Tuesday, 2 September 2025

आजमगढ़ मेहनाजपुर जन सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार रुपये की लूट 3 नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम


 आजमगढ़ मेहनाजपुर जन सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार रुपये की लूट



3 नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में कूबा पीजी कॉलेज के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने जन सेवा केंद्र संचालक से 50,000 रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित शाह आलम, दरियापुर नवादा गांव का निवासी और पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक, देर रात अपने केंद्र बंद कर घर लौट रहा था।


इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों को देखकर शाह आलम ने भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पिस्टल की नोक पर उसका पैसे से भरा बैग छीन लिया। बदमाशों ने पीड़ित को थप्पड़ भी मारे और पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने मेहनाजपुर थाने में शिकायती पत्र देकर लूट की घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment