Saturday, 12 April 2025

बदायूं महिला आईपीएस अधिकारी से सोशल मीडिया पर अभद्र चैट भारी मात्रा में पहुंची फोर्स में घर को चारों तरफ से घेरा युवक को हिरासत में लेकर गई थाने, लेकिन छोड़ा...


 बदायूं महिला आईपीएस अधिकारी से सोशल मीडिया पर अभद्र चैट


भारी मात्रा में पहुंची फोर्स में घर को चारों तरफ से घेरा


युवक को हिरासत में लेकर गई थाने, लेकिन छोड़ा...



उत्तर प्रदेश के बदायूं में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नोएडा से कई गाड़ियों में भर पुलिस फोर्स बदायूं पहुंच गई। इतनी बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स देखकर लोग हैरान रह गए। पुलिस ने एक घर को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। दरअसल नोएडा की दादरी थाना पुलिस आधा दर्जन गाड़ियों के साथ बदायूं के एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची थी। मूसाझाग थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गुलड़िया के रहने वाले अभिषेक पटेल पर नोएडा में तैनात एक महिला आईपीएस अधिकारी से सोशल मीडिया पर अभद्र चैट करने का आरोप लगा है। युवक ने किसी तरह महिला अधिकारी का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया था और लगातार उन्हें मैसेज करता रहा।


अधिकारी की शिकायत पर दादरी पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी की मदद से युवक की जानकारी जुटाई और मूसाझाग पुलिस की सहायता से दादरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। भारी पुलिस बल को देखकर नगर पंचायत में दहशत फैल गई। पुलिस ने अभिषेक के घर को चारों तरफ से घेर लिया और बिना किसी को कुछ समझने का मौका दिए युवक को हिरासत में ले लिया। मोहल्ले के लोगों ने कुछ पूछने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के रवैये को देखकर कोई सामने नहीं आया।


पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से ग्रामीण हैरान रह गए। मामले में मूसाझाग थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवक एक महिला आईपीएस अधिकारी के सोशल अकाउंट पर आपत्तिजनक चैट करता था। शिकायत के आधार पर दादरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। दादरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद माफीनामा लेकर छोड़ दिया गया है।

No comments:

Post a Comment