Wednesday, 30 July 2025

आजमगढ़ बरदह पति की डांट पत्नी को लगी नागवार, चूमा मौत का फंदा दूसरे के खेत में धान रोपने से नाराज था पति, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप


 आजमगढ़ बरदह पति की डांट पत्नी को लगी नागवार, चूमा मौत का फंदा



दूसरे के खेत में धान रोपने से नाराज था पति, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के सीसरेड़ी गांव में एक महिला ने बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



जानकारी के अनुसार, सीसरेड़ी गांव निवासी कुमकुम मंगलवार को धान रोपने किसी के खेत में चली गई थी। उसी को लेकर उसके पति ने उसे मारा पीटा था। इससे नाराज होकर कुमकुम ने बुधवार की दोपहर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुमकुम (30) पत्नी पंकज के दो बच्चे ऋषभ (7) और रौनक (5) है। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज कुलदीप मौर्य, बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह और सीओ भूपेश पांडेय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मौके पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई।


बताते चलें कि कुमकुम जब फंदा लगाया तब घर पर कोई नहीं था। बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल गए थे और उसका पति कोटे की दुकान पर राशन लेने गया था। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था केवल चिपका हुआ था। मौके पर उसके मामा-मामी पहुंचे और बताया मामला संदिग्ध लग रहा है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पारिवारिक कलह से महिला ने फंदा लगाया है, जैसा कि लोगों से पूछताछ में पता चला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आज़मगढ़ सरायमीर धूम-धाम से मनाया गया ज़ून चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव नूरुलऐन फ़िरोज़ी का जन्मदिन।


 आज़मगढ़ सरायमीर धूम-धाम से मनाया गया ज़ून चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव नूरुलऐन फ़िरोज़ी का जन्मदिन।



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के सरायमीर में राष्ट्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राज बहादुर, केंद्रीय संयुक्त प्रभारी मोहम्मद तारिक़ बदर,राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष हीरालाल यादव,राष्ट्रीय कार्यकारिणी काउंसलर अभय चंद्र गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष अधिवक्ता शाह आज़म, प्रदेश संरक्षक मोहम्मद यासिर,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद यासिर, मण्डल सचिव ज़रार अहमद,मण्डल प्रवक्ता मोहम्मद कासिम, मण्डल उपाध्यक्ष मोहम्मद ग़ालिब, जिला मीडिया प्रभारी अरबाज़ अहमद और भारी संख्या में सदस्यों तथा महिला कार्यकारणी पदाधिकारियों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया।


राष्ट्रीय सचिव नूरुलऐन फ़िरोज़ी ने संबोधन में कहा कि जन्मदिन की खुशी तो तब होगी जब हमारा संगठन देश भर में आशिक्षतों के बीच ज्ञान और जागरूकता की ज्योति जलाए, महिलाएं शशक्त हों गरीबों को अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा मिले जिससे एक शशक्त समाज का निर्माण हो, नूरुलऐन फ़िरोज़ी ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

आजमगढ़ गंभीरपुर शीशम के पेड़ पर लटकता मिला मैकेनिक का शव, इलाके में सनसनी 2 दिन से लापता थे राजेंद्र, बेटे ने बताया दुखद विवरण


 आजमगढ़ गंभीरपुर शीशम के पेड़ पर लटकता मिला मैकेनिक का शव, इलाके में सनसनी



2 दिन से लापता थे राजेंद्र, बेटे ने बताया दुखद विवरण


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंघड़ा गांव के सिवान में बुधवार सुबह एक शीशम के पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान धरनीपुर बिसया गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा (50 वर्ष), पुत्र सत्यनारायण के रूप में हुई। राजेंद्र गंभीरपुर बाजार में मैकेनिक की दुकान चलाते थे।


 स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, और पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है।



मृतक के पुत्र सूरज विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पिता सोमवार शाम से लापता थे। परिजनों ने उनकी तलाश में काफी प्रयास किए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि उनके पिता का शव सिंघड़ा गांव के वीरेंद्र यादव के खेत में शीशम के पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी फैला दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर दी है।

आजमगढ़ मेंहनगर बिना मान्यता के चल रहे 4 निजी विद्यालय होंगे बंद अवैध कक्षाएं बंद करने का निर्देश, विधिक कार्रवाई की संस्तुति


 आजमगढ़ मेंहनगर बिना मान्यता के चल रहे 4 निजी विद्यालय होंगे बंद



अवैध कक्षाएं बंद करने का निर्देश, विधिक कार्रवाई की संस्तुति



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रविकेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान कई निजी विद्यालयों में गंभीर अनियमितताएं पाईं। टेनी मोंटेसरी पब्लिक स्कूल (मेंहनगर), एमकेडी पब्लिक स्कूल (मुस्तफाबाद), और लक्ष्मी मॉडर्न पब्लिक स्कूल (जियासड़) बिना मान्यता और भवन मानकों की अनदेखी करते हुए संचालित हो रहे थे। वहीं, शिवम नेशनल स्कूल (देवरिया) में मान्यता से अधिक कक्षा एक से 12 तक की कक्षाएं अवैध रूप से चल रही थीं, जबकि इसे केवल अपर प्राइमरी और सेकेंडरी स्तर तक की मान्यता प्राप्त है। 



बीईओ रविकेश कुमार ने बताया कि इन स्कूलों को पहले भी नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अनुपालन नहीं हुआ। अब अंतिम चेतावनी देते हुए अवैध कक्षाएं तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर विधिक कार्रवाई की संस्तुति की है। बीईओ ने साफ कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ बरदह नाबालिग लड़की पर अत्याचार की दिल दहलाने वाली घटना शिक्षक और महिला कांस्टेबल ने पिटाई के बाद चिमटे से दागा, महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर शिक्षक की गलत नीयत ने तोड़ी मासूम की हिम्मत, पुलिस सिस्टम पर भी सवाल


 आजमगढ़ बरदह नाबालिग लड़की पर अत्याचार की दिल दहलाने वाली घटना


शिक्षक और महिला कांस्टेबल ने पिटाई के बाद चिमटे से दागा, महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर


शिक्षक की गलत नीयत ने तोड़ी मासूम की हिम्मत, पुलिस सिस्टम पर भी सवाल



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय अनाथ किशोरी के साथ हुए अमानवीय अत्याचार ने समाज को स्तब्ध कर दिया है। यह घटना न केवल एक मासूम पर हुए जुल्म की कहानी बयान करती है, बल्कि उस व्यवस्था की विफलता को भी उजागर करती है जो पीड़ितों की बजाय आरोपियों को संरक्षण देती है।


पीड़िता, जो अपने दो भाइयों के साथ गरीबी में जीवन बिता रही थी, कस्बे के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सदाशिव तिवारी के घर बर्तन धोने का काम करती थी। सदाशिव के एक मकान में महिला कांस्टेबल रीना द्विवेदी अपने पति के साथ किराए पर रहती थी। किशोरी ने आरोप लगाया कि शिक्षक की उस पर गलत नीयत थी। विरोध करने पर उसने काम छोड़ दिया, जिसके बाद शिक्षक ने बदला लेने की साजिश रची।


शनिवार को शिक्षक ने किशोरी को चोरी के झूठे आरोप में अपने घर बुलाया और बंधक बना लिया। किशोरी का भाई उसे बचाने पहुंचा, लेकिन दो सिपाहियों ने उसे थाने ले जाकर हिरासत में रखा। इसके बाद शिक्षक सदाशिव, कांस्टेबल रीना और उनके पति ने मिलकर किशोरी को रातभर बेरहमी से पीटा और गर्म चिमटे से कई बार दागा। उसकी चीखें अनसुनी रह गईं।


रविवार को रीना किशोरी को थाने ले गई, जहां जबरन समझौता करवाकर उसे छोड़ दिया गया। लेकिन किशोरी ने हिम्मत नहीं हारी और सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। एसपी के निर्देश पर बरदह पुलिस ने सदाशिव तिवारी, रीना द्विवेदी और उनके पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।


सीओ लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना समाज और प्रशासन के लिए एक गंभीर सवाल उठाती है कि आखिर कब तक मासूमों पर अत्याचार होता रहेगा और कब तक सिस्टम पीड़ितों की आवाज को दबाने की कोशिश करेगा?

Tuesday, 29 July 2025

आजमगढ़ जीयनपुर मान्यता 8 तक, 12वीं तक चल रही थी कक्षाएं बीएसए के निरीक्षण में इस प्राइवेट स्कूल का बड़ा झोल आया सामने अभिलेख सत्यापन और कड़ी कार्रवाई करने के लिए दिया आदेश


 आजमगढ़ जीयनपुर मान्यता 8 तक, 12वीं तक चल रही थी कक्षाएं



बीएसए के निरीक्षण में इस प्राइवेट स्कूल का बड़ा झोल आया सामने


अभिलेख सत्यापन और कड़ी कार्रवाई करने के लिए दिया आदेश


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की कमी के कारण स्कूल बंद किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिना मान्यता के स्कूलों का संचालन जोरों पर है। सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राजीव पाठक ने जीयनपुर बाजार के पास धनछुला में संचालित सेक्रेड हर्ट स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि स्कूल को केवल कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता प्राप्त है, लेकिन यह 12वीं तक की कक्षाएं संचालित कर रहा है। बीएसए ने स्कूल प्रबंधन को कड़ी चेतावनी देते हुए अवैध कक्षाओं को तत्काल बंद करने और तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।


निरीक्षण के दौरान बीएसए ने स्कूल प्रबंधक हरिकृष्ण बर्नवाल से मान्यता संबंधी अभिलेख मांगे, लेकिन संचालक द्वारा विलंब करने पर अभिलेख कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण को गैर-मान्यता प्राप्त कक्षाओं का संचालन बंद कराने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। साथ ही, संबंधित पटल सहायक को अभिलेखों का सत्यापन कर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया। स्थानीय अधिकारियों की चुप्पी और इस तरह के स्कूलों के संचालन पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह जानबूझकर अनदेखी है या इसके पीछे अन्य कारण हैं।

आजमगढ़ रौनापार हत्या कर लिया बेइज्जती का बदला 24 घंटे में हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक ईंट और खून से सने कपड़े बरामद


 आजमगढ़ रौनापार हत्या कर लिया बेइज्जती का बदला



24 घंटे में हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार


कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक ईंट और खून से सने कपड़े बरामद


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रौनापार थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की घटना का सफल अनावरण किया। इस मामले में एक अभियुक्त टिंकू उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक ईंट और खून से सने कपड़े बरामद किए गए।


बताते चलें कि 28 जुलाई 2025 को विजय कुमार पुत्र स्व. लक्ष्मण प्रजापति, निवासी हरिपरा, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ ने रौनापार थाने में तहरीर दी कि उनके भाई विनय कुमार की अज्ञात व्यक्तियों ने रात में ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। विजय को सूचना मिली थी कि दो दिन पहले विनय का रैचन्दपट्टी गांव के दो लड़कों से झगड़ा हुआ था, जिन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस आधार पर थाना रौनापार में मुकदमा अपराध संख्या 284/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत टिंकू उर्फ साहिल पुत्र देवेन्द्र हरिजन और एक बाल अपचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।


29 जुलाई 2025 को रौनापार थानाध्यक्ष मन्तोष सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त टिंकू उर्फ साहिल को बघावर तिराहे के पास बेलकुण्डा रोड से रात 1:10 बजे गिरफ्तार किया। बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में टिंकू ने बताया कि तीन दिन पहले विनय प्रजापति से शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में गालियां देने से उनकी गांव में बेइज्जती हुई थी। बदला लेने के लिए उन्होंने और उनके साथी ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। रात में विनय जब मोतीचंद के ट्यूबवेल के पास चारपाई पर सो रहा था, तब टिंकू ने ईंट से उसके सिर पर कई प्रहार किए, जबकि उनके साथी ने विनय का हाथ पकड़ा। हत्या के दौरान उनके कपड़ों पर खून के छींटे पड़ गए, जिन्हें उन्होंने रैचन्दपट्टी गांव के बाहर सरकारी ट्यूबवेल के पास सरपत में छिपा दिया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर खून से सने कपड़े बरामद किए।


पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण के लिए चल रहे अभियान के तहत यह त्वरित कार्रवाई अपराधियों में दहशत पैदा करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

https://www.news9up.com/2025/07/2_28.html

आजमगढ़ महाराजगंज भाला मारकर युवक की हत्या, 2 अन्य घायल बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप


 आजमगढ़ महाराजगंज भाला मारकर युवक की हत्या, 2 अन्य घायल



बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महानी देवारा जदीद गांव में बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक युवक की भाला मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।


मृतक की पहचान मनीराम निषाद (38 वर्ष, पुत्र जैतू निषाद) के रूप में हुई है, जो खेती-किसानी करता था। घायलों की पहचान चंदन कुमार (21 वर्ष, पुत्र मिसिर) और पुतुल (26 वर्ष, पुत्र मिसिर) के रूप में हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज ले जाया गया, जहां मनीराम निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।


पुलिस के अनुसार, मनीराम निषाद का अपने पड़ोसियों के साथ खंभे पर तार हिलाने को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान पड़ोसियों ने भाले से हमला कर दिया, जिससे मनीराम और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मनीराम की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची महाराजगंज थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कटिया कनेक्शन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Monday, 28 July 2025

आजमगढ़ रौनापार खेत में ट्यूबवेल पर मजदूर की निर्मम हत्या, सिर कुचला, 2 लोग हिरासत में सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन सहित फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची


 आजमगढ़ रौनापार खेत में ट्यूबवेल पर मजदूर की निर्मम हत्या, सिर कुचला, 2 लोग हिरासत में



सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन सहित फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के रचनपट्टी बालाजी गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत में बने ट्यूबवेल पर एक मजदूर का खून से लथपथ शव मिला। मृतक की पहचान विनय प्रजापति (निवासी हरिपारा, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ) के रूप में हुई है। विनय लंबे समय से गांव के मोती चंद पटेल के घर मजदूरी करता था।



पुलिस के अनुसार, रविवार रात विनय रोज की तरह खाना खाकर ट्यूबवेल पर सोने गया था। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखा, जिसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। सूचना मिलते ही रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। कुछ ही देर में सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयने के बाद जांच शुरू की। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मजदूर की हत्या ईंट से प्रहार कर की गई है। सर्विलांस और फॉरेंसिक टीमें साक्ष्य जुटा रही हैं। दो लोगों पर हत्या का संदेह है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है, और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।


https://www.news9up.com/2025/07/24.html

आजमगढ़ बिलरियागंज बैनामा के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार भुगतान के नाम पर दे दिया था फर्जी चेक, विरोध पर दी थी जान से मारने की धमकी

आजमगढ़ बिलरियागंज बैनामा के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


भुगतान के नाम पर दे दिया था फर्जी चेक, विरोध पर दी थी जान से मारने की धमकी



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सक्रिय कार्रवाई की। थाना बिलरियागंज पुलिस ने बैनामा के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी करने और फर्जी चेक देने के मामले में वांछित अभियुक्त सूर्य प्रताप सिंह उर्फ आर्यन सिंह को गिरफ्तार किया।



19 जून 2025 को दीपक सिंह, निवासी पड़री परानपुर, थाना बिलरियागंज, ने शिकायत दर्ज कराई कि सूर्य प्रताप सिंह और उनके पिता प्रमोद सिंह, निवासी रतसड़ कला, थाना गड़वार, बलिया ने फरवरी 2023 में जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा। जमीन (गाटा संख्या 152, तुकीर्बारी, बलिया) की कीमत 30 लाख रुपये तय हुई और दो साल में बैनामा करने का मौखिक करार हुआ। दीपक सिंह ने 31 मार्च 2023 से 2 सितंबर 2024 तक अभियुक्तों के खातों में 20 लाख रुपये का भुगतान किया।


 बैनामा करने की मांग पर अभियुक्तों ने इन्कार कर दिया और दीपक सिंह द्वारा पैसे मांगने पर सूर्य प्रताप सिंह ने 20 लाख का फर्जी चेक (चेक नंबर 39099, दिनांक 22.11.2024) दिया, जो यूनियन बैंक आफ इंडिया, भीमवर शाखा में डिसआॅनर हो गया। चेक पर सूर्य प्रताप ने अपने पिता के फर्जी हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद अभियुक्तों ने दीपक सिंह को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर थाना बिलरियागंज में मामला दर्ज किया गया और विवेचना उप-निरीक्षक लवकुश कुमार को सौंपी गई। 28 जुलाई दिन सोमवार को उप-निरीक्षक लवकुश कुमार और कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार सिंह की टीम ने अभियुक्त सूर्य प्रताप सिंह उर्फ आर्यन सिंह को भीमबर पुलिया के पास सुबह 10:45 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

Sunday, 27 July 2025

लखनऊ सिपाही की पत्नी ने फंदे से लटककर दी जान पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, इंस्टाग्राम में अपलोड किया वीडियो


 लखनऊ सिपाही की पत्नी ने फंदे से लटककर दी जान



पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, इंस्टाग्राम में अपलोड किया वीडियो



उत्तर प्रदेश, लखनऊ राजधानी के बख्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही अनुराग की पत्नी सौम्या उर्फ किरन सिंह ने दुपट्टे से पंखे के हुक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले सौम्या ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने सिपाही पति द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। 


जानकारी के अनुसार, सिपाही अनुराग बाना गांव में लालता सिंह के मकान में किराए के कमरे में पत्नी के साथ रहता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम दोपहर करीब 1:00 बजे मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम को बुलाया गया है और मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आजमगढ़ रेलवे सीओ ने जीआरपी थाना का किया निरीक्षण स्टेशनों पर चौकसी बरतने के दिए निर्देश


 आजमगढ़ रेलवे सीओ ने जीआरपी थाना का किया निरीक्षण



स्टेशनों पर चौकसी बरतने के दिए निर्देश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सावन माह में रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गोरखपुर अनुभाग के बलिया सर्किल के क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ने शनिवार को जीआरपी थाना आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले गार्द की सलामी ली। उसके बाद उन्होंने थाने में मौजूद अभिलेखों के रख-रखाव, जनसुनवाई डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, नवागत थाना भवन, नवागत पुलिस बैरक और मेस कक्ष की स्थिति की विस्तार से जांच की। साथ ही स्टेशनों पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए।


गोरखपुर अनुभाग के बलिया सर्किल के क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ने निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी बीबी राजभर को निर्देश दिया कि त्योहार और सावन के मौके पर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। साथ ही महिला यात्रियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए महिला हेल्प डेस्क को पूरी तरह सक्रिय रखने का निर्देश दिया। सीओ ने कहा कि भीड़भाड़ वाले समय में रेलवे स्टेशन पर अपराधियों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं, ऐसे में सतर्क रहना और समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करना आवश्यक है। उन्होंने पुलिस बल को हर हाल में यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा और यात्रियों को डायल 112, 1090, व 108 के बारे में विस्तार से जानकारी देने का निर्देश भी दिए। वह थाने पर तीन घंटे से अधिक समय तक निरीक्षण किए इसके बाद वह 07 बजे चले गए।


इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बी बी राजभर, उपनिरीक्षक धर्मराज, हेड दीवान दीपक पटेल, राणा प्रताप, इस्तेयाक अहमद, विजय कुमार, नीरज कुमार, सुरेश कुमार, जितेंद्र यादव, नवीन कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार, विक्रमादित्य मौर्य, धीरज यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें।

आजमगढ़ 2 प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश, एक को नोटिस जारी अवैध स्कूलों पर BSA की सख्त कार्रवाई, प्राथमिक विद्यालय में बदहाल स्थिति, हेडमास्टर को BSA की फटकार


 आजमगढ़ 2 प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश, एक को नोटिस जारी



अवैध स्कूलों पर BSA की सख्त कार्रवाई, प्राथमिक विद्यालय में बदहाल स्थिति, हेडमास्टर को BSA की फटकार



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राजीव कुमार पाठक ने शनिवार को सठियांव शिक्षा क्षेत्र के अमुड़ी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल का परिवेश बदहाल, रंगाई-पोताई न होने, शौचालय में ताला, और एक ही शिक्षक द्वारा कक्षाओं का संचालन जैसी अनियमितताएं पाई गईं। 70 नामांकित बच्चों में से केवल 46 मौजूद थे। खर्च धनराशि का विवरण न दे पाने पर प्रधानाचार्या फौजिया खातून को BSA ने फटकार लगाई और तीन दिन में जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया।


BSA ने रानी की सराय शिक्षा क्षेत्र के ऊंची गोदाम में कई प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण किया, जहां वैष्णों देवी स्कूल और एजम्पसन एकाडमी बिना मान्यता के संचालित पाए गए। बाबा विश्वनाथ जूहा स्कूल में मान्यता से अधिक कक्षाएं चलाने का मामला सामने आया। इन स्कूलों को बंद करने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। जिले में आधा दर्जन से अधिक अवैध स्कूलों के संचालन की पुष्टि हुई, जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। BSA ने साफ किया कि अवैध स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी और संबंधित शिक्षा क्षेत्र के अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा।


BSA राजीव कुमार पाठक ने बताया कि “अमुड़ी प्राथमिक विद्यालय में कमियों के लिए प्रधानाचार्या को नोटिस दी गई है। जिले में अवैध स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित नहीं होने दिए जाएंगे, और ऐसे स्कूल पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा।

Saturday, 26 July 2025

आजमगढ़ अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, 10 लाख रुपये के आभूषण और नकदी बरामद गिरोह के 5 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, 10 लाख रुपये के आभूषण और नकदी बरामद



गिरोह के 5 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार




उत्तर प्रदेश के, आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में आजमगढ़ पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली पुलिस ने चार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये कीमत के चोरी के आभूषण, दो घड़ियां (फास्ट्रैक और रोलैक्स), और 31,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।


 पुलिस ने 25 जुलाई 2025 को ठंडी सड़क, बंधा रोड पर मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों—अंकित वर्मा (26), विशाल चौहान (25), रोशन गुप्ता (30), विजय सेठ उर्फ कोमल (25), और पवन सेठ (45) को गिरफ्तार किया। बरामद सामान में सोने-चांदी के आभूषण, एक पेंचकस, और नकदी शामिल हैं।


चोरी की घटनाओं में बीते 12 जुलाई को कोल बाजबहादुर में आलोक गुप्ता के घर से दो मोबाइल फोन, सोने-चांदी के आभूषण, और अन्य कीमती सामान चोरी हुआ। इसी तरह 18 जुलाई को जजेज कॉलोनी, सिविल लाइन में दो न्यायिक अधिकारियों अभिलाषा सैनी और तारिफ मुस्तफा खान के बंद सरकारी आवासों से चोरी हुई थी। चोरों ने चांदी की अंगूठी, 20,000 रुपये नकद, और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराए। इसके अतिरिक्त, थाना मेहनगर और सिधारी में दर्ज एक-एक अन्य चोरी के मामलों का भी खुलासा किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका पांच सदस्यीय गिरोह सुनियोजित तरीके से काम करता था।


 विशाल चौहान और अंकित वर्मा शहर में बंद घरों की रेकी करते थे। पेंचकस की मदद से ताले तोड़कर वे आभूषण और नकदी चुराते थे। चोरी का माल रोशन गुप्ता, विजय सेठ, और पवन सेठ को सस्ते दामों में बेचा जाता था, जो मेहनगर में आभूषण और गल्ले की दुकानें चलाते हैं। इस आॅपरेशन का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली यादवेंद्र पांडेय ने किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी, यश सिंह पटेल, अभिषेक कुशवाहा, और अन्य कॉन्स्टेबल शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्तों, विशेष रूप से विशाल चौहान और अंकित वर्मा, का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें दिल्ली और आजमगढ़ में चोरी और शस्त्र अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज बताए गए हैं।

Friday, 25 July 2025

आजमगढ़ शहर कोतवाली लाइब्रेरी के अंदर मनबढ़ ने फाड़ा युवती का कपड़ा विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीटा, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ शहर कोतवाली लाइब्रेरी के अंदर मनबढ़ ने फाड़ा युवती का कपड़ा



विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीटा, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के हिरापट्टी में एक युवती और उसकी भान्जी के साथ मारपीट, कपड़े फाड़ने और सार्वजनिक स्थान पर अपमानित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने शहर कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है।


पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह और उनकी भान्जी लाइब्रेरी में पढ़ने जाती हैं। लाइब्रेरी में पढ़ने वाला प्रदुम्न सिंह, जो हिरापट्टी का निवासी है, लंबे समय से उनका पीछा करता था और अश्लील टिप्पणियां करता था। 24 जुलाई 2025 को शाम करीब 6:30 बजे लाइब्रेरी में प्रदुम्न ने फिर से अश्लील टिप्पणियां कीं और भान्जी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जब मैने इसका विरोध किया तो प्रदुम्न ने हम दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी और मेरे कपड़े फाड़ दिए, जिससे मैं अर्धनग्न अवस्था में आ गईं और सहम गईं।


शिकायत के अनुसार, इसके बाद प्रदुम्न के पिता दानबहादुर सिंह लाठी-डंडों के साथ आए और उनके साथ 3-4 अन्य लोग भी थे, जिन्होंने मेरे और मेरी भान्जी के साथ मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि इन अन्य लोगों के नाम और पते उन्हें नहीं पता। पीड़िता ने शहर कोतवाली प्रभारी से इस मामले में FIR दर्ज करने और कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर प्रदुम्न सिंह पुत्र दानबहादुर सिंह निवासी हीरापट्टी, कोतवाली, दानबहादुर सिंह सहित 3-4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आजमगढ़ महाराजगंज/बिलरियागंज प्रेमिका से मिलने गए युवक की रहस्यमयी मौत गुरुवार की शाम कुछ लोगों के साथ निकला था घर से, पुलिस जांच में जुटी


 आजमगढ़ महाराजगंज/बिलरियागंज प्रेमिका से मिलने गए युवक की रहस्यमयी मौत



गुरुवार की शाम कुछ लोगों के साथ निकला था घर से, पुलिस जांच में जुटी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में एक 30 वर्षीय युवक दीनदयाल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक बिलरियागंज कस्बे का निवासी था। घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, दीनदयाल गुरुवार शाम को अचानक अपने घर से निकला था। परिजनों का कहना है कि कुछ लोग उसे अपने साथ ले गए थे, जिसके बाद वह लौटा नहीं। रातभर तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह सैदपुर शिवपुर निवासी राजमती देवी के घर से आए एक फोन कॉल ने परिजनों को झकझोर दिया। कॉल में बताया गया कि दीनदयाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और वह गंभीर हालत में है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां दीनदयाल की हालत बेहद नाजुक थी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है।


बताया जाता है कि दीनदयाल का सैदपुर गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, और वह अक्सर उससे मिलने जाता था। आशंका है कि प्रेम-प्रसंग के चलते उसे बुलाकर मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हुई। बिलरियागंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस राजमती देवी और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा।

आजमगढ़ सरायमीर लड़की को भगाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लड़की बरामद


 आजमगढ़ सरायमीर लड़की को भगाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लड़की बरामद 


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर से नाबालिक लड़की के अपहरण के मामले में वांछित आरोपी सत्यम उर्फ पटेलू को पुलिस ने दिनाँक 24 जुलाई 2025 को करछा मोड से गिरफ्तार किया।


थाना प्रभारी सरायमीर निहार नन्दन ने बताया की लड़की को भी बरामद कर लिया गया हैं। 06 जून को क्षेत्र की एक महिला ने उसकी बेटी को भगा लें जाने का आरोप सत्यम उर्फ पटेलू पर लगाया था। इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया था।

Thursday, 24 July 2025

आजमगढ़ BSA ने 4 प्राइवेट विद्यालयों को बंद करने का दिया निर्देश निरीक्षण के दौरान स्कूलों में अव्यवस्था, सुरक्षा मानकों की अनदेखी और बिना मान्यता संचालन की मिली गंभीर खामियां


 आजमगढ़ BSA ने 4 प्राइवेट विद्यालयों को बंद करने का दिया निर्देश



निरीक्षण के दौरान स्कूलों में अव्यवस्था, सुरक्षा मानकों की अनदेखी और बिना मान्यता संचालन की मिली गंभीर खामियां



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने विशेष सचिव के आदेश के तहत आज सुबह 10 बजे से कोयलसा और महराजगंज क्षेत्रों में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में अव्यवस्था, सुरक्षा मानकों की अनदेखी और बिना मान्यता संचालन की गंभीर खामियां पाई गईं। BSA ने ऐसे स्कूलों को तत्काल बंद करने और बच्चों को निकटतम मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश कराने के निर्देश दिए।



कोयलसा क्षेत्र के देउरपुर बाजार में स्थित एसआरपी पब्लिक स्कूल में बिना मान्यता नर्सरी से कक्षा 5 तक 150 से अधिक बच्चे पढ़ रहे थे। स्कूल में अव्यवस्था और सुरक्षा मानकों की कमी पाई गई। बीएसए ने प्रबंधक विपुल वर्मा को स्कूल बंद कर बच्चों को अन्य स्कूलों में प्रवेश कराने का आदेश दिया।


 मदर शारदा कॉन्वेंट स्कूल, हँसेपुर सरैया इंग्लिश मीडियम स्कूल में 190 से अधिक बच्चे बिना योग्य शिक्षकों और मान्यता के पढ़ाए जा रहे थे। बीएसए ने प्रबंधक आशुतोष चौबे को स्कूल बंद करने और मान्यता प्राप्त होने तक संचालन न करने की सख्त हिदायत दी। 


महराजगंज क्षेत्र में नवीन ज्ञान भाष्कर शिक्षण सेवा संस्थान, उसूरपुढवा स्कूल को केवल कक्षा 1 से 5 तक की मान्यता है, लेकिन यह नर्सरी से 10वीं तक संचालित हो रहा था। कक्षा 6 से 10 तक के 350 से अधिक बच्चे बिना मान्यता पढ़ रहे थे। कक्षाओं की कमी और अव्यवस्था पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताई और अतिरिक्त कक्षाओं को बंद करने का आदेश दिया।


महराजगंज चौराहे के निकट लाल बहादुर शास्त्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिन शेड में चल रहा था, जहां न पंखे थे, न बैठने की समुचित व्यवस्था। 450 से अधिक बच्चे गर्मी में बेहाल थे और अनट्रेंड शिक्षकों के डर से बोलने में असमर्थ थे। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल तत्काल बंद कराने और अनुपालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बीएसए ने सभी स्कूल प्रबंधकों को नियमों का पालन करने और बच्चों की शिक्षा व सुरक्षा सुनिश्चित करने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ मेंहनगर, डीएम ने कोटा किया निलम्बित, मुकदमा दर्ज करने का आदेश 22 कार्डधारकों ने की कम राशन देने की शिकायत, कालाबाजारी का आरोप, जांच में स्टॉक में गेहूं, चावल और चीनी शून्य


 आजमगढ़ मेंहनगर, डीएम ने कोटा किया निलम्बित, मुकदमा दर्ज करने का आदेश



22 कार्डधारकों ने की कम राशन देने की शिकायत, कालाबाजारी का आरोप, जांच में स्टॉक में गेहूं, चावल और चीनी शून्य



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर तहसील के ग्राम पंचायत कंझारी में उचित दर विक्रेता रामवृक्ष के खिलाफ गंभीर अनियमितताओं के चलते कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने पूर्ति निरीक्षक की जांच आख्या के आधार पर रामवृक्ष का उचित दर दुकान का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया गया है। शिकायतकतार्ओं राधेश्याम यादव और ओमप्रकाश यादव ने रामवृक्ष पर ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाकर राशन न देने, निर्धारित से कम राशन देने और खाद्यान्न को कालाबाजारी में बेचने का आरोप लगाया था।



पूर्ति निरीक्षक, मेंहनगर ने मौके पर जांच की, जिसमें 62 कार्डधारकों के बयान दर्ज किए गए। इनमें से 22 कार्डधारकों ने निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न मिलने की शिकायत की। जांच के दौरान विक्रेता की दुकान पर भौतिक स्टॉक का सत्यापन किया गया, जिसमें गेहूं, चावल और चीनी का अवशेष शून्य पाया गया। अगस्त 2025 के लिए प्राप्त खाद्यान्न और पूर्व माह का अवशेष स्टॉक भी दुकान में उपलब्ध नहीं था। पूछताछ में रामवृक्ष कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जांच में पाया गया कि 39.61 क्विंटल गेहूं, 54.16 क्विंटल चावल और 3 किलोग्राम चीनी की कालाबाजारी की गई। दुकान पर साइन बोर्ड, रेट बोर्ड और स्टॉक बोर्ड तो थे, लेकिन टोलफ्री नंबर और उच्चाधिकारियों के नंबर प्रदर्शित नहीं थे। स्टॉक रजिस्टर भी अपडेट नहीं था।


जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक की संस्तुति पर रामवृक्ष के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आदेश दिया। जांच में पाई गई अनियमितताएं उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु वितरण आदेश 2016 और अनुबंध पत्र की शर्तों का उल्लंघन करती हैं, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के तहत दंडनीय अपराध है। जिला पूर्ति अधिकारी को FiR दर्ज करने और अनुबंध निलंबन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में राशन वितरण में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाया गया है।

आजमगढ़ गंभीरपुर युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत बीमारी से जूझ रही थी अनुराधा, पुलिस ने शुरू की जांच


 आजमगढ़ गंभीरपुर युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत




बीमारी से जूझ रही थी अनुराधा, पुलिस ने शुरू की जांच


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव में गुरुवार सुबह लगभग 9:00 बजे 25 वर्षीय अनुराधा प्रजापति पत्नी कृष्ण कुमार प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के पति ने थाने में तहरीर दी है, जबकि मायके पक्ष ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है।


जानकारी के अनुसार, अनुराधा प्रजापति लंबे समय से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह अचानक उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद घर पर ही उसकी मृत्यु हो गई। अनुराधा का मायका निजामाबाद थाना क्षेत्र के नादौली गांव में है और उसकी शादी 2018 में कृष्ण कुमार के साथ हुई थी। वह 5 वर्षीय पुत्र अयांश की मां थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।


गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। मायके पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।

Wednesday, 23 July 2025

आजमगढ़ पवई ट्रेलर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, साले की मौत, जीजा गंभीर रूप से घायल रिश्तेदार के निधन की सूचना पर शोक में शामिल होने के लिए निकले थे घर से

आजमगढ़ पवई ट्रेलर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, साले की मौत, जीजा गंभीर रूप से घायल 



रिश्तेदार के निधन की सूचना पर शोक में शामिल होने के लिए निकले थे घर से



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर बाजार के समीप शाहगंज-अकबरपुर मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।


 पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सुरेशचंद्र मौर्य 45 वर्ष, पुत्र रामबचन मौर्य, निवासी गड़रियन का पुरवा, इटकोहिया, थाना फूलपुर आजमगढ़ के रूप में हुई। बाइक चला रहे राम प्रसाद मौर्य (पुत्र राम आसरे, निवासी कस्बा फूलपुर, आजमगढ़), जो मृतक के बहनोई हैं, गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पवई में चल रहा है। दोनों व्यक्ति आंबेडकर नगर के धमरुआ में एक रिश्तेदार के निधन के बाद मिट्टी देने जा रहे थे। राम प्रसाद ने बताया कि वे 30-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चला रहे थे और सड़क के बाईं ओर थे। तभी पीछे से तेज गति से आए ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक और दोनों सवारों के हेलमेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सुरेश मौर्य ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


 मृतक सुरेश मौर्य अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनके दो बेटे, हिमांशु (20 वर्ष), दियांशु, और एक बेटी आराध्या (सबसे छोटी) हैं, जो सभी अविवाहित हैं। हिमांशु ने पवई थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पवई पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रेलर (रजिस्ट्रेशन नंबर बिहार) को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रेलर चालक की तलाश जारी है।

 

आजमगढ़ अतरौलिया कफ सिरप बना नशे का नया जरिया, बिना पर्ची बिक्री पर सवाल शाम होते ही मेडिकल स्टोर्स पर तेज हो जाती है कफ सिरप की बिक्री


