आजमगढ़ जीयनपुर गौशाला तस्करी मामले में प्रधान, सचिव व केयरटेकर पर मुकदमा दर्ज
मऊ एसओजी ने तस्करों के खेल को रात एक बजे किया था फेल
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में पशु तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे गौशालाओं को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। शनिवार-रविवार की रात अजमतगढ़ विकास खंड के पारनकुण्डा स्थित गौशाला से दो वाहनों द्वारा गोवंश ले जाने की कोशिश मऊ जनपद की एसओजी टीम की सक्रियता से विफल हो गई, लेकिन इस घटना ने जीयनपुर कोतवाली पुलिस समेत जनपद पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन यदि समय पर मऊ एसओजी नहीं पहुंचती तो बड़ी संख्या में गोवंश तस्करों के हाथ लग सकते थे। जांच में सामने आया कि गौशाला में हाल ही में बाहर से पशु लाए गए थे, वहीं घटना के समय केयरटेकर का गायब होना और प्रधान की जानकारी न होना संदेह को और गहरा करता है। जिला स्तरीय अधिकारियों की जांच के बाद बीडीओ अजमतगढ़ की तहरीर पर प्रधान, सचिव और केयरटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही बलिया नंबर की गाड़ियों का मिलना भी इस मामले में बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर रहा है। अब देखना होगा कि जीयनपुर कोतवाली पुलिस इस प्रकरण का खुलासा कितनी तेजी और गहराई से कर पाती है।
https://www.news9up.com/2026/01/blog-post_66.html

No comments:
Post a Comment