आजमगढ़ सिधारी शाहगढ़ कोटेदार ने 160 कुंटल से ज्यादा राशन किया गायब
183 कार्डधारकों को नवंबर में एक दाना नहीं मिला
कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोटेदार फरार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहगढ़ की उचित दर की दुकान (साधन सहकारी समिति शाहगढ़) के कोटेदार चंदन कुमार यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। पूर्ति निरीक्षक की छापेमारी में कोटेदार के गोदाम से 70.28 कुंटल गेहूँ, 90.40 कुंटल चावल और 0.45 कुंटल चीनी कुल लगभग 161 कुंटल खाद्यान्न गायब पाया गया। साथ ही 31 अंत्योदय और 152 पात्र गृहस्थी कार्डधारकों (कुल 183 परिवार) ने लिखित बयान दिया कि उन्हें नवंबर 2025 में ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाने के बावजूद एक किलो भी राशन नहीं दिया गया।
24 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 12 बजे शाहगढ़ के कार्डधारकों ने पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को फोन कर शिकायत की कि दुकान पर लंबी कतार है लेकिन कोटेदार दुकान बंद करके गायब है। पूर्ति निरीक्षक अपने साथी अतुल कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे तो दुकान बंद मिली और सैकड़ों लोग इंतजार करते दिखे। कोटेदार का फोन भी बंद था। दोपहर करीब 2 बजे कोटेदार आया। गोदाम का भौतिक सत्यापन किया गया तो भारी अनियमितता मिली। स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखाया गया, विभागीय सूचना पटल भी अधूरा था। तौल मशीन, ई-पॉस मशीन, आयरिश मशीन आदि जब्त कर नजदीकी जमुड़ी ग्राम पंचायत के कोटेदार तुफैल अहमद को सुपुर्द कर दिया गया। कार्रवाई खत्म होने से पहले ही कोटेदार चंदन यादव मोबाइल बंद करके मौके से फरार हो गया।
25 नवंबर 2025 को PDS पोर्टल की रिपोर्ट से तुलना करने पर सामने आया कि कोटेदार के पास अक्टूबर 2025 का बचा स्टॉक, नवंबर 2025 का बचा स्टॉक और दिसंबर 2025 का उठाव मिलाकर कुल 104.38 कुंटल गेहूँ और 158.54 कुंटल चावल होना चाहिए था, लेकिन गोदाम में सिर्फ 34.10 कुंटल गेहूँ और 68.14 कुंटल चावल ही मिला। इस तरह कुल 70.28 कुंटल गेहूँ और 90.40 कुंटल चावल गायब पाया गया। चीनी भी पूरी तरह गायब थी। पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कोटेदार पर खाद्यान्न का दुरुपयोग/व्यवर्तन करने, मनमाना वितरण और आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 का उल्लंघन करने का स्पष्ट आरोप लगाया है तथा सिधारी थानाध्यक्ष से FIR दर्ज करने की अनुशंसा की है। मनोज कुमार सिंह की तहरीर पर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

No comments:
Post a Comment