Friday, 16 January 2026

आजमगढ़ तहबरपुर विकास के नाम पर प्रधान पर लाखों रुपये गबन करने का आरोप जिलाधिकारी आजमगढ़ ने ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के दिये आदेश पर गठित टीम नहीं पहुंची गांव...


 आजमगढ़ तहबरपुर विकास के नाम पर प्रधान पर लाखों रुपये गबन करने का आरोप 



जिलाधिकारी आजमगढ़ ने ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के दिये आदेश पर गठित टीम  नहीं पहुंची गांव...



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के विकास खण्ड तहबरपुर क्षेत्र के ग्राम जमालपुर काजी के ग्राम प्रधान पर ग्राम विकास के नाम पर इंडिया मार्का हैण्ड पम्प की रिबोर,पोल लाइट,नाली निर्माण,सहित अनेकों मद में बिना कार्य कराए फर्जी बाउचर लगाकर धन निकालने का आरोप लगा है।


ग्रामीणों ने बताया की जब इस घपले की जानकारी हुई और जांच पड़ताल किया गया तो 21लाख 11 हजार 728  रूपये का मामला प्रकाश में आया है।जिसको ग्रामीणों ने अपनी बयान हल्फी में भी दिया। और दिनाँक 11/9/2025 को लिखित शिकायत जिलाधिकारी आजमगढ़ से की गयी जिस पर कार्यवाही व जांच कराने के लिए डीपीआरओ आजमगढ़ को निर्देशित किया गया इसी संदर्भ में कमेटी गठित कर भ्रष्टाचार की जांच का आदेश दिया गया। परन्तु जांच कमेटी गांव में न जाकर शिक़ायत करने वालों को जिले पर बुलाकर मामला रफा दफा का दबाव बना रही है।जिसको लेकर शिकायत कर्ताओं में काफी आक्रोश है। प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन जहां भ्रष्टाचार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की बात करती है। वहीं भ्रष्टाचार उजागर होने पर कार्यवाही करने के बजाय शिकायत करने वालों को पड़ताड़ित व धमकी दी जा रही है।



आजमगढ़ से अबुल बशर आज़मी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment