Wednesday, 17 December 2025

आजमगढ़ सरायमीर जंगल से मिले सैकड़ों गोवंश और उनके अवशेष, गोकशी का बड़ा खेल हुआ बेनकाब भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ने दी चेतावनी- कार्रवाई न हुई तो सीएम और पीएम से मिल दर्ज करायेंगे शिकायत


 आजमगढ़ सरायमीर जंगल से मिले सैकड़ों गोवंश और उनके अवशेष, गोकशी का बड़ा खेल हुआ बेनकाब


भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ने दी चेतावनी- कार्रवाई न हुई तो सीएम और पीएम से मिल दर्ज करायेंगे शिकायत


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के डेमरी मकदूमपुर गांव के घने जंगल में मंगलवार को भारी मात्रा में गोवंश और उनके कटे हुए अवशेष बरामद हुए हैं। जगह-जगह खून से सने सुरंग जैसे गड्ढे मिले हैं, जहां गोवंश का खून छिपाया गया था। हड्डियों के ढेर और गोवंश के अवशेषों से स्पष्ट है कि यहां बड़े पैमाने पर गोकशी हो रही थी। स्थानीय ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जंगल में कई दिन से गोवंश लाकर उनकी हत्या की जा रही थी। बरामद अवशेषों और खून से सने गड्ढों से यह साफ हो गया है कि यहां सिस्टमेटिक तरीके से गोकशी का कारोबार चल रहा था। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है, जिसमें गोवंश के अवशेष और खून से सने सुरंग साफ दिख रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इस पूरे मामले में सरायमीर थाना पुलिस भी लिप्त है।


 हालांकि सीओ फूलपुर ने बताया कि सरायमीर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने साफ कहा, अगर पुलिसकर्मी भी इस मामले में शामिल पाए जाते हैं तो उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बरामद सभी गोवंशों को सुरक्षित गौशाला में पहुंचा दिया गया है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ पहले भी कई कार्रवाई हो चुकी हैं, कई लोगों को जेल भेजा गया और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मिलने को मजबूर होंगे।

No comments:

Post a Comment