 आजमगढ़ अतरौलिया कफ सिरप बना नशे का नया जरिया, बिना पर्ची बिक्री पर सवाल



शाम होते ही मेडिकल स्टोर्स पर तेज हो जाती है कफ सिरप की बिक्री


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया बाजार और आसपास के क्षेत्रों में कफ सिरप के दुरुपयोग का मामला तेजी से बढ़ रहा है। लोग खांसी और कफ के लिए बनी दवाओं को नशे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। शाम होते ही मेडिकल स्टोर्स पर कफ सिरप की बिक्री में तेजी आ जाती है, जहां लोग एक बार में पूरी बोतल पीकर नशा कर रहे हैं। कम कीमत में ज्यादा नशा देने के कारण कफ सिरप अब शराब का विकल्प बनता जा रहा है। एक स्थानीय दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 20-25 रुपये में कफ सिरप की बोतल मिल जाती है, जबकि शराब की कीमत 70 रुपये से कम नहीं होती। कुछ कफ सिरप में कोडीन और मॉर्फिन जैसे नशीले तत्व होते हैं, जिनकी बिक्री बिना डॉक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित है। इसके बावजूद, दुकानदार नकली और अल्कोहल युक्त कफ सिरप बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं।


इस मामले में दवा निरीक्षक सीमा वर्मा ने कहा कि कोडीन और मॉर्फिन युक्त दवाओं की बिक्री बिना पर्ची के नहीं होनी चाहिए। यदि कोई दुकानदार ऐसा करते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस बढ़ते दुरुपयोग पर अंकुश लगाने और मेडिकल स्टोर्स की कड़ी निगरानी की मांग की है, ताकि कफ सिरप के नशे की लत को रोका जा सके।

गोरखपुर सड़क पर उतरीं महिला प्रशिक्षु सिपाही , फूट-फूटकर रोईं, लगाए गंभीर आरोप एक हुई बेहोश, 5 को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती प्रशासन ने की समझाने की कोशिश, पुलिस मौके पर तैनात


 गोरखपुर सड़क पर उतरीं महिला प्रशिक्षु सिपाही , फूट-फूटकर रोईं, लगाए गंभीर आरोप



एक हुई बेहोश, 5 को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती


प्रशासन ने की समझाने की कोशिश, पुलिस मौके पर तैनात



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित पीएसी की 26वीं बटालियन में प्रशिक्षण ले रही महिला प्रशिक्षुओं ने बुधवार सुबह प्रशासनिक भवन के बाहर जमकर हंगामा किया। गुस्से में कैंप से बाहर निकलकर सड़क पर बैठ गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। प्रशिक्षुओं ने आरोप लगाया कि उन्हें ट्रेनिंग के दौरान पीने के पानी, खाने और बाथरूम जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। शिकायत करने पर गालियां तक दी जा रही हैं। हंगामे के दौरान एक प्रशिक्षु बेहोश हो गई, और बाद में पांच प्रशिक्षुओं को डिहाइड्रेशन और तनाव के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


महिला प्रशिक्षुओं का कहना है कि कैंप में 600 प्रशिक्षुओं को रखा गया है, जबकि इसकी क्षमता केवल 300 की है। पानी की भारी कमी के चलते प्रत्येक प्रशिक्षु को दिनभर में मात्र 500 मिलीलीटर पानी दिया जा रहा है। खाना भी समय पर नहीं मिल रहा, और बाथरूम की अपर्याप्त संख्या के कारण लंबी लाइनें लग रही हैं। मजबूरी में कुछ प्रशिक्षुओं को खुले में स्नान करना पड़ रहा है। विरोध करने पर प्रशिक्षुओं को अपमानित किया जा रहा है।



हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। प्रशासनिक अधिकारी प्रशिक्षुओं को समझाने में जुटे रहे। 21 जुलाई 2025 से शुरू हुई इस ट्रेनिंग में शामिल 600 महिला प्रशिक्षुओं ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए सुधार की मांग की है। पांच प्रशिक्षुओं को डिहाइड्रेशन और तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मथुरा दारोगा ने महिला सिपाही का किया रेप, अश्लील वीडियो बनाया महिला सिपाही ने ब्लैकमेलिंग करने का लगाया आरोप, एसपी ने किया निलम्बित


 मथुरा दारोगा ने महिला सिपाही का किया रेप, अश्लील वीडियो बनाया


महिला सिपाही ने ब्लैकमेलिंग करने का लगाया आरोप, एसपी ने किया निलम्बित



उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां चिरगांव थाने में तैनात उप निरीक्षक रविकांत गोस्वामी पर एक महिला सिपाही ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबी जीटीएस मूर्ति ने मंगलवार को गोस्वामी को तत्काल निलंबित कर दिया। 


मथुरा के जमुनापार थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, महिला सिपाही ने बताया कि पिछले दो वर्षों में रविकांत गोस्वामी और उनके साथी दीक्षांत शर्मा ने नशीला पदार्थ देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपियों ने कथित तौर पर अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी (नगर) को विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

आजमगढ़ सरायमीर वरिष्ठ पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का हुआ निधन, पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर।


 आजमगढ़ सरायमीर वरिष्ठ पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का हुआ निधन, पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर।




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील के सरायमीर थाना क्षेत्र के राजापुर सिकरौर गाँव निवासी वरिष्ठ पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का दिनाँक 21 जुलाई 2025 को महाराष्ट्र के पूना में ईलाज के दौरान मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार (मिट्टी आबादी) दिनाँक 22 जुलाई 2025 को शाम 3:00 बजे पैतृक गाँव राजापुर सिकरौर के कब्रिस्तान में दी गई। इस दुखद अवसर पर सभी पत्रकार साथी अबुलबशर आज़मी के साथ खड़े रहे।


 दी तहसीलबार एसोसिएशन निजामाबाद द्वारा दी गई शोक संवेदना  


 दिनांक 22 जुलाई 2025 को समय सुबह 10:30 बजे दी तहसीलबार एसोसिएशन निजामाबाद आजमगढ़ के साधारण सभा को आपात बैठक पुस्तकालय कक्ष में सम्पन्न हुईं। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट मितई यादव अध्यक्ष ने किया। एवं संचालन मंत्री चंद्रेश राम एडवोकेट ने किया। उपस्थित सदस्यों को मंत्री चंद्रेश राम ने अवगत कराया की हमारे बार के परम शुभ चिंतक पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का इन्तेकाल हो गया हैं। समस्त अधिवक्तागण इस शोक समाचार को सुनकर काफी दुखी हैं। समस्त अधिवक्तागण दिवंगत आत्मा के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा हैं। तथा सभी अधिवक्ताओं ने अपनी श्रधांजलि अर्पित की। ईश्वर से यह प्रार्थना की गई की दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे और इस शोक को सहन करने की शक्ति परिवारीजन को प्रदान हो।

Tuesday, 22 July 2025

आजमगढ़ जीयनपुर लव मैरिज को लेकर खूनी झड़प, भाई की हत्या, दंपती घायल थाने में शिकायत न सुनने का आरोप, दरोगा ने भाई पर की शांतिभंग की कार्रवाई


 आजमगढ़ जीयनपुर लव मैरिज को लेकर खूनी झड़प, भाई की हत्या, दंपती घायल



थाने में शिकायत न सुनने का आरोप, दरोगा ने भाई पर की शांतिभंग की कार्रवाई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के हरैया गांव में लव मैरिज के चलते हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के ही कुछ लोगों ने एक महिला, उसके पति और भाई पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में महिला का भाई अजय कुमार (37) की मौत हो गई, जबकि दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दो टीमों का गठन किया है।


मिली जानकारी के अनुसार हरैया गांव निवासी मंजू देवी ने बताया कि 2011 में उन्होंने गांव के ही संदीप से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से गांव का शैलेश उनसे रंजिश रखने लगा। शैलेश और उसके परिजन आए दिन उन्हें और उनके परिवार को परेशान करते थे। रविवार को शैलेश और उसके परिवार ने मंजू के भाई अजय की पत्नी, बच्चों, सास निर्मला देवी और जेठ राजू के साथ मारपीट की। शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिवार को दरोगा ने कथित तौर पर गालियां देकर भगा दिया और अजय पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। सोमवार को जमानत पर छूटने के बाद अजय घर लौटा, लेकिन उसी शाम शैलेश, करण और देवाशीष ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें अजय की मौत हो गई।


मंजू और उनके छोटे भाई राजू ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि थाने में शिकायत न सुनने और उल्टा अजय पर कार्रवाई करने से आरोपियों के हौसले बुलंद हुए। राजू ने बताया कि अजय बिहार में नौकरी करता था और परिवार के साथ मारपीट की घटना के बाद गांव आया था। उधर, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आजमगढ़ रानी की सराय संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत मायके वालों की तहरीर पर पति सहित पांच के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा


 आजमगढ़ रानी की सराय संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत



मायके वालों की तहरीर पर पति सहित पांच के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के बिशुनपुर कोलापट्टी गांव में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थतियों में विवाहिता की मौत के मामले में मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। 


थाना क्षेत्र के बिशुनपुर कोलापट्टी गाव मे अंजली 25 वर्ष पत्नी रंजीत राम का शव पुलिस ने कमरे से साड़ी के फंदे के सहारे झूलते हुए बरामद किया था। घटना के समय परिजन घर के बाहर थे। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर सूचना मृतका के मायके पक्ष को दी। थाने पर मृतका के मायके से परिजनों के साथ काफी संख्या मे महिलाएं भी जमा थी। मृतका का मायका कंधरापुर थाने के महरापुर गाव में है। मृतका के पिता रामभुवन राम ने आरोप लगाया है कि पुत्री का विवाह वर्ष 2023 में हुआ था। रामभुवन रिक्शा चलाते हैं।


