे के द्वारा खोदे गए करीब 20 फिट गहरे गड्डे में उनका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आजमगढ़ पवई सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत, 3 बच्चियां घायल स्कूटी से ससुराल जाते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ पवई सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत, 3 बच्चियां घायल


स्कूटी से ससुराल जाते समय हुआ हादसा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के पास 21 फरवरी 2025 शुक्रवार को लगभग 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और उनके तीन बच्चियां घायल हो गई। मोहम्मद रफीक (48) व पत्नी हसीना (46) निवासी रुदौली अदाईपुर थाना मालीपुर जनपद आंबेडकर नगर ,अपनी स्कूटी से अपनी तीन बच्चियों के साथ अपने घर से रुदौली अदाईपुर थाना मालीपुर से अपनी ससुराल सिकरौर सहबरी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ जा रहा था। अभी वह पवई थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के पास सर्विस लेन पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही अनियंत्रित गति से चार पहिया टाटा अल्टोज कार ने टक्कर मार दी जिसमें पति व पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके तीनों बच्चियां आयशा (10), आरजू (12), जैनब (5) गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में चल रहा है।


 मृतक मोहम्मद रफीक घर पर रहकर सिलाई का काम करता था। मृतक के पास दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। तीन बच्चे साथ ही में थे। सूचना पाकर पवई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर उनके घर वालों को सूचना दिया। सूचना पाकर उनका लड़का सलमान और घर के लोग भी आ गए। मृतक के पुत्र सलमान द्वारा पवई थाने में तहरीर दी गई है। पवई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार और चालक दोनों पुलिस हिरासत में है।

Friday, 21 February 2025

आजमगढ़ सड़क पर उतरा अधिवक्ताओं का हुजूम लगाया आरोप, अधिवक्ताओं को नियंत्रित करना चाह रही है सरकार अधिवक्ताओं के विरुद्ध लाए गए कानून के विरुद्ध राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा


 आजमगढ़ सड़क पर उतरा अधिवक्ताओं का हुजूम


लगाया आरोप, अधिवक्ताओं को नियंत्रित करना चाह रही है सरकार


अधिवक्ताओं के विरुद्ध लाए गए कानून के विरुद्ध राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध लाए गए कानून के विरुद्ध आज सेंट्रल बार एसोसिएशन आजमगढ़ मंडल के अधिवक्ताओं द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडल आयुक्त आजमगढ़ को, तथा केंद्रीय विधि मंत्री भारत सरकार को संबोधित जिलाधिकारी आजमगढ़ को सौंपा गया।


ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सरकार द्वारा जो कानून लाया गया है वह मनमाना, निरंकुश और तानाशाही रवैए को प्रदर्शित करता है, इस कानून के माध्यम से सरकार हम अधिवक्ताओं को गुलाम बनाना चाह रही है , अधिवक्ता वादकारी के बीच अविश्वास पैदा किया जा रहा है इससे अधिवक्ता स्वतंत्र हो कर अपना कार्य नहीं करेगा, अधिकारियों कर्मचारियों पर नियंत्रण न कर पाने वाली सरकार अधिवक्ताओं को नियंत्रित करना चाह रही है क्यो कि अधिवक्ता वर्ग ही हर अन्याय के विरुद्ध मुखर होकर अपनी आवाज उठाता है, यही सरकार को खल रहा है, हम अधिवक्ता इसे स्वीकार नहीं करेंगे। आज के कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष जयप्रकाश व मंत्री शेषमणि तिवारी एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।

जौनपुर थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा 2 वारण्टी गिरफ्तार


 जौनपुर थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा 2 वारण्टी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा दो नफर वारण्टी 1. मु0नं0-1813/15 धारा-323/504/506/427 भादवि से सम्बन्धित वारंटी  रामदास पुत्र रामआसरे निवासी बडउर जपटापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर 2.मु0नं0-1968/15 धारा 323/504/506 भादवि से सम्बन्धित वारंटी  सिकन्दर पुत्र नन्हकू राम निवासी मझलीपट्टी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1.रामदास पुत्र रामआसरे निवासी बडउर जपटापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर। आपराधिक इतिहास-

1.मु0नं0-1813/15 धारा-323, 504, 506, 427 भादवि थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1.सिकन्दर पुत्र नन्हकू राम निवासी मझलीपट्टी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

आपराधिक इतिहास

1.मु0नं0-1968/15 धारा-323, 504, 506 भादवि थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।


 गिरफ्तारी टीम का विवरण-

1.उ0नि0 दुर्गा यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

2.उ0नि0 ऋषिदेव यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

3.हे0का0 शशिप्रकाश सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

4.हे0का0 अखिलेश यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

जौनपुर थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा 03 वाछिंत अभियुक्त को मारपीट में प्रयुक्त लाठी के साथ किया गया गिरफ्तार


