Wednesday, 22 October 2025

आजमगढ़ शहर कोतवाली कबाड़ गोदाम में भीषण आग मामले में दर्ज हुआ मुकदमा विस्फोटों और जहरीले धुएं से लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल, दरकने लगीं दीवारें और छतें


 आजमगढ़ शहर कोतवाली कबाड़ गोदाम में भीषण आग मामले में दर्ज हुआ मुकदमा




विस्फोटों और जहरीले धुएं से लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल, दरकने लगीं दीवारें और छतें


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बदरका चौकी क्षेत्र में मंगलवार रात एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना रात करीब 20:15 बजे की है, जब पुलिस चौकी ब्रह्मस्थान पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय को सूचना मिली कि एक कबाड़ गोदाम में आग लगी है। तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया।


आग कबाड़ गोदाम में इतनी तेजी से फैली कि आसपास के घनी आबादी वाले क्षेत्र में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। गोदाम में रखे कागज, गत्ता, प्लास्टिक, गाड़ियों के टायर, और पानी व शराब की बोतलों के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। समय-समय पर होने वाले विस्फोटों और जहरीले धुएं ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया। आसपास के मकानों की बिजली की वायरिंग जल गई, दीवारें और छतें दरकने लगीं। लोग अपने सामान और वाहनों को बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। पुलिस ने यातायात डायवर्जन कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने फोम और पानी का उपयोग कर काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। नगरपालिका की जेसीबी मशीनों की मदद से गोदाम की बाउंड्री तोड़कर कबाड़ को हटाया गया, जिससे आग को पूरी तरह बुझाया जा सका।



जांच में पता चला कि यह कबाड़ गोदाम पिन्टू ठठेरा, पुत्र बनारसी ठठेरा, निवासी अनंतपुरा, थाना कोतवाली, आजमगढ़ का है। गोदाम पिछले तीन वर्षों से बिना लाइसेंस और टिन नंबर के संचालित हो रहा था। यह गोदाम घनी आबादी के बीच स्थित है, जिसके कारण आग लगने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और जनजीवन संकट में पड़ गया। जांच में यह भी सामने आया कि पिछले वर्ष भी इस गोदाम में आग लगी थी, लेकिन गोदाम संचालक ने कोई सावधानी नहीं बरती और न ही इसे बंद किया। प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि पिन्टू ठठेरा के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

No comments:

Post a Comment