आजमगढ़ सरायमीर रेलवे क्रासिंग पर साइकिल सवार की दर्दनाक मौत
घटनास्थल पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने कब्जे में लिया शव
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र में सरायमीर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक साइकिल सवार की रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान देवेश कुमार (पुत्र बहादुर) निवासी कोल्ह, कोतवाली फूलपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस ट्रेन ने सरायमीर रेलवे क्रासिंग पर देवेश कुमार को काट दिया।
घटना आउटर सिग्नल के अंदर हुई, जो जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के क्षेत्राधिकार में आता है। घटना की सूचना मिलते ही सरायमीर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि यह क्षेत्र जीआरपी आजमगढ़ के अंतर्गत आता है, इसलिए सरायमीर पुलिस ने जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी की टीम ने मौका-मुआयना किया, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि देवेश कुमार साइकिल से घटनास्थल पहुंचे थे और साइकिल को ट्रैक के किनारे खड़ा करके ट्रैक पर लेट गए, जिससे यह आत्महत्या की घटना प्रतीत होती है। हालांकि पुलिस इसकी आधिकारिक जांच कर रही है। घटना के बाद सरायमीर रेलवे क्रासिंग पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

No comments:
Post a Comment