Thursday, 27 November 2025

आजमगढ़ सिधारी डा0 अमित सिंह सहित रमा अस्पताल के स्टाफ पर दर्ज हुआ मुकदमा बच्चे के इलाज का मामला, डॉक्टर और स्टाफ द्वारा महिला व परिजनों को पीटने सहित जातिसूचक गालियां देने का आरोप


 आजमगढ़ सिधारी डा0 अमित सिंह सहित रमा अस्पताल के स्टाफ पर दर्ज हुआ मुकदमा



बच्चे के इलाज का मामला, डॉक्टर और स्टाफ द्वारा महिला व परिजनों को पीटने सहित जातिसूचक गालियां देने का आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के चकविलिंदा गांव की रहने वाली खुश्बू देवी ने रमा हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित सिंह और उनके स्टाफ पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में लिखित तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर थाना सिधारी पुलिस ने डा0 अमित सिंह सहित उनके स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने में दिये गये प्रार्थना-पत्र में पीड़िता द्वारा कहा गया है कि उनके चार वर्षीय बेटे शिवम का हाथ कट जाने के कारण 26 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर ने बच्चे को देखकर रात 9-10 बजे आपरेशन करने की बात कही, लेकिन तय समय पर आपरेशन नहीं हुआ। बच्चा दर्द से तड़पता रहा। जब परिजनों ने बार-बार पूछताछ की और आपरेशन में देरी पर दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कही तो डॉ. अमित सिंह भड़क गए।


 महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने पहले उन्हें और उनके परिजनों को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और फिर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए स्टाफ को आदेश दिया, इसकी इतनी हिम्मत कि हमसे छुट्टी मांग रही है, इतना मारो कि किसी दूसरे अस्पताल जाने लायक न रहे। इसके बाद डॉक्टर के इशारे पर स्टाफ ने खुश्बू देवी, उनकी जेठानी रूपकला, जेठ पंकज और पति वृजेश कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह जान बचाकर परिजन अस्पताल से निकले और 27 नवंबर 2025 को सिधारी थाने पहुंचकर डॉ. अमित सिंह व उनके स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर डा० अमित सिंह सहित उनके स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



https://www.news9up.com/2025/11/4_27.html

No comments:

Post a Comment