अलीगढ़ पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या
शादी से पहले से थे प्रेम संबंध, प्रेमी निकला रिश्ते का देवर
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव नगला हिमाचल में ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार (30) की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ऋषि की पत्नी ललिता ने अपने प्रेमी, जो रिश्ते में ऋषि का चचेरा भाई है, के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची। 17 जून की रात हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने ललिता को हिरासत में ले लिया है, जबकि आरोपी प्रेमी की तलाश जारी है।
पुलिस जांच में पता चला कि ललिता के अपने प्रेमी के साथ शादी से पहले से ही अवैध संबंध थे। ऋषि से शादी के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। इसकी भनक ऋषि को भी लग चुकी थी। सीओ छर्रा धनंजय सिंह के अनुसार, हत्या की साजिश में ललिता और उसके प्रेमी ने मिलकर ऋषि को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 17 जून 2025 की रात ऋषि को गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसका शव 18 जून 2025 की सुबह गांव में चाचा के मकान के पास पड़ा मिला।
ललिता ने पुलिस को गुमराह करने के लिए तहरीर दी थी कि गांव के एक व्यक्ति ने मोबाइल चोरी के आरोप में ऋषि से विवाद किया और उसी रंजिश में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस की गहन जांच में ललिता के प्रेम संबंध और साजिश का खुलासा हुआ। ललिता ने पूछताछ में बताया कि घर में शौचालय न होने के कारण वह रात 11:30 बजे अपनी आठ माह की बेटी के साथ चाचा सौदान सिंह के घर गई थी, जहां ऋषि उसे छोड़ने गया था। इसी दौरान साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई। ऋषि के परिजनों के अनुसार, वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और हरियाणा में ट्रक ड्राइवर था। उसकी दो साल पहले ललिता से शादी हुई थी। माता-पिता का निधन हो चुका है और तीनों भाई ड्राइवर हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी है और फरार प्रेमी की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment