Tuesday, 2 September 2025

आजमगढ़ रानीकीसराय आवास के नाम पर महिला के आभूषण लेकर फरार हुए ठग जालसाजों ने महिला को थमा दिया 3 लाख 40 हजार रुपये का फर्जी चेक

आजमगढ़ रानीकीसराय आवास के नाम पर महिला के आभूषण लेकर फरार हुए ठग



जालसाजों ने महिला को थमा दिया 3 लाख 40 हजार रुपये का फर्जी चेक



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रानीकीसराय थाना क्षेत्र के खालीसपुर गांव में आवास दिलाने के बहाने दो जालसाजों ने एक महिला से सोने-चांदी के आभूषण ठग लिए। जालसाजों ने पीड़िता को फर्जी चेक थमाकर फरार हो गए।


खालीसपुर निवासी मुम्ताज अहमद, जो शादी-विवाह में बाजा बजाने का काम करते हैं, सोमवार को घर पर नहीं थे। इस दौरान दो बाइक सवार जालसाज उनकी पत्नी शाहजहां के पास पहुंचे। जालसाजों ने खुद को आवास सर्वे करने वाला बताकर कहा कि उनका आवास का पैसा स्वीकृत हो गया है, लेकिन इसके लिए 6,000 रुपये जमा करने होंगे।


महिला ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो जालसाजों ने आभूषण देने की बात कही, यह कहते हुए कि पैसा जमा करने के बाद आभूषण वापस कर देंगे। विश्वास में आकर शाहजहां ने अपने सोने-चांदी के आभूषण जालसाजों को दे दिए। इसके बदले में जालसाजों ने 3 लाख 40 हजार रुपये का एक फर्जी चेक थमाया और फरार हो गए। मुम्ताज के घर लौटने पर पत्नी ने पूरी घटना बताई। पीड़ित दंपति ने आसपास खोजबीन की, लेकिन जालसाजों का कोई सुराग नहीं मिला। ठगों के हाथ लगभग 80,000 रुपये मूल्य के आभूषण लगे हैं। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

आजमगढ़ रानी की सराय बाइक टक्कर में युवक की मौत, मां घायल अपनी मां को दवा दिलवाने बाजार जा रहा था मृतक


 आजमगढ़ रानी की सराय बाइक टक्कर में युवक की मौत, मां घायल



अपनी मां को दवा दिलवाने बाजार जा रहा था मृतक




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के खालीसपुर बाजार के पास मंगलवार को दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार, निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा असुराइन पुरवा निवासी दीपक चौहान (20 वर्ष), पुत्र रामसूरत, जो एक निजी स्कूल बस चालक था, अपनी मां माधुरी देवी को दवा दिलाने के लिए बाइक से मेहनगर शाहदेवइत जा रहा था। खालीसपुर बाजार के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दीपक को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनकी मां माधुरी देवी दूर छिटक गईं।


स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां दीपक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। माधुरी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची रानीकीसराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक दीपक दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था और उसकी एक बहन भी है। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।

आजमगढ़ मेहनाजपुर जन सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार रुपये की लूट 3 नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम


 आजमगढ़ मेहनाजपुर जन सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार रुपये की लूट



3 नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में कूबा पीजी कॉलेज के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने जन सेवा केंद्र संचालक से 50,000 रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित शाह आलम, दरियापुर नवादा गांव का निवासी और पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक, देर रात अपने केंद्र बंद कर घर लौट रहा था।


इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों को देखकर शाह आलम ने भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पिस्टल की नोक पर उसका पैसे से भरा बैग छीन लिया। बदमाशों ने पीड़ित को थप्पड़ भी मारे और पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने मेहनाजपुर थाने में शिकायती पत्र देकर लूट की घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाराबंकी हंगामे के बाद चौकी में तोड़फोड़ पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा


 बाराबंकी हंगामे के बाद चौकी में तोड़फोड़




पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा



उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के गदिया स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता के चल रहे पाठ्यक्रमों को लेकर सोमवार को छात्रों का गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी परिसर में जमकर हंगामा किया। दिनभर चले धरना-प्रदर्शन और अराजकता के बीच पुलिस लाठीचार्ज में करीब 24 लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया।


छात्रों का आरोप है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता न होने के बावजूद यूनिवर्सिटी में एलएलबी, बीबीए एलएलबी और बीए एलएलबी जैसे पाठ्यक्रमों में अवैध तरीके से प्रवेश लिया जा रहा है और कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इस मुद्दे पर कई दिनों से आंदोलनरत छात्रों ने सोमवार सुबह यूनिवर्सिटी परिसर में प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान लखनऊ और आसपास के जिलों से एबीवीपी कार्यकर्ता भी समर्थन में पहुंचे।


प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद कर आवागमन रोक दिया, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों के साथ उनकी तीखी झड़प हुई। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा। इससे नाराज कुछ छात्रों ने गदिया पुलिस चौकी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। जवाब में पुलिस ने छात्रों को दौड़ाकर पीटा, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।


मौके पर पहुंचे सीओ सिटी हर्षित चौहान ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए छात्रों से बातचीत की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया। इससे गुस्साए छात्रों ने चौकी पर तोड़फोड़ की। यूनिवर्सिटी में एएसपी समेत तीन सीओ और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। देर रात एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में डीएम आवास के सामने प्रदर्शन किया और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।


छात्रों का कहना है कि बिना मान्यता के कोर्स चलाना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। वे यूनिवर्सिटी प्रशासन से इन पाठ्यक्रमों को बंद करने और मान्यता प्राप्त करने की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Monday, 1 September 2025

कुशीनगर प्रेमी सिपाही संग कमरे में थी महिला पुलिसकर्मी, आ गया कांस्टेबल पति दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, फिर हुआ 3 सिपाहियों का ड्रामा


 कुशीनगर प्रेमी सिपाही संग कमरे में थी महिला पुलिसकर्मी, आ गया कांस्टेबल पति



दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, फिर हुआ 3 सिपाहियों का ड्रामा



उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया कस्बे में रविवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े कर दिए। यहां एक महिला कांस्टेबल अपने प्रेमी कांस्टेबल के साथ किराए के कमरे में रंगरेलियां मना रही थी, तभी उसका पति, जो स्वयं कांस्टेबल है, अचानक मौके पर पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।


जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात यह दंपती कसया कस्बे में किराए के मकान में रहता है। दोनों की तैनाती जिले के अलग-अलग थानों में है। रविवार सुबह करीब आठ बजे पति अचानक अपने आवास पर पहुंचा और पत्नी को एक अन्य कांस्टेबल के साथ कमरे में देखकर स्तब्ध रह गया। महिला का प्रेमी भी जिले के एक अन्य थाने में तैनात कांस्टेबल है। इस बात को लेकर तीनों के बीच तीखी झड़प और मारपीट हुई।


आक्रोशित पति ने दोनों की पिटाई कर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर जुट गए। इस बीच, महिला कांस्टेबल ने भी कमरे को अंदर से बंद कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया और तीनों को थाने ले गई।


पति का आरोप है कि जब भी वह ड्यूटी पर जाता था, उसकी पत्नी अपने प्रेमी को आवास पर बुला लेती थी। आज अचानक पहुंचने पर वह दोनों को रंगे हाथों पकड़ सका। पति ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


इस संबंध में कसया थाने के एसएचओ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि यह पति-पत्नी के बीच का विवाद है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने तीनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।

आजमगढ़ दीदारगंज मतांतरण के आरोप में देवर-भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछ ताछ कर रही हैं- चिराग जैन एसपी ग्रामीण


 आजमगढ़ दीदारगंज मतांतरण के आरोप में देवर-भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज


दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछ ताछ कर रही हैं- चिराग जैन एसपी ग्रामीण 



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फुलेश गांव में मतांतरण के मामले में पुलिस ने एक देवर और भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव के रोशनलाल राजभर की लिखित शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।


रोशनलाल ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि गांव की गीता राजभर के घर पर आयोजित सत्संग के दौरान हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि सत्संग में महिलाओं और बच्चों को भूत-प्रेत ठीक करने के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा था। इसके साथ ही पैसे का लालच देकर मतांतरण के लिए दबाव बनाया गया। रोशनलाल ने यह भी आरोप लगाया कि गीता राजभर का सहयोग उनके देवर चंद्रेश राजभर कर रहे थे। शिकायत के आधार पर दीदारगंज पुलिस ने गीता राजभर और चंद्रेश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।


https://youtu.be/C6O_oObPe88?si=rJgy5bc-xg5FfDkD