आजमगढ़ शहर कोतवाली संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, गंभीर हालत में मिला दोस्त
टौंस नदी किनारे पीपल के पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस घटना की जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के राहुलनगर मड़या निवासी महेंद्र निषाद उर्फ सुमित (15) पुत्र अच्छेलाल का शव बृहस्पतिवार की देर रात टौंस नदी के किनारे एक मंदिर के पास पीपल के पेड़ पर चादर के सहारे लटकता हुआ पाया गया। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मृतक के पिता अच्छेलाल ने बताया कि उन्हें रात लगभग 11:30 बजे आसपास के लोगों से सूचना मिली कि उनका बेटा सुमित पीपल के पेड़ पर लटका हुआ है।
जानकारी के अनुसार, सुमित का दोस्त आकाश (16) भी घटनास्थल पर मौजूद था। बताया जा रहा है कि पीपल की डाल टूटने से आकाश नीचे गिर गया और बेहोश हो गया। आकाश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक सुमित तीन भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है, लेकिन मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चचार्एं हैं। कुछ का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, जबकि अन्य इसे हादसा मान रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment