Saturday, 22 November 2025

आजमगढ़ शहर कोतवाली बहू का आरोप मेरे ससुराल में है अवैध असलहे की फैक्ट्री कोर्ट का आदेश लेकर घर में रहने पहुंची बहू को नहीं मिली घर में एंट्री, शहर कोतवाली का मामला


 आजमगढ़ शहर कोतवाली बहू का आरोप मेरे ससुराल में है अवैध असलहे की फैक्ट्री



कोर्ट का आदेश लेकर घर में रहने पहुंची बहू को नहीं मिली घर में एंट्री, शहर कोतवाली का मामला



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कोतवाली क्षेत्र के लछिरामपुर मोहल्ले में एक महिला और उसके दो नाबालिग बच्चों को न्यायालय के रहाईश आदेश के बावजूद ससुराल वालों ने घर में प्रवेश नहीं करने दिया। इतना ही नहीं, घर में अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने का गंभीर आरोप भी महिला ने लगाया है। पुलिस और डीपीओ टीम की मौजूदगी में ही अभियुक्तों ने गाली-गलौज की और धमकी दी, जिसके बाद टीम को महिला को वापस ले जाना पड़ा। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


 पीड़िता रागिनी सिंह पत्नी कुवर सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट एफटीसी (महिला न्यायालय) ने 15 सितंबर 2025 को उनके पक्ष में घर में रहने का आदेश पारित किया था। आदेश के अनुपालन के लिए 18 नवंबर 2025 को जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) टीम एवं कोतवाली व बलरामपुर पुलिस चौकी की टीम घर पहुंची। जैसे ही रागिनी सिंह अपने दोनों नाबालिग बच्चों उज्ज्वला सिंह व ज्योतिरादित्य सिंह के साथ घर में दाखिल होने लगीं, ससुराल के लोग कुवर सत्येंद्र प्रताप सिंह, कुवर विक्रम सूर्यवंश, कुवर शैलेंद्र प्रताप सिंह, पार्वती सिंह एवं वनिशा सिंह ने देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और प्रवेश करने से रोक दिया। पुलिस और डीपीओ टीम ने न्यायालय का आदेश दिखाया, लेकिन अभियुक्त भड़क गए और फौजदारी पर उतारू हो गए।


 महिला का आरोप है कि घर के अंदर अर्धनिर्मित नाल, कटर, गैस सिलिंडर, हथौड़ी, छीनी आदि रखकर सभी अभियुक्त मिलकर अवैध हथियार फैक्ट्री चला रहे हैं। पीड़िता ने इसका पहले भी विरोध किया था, इसी वजह से उन्हें घर में नहीं रहने दिया जाता। मौके पर चुपके से इस अवैध गतिविधि का वीडियो भी बना लिया गया है। अभियुक्तों के आक्रामक रवैए और जान-माल के खतरे को देखते हुए डीपीओ व पुलिस टीम ने महिला व बच्चों को घर में न रोककर वापस ले जाना उचित समझा और उच्चाधिकारियों को सूचना देने की बात कही। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


https://www.news9up.com/2025/11/blog-post_81.html

No comments:

Post a Comment