Tuesday, 2 September 2025

आजमगढ़ रानी की सराय बाइक टक्कर में युवक की मौत, मां घायल अपनी मां को दवा दिलवाने बाजार जा रहा था मृतक


 आजमगढ़ रानी की सराय बाइक टक्कर में युवक की मौत, मां घायल



अपनी मां को दवा दिलवाने बाजार जा रहा था मृतक




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के खालीसपुर बाजार के पास मंगलवार को दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार, निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा असुराइन पुरवा निवासी दीपक चौहान (20 वर्ष), पुत्र रामसूरत, जो एक निजी स्कूल बस चालक था, अपनी मां माधुरी देवी को दवा दिलाने के लिए बाइक से मेहनगर शाहदेवइत जा रहा था। खालीसपुर बाजार के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दीपक को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनकी मां माधुरी देवी दूर छिटक गईं।


स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां दीपक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। माधुरी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची रानीकीसराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक दीपक दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था और उसकी एक बहन भी है। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।

No comments:

Post a Comment