आजमगढ़ अतरौलिया पशु क्रूरता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, डीसीएम वाहन में 18 पशुओं के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार
पुल के पास पुलिस ने की चेकिंग, क्रूरता से बंधे पाए गए पशु
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास, के जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना अतरौलिया पुलिस ने पशु क्रूरता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 जून को केशवपुर पुल के पास एक डीसीएम वाहन को रोका। चेकिंग के दौरान वाहन में 18 भैंस और पड़िया पाए गए, जिनके पैर और मुंह रस्सी से क्रूरता पूर्वक बंधे थे। पुलिस ने वाहन और पशुओं को कब्जे में लेकर तीन अभियुक्तों—राकेश यादव (45) पुत्र स्व0 महादेव ग्राम शाहजहाँपुर थाना रानो पाली जनपद अयोध्या , ताजुद्दीन (50) पुत्र नबी ग्राम नगरोपार थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ, और टिन्कू अहमद (40) पुत्र कमर ग्राम नगरोपार थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को गिरफ्तार किया। मामला पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत दर्ज किया गया है।
थाना अतरौलिया में मुकदमा अपराध संख्या 187/2025 दर्ज किया गया है, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रमेश सिंह द्वारा की जा रही हैं। बरामदगी में डीसीएम वाहन जिसका नम्बर UP42BT5162 हैं , 2 भैंस, और 16 पड़िया शामिल हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment