Monday, 3 November 2025

मुजफ्फरनगर घोड़ी चढ़ने से पहले पहुंची लिव-इन पार्टनर, सिपाही की शादी टूट गई प्रेमिका ने पुलिस के साथ घेरा, फोटो दिखाकर जताया हक


 मुजफ्फरनगर घोड़ी चढ़ने से पहले पहुंची लिव-इन पार्टनर, सिपाही की शादी टूट गई


प्रेमिका ने पुलिस के साथ घेरा, फोटो दिखाकर जताया हक




उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर के भौराकलां क्षेत्र के जैतपुर गांव में यूपी पुलिस के एक सिपाही की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। बदायूं में तैनात इस सिपाही की घुड़चढ़ी से ठीक पहले उसकी लिव-इन पार्टनर पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई। युवती ने खुद को सिपाही की प्रेमिका बताते हुए उसके साथ अपनी तस्वीरें दिखाईं और शादी की जिद पर अड़ गई। हंगामे के बीच सिपाही कुछ बोल नहीं सका, जिससे शादी की सारी तैयारियां धराशायी हो गईं।



शादी बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से तय हुई थी और शाहपुर में बैंक्वेट हॉल बुक किया गया था। दुल्हन पक्ष खाप से जुड़ा होने के कारण गणमान्य लोग भी आमंत्रित थे। प्रेमिका के पहुंचते ही मामला दुल्हन पक्ष तक पहुंचा और शादी रुक गई। दोनों पक्षों के बुजुर्गों की बैठक में फैसला हुआ कि दूल्हे पक्ष दुल्हन को दी गई रकम और कीमती सामान लौटाए। सिपाही ने पहले इंकार किया, लेकिन सबूत देखकर चुप हो गया। प्रेमिका रविवार दोपहर तक भौराकलां थाने में बैठी रही और बदायूं लौटकर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।


सिपाही का बदायूं में दो साल से युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप था। उसने शादी का वादा किया था, लेकिन घरवालों की मर्जी से दूसरी शादी की तैयारी की। प्रेमिका को जैसे ही पता चला, वह पुलिस लेकर पहुंच गई। डीजे बज रहा था, दोस्त जश्न मना रहे थे, लेकिन यह ड्रामा शादी को तोड़ गया। पुलिस ने मामला सुलझाया, लेकिन सिपाही की जिंदगी में नया मोड़ आ गया।

No comments:

Post a Comment