 

जौनपुर थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा  03 वाछिंत अभियुक्त को मारपीट में प्रयुक्त लाठी के साथ किया गया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा 03 वाछिंत अभियुक्तगण 1.संजय उपाध्याय पुत्र स्व0 शीतला प्रसाद उपाध्याय  2. राज उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय 3.सुनीता पत्नी संजय उपाध्याय निवासीगण गजहरमऊ थाना बदलापुर जनपद जौनपुर  सम्बन्धित मु0अ0सं0-78/25  धारा- 109(1), 89, 115(2), 351(2), 333 बीएनएस थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 संजय उपरोक्त की निशानदेही पर मारपीट में प्रयुक्त लाठी को गेहू के खेत से बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय जौनपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।


गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण-

1.संजय उपाध्याय पुत्र स्व0 शीतला प्रसाद उपाध्याय निवासी गजहरमऊ थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।

2.राज उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय निवासी गजहरमऊ थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। 

3.सुनीता पत्नी संजय उपाध्याय निवासी गजहरमऊ थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।

  

गिरफ्तार करने वाली टीम-

उ0नि0 रामसमुझ सिंह, थाना बदलापुर जौनपुर।

हे0का0 विश्वेश द्विवेदी, थाना बदलापुर जौनपुर।

म0का0 अर्पिता मिश्रा, थाना बदलापुर जौनपुर।

आज़मगढ़ जीयनपुर पुत्री को जहर देकर मारने का पिता ने लगाया आरोप पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को लिया हिरासत में


 आज़मगढ़ जीयनपुर पुत्री को जहर देकर मारने का पिता ने लगाया आरोप


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को लिया हिरासत में


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन नरहन निवासी व्यक्ति ने पुत्री को जहर देकर युवक पर मारने का लगाया आरोप जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 जानकारी के अनुसार जमीन नरहन निवासी लक्ष्मण चौहान पुत्र चंद्रदेव चौहान ने जीयनपुर कोतवाली पर गुरुवार को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार की शाम को 6 बजे शिवम पुत्र विजय निवासी जमीन नरहन घर पर आया हुआ था इस दौरान अंजलि की माता और परिजन खेत में गए हुए थे, शिवम ने अंजलि को जहर पिला दिया। सूचना पर खेत से परिजन भागे हुए आए और अंजलि को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से डॉक्टर ने आजमगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने अंजलि को रात्रि लगभग 10 बजे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार की सुबह पिता लक्ष्मण चौहान की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शिवम पुत्र विजय को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई।

आजमगढ़ तरवां दूल्हे के मामा से एक लाख 10 हजार रुपए छीने मैरिज हॉल के सामने मोटरसाइकिल सवार ने दिया घटना को अंजाम थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ तरवां दूल्हे के मामा से एक लाख 10 हजार रुपए छीने

मैरिज हॉल के सामने मोटरसाइकिल सवार ने दिया घटना को अंजाम

थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे मुकदमा दर्ज


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना तरवां क्षेत्रान्तर्गत आरपीएम मैरिज वाटिका के सामने बीती रात 8:30 बजे के करीब बाइक सवार अभियुक्त द्वारा दूल्हे के मामा ओम प्रकाश सिंह से रुपए से भरा बैग छीन लिया गया। बैग में एक लाख दस हजार रुपये बताये जा रहे हैं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात करीब 8:30 बजे एक बारात आरपीएम मैरिज हॉल जा रही थी। दूल्हे के मामा बारात के आगे आगे चल रहे थे इस दौरान एक बाइक सवार युवक आया और उनके हाथ रुपए भरा बैग छीन लिया, बैग में करीब एक लाख दस हजार रुपए बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल तरवां थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की गई। जिसमें देखा गया कि एक लड़का अकेले जो मोटरसाइकिल से आया और बैग झपट्टा मार के छीनकर के चला गया।


 इस मामले में तरवां थाने मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध युवक की पहचान कर जल्द जल्द से उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

आजमगढ़ निजामाबाद हादसे में एक की मौत, 4 घायल अनियंत्रित कार की ऑटो से टक्कर लगने के बाद हुआ हादसा जिला मुख्यालय से दवा लेकर घर वापस जा रहा था मृतक


 आजमगढ़ निजामाबाद हादसे में एक की मौत, 4 घायल



अनियंत्रित कार की ऑटो से टक्कर लगने के बाद हुआ हादसा


जिला मुख्यालय से दवा लेकर घर वापस जा रहा था मृतक



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर में अनियंत्रित कार ने टेम्पो में टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो पलट गया और पांच लोग घायल हो गए। इस घटना में घायल एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 सरायमीर थाना क्षेत्र के पवईलाडपुर गांव निवासी नवनीत दुबे (34) अपनी पत्नी नेहा दुबे (32) व भांजी उजाला पाठक (23) के साथ जिला मुख्यालय में दवा लेने आया था। दवा लेकर वह घर वापस जा रहा था। वह जैसे ही निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर के पास पहुंचा ही था कि अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने ऑटो में साइड से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गया।


