गोरखपुर आधी रात को प्रेमी के घर में घुसी महिला ने किया कांड
पॉश इलाके में जमकर किया बवाल, पुलिस भी रह गई दंग
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर के पॉश इलाके बेतियाहाता में आधी रात को एक सनसनीखेज घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। बेंगलुरु से आई एक युवती अपने ऑनलाइन प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची, लेकिन वहां पत्नी को देखकर आगबबूला हो गई। मारपीट के बाद उसने पुलिस को फोन कर झूठी सूचना दी कि एक महिला ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस जांच में पूरा सच सामने आया।
कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता निवासी एक शादीशुदा युवक की कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर बेंगलुरु की युवती से मुलाकात हुई। दोनों के बीच चैटिंग का सिलसिला शुरू हुआ, जो जल्द ही गहरे प्यार में बदल गया। युवक ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की जानकारी छिपाई और युवती से शादी का झांसा दिया। रोजाना सोशल मीडिया पर बातें होती रहीं, जिससे नजदीकियां बढ़ीं। युवती ने बिना किसी को बताए बेंगलुरु से गोरखपुर का सफर तय किया और बीते सप्ताह शहर पहुंच गई।
शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे युवती सीधे प्रेमी के घर जा धमकी। घर में पत्नी को देखते ही उसका गुस्सा फूट पड़ा। दोनों महिलाओं के बीच कहासुनी हाथापाई में बदल गई। पत्नी ने पति को बचाव के लिए बुलाया, तो युवती और भड़क उठी। खुद को बचाने और प्रेमी पर इल्जाम लगाने के इरादे से उसने कंट्रोल रूम में फोन कर कहा, "एक महिला को पति ने प्रताड़ित किया, उसने खुदकुशी कर ली है, जल्द पुलिस भेजिए।" मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो घर में सब सामान्य मिला। कोई घायल नहीं था। सुबह पत्नी ने पूरी कहानी पुलिस को बताई, लेकिन सामाजिक बदनामी के डर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस ने मामला शांतिपूर्वक सुलझा लिया। यह घटना सोशल मीडिया के जरिए होने वाले धोखे की गंभीर चेतावनी है।

No comments:
Post a Comment