आजमगढ़ अपराधियों के खिलाफ सख्ती, एक साथ 4 शस्त्र लाइसेंस धारकों के 5 लाइसेंस निरस्त
अब तक कुल 32 लाइसेंस हो चुके हैं निलंबित/निरस्त, एसएसपी बोले जनसुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं
मुबारकपुर क्षेत्र के 3 आरोपी शामिल, डीबीबीएल, एसबीबीएल, पिस्टल जब्ती की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद में अपराध और अपराधी प्रवृत्ति के शस्त्र लाइसेंस धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को चार लोगों के कुल पांच शस्त्र लाइसेंस निरस्त/निलंबित कर दिए गए। इन सभी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनके कृत्यों से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था। निरस्त किए गए लाइसेंस धारकों में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के तीन तथा बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति शामिल हैं।
इनके पास एक पिस्टल, तीन एसबीबीएल और एक डीबीबीएल शस्त्र था, जिनके लाइसेंस अब रद्द कर दिए गए हैं। निरस्त लाइसेंस धारकों की सूची: 1. संजय राय पुत्र स्व. केशव राय, सठियावं, थाना मुबारकपुर-डीबीबीएल बंदूक, 2. अजय सिंह पुत्र राजदेव सिंह, तेन्दुआ, थाना बिलरियागंज-एसबीबीएल बंदूक, 3. सुरेन्द्र सिंह पुत्र प्रसिद्ध सिंह, डिलिया, थाना मुबारकपुर-पिस्टल एवं एसबीबीएल बंदूक, 4. जय प्रकाश राय पुत्र अवध नारायण राय, कुकुड़ीपुर, थाना मुबारकपुर-एसबीबीएल बंदूक।
इस कार्रवाई के साथ ही जनपद में अब तक कुल 32 शस्त्र लाइसेंस निरस्त या निलंबित हो चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा, अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है। जिनके पास शस्त्र रहने से आमजन की सुरक्षा को खतरा है, उनके खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनपद में कानून-व्यवस्था और लोकशांति बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

No comments:
Post a Comment