 आरोप है कि शादी में बाइक की मांग थी जिसे नहीं दे सके। इसी को लेकर पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था। हत्या कर शव को लटका दिया गया। पति रंजीत, ससुर राधे, देवर प्रवेश, सास, ननद समेत पांच लोगो के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। मृतका के पास एक पुत्र है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद कारण स्पष्ट होगा जांच की जा रही है।

Monday, 21 July 2025

आजमगढ़ रौनापार मर्जी से मर रहे हैं, किसी को परेशान न करें सुसाइड नोट लिखकर दर्जी ने दी जान; पंखे के सहारे लटका मिला शव


 आजमगढ़ रौनापार मर्जी से मर रहे हैं, किसी को परेशान न करें



सुसाइड नोट लिखकर दर्जी ने दी जान; पंखे के सहारे लटका मिला शव



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार गांव निवासी राजकुमार राम (50) ने पंखे के सहारे फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह विगत तीन वर्षों से जीयनपुर थाना क्षेत्र के लाटघाट बाजार में किराये पर दुकान लेकर कपड़ा सिलने का काम करता था। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 9 बजे राजकुमार राम दुकान के सामने टहल रहा था। फिर वह अपने कमरे में चला गया। पड़ोस में रहने वाले दुकानदार का कहना है कि शाम को ही कुछ चिट्ठी लिख रहा था, पर उस समय कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह पैथोलॉजी संचालक जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि टेलर के दुकान का शटर खुला हुआ है। अंदर जाकर देखा तो राजकुमार का शव फंदे से लटक रहा था। उसने पड़ोसी को बताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां सुसाइड नोट मिला।


 लाटघाट चौकी प्रभारी जाफर खान ने बताया कि सुसाइड नोट में किसी पर कोई आरोप नहीं है, लिखा है की मर्जी से मर रहे हैं, पुलिस किसी को परेशान न करें। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का है। बड़ा भाई अमर कुमार और छोटा शिवकुमार है। पत्नी सुनीता, दो लड़के शुभम कुमार और अमन कुमार हैं। माता यशोदा हैं। गांव के लोगों का कहना है कि राजकुमार राम काफी कर्ज से डूबा हुआ था। पारिवारिक कलह भी आत्महत्या का कारण हो सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आजमगढ़ शहर कोतवाली शातिर अपराधी सुजीत सिंह उर्फ भकोले गिरफ्तार 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद


 आजमगढ़ शहर कोतवाली शातिर अपराधी सुजीत सिंह उर्फ भकोले गिरफ्तार



315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी सुजीत सिंह उर्फ भकोले को अवैध असलहे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार की रात 1:30 बजे उकरौड़ा सर्विस लेन पर की गई। पुलिस के अनुसार, उप-निरीक्षक रामकिशोर शर्मा और प्रदीप वाजपेयी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान 36 वर्षीय सुजीत सिंह उर्फ भकोले, पुत्र भगवान सिंह, निवासी ग्राम उकरौड़ा, थाना कोतवाली, आजमगढ़ को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली आजमगढ़ में मुकदमा अपराध संख्या 366/2025, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।


सुजीत सिंह उर्फ भकोले का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उसके खिलाफ आजमगढ़ और आसपास के विभिन्न थानों में 52 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, और शस्त्र अधिनियम जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इनमें कोतवाली, रानी की सराय, निजामाबाद, मुबारकपुर, जीयनपुर, कंधरापुर, कप्तानगंज, और अन्य थानों में मामले दर्ज हैं।


इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक रामकिशोर शर्मा, उप-निरीक्षक प्रदीप वाजपेयी, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल अखिलेश, अभय सिंह, और अखिलेश कुशवाहा शामिल थे।

आजमगढ़ शहर कोतवाली युवती की सूझबूझ से टली बड़ी घटना, भागे संदिग्ध डिलीवरी बॉय के बहाने घर पहुंचे थे 4 लोग, युवती ने पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल कर मांगी मदद


 आजमगढ़ शहर कोतवाली युवती की सूझबूझ से टली बड़ी घटना, भागे संदिग्ध



डिलीवरी बॉय के बहाने घर पहुंचे थे 4 लोग, युवती ने पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल कर मांगी मदद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के कुर्मीटोला मोहल्ला में एक युवती की सतर्कता और सूझबूझ से संभावित बड़ी घटना टल गई। जागृति पांडेय ने संदिग्ध डिलीवरी बॉय और तीन अन्य व्यक्तियों की गतिविधियों पर शक होने पर तुरंत पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद मांगी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी संदिग्ध मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।



कुर्मीटोला निवासी सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि उनकी बेटी जागृति ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। डिलीवरी बॉय ने खाना पहुंचाया और चला गया, लेकिन 20-25 मिनट बाद वह फिर लौटा और गेट खुलवाने की कोशिश की। उसने पूजा सिंह के नाम से ऑर्डर होने का दावा किया, जिसे जागृति ने नकार दिया। इसके बाद डिलीवरी बॉय मोबाइल पर बात करता रहा और कुछ ही देर में तीन अन्य लोग घर पहुंचे। एक व्यक्ति ने खुद को जितेंद्र पाठक बताकर सच्चिदानंद से बात करने के लिए फोन मांगा। जागृति ने अपने पिता से संपर्क किया, जिन्होंने उक्त व्यक्ति को पहचानने से इन्कार किया। जागृति ने स्थिति को भांपते हुए गेट नहीं खोला और कमरे में बंद होकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध वहां से भाग गए।



शहर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। संदिग्धों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और संदिग्धों की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

Sunday, 20 July 2025

आजमगढ़ मुबारकपुर दर्दनाक हादसे में भाई की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल बहनोई की मौत की सूचना पर बहन को उसकी ससुराल ले जा रहा था भाई


 आजमगढ़ मुबारकपुर दर्दनाक हादसे में भाई की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल




बहनोई की मौत की सूचना पर बहन को उसकी ससुराल ले जा रहा था भाई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर फखरूद्दीनपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिससे भाई अनिल कुमार (42) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहन शीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।


मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के गुल्लूगढ़ गांव निवासी अनिल कुमार अपनी बहन शीला देवी को उनके ससुराल बम्हौर, थाना मुबारकपुर लेकर जा रहे थे। शीला के पति की तबीयत लंबे समय से खराब थी और उनका वाराणसी में इलाज चल रहा था। शनिवार को पति के निधन की सूचना मिलने पर शीला अपने भाई अनिल के साथ ससुराल के लिए रवाना हुई थीं। रात करीब आठ बजे फखरूद्दीनपुर गांव के पास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की, लेकिन अनिल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायल शीला को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अनिल पैथोलॉजी में कार्यरत थे। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बुलंदशहर प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका का हैरतअंगेज वीडियो वायरल बीएसए ने लिया संज्ञान किया सस्पेंड, बीईओ को दिए जांच के निर्देश


 बुलंदशहर प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका का हैरतअंगेज वीडियो वायरल



बीएसए ने लिया संज्ञान किया सस्पेंड, बीईओ को दिए जांच के निर्देश



उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा ब्लॉक के मुंडाखेड़ा स्थित परिषदीय प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षिका की मनमानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षिका क्लासरूम में बच्चों के सामने तेल लगाकर सिर की चंपी करती और कंघी से बाल संवारती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके मोबाइल पर गाना बज रहा है, जबकि दूसरा शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहा है।


 आरोप है कि सहायक अध्यापिका बच्चों और अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार करती हैं। एक अन्य वीडियो में वह अभिभावकों से विवाद करती, छड़ी से धमकाती और भद्दी गालियां देती दिख रही हैं। अभिभावकों ने शिकायत की कि शिक्षिका का व्यवहार लगातार अभद्र रहता है और वह छड़ी से मारपीट भी करती हैं।



वायरल वीडियो के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले की जांच के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को निर्देश दिए। जांच में शिक्षिका के खिलाफ अभिभावकों की शिकायतें सही पाई गईं, जिसमें मारपीट का आरोप भी शामिल है। बीएसए ने तत्काल प्रभाव से शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया और आगे की जांच के आदेश दिए हैं। नोट:- न्यूज़9यू0पी0 ने वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है।

Saturday, 19 July 2025

आजमगढ़ बरदह महिला के साथ बदसलूकी, कपड़ा फाड़ने और जान से मारने की धमकी खिड़की विवाद के चलते खिड़की से नहाते समय झांकते रहने का आरोप


 आजमगढ़ बरदह महिला के साथ बदसलूकी, कपड़ा फाड़ने और जान से मारने की धमकी



खिड़की विवाद के चलते खिड़की से नहाते समय झांकते रहने का आरोप


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के लसड़ा खुर्द गांव में एक 42 वर्षीया महिला के साथ बदसलूकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने शुक्रवार को स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के वीरेंद्र तिवारी पुत्र जयमूरत ने पुराने खिड़की विवाद को लेकर शुक्रवार शाम 7 बजे उसे रास्ते में रोककर कपड़ा फाड़ने की कोशिश की। इस दौरान बृजेश तिवारी पुत्र जयराम भी वहां पहुंचे और कथित तौर पर उकसाते हुए कहा, "कपड़ा फाड़कर नंगा करके मारो।"



महिला के शोर मचाने पर उनकी दोनों पुत्रियां और गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बीच-बचाव किया। आरोपियों ने जाते समय महिला को जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।


पीड़िता ने बताया कि वीरेंद्र और बृजेश पुराने खिड़की विवाद के चलते उनकी खिड़की से नहाते समय झांकते रहते हैं। उनके पति मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं और घर पर पुरुष सदस्य नहीं रहते। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

आजमगढ़ कप्तानगंज कोचिंग संचालक की संदिग्ध मौत कोचिंग में पंखे से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी परिजनों और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, हत्या की जताई आशंका


 आजमगढ़ कप्तानगंज कोचिंग संचालक की संदिग्ध मौत


कोचिंग में पंखे से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी


परिजनों और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, हत्या की जताई आशंका



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कोचिंग संचालक मनोज निषाद (30 वर्ष), निवासी विस्टारा, का शव उनकी कोचिंग संस्थान में पंखे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसपी ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मनोज का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों के विरोध के कारण यह संभव नहीं हो सका।



मनोज निषाद के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि मनोज हर दिन की तरह सुबह कोचिंग पढ़ाने गए थे, लेकिन कुछ घंटों बाद उनकी मौत की खबर मिली। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार में शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कोचिंग में साथ पढ़ाने वाले शिक्षक आदित्य दुबे ने बताया कि सुबह 7:30 बजे मनोज से उनकी मुलाकात हुई थी और करीब दस मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद मनोज विद्यालय नहीं पहुंचे और उनका फोन भी बंद मिला।


 एक छात्र ने कोचिंग पहुंचकर मनोज को फंदे से लटका हुआ पाया। आदित्य ने बताया कि मनोज का किसी से कोई विवाद नहीं था और वे मिलनसार स्वभाव के थे। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है और घटना की गहन जांच कर रही है।

Friday, 18 July 2025

वाराणसी स्पा की आड़ में चल रहा था सेक्स का धंधा पुलिस ने 3 युवतियों व 2 युवकों को किया गिरफ्तार


 वाराणसी स्पा की आड़ में चल रहा था सेक्स का धंधा




पुलिस ने 3 युवतियों व 2 युवकों को किया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कैंट क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान ने शुक्रवार को बताया कि प्रीतम कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से तीन युवतियों व दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूरा नेटवर्क फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए चलाया जा रहा था।



सोशल मीडिया के माध्यम से इस सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था। पुलिस सभी आरोपियों के मोबाइल डेटा की जांच कर रही है। साथ ही, संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भी जांच की जा रही है। मौके पर नेटवर्क के संचालक पंकज चौबे को भी गिरफ्तार किया गया है। जो पहले इसी तरह के मामले में जेल भी जा चुका है।

आजमगढ़ देवगांव मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर बैरीडीह गांव में सुलह कराने की कोशिश में प्रदीप कुमार घायल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की तलाश


 आजमगढ़ देवगांव मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर



बैरीडीह गांव में सुलह कराने की कोशिश में प्रदीप कुमार घायल


पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की तलाश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह गांव में बुधवार रात एक मामूली विवाद के दौरान 32 वर्षीय प्रदीप कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, बैरीडीह गांव निवासी प्रदीप कुमार अपने बच्चों के लिए बिस्किट और नमकीन खरीदने गांव की सत्यदेव की किराना दुकान पर गया था। उसी समय गांव के आजम और इमलाक आपस में किसी बात पर झगड़ रहे थे। प्रदीप ने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन इससे नाराज होकर दोनों ने प्रदीप पर हमला कर दिया। आरोप है कि आजम और इमलाक ने प्रदीप को पकड़कर दुकान के बाहर बेरहमी से पीटा और उस पर चाकू से कई वार किए।


चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। घायल प्रदीप को तत्काल लालगंज के सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। 


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज, देवगांव कोतवाली प्रभारी, बरदह और मेंहनाजपुर थाना पुलिस के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन दोनों फरार हो चुके थे। पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आजम और इमलाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।


https://youtu.be/c4iApb636B8?si=UH1HfMgjF37ii9M-

Thursday, 17 July 2025

गोरखपुर शादी के 3 दिन बाद रेलकर्मी पति ने पत्नी के चेहरे पर थूका बोला- शक्ल से चुड़ैल लगती हो, महिला की तहरीर में सनसनीखेज खुलासे


 गोरखपुर शादी के 3 दिन बाद रेलकर्मी पति ने पत्नी के चेहरे पर थूका



बोला- शक्ल से चुड़ैल लगती हो, महिला की तहरीर में सनसनीखेज खुलासे



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता के साथ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के महज तीन दिन बाद ही रेलवे कर्मचारी पति ने पत्नी के चेहरे पर थूककर उसे चुड़ैल कहकर अपमानित किया और दहेज में कार की मांग की। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एम्स क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 26 अप्रैल 2024 को चौरीचौरा क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी। शादी से पहले ससुराल वाले गोरखनाथ मंदिर में उसे देखने आए थे। पति, ससुर और अन्य परिजनों ने उसे पसंद किया और सगाई की रस्म पूरी हुई। पीड़िता के पिता ने शादी में नौ लाख रुपये नकद, सोने की ज्वेलरी और घरेलू सामान दहेज के रूप में दिया।


महिला ने बताया कि शादी के दूसरे दिन विदाई के बाद ससुराल पहुंचने पर तीसरे दिन से ही पति ने ताने मारना शुरू कर दिया। पति ने कहा, मैं रेलवे में नौकरी करता हूं, मुझे दहेज में कार चाहिए थी। तुम मुझसे तलाक ले लो। इसके बाद पति ने उसकी शक्ल-सूरत का मजाक उड़ाते हुए चुड़ैल कहकर चेहरे पर थूक दिया। इतना ही नहीं, पति ने जानबूझकर रेलवे के दस्तावेजों में एक साल बाद भी उसे नॉमिनी के रूप में दर्ज नहीं किया और दूसरी शादी की बात करने लगा।


महिला ने आरोप लगाया कि पति की शिकायत सास-ससुर से करने पर भी कोई सुधार नहीं हुआ। उल्टा, ससुराल वाले भी पति के साथ मिलकर उसे मारने-पीटने लगे। 15 मार्च 2025 को पति ने फिर दहेज में कार न देने की बात कहकर उसे पीटा और कहा, तुम्हारे पिता ने मुझे ठग लिया, चुड़ैल जैसी शक्ल वाली से शादी करा दी। 31 मार्च को पति और ससुराल वालों ने मिलकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता के पिता को जानकारी होने पर वह ससुराल पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ शहर कोतवाली सिविल कोर्ट परिसर में वादी को जान से मारने की धमकी पीड़ित ने विपक्षियों पर अपशब्द कहते हुए हाथ-पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

आजमगढ़ शहर कोतवाली सिविल कोर्ट परिसर में वादी को जान से मारने की धमकी



पीड़ित ने विपक्षियों पर अपशब्द कहते हुए हाथ-पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के शहर के सिविल कोर्ट परिसर में एक प्रतिवादी को जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलौज करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली निवासी आनंद यादव ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका और विपक्षियों का एक मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। बुधवार को वह तारीख लेने के लिए कोर्ट परिसर में पेशकार के पास पहुंचे थे। इसी दौरान विपक्षियों ने उन्हें देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी।


 आनंद ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उन्हें अपशब्द कहते हुए हाथ-पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि विपक्षियों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। घटना के बाद उन्होंने आशंका जताई कि विपक्षी उनके साथ किसी अनहोनी को अंजाम दे सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने शहर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाली के प्रभारी राजनरायण पांडेय ने बताया कि उन्हें अभी इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि तहरीर प्राप्त हुई है, तो जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुलिस बूथ पल्थी का किया उद्घाटन ...


 आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुलिस बूथ पल्थी का किया उद्घाटन ...



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी बाजार स्थित नव निर्मित पुलिस बूथ का गुरुवार को दिन में लगभग चार बजे पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के  द्वारा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन , पुलिस उपाधीक्षक फूलपुर किरनपाल सिंह तथा पुलिस पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिती में शिला‌पट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर  शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि पल्थी बाजार में पुलिस बूथ के शुभारंभ से अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगेगा तथा क्षेत्र में होने वाली छोटी मोटी घटनाओं को लेकर थाना में नहीं जाना होगा तथा वाणिज्य से जुड़े लोगों में निर्भीकता आयेगी।


इस अवसर पर दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह,दरोगा मु0करमुल्ला अली, दरोगा रमेश चंद्र,दरोगा राम बहादुर यादव , राम स्वारथ राजभर, दिनेश जायसवाल,जे पी यादव , अभिमन्यु यादव, छविराम यादव, दिनेश जायसवाल,राम सकल यादव,अजीत गौतम, सहित तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।


आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।


https://youtu.be/dYd_NX4EH3I?si=eau7_FFC7ocPWxyw

Wednesday, 16 July 2025

आजमगढ़ मेहनगर एसडीएम आवास परिसर में 4 लेखपालों के घरों के टूटे ताले, लाखों के आभूषण की चोरी दिनदहाड़े चोरी से लेखपालों में आक्रोश, पुलिस की सुस्ती पर सवाल सरकारी कागजात बिखरे, इलाज के लिए रखे पैसे भी चुराए गए


 आजमगढ़ मेहनगर एसडीएम आवास परिसर में 4 लेखपालों के घरों के टूटे ताले, लाखों के आभूषण की चोरी