हादसे में नवनीत दुबे, नेहा दुबे, उजाला सहित पारा गांव के दो अन्य लोग घायल हो गए। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायमीर ले गए। जहां पर नवनीत की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर फूलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में गए, जहां तैनात चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराएं जहां उसकी मौत हो गई। नवनीत की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा है।

Thursday, 20 February 2025

आजमगढ़ पवई बाल-बाल बचे दरोगा, कान को छूते हुए निकल गयी गोली मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली


 आजमगढ़ पवई बाल-बाल बचे दरोगा, कान को छूते हुए निकल गयी गोली



मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पवई थाना के अंतर्गत 19 जनवरी को रात में जानवरों से भरी एक ट्रक पकड़ी गई थी जिसमें एक पकड़ा गया था बाकी चार भाग गए थे कि उसी को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि भागे हुए में से एक आरोपी मित्तुपुर की तरफ से मिल्कीपुर की तरफ आ रहा है ,इस सूचना पर थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र मय हमराही के साथ अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए चल पड़े ,और जाकर मिल्कीपुर बाजार के बगल पूर्वांचल एक्सप्रेस के अंडरपास पर घेराबंदी कर दी ,कुछ ही समय बाद मित्तुपुर की तरफ से एक बाइक आती हुई दिखाई दी जब पुलिस वाले रोकना चाहे तो वह आगे न बढ़कर वहीं से पूर्वांचल एक्सप्रेस के सर्विस लेन को पकड़कर अहिरौला की तरफ भागा, पवई पुलिस पीछा कर रही थी कि गोखवल अंडरपास के पास पहुंचा था कि आगे से थानाध्यक्ष अहिरौला अनिल कुमार सिंह भी आ गए। आगे से भी पुलिस देख कर वह मनेरकला जाने वाले रास्ते पर मुड़ गया और गिर गया। इतने में दोनों थाना की पुलिस पहुंच गई और उसको रुकने के लिए कहा। अपने को घिरा देख वह तमंचा से फायर किया। जो थानाध्यक्ष पवई के दाहिने कान के बगल से होती हुई निकल गई। जवाबी कार्रवाई में दोनों थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने रिवॉल्वर से फायर किया गया, इसके बाद कराहने की आवाज सुनाई दी। तब पुलिस उसके नजदीक जाकर देखा तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी हुई थी वह जमीन पर गिरा था। 


यह घटना लगभग सुबह साढ़े चार बजे की है। जब पुलिस ने उससे पूछा तो वह अपना नाम दिनेश कुमार निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी उच्चयना थाना खुटहन, जौनपुर बताया और यह भी बताया कि रात में गोवंश से भरी ट्रक को मैं ही चला रहा था और ट्रक छोड़कर भाग गया था। पुलिस द्वारा जब बाइक के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह सीडी डीलक्स बाइक मेरे साथी तैयब पुत्र जुरार निवासी जागापुर, थाना अहिरौला की है। उसने बताया कि हम और तैयब और खलकू उर्फ खालिद पुत्र जहीर निवासी जागापुर निजमापुर थाना अहिरौला, हम तीनों मिलकर 11 फरवरी 2025 को तीन गोवंश का वध करके उसकी मुंडी और अवशेष को अंडिका पुल के नीचे फेक दिया था। उसके पास से एक अदद 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक मिस कारतूस मिला।

आजमगढ़ मोहम्मदपुर अशोका इंग्लिश स्कूल मे विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन


 आजमगढ़ मोहम्मदपुर अशोका इंग्लिश स्कूल मे विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सभा अशोक नगर अरारा मे स्थिति क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अशोका इंग्लिश स्कूल मे बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों द्वारा अनेक उपकरण बनाए गए थे जिसका मुख्य अतिथि ने अवलोकन किया बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि को अवलोकन करते समय बनाए गए उपकरण के बारे में विस्तार  रूप से बताया गया।


 जानकारी के मुताबिक शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सभा अशोक नगर अरारा मे स्थित क्षेत्र का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अशोका इंग्लिश स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नंदाव दिनेश सरोज, ग्राम प्रधान इनावभार सुरेंद्र बिन्द, समाजसेवी संतोष सिंह "रांची", गोविंदा को विद्यालय की अध्यापिका द्वारा तिलक लगाया गया उसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित किया गया। उसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।


 विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते समय मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी के बारे में भी बच्चों से जानकारी ली गई जिस पर बच्चों द्वारा बनाए गए उपकरण के बारे में मुख्य अतिथि को बनाए गए उपकरण का जीवन में क्या महत्व है उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 5 द्वारा वाटर डिस्पेचर, कक्षा 6 द्वारा पवन चक्की, कक्षा 7 और 8 द्वारा सेव वाटर, कक्षा 10 द्वारा वॉटर पॉल्यूशन, कक्षा 12 द्वारा स्ट्रक्चर ऑफ़ डीएनए बनाया गया था। उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा विज्ञान प्रदर्शन में भाग लिए गए सभी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।


 विद्यालय के प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह विपिन ने कहा की विज्ञान प्रदर्शनियां, विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़ी जानकारी को साझा करने का एक तरीका हैं इनसे छात्रों को नए तथ्यों और आविष्कारों के बारे में जानकारी मिलती है साथ ही, ये छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक प्रतिभा को बढ़ाने में भी मदद करती हैं। 

इस मौके पर प्रधानाचार्य संदीप कुमार, क्षमा सिंह, ललिता राजभर, सरिता निषाद,संगीता बौद्ध, कंचन सरोज,खुशी पाठक, आरती कुमारी,प्रिया भारती, निर्मला,आनंद भारद्वाज,शैलेश कनौजिया, सिकंदर विश्वकर्मा, अरुण कुमार,मनोज यादव,धीरज कुमार,अकबर, नदीम, श्रीकांत समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।




आजमगढ़ गंभीरपुर से राहुल पाण्डेय की रिपोर्ट।

Wednesday, 19 February 2025

आजमगढ़ महराजगंज छोटी सरयू के किनारे मिला युवक का शव शव से कुछ दूरी पर खड़ी मिली मृतक की बाइक


 आजमगढ़ महराजगंज छोटी सरयू के किनारे मिला युवक का शव



शव से कुछ दूरी पर खड़ी मिली मृतक की बाइक



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के छोटी सरयू नदी के किनारे बुधवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। अक्षयवट ग्राम के पूर्व प्रधान ने लगभग 9:30 बजे ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कुछ ग्रामीण छोटी सरयू नदी के किनारे गए थे, तभी उन्होंने एक युवक का शव देखा। पूर्व प्रधान ने शव देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की।


 महराजगंज कोतवाली प्रभारी बिनय कुमार मिश्र के मुताबिक, युवक की पहचान बिन्देश्वरी पुत्र स्व. रामनवल ग्राम नरोत्तमपुर थाना महराजगंज के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में मृतक शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाया गया हैं, परन्तु जुटी भीड़ में कुछ लोगों ने मृतक को भारी नशा करने वाला बताया जिससे उसकी मृत्यु की आशंका जताई। मृतक के शव से कुछ दुरी पर उसकी बाईक सुनसान इलाके में खड़ी मिली। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। घटना की सूचना जैसे ही परिवार को मिली परिवार मौके पर पहुंचा। मृतक के पत्नी बच्चों व माँ का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार ने बताया कि विगत दो दिनों से मृतक घर नहीं आया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, 18 February 2025

आजमगढ़ जीयनपुर नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव जनेऊ के साथ गले में रूद्राक्ष की माला, चेहरे पर चोट के निशान


 आजमगढ़ जीयनपुर नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव



जनेऊ के साथ गले में रूद्राक्ष की माला, चेहरे पर चोट के निशान



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरई इस्माइलपुर नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। देर शाम तक कड़ी मशक्कत के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस फील्ड यूनिट के निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 9:30 बजे हरई इस्माइलपुर नहर में अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने की सूचना पर जीयनपुर कोतवाली के एस0एस0आई0 रविंद्र प्रताप यादव व अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज अजय यादव ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। देर शाम तक पुलिस शव की पहचान नहीं कर पाई।


 जीयनपुर पुलिस की सूचना पर फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर नमूना एकत्रित किया। फील्ड यूनिट के कार्य के बाद जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई गई जो गले में रुद्राक्ष की माला व सफेद चेकदार शर्ट व पेंट डार्क ग्रे कलर का पहन रखा था, शरीर पर जनेऊ भी धारण कर रखा है पेंट में रुमाल के अलावा कोई कागज नहीं मिला, जिससे पहचान की जा सके। चेहरे पर चोट के निशान व नाक पर खून जमा हुआ थाा। नहर में शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए।

आजमगढ़ निजामाबाद कोटा चुनाव के बाद जमकर चले लाठी-डंडे, 9 घायल, 3 की हालत गंभीर मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात


 आजमगढ़ निजामाबाद कोटा चुनाव के बाद जमकर चले लाठी-डंडे, 9 घायल, 3 की हालत गंभीर



मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरिया में कोटा के चुनाव में चुनाव के संपन्न होते ही बवाल हो गया। जमकर चले लाठी-डंडे में दर्जनों लोग घायल हो गये।


जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ग्राम सभा बड़हरिया में कोटा का चुनाव था. जिसमें ब्लॉक स्तर के अधिकारी कर्मचारी और एसडीएम निजामाबाद, एसओ निजामाबाद, चौकी इंचार्ज फरिहा सहित सभी लोग मौके पर उपस्थित रहे. दो प्रत्याशियों के बीच वोटिंग का कार्यक्रम आधार कार्ड दिखाते हुए हाथ उठाने की प्रक्रिया से हुई. जिसमें अनीता यादव पत्नी कमलेश यादव को 406 लोगों का समर्थन मिला. वहीं विपक्षी राकेश यादव को 338 वोट मिले. करवाई पूरा होने के बाद जीत की घोषणा हो गई। इसके बाद एसडीएम अतुल कुमार गुप्ता मौके से चले भी गए. पुलिस प्रशासन ने सबको मौके से हटाया।


 जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थक अपने लोगों को घर के लिए ले जा रहे थे कि ही बीच में घात लगाए कुछ अज्ञात लोगों द्वारा लाठी डंडा से हमला कर दिया गया. जिसमें नौ लोग घायल हो गये, घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी ब्लॉक मिजार्पुर पर मेडिकल मुआयना के लिए पहुंचे, स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर मौके पर एडिशनल एसपी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। निजामाबाद थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलती है तो मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

आजमगढ़ मेंहनगर नहर में मिली युवक की लाश घरेलू विवाद के बाद नाराज होकर निकला था घर से


 आजमगढ़ मेंहनगर नहर में मिली युवक की लाश


घरेलू विवाद के बाद नाराज होकर निकला था घर से



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित माइनर के समीप पुलिया के पास मंगलवार को सुबह लगभग 6:30 बजे युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। युवक की पहचान भोरमपुर निवासी 30 वर्षीय विक्की यादव पुत्र राजमनी यादव के रूप में हुई। लोगों ने मृतक के स्वजन व मेंहनगर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही मेंहनगर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दिया।


 मृतक एकलौता संतान था , वह बंगाल प्रांत में ट्रक चालक था। एक सप्ताह पूर्व घर आया था। सोमवार को रात्रि शराब का सेवन कर घर पहुँचा तो पत्नी सरोजा देवी फटकार लगाने लगी जिसे नागवार लगा तो पत्नी को मारने पीटने लगा, जिससे पत्नी को चोटे आ गई। पिता द्वारा डांट फटकार लगाने पर नाराज होकर घर से निकल गया। पूरी रात घर नहीं आया। मंगलवार को सुबह दौलतपुर गांव स्थित माइनर पुलिया के पास उसका शव मिला।


मृतक के दो पुत्र, एक पुत्री है। इस बाबत थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दिया गया मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम हो सकेगा।

Monday, 17 February 2025

आजमगढ़ बिलरियागंज फर्जी समिति बनाकर 50 लाख रुपये से अधिक सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, दर्ज किए बयान ग्रामसभा बिंदवल का मामला, सदस्यों की शिकायत पर शासन ने दिया जांच के आदेश


 आजमगढ़ बिलरियागंज फर्जी समिति बनाकर 50 लाख रुपये से अधिक सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, दर्ज किए बयान



 ग्रामसभा बिंदवल का मामला, सदस्यों की शिकायत पर शासन ने दिया जांच के आदेश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की बिलरियागंज विकासखंड की ग्राम सभा बिंदवल में समितियों का नियम विरुद्ध गठन कराकर ग्राम सभा के खातों का संचालन व आहरण करने की प्रमुख सचिव पंचायतीराज से शिकायत की गई थी। शिकायत अरविंद कुमार ने की थी, जिसमें फर्जी समिति का गठन कर 50 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया था। प्रमुख सचिव ने मंडलायुक्त को उक्त मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस क्रम में सोमवार को संयुक्त विकास आयुक्त ने ग्रामसभा में पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज किए। संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायतकर्ता सदस्यों को अपना बयान व साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया। संयुक्त विकास आयुक्त के निर्देश के क्रम में शिकायतकर्ता ग्राम सभा सदस्यों ने संयुक्त विकास आयुक्त के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते हुए साक्ष्य उपलब्ध कराया।


सदस्यों ने ग्राम प्रधान व ब्लॉक बिलरियागंज के संबंधित कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी तरीके से ग्राम समितियों का गठन करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्राम सभा के चयनित सदस्यों को किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं दी जा रही है ना ही आज तक समितियों का गठन किया गया। समितियों का फर्जी तरीके से गठन कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।

इस मामले पर संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर प्रकरण की जांच की जा रही है। आज सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं। साक्ष्य का अवलोकन करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ रौनापार मार्ग दुर्घटना में शिक्षक की हुई मौत नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई मोटर साईकिल निमंत्रण से वापस लौट रहा था घर, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल


 आजमगढ़ रौनापार मार्ग दुर्घटना में शिक्षक की हुई मौत


नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई मोटर साईकिल


निमंत्रण से वापस लौट रहा था घर, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के निवासी युवक नीलगाय बचाने के चक्कर में अनियंत्रित बाइक लेकर गिर गया, इस दौरान उसे काफी गंभीर चोटें आई। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वह निमंत्रण से वापस घर लौट रहा था।


जानकारी के अनुसार तुरकौली निवासी 32 वर्षीय रविंद्र मौर्य शादी के निमंत्रण से घर वापस आ रहा था। अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में वह मोटर साईकिल लेकर गिर गया, जिससे उसको गंभीर चोटे आयी। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई सुरेंद्र ने बताया कि रविवार को शाम लगभग 7:30 बजे के करीब रविन्द्र जमुवारी से शादी के निमंत्रण से खाना खाकर आ रहा था कि सामने नीलगाय आ गई। जिसको बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और रविंद्र गिर पड़ा, राहगीरों की सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे और रविंद्र को घर लाएं। सुबह ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में लगभग 9 बजे मौत हो गई। 


मृतक 6 भाइयों में छोटा था, माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक का कार्य करता था। मृतक के पास एक लड़की श्रेया 6 वर्ष व लड़का श्रेयांश 3 वर्ष है। मौत की सूचना सुनते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

आजमगढ़ मुबारकपुर आबकारी टीम ने पकड़ी 222 पेटी शराब गाजीपुर के रास्ते बिहार भेजने की थी तैयारी


 आजमगढ़ मुबारकपुर आबकारी टीम ने पकड़ी 222 पेटी शराब



गाजीपुर के रास्ते बिहार भेजने की थी तैयारी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की आबकारी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 222 पेटी शराब बरामद किया। इस दौरान टीम ने एक शराब तस्कर को भी हिरासत में लिया है। आबकारी इंस्पेक्टर सदर रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि यह शराब मऊ जिले से बिहार भेजे जाने की तैयारी थी। शराब लगभग 2000 लीटर के करीब बताई जा रही है। आबकारी टीम ने जब बारकोड को स्कैन किया तो यह माल मऊ जिले का होना पाया गया।


 इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय की तहरीर पर मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है। मऊ जिले से यह शराब आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलकर गाजीपुर के रास्ते बिहार भेजा जाना था। गाड़ी का चालक जितेंद्र कुमार पांडे भी मऊ जिले का ही रहने वाला है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह शराब 2023-2024 के लिए अनुमन्य थी।

एटा पत्नी के चक्कर में फर्जी आईपीएस बना पति बीवी की सेहली के परिजनों को हड़काने गया था आरोपी


 एटा पत्नी के चक्कर में फर्जी आईपीएस बना पति



बीवी की सेहली के परिजनों को हड़काने गया था आरोपी



उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी दो आईपीएस अधिकारियों को देखकर दंग रह गए. आईपीएस अधिकारी को देखकर तो एक बार एटा पुलिस में हड़कंप मच गया और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।


इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर एटा जनपद में लोगों को धमका रहा है, वह पुलिस का रौब दिखाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा है. इसके बाद मौके पर पहुंची जलेसर पुलिस भी आईपीएस अधिकारी को देखकर सकते में आ गई. दरअसल, इस घटना के पीछे दो सहेलियों का हाथ है. बताया जा रहा है कि दोनों सहेलियों में से अना अंसारी की शादी फिरोजाबाद में हुई थी, जबकि दूसरी सहेली जेबा की शादी एटा जिले के जलेसर कस्बे के रहने वाले सलमान से हुई है. जेबा से उसके पति से अनबन रहती है और कभी- कभी जेबा का पति उसके साथ मारपीट भी करता है।


इसकी शिकायत जेबा ने जब सपनी सहेली अना अंसारी से की तो उसने एक प्लान बनाया. इस प्लान के तहत अना ने अपने पति हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला को आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहना कर जेबा के पति को हड़काने के लिए एटा जिले के जलेसर कस्बे में उसके घर भेजा था. बीते 15 फरवरी को रात 10 बजे के करीब कुछ लोगों ने जलेसर थाना प्रभारी डॉ सुधीर राघव को सूचना दी. सूचना देने वाले ने बताया कि एक व्यक्ति आईपीएस की वर्दी पहन कर एक व्यक्ति और उसके परिजनों को हड़का रहा है, इतना ही नहीं फर्जी आईपीएस उन लोगों को जेल भेजने की धमकी भी दे रहा है।


