Sunday, 16 November 2025

आजमगढ़ निजामाबाद फर्जी मदरसे के प्रबंधक सुहेल अहमद गिरफ्तार फर्जी मदरसा बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आरोप

आजमगढ़ निजामाबाद फर्जी मदरसे के प्रबंधक सुहेल अहमद गिरफ्तार


फर्जी मदरसा बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना निजामाबाद पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए गैर-मौजूद मदरसे के प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुहेल अहमद पर सरकारी फंड्स में हेराफेरी और जाली दस्तावेज बनाने के गंभीर आरोप हैं।


 पुलिस के अनुसार, यह मामला 10 फरवरी 2025 को दर्ज किया गया था। लखनऊ स्थित राज्य विशेष अपराध अनुसंधान मुख्यालय के निरीक्षक/जांच अधिकारी कुंवर ब्रम्ह प्रकाश सिंह के निर्देश पर थाना निजामाबाद में मुकदमा अपराध संख्या 42/25 दर्ज हुआ। अभियोग में अस्तित्वहीन मदरसा 'कौमी एकता राज निस्वां कादिरपुर मिजार्पुर सिकहुला आजमगढ़' के प्रबंधक सुहेल अहमद पुत्र स्वर्गीय अनवार अहमद (निवासी सठियाव, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़) के खिलाफ केस पंजीकृत किया गया।


 शुरूआती जांच में पाया गया कि आरोपी ने फर्जी मदरसा बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की कोशिश की थी। सुबह करीब 9:15 बजे, उप-निरीक्षक चन्द्रजीत यादव की अगुवाई वाली टीम ने मुखबिर की सूचना पर शेरपुर तिराहे से सुहेल अहमद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी नियमानुसार हुई और आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया। फिलहाल अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।

 

No comments:

Post a Comment