Monday, 12 January 2026

हरदोई थाना परिसर में पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट घटना से पूरे इलाके में फैली सनसनी, आरोपी पति को पुलिस ने लिया हिरासत में


 हरदोई थाना परिसर में पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट



घटना से पूरे इलाके में फैली सनसनी, आरोपी पति को पुलिस ने लिया हिरासत में



उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली थाना परिसर में सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक पति ने अपनी पत्नी को थाने के अंदर ही तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान सोनी ( निवासी रमापुर अटरिया, पाली थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति अनूप कुमार को पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में ले लिया है। बीते 7 जनवरी को सोनी घर से कथित तौर पर सुरजीत नामक युवक के साथ फरार हो गई थीं। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। रविवार को पुलिस ने सोनी को बरामद कर लिया और उसे पाली थाने लाया गया। सोमवार सुबह पुलिस ने सोनी को थाने की मेस में खाना खाने के लिए भेजा। खाना खाने के बाद सोनी थाना परिसर में धूप में खड़ी हो गईं। इसी दौरान पीछे से आया अनूप कुमार ने तमंचे से दाहिने कंधे के पास पीठ में गोली मार दी। गोली लगते ही सोनी मौके पर ही गिर पड़ीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


 फायरिंग की आवाज सुनकर थाने में अफरा-तफरी मच गई और पूरे परिसर में हड़कंप फैल गया। पुलिस ने आरोपी अनूप कुमार को तत्काल काबू कर लिया और उसके पास से इस्तेमाल तमंचा भी बरामद किया है। इस घटना के बाद थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी थाने के अंदर कैसे प्रवेश कर पाया और हथियार कैसे लाया। इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर घरेलू विवादों में हिंसा के बढ़ते खतरे को उजागर कर दिया है।

No comments:

Post a Comment