आजमगढ़ कंधरापुर 22 लाख रूपये मूल्य का गांजा बरामद
2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त एक कंटेनर वाहन बरामद
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा अवैध गांजा तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कंधरापुर और स्वाट टीम आजमगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 69.812 किलोग्राम अवैध गांजा (अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 22 लाख रुपये) और तस्करी में प्रयुक्त एक कंटेनर वाहन बरामद किया गया है।
दिनांक 29/30 अगस्त 2025 की रात को कंधरापुर पुलिस और स्वाट टीम आजमगढ़ द्वारा सेहदा अंडरपास, कंधरापुर के पास सघन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन में कोरियर के सामान के बीच छिपाकर रखा गया 69.812 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके पर राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में तलाशी ली गई और दो अभियुक्तों—अरसद अली (24 वर्ष, निवासी रायमानगला, थाना मीरगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश) और सैदुल इस्लाम (22 वर्ष, निवासी खारपुरीहवी, थाना दलगांव, जिला दरांग, असम)—को 29 अगस्त 2025 को रात 11:27 बजे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे कंटेनर वाहन के मालिक अखिलेश राघव (रुद्रपुर, उधमसिंह नगर, उत्तराखंड) के निर्देश पर बांस के गठ्ठरों या कंटेनर के केबिन में गांजा छिपाकर तस्करी करते थे। गांजे को छोटी-छोटी पुड़ियों में पैक कर खुदरा मूल्य पर बेचा जाता था। अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने असम में लंबे समय तक काम किया, जिससे उन्हें वहां की भौगोलिक स्थिति और गतिविधियों की जानकारी थी। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में सी.ओ. शुभम तोदी (क्षेत्राधिकारी नगर), प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार (थाना कंधरापुर), निरीक्षक अपराध भगत सिंह यादव, स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment