आजमगढ़ जीयनपुर सोशल मीडिया पर गैंग बनाकर दहशत फैलाने वाले 08 अभियुक्त गिरफ्तार
इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी के जरिए अराजकता फैलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना जीयनपुर पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से अराजकता फैलाने वाले एक गैंग के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सगड़ी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर “बाहुबली 9999” व “5050” नामक आईडी के माध्यम से आमजन में भय व दहशत का माहौल बना रहे थे।
इस गैंग का नेतृत्व रामचन्द्र उर्फ मैकू पुत्र स्व. कन्हैया यादव निवासी ग्राम भरौली, थाना जीयनपुर कर रहा था, जो शातिर किस्म का अपराधी बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अजय यादव, रामरतन यादव, भोलेनाथ यादव, उपेन्द्र यादव, आर्यमान यादव, अंकित कुमार, राजकुमार यादव एवं आदित्य यादव शामिल हैं। सभी अभियुक्त थाना जीयनपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी हैं। इनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह सहित थाना जीयनपुर के कई उपनिरीक्षक व कांस्टेबल शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment