Wednesday, 24 December 2025

आजमगढ़ महिला आरक्षी को लेकर हेड कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी अज्ञात कॉलर के धमकी भरे फोन के बाद पुलिस महकमें मचा हड़कंप


 आजमगढ़ महिला आरक्षी को लेकर हेड कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी



अज्ञात कॉलर के धमकी भरे फोन के बाद पुलिस महकमें मचा हड़कंप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल रामानन्द ने कोतवाली थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार 22 दिसंबर को शाम 7:51 बजे से रात 9:06 बजे के बीच उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कई बार कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने रिक्रूट महिला आरक्षी को जौनपुर स्थित ट्रेनिंग सेंटर छोड़ने का दबाव बनाया। परिचय पूछने पर कॉलर ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।


 पीड़ित हेड कांस्टेबल रामानन्द, जो वर्तमान में RTC मेजर रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में तैनात हैं, की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment