सुलतानपुर सीएचसी अधीक्षक का 'अश्लील ऑडियो' हुआ वायरल
महिला कर्मचारी ने दर्ज कराया यौन उत्पीड़न का मुकदमा, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. अनिल सिंह पर उनकी ही महिला सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने इससे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को प्रार्थना पत्र देकर डॉक्टर पर तरह-तरह के आरोप लगाए थे, लेकिन विभागीय जांच अभी लंबित होने के बावजूद उसने थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा ली।
मामला लंभुआ सीएचसी से जुड़ा है, जहां डॉ. अनिल सिंह पूर्व में अधीक्षक के पद पर तैनात थे। वर्तमान में वे कादीपुर सीएचसी में अधीक्षक हैं। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें डॉ. अनिल कथित तौर पर महिला कर्मचारी से अश्लील और आपत्तिजनक बातें कर रहे थे। इसी ऑडियो के आधार पर पीड़िता ने लंभुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने यौन उत्पीड़न के साथ-साथ अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली।
पीड़िता का आरोप है कि डॉ. अनिल सिंह ने उन्हें लगातार परेशान किया और यौन उत्पीड़न की कोशिश की। इससे पहले लंभुआ सीएचसी में उनकी तैनाती के दौरान लापरवाही के चलते एक महिला मरीज की मौत हो गई थी, जिसके कारण उनका तबादला कादीपुर किया गया था। सीएमओ डॉ. भारत भूषण ने इस मामले की भी जांच शुरू कर रखी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारत भूषण ने बताया, "मामले की विभागीय जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और वायरल ऑडियो की भी फॉरेंसिक जांच कराई जा सकती है।

No comments:
Post a Comment