इसकी सूचना मिलते जलेसर कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर राघव मौके पर पहुंच गए. उसे देखकर जलेसर कोतवाली प्रभारी को कुछ शक हुआ. इसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी तो पता चला कि वह फर्जी आईपीएस अधिकारी है. इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर जलेसर कोतवाली ले आई. गिरफ्तारी के बाद फर्जी आईपीएस अधिकारी गिड़गिड़ाने लगा।


जलेसर कोतवाली पुलिस ने फर्जी आईपीएस के रूप में एक नफर अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में फर्जी आईपीएस की पहचान हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला पुत्र रणधीर प्रताप सिंह बुंदेला निवासी चुंगी झांसी नाका थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर के रुप में हुई है। गिरफ्तार के बाद आरोपी फर्जी आईपीएस हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद इलाज के लिए उसे जलेसर भेज दिया। यहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया। आरोपी की जीवन रक्षा और गंभीर बीमारी के मद्देनजर 35(3) नोटिस तामील कराया गया। बाद में आस्वाथ्य कारणों की वजह से फर्जी आईपीएस की थाने से ही जमानत दे दी गई।


एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि जलेसर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर उसके पास कोई आईडी नहीं मिली है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Sunday, 16 February 2025

वाराणसी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी यह प्रेम कहानी 3 दिन से चल रही है पंचायत, प्रेमी मोह माया में फंसा


 वाराणसी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी यह प्रेम कहानी



3 दिन से चल रही है पंचायत, प्रेमी मोह माया में फंसा



उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के एक प्रेमी और एक प्रेमिका की अजब कहानी पुलिस के सामने आई है। पुलिस इस मामले में उलझ गई है। वहीं, प्रेमिका शादी की जीद पर अड़ी है, तो प्रेमी अपने परिवार की मोह माया में फंसा है। प्रेमिका ने पुलिस से शादी के लिए गुहार लगाई है। कहा कि प्रेमी और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखवाना है। थाने में तीन दिन से चल रही यह पंचायत पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है।


 चोलापुर थाना क्षेत्र की एक प्रेमी और एक प्रेमिका का पिछले चार साल से प्रेम संबंध है। दोनों के बीच पति-पत्नी में होने वाले रिश्ते को भी पूरा कर लिया है। अब प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ शादी करने की गुहार लेकर चोलापुर थाने पहुंची है। चोलापुर थाने में पिछले तीन दिन से मामले को लेकर पंचायत चल रही है। दोनों अलग-अलग जाति के हैं लेकिन ग्राम पंचायत एक है। थानाध्यक्ष चोलापुर ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका के बीच चार साल से संबंध है। शादी की बातचीत करने को लेकर प्रेमिका के साथ प्रेमी ने एक होटल में शारीरिक संबंध भी बनाया है।


 बताया कि प्रेमिका को टीबी की शिकायत पहले थी, जिस पर प्रेमी ने ही उसका इलाज करवाया। अब वह स्वस्थ है। प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ शादी करने की बात कर रही है। उसका कहना है कि वह मुकदमा नहीं लिखवाना चाहती। वहीं, प्रेमी के द्वारा बताया गया कि वह अपने मां-बाप को नहीं छोड़ सकता। जब मां-बाप हामी भर देंगे तो ही शादी हो पाएगी। प्रेमिका के मां-बाप ने प्रेमी युवक के साथ शादी करने की हामी भर दी है। तीन दिन से पुलिस चौकी मुर्दहा और थाने पर इस मामले को लेकर पंचायत चल रही है।


 थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती अपने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखवाना चाह रही है। उसकी जीद है कि वह शादी करेगी और दुल्हन बनाकर अपने प्रेमी के घर जाएगी। इस मामले को लेकर पुलिस काफी परेशान है।

आजमगढ़ सिधारी शाहगढ़ बंद घर में मिला महिला का शव पुलिस की मौजूदगी में खोला गया दरवाजा, शव पीएम को भेजा


 आजमगढ़ सिधारी शाहगढ़ बंद घर में मिला महिला का शव



पुलिस की मौजूदगी में खोला गया दरवाजा, शव पीएम को भेजा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव में मकान में महिला मृत अवस्था में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव निवासी रीता पाल (63) पत्नी राम जनम पाल अपने मकान शाहगढ़ में अकेली रहती थी। परिजनों को सूचना मिली कि दरवाजा दो दिन से अंदर से बंद है। इस सूचना के बाद परिजन आए और पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया तो रीता पाल मृत अवस्था में मिली। मृतका को एक पुत्र है।


 इस बावत सिधारी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया गिरने के चलते चोट से मौत प्रतीत हो रहा है, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मौत की असल वजह पीएम रिपोर्ट के आने के बाद स्पष्ट हो जायेगी।

आजमगढ़ सिधारी दूल्हा के भाई से 3 लाख रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश फरार द्वारपूजा के समय बाइक सवार 2 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम


 आजमगढ़ सिधारी दूल्हा के भाई से 3 लाख रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश फरार



द्वारपूजा के समय बाइक सवार 2 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के बयासी गांव के पास शुक्रवार की रात को दूल्हा के भाई से तीन लाख रुपये से भरा बैग लेकर बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर एसपी, सीओ सिटी ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी बुजुर्ग गांव निवासी इंद्रेश विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र विश्वकर्मा की शुक्रवार की रात को शादी थी। बारात सिधारी थाना क्षेत्र के बयासी गांव गई थी। रात करीब नौ बजे बारात के लोग द्वारपूजा के लिए जा रहे थे। दूल्हा के बड़े भाई दिनेश विश्वकर्मा रुपये से भरा बैग लेकर बारातियों के साथ पैदल चल रहे थे। 


इस दौरान एक बाइक सवार दो बदमाश आये। उन्होंने दूल्हा के भाई से रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। दिनेश ने बताया कि बैग में करीब तीन लाख रुपये थे। रुपये की छिनैती होने के बाद अफरा तफरी मच गई। शादी की खुशियों में सन्नाटा छा गया।


 बारातियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दूल्हा के भाई से छिनैती की सूचना मिलते ही एसपी हेमराज मीना, सीओ सिटी गौरव शर्मा, सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया बदमाशों का  पता नहीं चला। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Saturday, 15 February 2025

आजमगढ़ में बोले सांसद धर्मेंद्र यादव-बेड़ियों की जकड़न और अमेरिका से दोस्ती महाकुंभ में भीड़ का आंकड़ा है पर मृतकों और लापता लोगों का नहीं काला धन तो नहीं आया और न ही बेरोजगारों को मिली नौकरी, उपचुनाव में वोटो पर भी पड़ गया डाका


 आजमगढ़ में बोले सांसद धर्मेंद्र यादव-बेड़ियों की जकड़न और अमेरिका से दोस्ती


महाकुंभ में भीड़ का आंकड़ा है पर मृतकों और लापता लोगों का नहीं


काला धन तो नहीं आया और न ही बेरोजगारों को मिली नौकरी, उपचुनाव में वोटो पर भी पड़ गया डाका



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले मे पहुंचे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने शनिवार को अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने वक्फ संपत्तियों को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे कानून संशोधन को लेकर सवाल खड़े किए गए। वहीं महाकुंभ में भगदड़ के दौरान सरकार द्वारा मृतकों का आंकड़ा जारी न करने को लेकर आरोप लगाए गए।


उन्होंने कहा कि वक्फ की जो जमीनें है जिसे ऊपर वाले के नाम पर लोग दान करते हैं उस पर भाजपा के नेताओं की निगाह है। कानून को संशोधित कर अधिकारियों का प्रयोग कर और कुछ गैर जरूरी लोगों को वक्फ कमेटी डालकर जमीनों पर कब्जा करना चाहते हैं।


यह सब बातें बाद की हैं पहले बताओ बेरोजगारों को रोजगार कब मिलेगा, किसानों की आमदनी कब बढ़ेगी। स्विश बैंक से 100 दिन के अंदर काला धन आना था वह क्यों नहीं आया? आजादी के 75 साल में पहली बार एक डालर की कीमत 88 रुपये हो गई है। ऐसा पहली बार हुआ। इसका जवाब कब दोगे।


प्रयागराज में कुंभ के दौरान कितने लोग मरे इसका स्पष्ट आंकड़ा कोई मीडिया का साथी नहीं दे पा रहा है। वह बताते क्यों नहीं कि कितने लोग भगदड़ में मरे हैं। जब महाकुंभ में स्नान करने वाले की गिनती हो सकती है तो मरने वालों की गिनती क्यों नहीं। सरकार लापता लोगों की गिनती नहीं कर पा रही है।


मुझे इस बात की आशंका है कि वह इस दुनिया में नहीं है क्योंकि यह सभी लोग मिल नहीं पा रहे हैं। इस आवाज को हमारी पार्टी ने संसद में भी उठाया है। आजादी के 75 साल में ऐसा देश के लोगों का इतना अपमान कभी नहीं हुआ। जब रोजी रोटी की तलाश में गए लोग बेड़ियों में जकड़े हुए वापस भेजे जा रहे हैं।


कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में दोस्ती निभा रहे हैं। उपचुनाव में हार पर सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इन लोगों के द्वारा वोटों की डकैती की गई है। चुनाव आयोग से 500 लिखित शिकायतें की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रयागराज भीषण हादसे में 10 की मौत; 19 घायल श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस की आमने-सामने हुई टक्कर


 प्रयागराज भीषण हादसे में 10 की मौत; 19 घायल


श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस की आमने-सामने हुई टक्कर


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 19 घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


 जानकारी के अनुसार, मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हुई है। हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे। हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।