दिनदहाड़े चोरी से लेखपालों में आक्रोश, पुलिस की सुस्ती पर सवाल


सरकारी कागजात बिखरे, इलाज के लिए रखे पैसे भी चुराए गए


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनगर के उपजिलाधिकारी आवास परिसर में बने सरकारी भवनों में रहने वाले चार लेखपालों के कमरों में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। चोरों ने ताले तोड़कर 65 हजार रुपये नगद और सोने के आभूषण चुरा लिए। दूसरे दिन भी पुलिस के मौके पर न पहुंचने से लेखपालों में आक्रोश व्याप्त है।


मेंहनगर-बिंद्रा बाजार मार्ग पर स्थित उपजिलाधिकारी आवास परिसर में लेखपाल अपने सरकारी आवासों में रहते हैं। मंगलवार को सभी लेखपाल अपने-अपने सर्किल में ड्यूटी पर थे। देर शाम लौटने पर उन्हें अपने कमरों के ताले टूटे हुए मिले। एक लेखपाल ने बताया कि उनके बक्से से 50 हजार रुपये नगद और पत्नी के सोने की बाली व लॉकेट गायब थे। यह राशि उन्होंने अपनी सास के पीजीआई लखनऊ में चल रहे इलाज के लिए साले से मंगवाई थी। उनकी पत्नी और सास मायके गई हुई थीं।


इसी तरह, लेखपाल पंकज के कमरे में भी बक्सा टूटा मिला, जिसमें से 15 हजार रुपये गायब थे। सरकारी कागजात और कपड़े बिखरे पड़े थे। लेखपाल संतोष मिश्रा और अजय सिंह के कमरों में भी ताले टूटे थे, और सरकारी अभिलेखों के साथ कपड़े तितर-बितर थे।


लेखपालों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद लौट गई। लेखपालों ने मंगलवार देर रात मेहनगर पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दूसरे दिन तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से लेखपालों में नाराजगी है। क्षेत्र में इस चोरी की घटना की चर्चा जोरों पर है।

आजमगढ़ अतरौलिया में पुलिस मुठभेड़ में शातिर गांजा तस्कर घायल, 15 किलो गांजा बरामद पुलिस की सतर्कता से अतरौलिया में अपराधियों पर नकेल, अवैध हथियार भी जब्त अभियुक्त सचिन पाण्डेय का लंबा आपराधिक इतिहास, गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामले दर्ज


 आजमगढ़ अतरौलिया में पुलिस मुठभेड़ में शातिर गांजा तस्कर घायल, 15 किलो गांजा बरामद



पुलिस की सतर्कता से अतरौलिया में अपराधियों पर नकेल, अवैध हथियार भी जब्त


अभियुक्त सचिन पाण्डेय का लंबा आपराधिक इतिहास, गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामले दर्ज


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में आजमगढ़ पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना अतरौलिया पुलिस और एसओजी टीम ने 15 जुलाई को मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 15 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा, दो देशी तमंचे (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।


पुलिस के अनुसार 15 जुलाई 2025 को थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा और एसओजी प्रभारी मनीष पाल को सूचना मिली कि दो बदमाश मोटरसाइकिल पर मडियापार-अहरौला मार्ग से अवैध सामान लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने ग्राम जमीन अगया के पास चेकिंग शुरू की। इस दौरान मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण खदेरुपट्टी के पास उनकी मोटर साइकिल फिसल गई। एक अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में नियंत्रित फायरिंग की। इस मुठभेड़ में अभियुक्त सचिन पाण्डेय के दाहिने पैर में गोली लगी। दोनों अभियुक्तों, सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति पाण्डेय और नरसिंह यादव, को 12:35 बजे हिरासत में लिया गया। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए सीएचसी अतरौलिया भेजा गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति पाण्डेय (निवासी अचलीपुर, थाना अतरौलिया) और नरसिंह यादव (निवासी देवारा तुर्कचारा, थाना महराजगंज) के रूप में हुई। सचिन पाण्डेय के कब्जे से एक देशी तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, और नरसिंह यादव के कब्जे से एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा, दो बोरियों में 10 किलो 150 ग्राम और 5 किलो 200 ग्राम, कुल 15 किलो 350 ग्राम गांजा जब्त किया गया।


इस घटना के आधार पर थाना अतरौलिया में मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त सचिन पाण्डेय का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट, और आर्म्स एक्ट जैसे 22 गंभीर मामले दर्ज हैं।


इस ऑपरेशन में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा, एसओजी प्रभारी मनीष पाल, उपनिरीक्षक पवन कुमार शुक्ला, अभिषेक यादव, हेड कांस्टेबल गोविंद मौर्य, मनोज यादव, धर्मेंद्र यादव, और कांस्टेबल महेश सरोज, बबलू अली, अवनीश सिंह, अरुण पाण्डेय, और सुनील प्रजापति शामिल थे।

आजमगढ़ देवगांव गांगी नदी में मिला अर्धनग्न महिला का शव, हत्या की आशंका मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और एसओजी टीम पहुंची

आजमगढ़ देवगांव गांगी नदी में मिला अर्धनग्न महिला का शव, हत्या की आशंका



मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और एसओजी टीम पहुंची



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कपसेठा गांव में बुधवार तड़के गांगी नदी में एक अर्धनग्न महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी भूपेश पांडेय, कोतवाल विमल प्रकाश राय, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और एसओजी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



मृतका की पहचान चेवार पूरब बनवासी बस्ती निवासी 37 वर्षीय प्रनिला, पत्नी भानु, के रूप में हुई। वह दो दिन पहले अपने घर से लापता थी। बुधवार सुबह उसका शव नदी में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। शरीर पर कपड़े पूरी तरह न होने से हिंसा या दुर्व्यवहार की आशंका जताई जा रही है।


पुलिस के मुताबिक, मृतका का पति भानु घटना के बाद से फरार है, जिससे उस पर संदेह गहरा गया है। कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

प्रनिला की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 5 और 6 वर्ष है। उसका मायका जौनपुर के बर्दिया गांव में है। घटना की सूचना पर मृतका के ससुर रामलाल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार पति भानु की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

 

लखनऊ प्रेमी के साथ मिलकर मां ने की 6 साल की बेटी की हत्या पति को फंसाने की रची साजिश, प्रेमी ने कबूला गुनाह


 लखनऊ प्रेमी के साथ मिलकर मां ने की 6 साल की बेटी की हत्या



पति को फंसाने की रची साजिश, प्रेमी ने कबूला गुनाह



उत्तर प्रदेश, लखनऊ कैसरबाग के खंदारी बाजार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाली रोशनी खान ने अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर अपनी 6 साल की बेटी सोना की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, रोशनी ने अपने पति शाहरूख को जेल भेजने की साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।


डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 3 बजे डायल 112 पर रोशनी ने कॉल कर दावा किया कि शाहरूख ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सोना का शव जिस कमरे में मिला, उसे सील कर साक्ष्य जुटाए गए। रोशनी की तहरीर पर शाहरूख के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया, लेकिन जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए।


जांच में पता चला कि रोशनी और शाहरूख के बीच दो साल से अनबन चल रही थी। रोशनी अपने प्रेमी उदित के साथ लिव-इन में रह रही थी। पुलिस को शक हुआ जब शव से तेज दुर्गंध आ रही थी और उसमें कीड़े पड़ चुके थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि सोना की हत्या रविवार को ही कर दी गई थी, जबकि रोशनी ने 36 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी। शव पर गले, नाक, मुंह और सीने पर चोट के निशान मिले।


पुलिस ने रोशनी और उदित से अलग-अलग पूछताछ की। शुरू में रोशनी गुमराह करती रही, लेकिन उदित टूट गया और उसने बताया कि रविवार को ही दोनों ने मिलकर सोना की हत्या की थी। हत्या के बाद दोनों ने शव के सामने ही पार्टी की और शाहरूख को फंसाने की साजिश रची। शाहरूख सोमवार रात बेटी से मिलने आया था, लेकिन रोशनी से विवाद के बाद चला गया। इसके बाद रोशनी ने पुलिस को फोन किया।


शाहरूख और रोशनी की शादी 10 साल पहले हुई थी। दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। रोशनी को डांस का शौक था और वह क्लबों में जाया करती थी, जहां उसकी मुलाकात उदित से हुई। इसके बाद शाहरूख से उसका विवाद बढ़ता गया। रोशनी ने शाहरूख के परिवार वालों—जेठ सलमान, सास परवीन और दो ननदों—के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भिजवाया था। मई में रोशनी ने शाहरूख के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और खंदारी बाजार स्थित उसके फ्लैट पर उदित के साथ रहने लगी।


शाहरूख के अनुसार, उनकी मां ने प्लॉट पर बिल्डर के साथ मिलकर चार मंजिला अपार्टमेंट बनवाया था। रोशनी की नजर शुरू से ही इस संपत्ति पर थी। उसने शाहरूख के परिवार को घर से बेघर कर दिया। शाहरूख ने 18 मई को रोशनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद रोशनी उसे जेल भेजने की फिराक में थी।


इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि रोशनी और उदित से पूछताछ जारी है। साक्ष्यों के आधार पर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शव के सड़ने के कारण विसरा सुरक्षित रखा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द जेल भेजा जाएगा।